मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियोगिता -2025 का रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में उद्घाटन किया गया।
मुजफ्फरनगर को 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियोगिता -2025 की मेजबानी मिली है तथा 20 से दिनांक 22 अगस्त तक रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रतियोगता के आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फऱनगर में उक्त प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के सभी जनपदो की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सभी टीमों द्वारा मंच के सामने से गुजरते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गयी तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना तथा ईमानदारी से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी का पहला मैच जनपद मेरठ तथा जनपद गाजियाबाद के बीच खेला गया। महोदय द्वारा दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जनपद मेरठ द्वारा कबड्डी के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद गाजियाबाद टीम पर विजय प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के0 मिश्रा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें