सोमवार, 23 नवंबर 2020

श्रीराम कॉलेज में दिया डेकोरेशन व ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न

मुजफ्फरनगर । 


श्रीराम कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में आर्ट एण्ड क्राफ्ट के अन्तर्गत दीया डेकोरेशनएवं ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल एवं कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन से प्रवक्ता नीतू सिंह ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए शिक्षक शिक्षा संकाय की प्रवक्ता उषा वर्मा ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विद्यार्थीयों को बताया तथा निर्धारित समय में अपनी प्रविष्टिया सबमिट करने की प्रक्रिया के विषय में भी समझाया। 

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थीयों ने अपनी रचनात्मकता एवं कला कौशल का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के ग्रिटिंग कार्ड एवं दीये बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन में बी0एड0 द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांगी, प्रकृति कुलश्रेष्ठ व रीना ने अपनी मधुर आवाज में गीत गायन करके सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

निर्णायक मण्डल की संस्तुति के आधार पर ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बी0एड0 द्वितीय वर्ष की स्वाती त्यागी ने प्रथम, रितिका बालियान ने द्वितीय तथा गजाला कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दीया डेकोरेशन में सुजाता धीमान ने प्रथम, मोनिका शर्मा ने द्वितीय तथा शिल्पी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक कलाकृतियाॅ बनाई है। उन्होने कला के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला हमारे जीवन में विशेष महत्व रखती है अतः जब भी विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका मिले उन्हे अपने कला कौशल का प्रदर्शन पूरी मेहनत से करना चाहिए। 



कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रवक्ता उषा वर्मा ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण जगमेहर गौतम, भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, टीना अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...