मुजफ्फरनगर। समग्र शिक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय राजेश कुमार श्रीवास के निर्देशन में कला उत्सव जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन आज वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में कला व संगीत की अनेक विधाओं में 21 विद्यालयों ने प्रतिभा किया जिसका परिणाम निम्नवत रहा है
संगीत गायन एकल शास्त्रीय विद्या में प्रथम स्थान महामना मालवीय इंटर कॉलेज के छात्र अपूर्व शर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी की कुमारी साधना राज ने प्राप्त किया तृतीय स्थान देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी सनॉ ने प्राप्त किया। संगीत गायन समूह लोकगीत में प्रथम स्थान जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी की छात्राओं ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्राओ ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पर एसडी गांधी कॉलोनी की टीम रही संगीत वादन एकल ताल वाद्य शास्त्रीय विद्या में प्रथम स्थान डीएवी इंटर कॉलेज सिसौली के छात्र प्रियांशु ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी खुशी रही, नृत्य एकल शास्त्रीय विद्या में कुमारी वंशिका एस डी कन्या इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी मेघा धीमान राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर कुमारी छवि श्रीदेवी मंदिर कन्या इंटर कॉलेज खतौली की छात्रा रही नृत्य समूह लोक विधा में प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज की टीम रही द्वितीय स्थान पर एस डी इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की छात्राओं ने प्राप्त किया तृतीय स्थान जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी की टीम ने प्राप्त किया समूह लघु नाटिका विद्या में एस डी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दृश्य कला एकल द्वियामी चित्रकला विद्या में प्रथम स्थान विशु डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर कुमारी मनस्वी एसडी कन्या इंटर कॉलेज रही तृतीय स्थान पर कुमारी जोया श्री देवी कन्या इंटर कॉलेज खतौली ने प्राप्त किया दृश्य कला एकल त्रियामी मूर्ति कला में प्रथम स्थान कुमारी गार्गी श्रीदेवी मंदिर कन्या इंटर कॉलेज खतौली की छात्रा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर एस इंटर कॉलेज के छात्र अभिषेक रहे व तृतीय स्थान पर डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र कृष्ण ने प्राप्त किया दृश्य कला समूह स्थानीय शिल्प में प्रथम स्थान कुमारी निधि श्रीदेवी मंदिर इंटर कॉलेज खतौली ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान जनता कन्या इंटर कॉलेज खतौली की छात्रों ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पर डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र वंश सैनी रहे पारंपरिक कहानी वाचन समूह में प्रथम स्थान पर एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की टीम रही
निर्णायक मण्डल की भूमिका में दीपा ,सोनी, वन्दना राय, वन्दना गुप्ता, मीनाक्षी आर्य, साक्षी देशववाल, श्रीमती मंजू मनीषा गौतम, सोनी पाण्डेय सीमा रानी, सुनील कुमार आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार व सह नोडल अधिकारी श्रीमती पूनम रहे।
जिला विधालय निरीक्षक, मु0नगर महोदय, राजेश कुमार श्रीवास ने प्रथम,द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त प्रतिभागियो को पुरस्करत किया तथा भविष्य में और अधिक मेहनत लगन से कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
जनपदीय प्रतियोगिता से छात्र व छात्रॉए प्रथम स्थान प्राप्त मण्डलीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगे।
आयोजक प्रधानाचार्या डा0 राजेश कुमारी वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालिज नई मण्डी, मु0नगर ने छात्र छात्राओ को सम्बोधन में कहा कि हार जीत मायने नही रखती जरूरी होता है। प्रतिभाग करना तथा उन्होने छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामाऐ दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें