सोमवार, 23 नवंबर 2020

उत्तराखंड में फिर कोरोना जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

 देहरादून। उत्तराखंड  में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं होगी एंट्री..जांच नेगेटिव आने पर ही मिलेगा प्रवेश एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में उत्तराखंड में बॉर्डर पर टेस्टिंग शुरू हो गई है। 

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमारी सबसे पहले आप से अपील है कि घरों में रहे। उधर उत्तराखंड में भी एक कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है.. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड में बाहर के राज्यों से आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर रैंडम जांच शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोविड-19 की जांच के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है। उत्तराखंड में अब हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं सर्दियों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी और यह देखने को भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून में यात्रियों की जांच शुरू कर दी है...जो यात्री कोरोनावायरस पाए जा रहे हैं ऐसे ही वापस भेजा जा रहा है। उधर उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस का आलम यह है कि लगातार 3 दिन से 450 से ज्यादा लोग हर दिन कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है और बॉर्डर पर कोविड-19 रेंडम टेस्ट शुरू हो उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने रविवार शाम खुद टि्वटर पर अपने संक्रमित होने और खुद को आईसोलेट करने की जानकारी दी है। दरअसल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...