बुधवार, 20 अगस्त 2025

अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर एसएसपी ने किया नुमाइश मैदान का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सेना के अधिकारियों के साथ स्टेडियम तथा नुमाईश ग्राउण्ड का  निरीक्षण किया। 

 जनपद मुजफ्फरनगर में 21 अगस्त से सितंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती प्रस्तावित है जिसमें 13 जिलों के लगभग 17000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उक्त भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा एवं कर्नल सत्यजीत बेबले द्वारा  नुमाईश ग्राउन्ड एवं चौधरी चरण सिंह स्टेडियम स्थित भर्ती स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा भर्ती हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सिद्धार्थ के0 मिश्रा, क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु)  मनोज कुमार, थाना प्रभारी सिविल लाईन आशुतोष सिंह सहित सेना व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर करने वाली टीम सम्मानित

  मुजफ्फरनगर। 1 लाख के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर करने के बाद मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्...