मंगलवार, 24 नवंबर 2020

पराली जलाने पर 38500रुपये



मुज़फ्फरनगर। जिले सेटेलाइट से मिली इमेज पर पराली व कूड़ा जलाने वालों से जुर्माना वसूला। 

जनपद  मुज़फ्फरनगर में पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं एनजीटी के पराली न जलाने के आदेशों के प्रति किसानों की सजगता से जिले में पराली जलाने की मात्र 4 घटनाएं हुई हैं, बाकी कूड़ा जलाने के मामले मिले हैं। प्रशासन द्वारा पराली व कूड़ा जलाने वालों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक जिले में आग जलाने की 37 घटनाएं सामने आई हैं, इनमें से खेतों में पराली जलाने के केवल 4 मामले मिले हैं। 9 घटनाएं कूड़ा जलाने की सामने आई है। बाकी बचे 24 मामले शीतलहर से बचने के लिए पराली या कूडा जलाकर हाथ सेंकने के निकले हैं। 

जिलाधिकारी एनजीटी के निर्देशों के अंर्तगत पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं। उन्होंने कहा कि हाथ सेंकने में पराली व कूडे का इस्तेमाल रोकने के लिए नगरपालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों के लिए पराली किसी परेशानी का सबब न बन सके। इसके लिए किसानों की 37 टन पराली गौशालाओं में भिजवाई गई हैं। किसानों को मल्चर और कंपोजर विधि का इस्तेमाल कर पराली को खेतों में उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया हैं। उन्होंने जनपद के सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में कहीं भी सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई कर लाये गए कूडे को जलाने के मामले ना हो। कूडे का पर्याप्त तरीकों से ही निस्तारण किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...