सोमवार, 23 नवंबर 2020

पीआरवी ने लौटाया चिकित्सक का लावारिस मिला बैग


मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देश पर जनपद की पुलिस जहां एक और कानून व्यवस्था को जबरदस्त तरीके से नियंत्रण में कर रही है वही आमजन की भरपूर सेवा कर भी लगातार सुर्खियां बटोर रही है।

सोमवार को करीब 4 बजे एक दंपत्ति ग्राम चाँदपुर थाना शाहपुर निवासी जो कि अपने पैरालाइसिस मरीज की हजारो रुपए की राशि की दवाई लेकर पुरकाजी से मोटर साइकिल पर आ रहे थे, उनका दवाई का बेग रास्ते में गिर गया, दवाई का बेग रास्ते में UP 112 डायल की PRV 2232 को लावारिस हालत में रस्ते में पड़ा मिला तो PRV 2232 पर तैनात कर्मी ने उठा कर तुरंत चेक किया, जिसमे डॉक्टर साहब का मोबाइल नंबर मिला, उन्होने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया ओर कहा कि बैग में मिली दवाई आज जिस भी मरीज को दी है तुरंत उनका मोबाइल उपलब्ध करा दे, डॉक्टर साहब ने तुरंत अपने रजिस्टर से नाम चेक कर मरीज से संपर्क किया ओर PRV 2232 को नम्बर दिया, PRV से संपर्क होने के बाद उन्हे वही रुकने के लिए कहा कुछ दूरी तय करने पर दोनों का संपर्क भोपा पुल पर हुआ ओर PRV कर्मचारियों ने उन्हे उनकी दवाई ओर मुस्कान दोनों लोटाई। दवाई पाकर बीमार दंपती ने मुजफ्फरनगर पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।।

आपको बता दें कि PRV 2232 लगातार सराहनीय कार्य कर अब तक 7 बार उत्तर प्रदेश में पीआरवी ऑफ द डे बन चुकी है, आज सुबह भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उपरोक्त पीआरवी कर्मचारियों को 2 दिन पहले सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...