मंगलवार, 24 नवंबर 2020

गांधी कालोनी बारात घर के नये हाल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । गां


धी कॉलोनी बारात घर में एक और छोटे हॉल का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया। कोरोना के चलते बड़ा प्रोग्राम ना करके केवल बारात घर कमेटी के सदस्यों द्वारा हवन का कार्यक्रम आयोजित कर इसका शुभारंभ किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की यह बारात घर शादी, सत्संग, कथा आदि के लिए बनाया गया है जिसका लाभ समाज के सभी लोग ले सकते हैं। अब बारात घर में दो अलग-अलग हॉल हो गए हैं बड़े प्रोग्राम के लिए बड़ा हॉल एवं छोटे प्रोग्राम के लिए छोटे हॉल का निर्माण किया गया है छोटे हॉल के निर्माण में सभी कमरों, हॉल एवं टॉयलेट्स सेक्शन में फॉल सीलिंग का कार्य करवाया गया है एवं पूरे बारात घर में फर्श पर ग्रेनाइट एवं दीवारों पर टाइल्स लगाकर इसको बहुत ही खूबसूरत तरह से बनाया गया है हम उम्मीद करते हैं कि समाज के सभी लोग इसका फायदा उठाएंगे। इस दौरान  अशोक डोडा एडवोकेट, बाल बहादुर, नागपाल जी अमरलाल धमीजा, चुन्नीलाल सुनेजा, प्रमोद अरोरा, प्रेमी छाबड़ा, अनिल धमीजा, मुकुल दुआ, राकेश हुडिया, राकेश ढींगरा, सरदार सुदर्शन सिंह बेदी, सरदार अमरजीत सिडाना, दर्शन लाल अनेजा, विवेक चुग, पवन छाबड़ा एवं विजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...