सोमवार, 23 नवंबर 2020

वैश्य समाज की सतियान भूमि की मुक्ति के प्रयास के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार जताया


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक 23 नवंबर 2020 को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर दीपक गोयल के क्लीनिक महावीर चौक पर आयोजित हुई। 

 अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राहुल गोयल ने बताया कई वर्षों से वैश्य समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के प्रयासों से नई किरण का उदय हुआ है। भूमि को मुक्त कराने का हम मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं क्योंकि कई वर्षों से भूमि को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया गया है परंतु सफलता नहीं मिल पाई अब समय इस पर कब्जा लेने का समय आ गया है। महासचिव शिशु कांत गर्ग एडवोकेट ने बताया की भूमि को आजाद कराने के लिए हम सभी ने समय-समय पर अपना योगदान दिया है। यह बहुत हर्ष की बात है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल  ने जिलाधिकारी  को पत्र लिखकर असामाजिक तत्वों से सौलह बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करा कर वैश्य समाज को सौंपने का आदेश दिया है हम उसके लिए भाई कपिल देव अग्रवाल जी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हैंं। मंत्री मुकेश बिंदल ने कहा कहीं वर्षों बाद एक सुनहरा अवसर आया है जो समस्त वैश्य समाज के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है। वैश्य समाज के ऊर्जावान नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी वह कपिल देव अग्रवाल  का एक स्वर से आभार व्यक्त किया वह जल्द से जल्द भूमि को मुक्त कराने का निवेदन किया इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गोयल, महासचिव शिशु कांत गर्ग,सुनील गर्ग एड• पूर्व अध्यक्ष, प्रमोद मित्तल वरिष्ठ नेता,विजय वर्मा समाजसेवी,कुलदीप गोयल, जोगिंदर गोयल एड., अनिल तायल, अंकुर जैन, ललित अग्रवाल भारती, नितिन जैन पंसारी, संजय बंसल, संदीप गुप्ता, मुकेश बंसल, पवन मित्तल, अतुल गोयल, प्रवीण गुप्ता, अभिनव मोंटू, अभिनव अग्रवाल एड• अमित गुप्ता एडवोकेट, डॉ अखिल गोयल आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...