मंगलवार, 24 नवंबर 2020

शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक


 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक सभी जिलों में क्राई जाएगी। हालांकि नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने कटऑफ विवाद में सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसमें सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 2 से 4 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों की सभी जिलों में काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...