रविवार, 5 अक्टूबर 2025

रविवारीय विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 05 अक्टूबर 2025*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी शाम 03:03 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा सुबह 08:01 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

🌤️ *योग - गण्ड शाम 04:34 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:54 से शाम 06:23 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 06:32*

🌤️ *सूर्यास्त - 06:21*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पंचक*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             


🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *शरद पूनम की रात दिलाये आत्मशांति, स्वास्थ्यलाभ* 🌷

➡ *06 अक्टूबर 2025 सोमवार को शरद पूर्णिमा है।*

🌙 *आश्विन पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ बोलते हैं । इस दिन रास-उत्सव और कोजागर व्रत किया जाता है । गोपियों को शरद पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण ने बंसी बजाकर अपने पास बुलाया और ईश्वरीय अमृत का पान कराया था । अतः शरद पूर्णिमा की रात्रि का विशेष महत्त्व है । इस रात को चन्द्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करता है ।*

👉🏻 *शरद पूनम की रात को क्या करें, क्या न करें ?*

🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक करें ।*

🌙 *अश्विनी कुमार देवताओं के वैद्य हैं । जो भी इन्द्रियाँ शिथिल हो गयी हों, उनको पुष्ट करने के लिए चन्द्रमा की चाँदनी में खीर रखना और भगवान को भोग लगाकर अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना कि ‘हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ायें ।’ फिर वह खीर खा लेना ।*

🌙 *इस रात सुई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से नेत्रज्योति बढ़ती है ।*

🌙 *शरद पूनम दमे की बीमारी वालों के लिए वरदान का दिन है । अपने आश्रमों में निःशुल्क औषधि मिलती है, वह चन्द्रमा की चाँदनी में रखी हुई खीर में मिलाकर खा लेना और रात को सोना नहीं । दमे का दम निकल जायेगा ।*

🌙 *चन्द्रमा की चाँदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है । शरद पूनम की चाँदनी का अपना महत्त्व है लेकिन बारहों महीने चन्द्रमा की चाँदनी गर्भ को और औषधियों को पुष्ट करती है ।*

🌙 *अमावस्या और पूर्णिमा को चन्द्रमा के विशेष प्रभाव से समुद्र में ज्वार-भाटा आता है । जब चन्द्रमा इतने बड़े दिगम्बर समुद्र में उथल-पुथल कर विशेष कम्पायमान कर देता है तो हमारे शरीर में जो जलीय अंश है, सप्तधातुएँ हैं, सप्त रंग हैं, उन पर भी चन्द्रमा का प्रभाव पड़ता है । इन दिनों में अगर काम-विकार भोगा तो विकलांग संतान अथवा जानलेवा बीमारी हो जाती है और यदि उपवास, व्रत तथा सत्संग किया तो तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न और बुद्धि में बुद्धिदाता का प्रकाश आता है ।*

🌙 *खीर को बनायें अमृतमय प्रसाद खीर को रसराज कहते हैं । सीताजी को अशोक वाटिका में रखा गया था । रावण के घर का क्या खायेंगी सीताजी ! तो इन्द्रदेव उन्हें खीर भेजते थे ।*

🌙 *खीर बनाते समय घर में चाँदी का गिलास आदि जो बर्तन हो, आजकल जो मेटल (धातु) का बनाकर चाँदी के नाम से देते हैं वह नहीं, असली चाँदी के बर्तन अथवा असली सोना धो-धा के खीर में डाल दो तो उसमें रजतक्षार या सुवर्णक्षार आयेंगे । लोहे की कड़ाही अथवा पतीली में खीर बनाओ तो लौह तत्त्व भी उसमें आ जायेगा । इलायची, खजूर या छुहारा डाल सकते हो लेकिन बादाम, काजू, पिस्ता, चारोली ये रात को पचने में भारी पड़ेंगे । रात्रि 09 बजे महीन कपड़े से ढँककर चन्द्रमा की चाँदनी में रखी हुई खीर 12 बजे के आसपास भगवान को भोग लगा के प्रसादरूप में खा लेनी चाहिए । लेकिन देर रात को खाते हैं इसलिए थोड़ी कम खाना और खाने से पहले एकाध चम्मच मेरे हवाले भी कर देना । मुँह अपना खोलना और भाव करना : ‘लो महाराज ! आप भी लगाओ भोग ।’ और थोड़ी बच जाय तो फ्रिज में रख देना । सुबह गर्म करके खा सकते हो ।*

➡ *(खीर दूध, चावल, मिश्री, चाँदी, चन्द्रमा की चाँदनी - इन पंचश्वेतों से युक्त होती है, अतः सुबह बासी नहीं मानी जाती ।)*

