बुधवार, 20 अगस्त 2025

शहर में चल रही तीन अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब सील



मुज़फ़्फ़रनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में झोला-छाप एवं अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। 

इस अभियान के अंतर्गत डॉ. विपिन कुमार उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद के विभिन्न मोहल्लों में संचालित तीन अपंजीकृत लैब पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया।

सील की गई लैबों के नाम इस प्रकार हैं

एम. के. लैब, मोहल्ला गांधी नगर, मुज़फ़्फ़रनगर

डायमंड पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर, कमल नगर, मुज़फ़्फ़रनगर

एडवांस पैथोलॉजी लैब, निकट कमल नगर, अलमासपुर रोड, मुज़फ़्फ़रनगर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। अपंजीकृत लैब एवं झोला-छाप चिकित्सक जनता के जीवन के लिए गंभीर खतरा हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अभियानों के माध्यम से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नागरिक केवल पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त पैथोलॉजी लैब और चिकित्सकों से ही सेवाएँ प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएँ, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रविवारीय विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 05 अक्टूबर 2025* 🌤️ *दिन - रविवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...