सोमवार, 23 नवंबर 2020

अतिक्रमण और पालिथिन पर चला डंडा, वसूला जुर्माना

 मुजफ्फरनगर । अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान में करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर इन दुकानदारों पर करीब 12500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया । इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडकम्प मच गया।

फिर लगातार जाम के चलते शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के निर्देशन में नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने पालिका टीम के साथ शिव चौक से नवल्टी चौक तक अतिक्रमणा हटाओ अभियान को शुरू किया है। पालिका टीम ने इस अभियान में सड़क पर रख दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया है। वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। टीम ने इस दौरान पॉलीथिन भी जब्त की है और करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों से करीब 12500 रुपए जुर्माना भी वसूला है। पालिका टीम की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने सड़कों से स्वयं सामान उठाना शुरू कर दिया। उन्हें चेतावनी दी गई कि फिर से सड़क पर सामान लगाया गया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...