सोमवार, 23 नवंबर 2020

जिले में आज मिले 47 कोरोना पाजिटिव


 मुजफ्फरनगर-। जनपद में आज फिर 47 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 40 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 357 हो गए हैं। 

आज मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव में पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी में दो, आदर्श कॉलोनी में दो, रेशु बिहार में 3, मोहल्ला खटीकान में एक,वसुंधरा में एक, ब्रह्मपुरी में एक, साउथ सिविल लाइन में एक, प्रेमपुरी में एक ,जैन मिलन में दो, सिविल लाइन में एक, भरतिया कॉलोनी में एक, नजर कॉलोनी में एक, रामपुरी में एक, शिवपुरी में एक, आर्यपुरी में एक, नई मंडी में एक, कृष्णापुरी में एक, पटेल नगर में एक ,आत्म कुंज में दो ,गांधी कॉलोनी में एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा गांधीनगर से 5 , खानपुर से एक, नगला से एक, अलमासपुर से एक और तिगरी में भी एक संक्रमित मिला है। बुढ़ाना के सफीपुर, वैली और काशीराम आवास में एक-एक संक्रमित मिला है। चरथावल के रुकनपुरा में एक, जानसठ के सलारपुर में एक, खतौली के नेहरू नगर, नावला और दुर्गापुरी में एक-एक संक्रमित मिला है। मोरना के ककरौली में भी एक पॉजिटिव मिला है। शाहपुर के मोर कुक्का पुरबालियान में भी एक संक्रमित मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...