 🙏🏻


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞🕒 अक्टूबर 2025 पंचक के समय

प्रारंभ 

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 शाम 9:27 बजे  

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 सुबह 1:28 बजे तक


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


आपका जन्मदिन: 5 अक्टूबर

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

आपके लिए खास 

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल

 

रिश्ते और परिवार: दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। 


 

कारोबार: व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। 

 

करियर: नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।



मेष (Aries)

स्वभाव: उत्साही 

राशि स्वामी: मंगल 

शुभ रंग: लाल

आज आपको बेवजह भागदौड़ लगी रहेगी, क्योंकि आप इधर-उधर के कामों में ज्यादा पड़ेंगे। आपको किसी सरकारी मामले में ढील देने से बचना होगा। नौकरी को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपकी दी गई सलाह परिवार में सदस्यों के खूब काम आएगी। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी टेंशन भी थोड़ा कम होगी।




वृषभ (Taurus)

स्वभाव: धैर्यवान

राशि स्वामी: शुक्र 

शुभ रंग: हरा

आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको एक के बाद शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप बेवजह किसी लड़ाई-झगड़े में न पड़ें, नहीं तो आप किसी कानूनी मामले में पड़ सकते हैं। परिवार में किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और एकजुटता बनी रहेगी। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें।


मिथुन (Gemini)

स्वभाव: जिज्ञासु

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: सफेद

आज का दिन आपके लिए किसी नए घर आदि की खरीदारी के लिए बढ़िया रहेगा। आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपकी अपने माताजी से कहासुनी होने की संभावना है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।


कर्क (Cancer)

स्वभाव: भावुक

राशि स्वामी: चंद्र

शुभ रंग: आसमानी

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटने के लिए रहेगा। आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या और द्वेष की भावना न रखें। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने बिजनेस से संबंधित किसी काम को लेकर वाद-विवाद में ना पड़ें। संतान पढ़ाई लिखाई के लिए कहीं बाहर जा सकती है।


सिंह राशि (Leo)

स्वभाव: आत्मविश्वासी

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप अपने कामों में पूरी मेहनत से डटे रहेंगे। जीवनसाथी को नौकरी में प्रमोशन आदि मिल सकता है। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आप आपके पिताजी आपको यदि कोई सलाह दें, तो उस पर अमल अवश्य करें। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।


कन्या (Virgo)

स्वभाव: मेहनती

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: हरा

आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। भाई बहनों से आपकी खूब पटेगी। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकते हैं, लेकिन आपकी सेहत गड़बड़ाएगी, जिसे लेकर आपको सावधान रहना होगा। आप अच्छे खानपान का आनंद लेंगे।


तुला (Libra)

स्वभाव: संतुलित

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ रंग: पीला

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा। आपको किसी लिए गए निर्णय के लिए कोई पछतावा हो सकता है। यदि आपकी कोई मन में इच्छा थी, तो उसके भी आज पूरे होने की संभावना है। आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी।


वृश्चिक (Scorpio)

स्वभाव: रहस्यमय

राशि स्वामी: मंगल

शुभ रंग: गुलाबी

आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज आपको बिजनेस में किसी डील को लेकर पार्टनरशिप करनी पड़ सकती है। संतान आपके मनमाने व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आप अपनी घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आज आपकी शौक की चीजों में इजाफा होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा।


धनु (Sagittarius)

स्वभाव: दयालु

राशि स्वामी: गुरु 

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आपका भगवान के भक्ति में खूब मन लगेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी वापस मिल सकता है। आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं।


मकर (Capricorn)

स्वभाव: अनुशासित

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: लाल

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर काफी सख्ती दिखाएंगे, जिससे वह समय से पूरे होंगे। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अपने बॉस की बातों को इग्नोर करने से बचना होगा। आपका पैतृक संपत्ति को लेकर कोई बंटवारा होने की संभावना है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।


कुंभ ( Aquarius)

स्वभाव: मानवतावादी

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: गोल्डन

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखें। आपको पारिवारिक मामलों को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह समय से समाप्त होती दिख रहे हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


मीन (Pisces)

स्वभाव: संवेदनशील

राशि स्वामी: बृहस्पति 

शुभ रंग: आसमानी

आज के दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आपका मन इधर-उधर के कामों पर ज्यादा लगेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको सामाजिक कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बाबू राम जिला सूचना अधिकारी मुजफ्फरनगर बनाए गए

लखनऊ। जिला सूचना अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में  फेरबदल किया गया है। बाबू राम जिला सूचना अधिकारी मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं।