सोमवार, 29 जून 2020

शिक्षकों ने मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको / शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शिक्षकों ने  कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज एसडीएम अजय अम्बष्ट को  ज्ञापन दिया ओर बताया कि उ 0 प्र 0 की माध्यमिक शिक्षा में क्रमशः सहायता प्राप्त एवं राजकीय लगभग 6000 विद्यालय है , जबकि वित्तविहीन लगभग 22000 विद्यालय संचालित है । जिनमें कार्यरत लगभग 3,50,000 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा के लगभग 87 % विद्यार्थियो को शिक्षित करने का काम करते है । ये शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालय में जमा होने वाले शुल्क से वेतन के रूप में बहुत ही कम पारिश्रमिक एवं व्यक्तिगत कोचिंग कराकर अपना एवं अपने परिवार का भरण - पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाते है । महोदया , पिछले लगभग 6 माह से विद्यालयो के विभिन्न कारणो जैसे सर्दी का प्रकोप , कोविड -19 के कारण लॉकडाऊन इत्यादि से विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यालयो को फीस प्राप्त नही हुई । जिसके कारण विगत मार्च माह से किसी भी प्रकार का भरण - पोषण का इन्तजाम नहीं हो पा रहा है और अभी भी यह स्थिति भविष्य के गर्त में है । ऐसे में ये वित्तविहीन शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिवार सहित ऐसी भीषण आपदा से गुजर रहे है , जिसकी कल्पना नही की जा सकती । परन्तु इस दौरान भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम , बोर्ड परीक्षा का कार्य एवं ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन में इन वित्तविहीन विद्यालयों की भूमिका समाज एवं छात्रहित में अग्रणी रही है । यह खुशी की बात है कि सरकार द्वारा समस्त समस्याग्रस्त लोगो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है । इस भीषण स्थिति में उक्त संगठन के द्वारा कई बार यह समस्या आपके संज्ञान में लाने के बावजूद इन्हें कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है । जिसके कारण वित्तविहीन शिक्षक समाज भूखमरी की कगार पर पहुँच गया है , जो खेद का विषय है ज्ञापन देने में समस्त कार्यकर्ता मोजूद रहे।


लोकदल छात्र सभा ने परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में लोकदल छात्र सभा ने ज्ञापन दिया। 
कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर लोकदल छात्र सभा ने दिया अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ओर बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश में मानव जीवन संकट में है । कोरोना महामारी के कारण सभी व्यक्ति बाहर निकलने से भयभीत है वह केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलते हैं । विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल है अतः कुछ बिन्दुओ पर हम आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है का खतरा बढ़ जाता है । 1- परीक्षाओं में किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है जिससे संक्रमण फैलने 2- प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विभिन्न जिलों से छात्र पढ़ते हैं जो शहर के जा चुके हैं और दोबारा उनके ठहरने का कोई इंतजाम छात्रों के पास नहीं है । विभिन्न मोहल्लों में किराए के मकानों में रहते हैं स लोक डाउन के बाद सभी छात्र अपने घरों को 3- कोरोनावायरस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्र कंटोनमेंट के रूप में घोषित किए गए हैं । -बाहर से आने वाले छात्रों को आवास की विषम परिस्थिति जूझना पड़ सकता है । कोरोना संक्रामक बीमारी है बाहर से आने वाले विद्यार्थी इस अदृश्य बीमारी का वाहक हो सकता 6- परीक्षा को लेकर आने वाली खबरों से छात्र और अभिभावक डरे हुए हैं । शिक्षक और कर्मचारी परीक्षा को लेकर भयभीत है । .7- कई विश्वविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों के कोरोनावायरस पाए जाने के कारण मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा । विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रोन्नत किए जाने का निर्णय ले जा चुका है । 8- मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्णय के क्रम में कई - परीक्षा के संबंध में कोई भी फैसला लेने से पहले छात्र अभिभावक और शिक्षकों के पक्ष की भी सुनवाई हो और और इन सभी पक्षों के संगठनों से बातचीत की जाए । अतः आपसे निवेदन है कि सभी परीक्षाएं निरस्त की जाए और छात्रों को पूर्व में हो चुकी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए । आशा है आप छात्रों शिक्षकों एवं जन समुदाय के जीवन को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को निरस्त कर जन भावना के अनुरूप निर्णय लेने की कृपा करेंगे ज्ञापन देने में लोकदल के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


किसान एवं मजदूरो की समस्याओं से प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र

मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय पर आज सरदार वीएम सिंह की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल डीजल के दामो एवं बिजली के बिलों में वृद्धि तथा किसान एवं मजदूरो की समस्याओं से प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र हम भारत के किसान - मजदूर के सामने उत्पन्न गम्भीर समस्याओं और उनका हल निकालने में आपकी सरकार की लगातार विफलता पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये आपसे आग्रह करते हैं कि निम्न समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाये । 1.पैट्रोल एवं डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाए । 2. लॉकडाउन के समय के तीन माह मार्च से मई तक के बिल माफ किये जाये । 3. महगाई के अनुरूप फसलों के दाम निर्धारित किए जाये । 4. प्रदेश के गन्ना किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि ये सभी पात्र किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सके । 5. दो लाख करोड की धनराशि जो सरकार द्वारा किसानों को प्राप्त होनी थी वो अतिशीघ्र प्रदान की जाये आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया।


कराची में बड़ा आतंकी हमला, छह मरे

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला और फायरिंग कर दी. हमले को अंजाम देने वाले चारों आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि 2 नागरिक भी मारे गए हैं. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी स्टॉक एक्सचेंज पर कब्ज़ा करना चाहते थे.


डॉन के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे इन आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज के गेट से अन्दर जाने की कोशिश की और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. अन्दर घुसने के लिए इन्होने गेट पर ही ग्रेनेड के लिए एक धमाका भी किया. इस ग्रेनेड की चपेट में आकर 2 आम नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गयी है. पुलिस ने बताया कि गेट पर ही 3 आतंकियों को मार दिया गया जबकि एक आतंकी को परिसर में घुसने के बाद मार दिया गया है. करीब छह घायलों को सिविल हॉस्पिटल कराची में एडमिट कराया गया है.


पेट्रोल - डीजल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी को लेकर एसडीएम को कांग्रेसियों ने सोंपा ज्ञापन 

 


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर लॉकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद तुल्क और कीमतों में बार - बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व रेशानियां दी हैं । जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है , वहीं दूसरी ओर दी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार - बार ढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है । मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित रही है । हम आपके ध्यान में निम्नलिखित अकाट्य व अखंडनीय तथ्य ला रहे हैं : मई , 2014 में ( जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी ) , पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु . प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रु . प्रति लीटर था । पिछले छ : सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रु . प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रु . प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है । चौंकाने वाली बात है कि पिछले छः सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की गई । नेवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार - बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने छले छः सालों में 18,00,000 करोड़ रु . कमा लिए तीन माह पहले लॉकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार - बार डाकर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गई । र्च , 2020 को पेट्रोल व डीजल के मूल्य में 3 रु . प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई । 5 मई , 2020 मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 13 रु . प्रति लीटर और पेट्रोल प ने वाले उत्पाद शुल्क में 10 रु . प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की । 7 जून , 2020 से लेकर 24 जून • तक निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनों तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढ़ से डीजल का मूल्य 10.48 रु . प्रति लीटर एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 रु . प्रति लीटर आदि मांगो को लेकर कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन दिया


तीन आतंकी मुठभेड़ में मार गिराये

जम्मू ।  एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी मसूद ढेर हो गया है। इस एनकाउंटर के बाद जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि डोडा जिला अब पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्‍त हो गया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) दिलबाग सिंह की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। 


अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में जारी एनकाउंटर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।  जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ लोकल आरआर यूनिट ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जिसमें से दो आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के तौर पर हुई है, जबकि हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद भी इस एनकाउंटर में मारा गया। जम्मू कश्मीर के डीसीपी के मुताबिक इसके साथ ही डोडा जिला आतंकियों से एक बार फिर से मुक्त हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराया था। खूफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और अवंतीपोरा के त्राल इलाके में स्थित चेवा उल्लार में एक आतंकी को मार गिराया, वहीं उसी दिन सुबह बारामूला जिले के सोपोर इलाके में 2 आतंकी ढेर कर दिए थे।गौररतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस महीने 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं सेना आतंकियों की मदद करने वालों तक पहुंचने में जुटी है। 


24 घंटे में 5.50 लाख के करीब पहुँचे कोरोंना के मरीज़

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 48 हजार 318 है, जिसमें 16 हजार 475 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 10 हजार है.


आज का पंचांग तथा राशिफल 29 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 जून 2020*


⛅ *दिन - सोमवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 10:12 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - हस्त सुबह 07:14 तक तत्पश्चात चित्रा*


⛅ *योग - परिघ शाम 05:15 तक तत्पश्चात शिव*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:29 से सुबह 09:09 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - भडली नवमी*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चातुर्मास्य व्रत की महिमा* 🌷


 


➡ *01 जुलाई 2020 बुधवार से 26 नवम्बर 2020 गुरुवार तक चातुर्मास है।*


🙏🏻 *आषाढ़ के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन उपवास करके मनुष्य भक्तिपूर्वक चातुर्मास्य व्रत प्रारंभ करे। एक हजार अश्वमेघ यज्ञ करके मनुष्य जिस फल को पाता है, वही चातुर्मास्य व्रत के अनुष्ठान से प्राप्त कर लेता है।*


🙏🏻 *इन चार महीनों में ब्रह्मचर्य का पालन, त्याग, पत्तल पर भोजन, उपवास, मौन, जप, ध्यान, स्नान, दान, पुण्य आदि विशेष लाभप्रद होते हैं।*


🙏🏻 *व्रतों में सबसे उत्तम व्रत है – ब्रह्मचर्य का पालन। ब्रह्मचर्य तपस्या का सार है और महान फल देने वाला है। ब्रह्मचर्य से बढ़कर धर्म का उत्तम साधन दूसरा नहीं है। विशेषतः चतुर्मास में यह व्रत संसार में अधिक गुणकारक है।*


🙏🏻 *मनुष्य सदा प्रिय वस्तु की इच्छा करता है। जो चतुर्मास में अपने प्रिय भोगों का श्रद्धा एवं प्रयत्नपूर्वक त्याग करता है, उसकी त्यागी हुई वे वस्तुएँ उसे अक्षय रूप में प्राप्त होती हैं। चतुर्मास में गुड़ का त्याग करने से मनुष्य को मधुरता की प्राप्ति होती है। ताम्बूल का त्याग करने से मनुष्य भोग-सामग्री से सम्पन्न होता है और उसका कंठ सुरीला होता है। दही छोड़ने वाले मनुष्य को गोलोक मिलता है। नमक छोड़ने वाले के सभी पूर्तकर्म (परोपकार एवं धर्म सम्बन्धी कार्य) सफल होते हैं। जो मौनव्रत धारण करता है उसकी आज्ञा का कोई उल्लंघन नहीं करता।*


🙏🏻 *चतुर्मास में काले एवं नीले रंग के वस्त्र त्याग देने चाहिए। नीले वस्त्र को देखने से जो दोष लगता है उसकी शुद्धि भगवान सूर्यनारायण के दर्शन से होती है। कुसुम्भ (लाल) रंग व केसर का भी त्याग कर देना चाहिए।*


🙏🏻 *आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि के योगनिद्रा में प्रवृत्त हो जाने पर मनुष्य चार मास अर्थात् कार्तिक की पूर्णिमा तक भूमि पर शयन करें । ऐसा करने वाला मनुष्य बहुत से धन से युक्त होता और विमान प्राप्त करता है, बिना माँगे स्वतः प्राप्त हुए अन्न का भोजन करने से बावली और कुआँ बनवाने का फल प्राप्त होता है। जो भगवान जनार्दन के शयन करने पर शहद का सेवन करता है, उसे महान पाप लगता है। चतुर्मास में अनार, नींबू, नारियल तथा मिर्च, उड़द और चने का भी त्याग करें । जो प्राणियों की हिंसा त्याग कर द्रोह छोड़ देता है, वह भी पूर्वोक्त पुण्य का भागी होता है।*


🙏🏻 *चातुर्मास्य में परनिंदा का विशेष रूप से त्याग करें । परनिंदा को सुनने वाला भी पापी होता है।*


*परनिंदा महापापं परनिंदा महाभयं।*


*परनिंदा महद् दुःखं न तस्याः पातकं परम्।।*


🙏🏻 *‘परनिंदा महान पाप है, परनिंदा महान भय है, परनिंदा महान दुःख है और पर निंदा से बढ़कर दूसरा कोई पातक नहीं है।’*


🌷 *(स्कं. पु. ब्रा. चा. मा. 4.25)*


🙏🏻 *चतुर्मास में ताँबे के पात्र में भोजन विशेष रूप से त्याज्य है। काँसे के बर्तनों का त्याग करके मनुष्य अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करे। अगर कोई धातुपात्रों का भी त्याग करके पलाशपत्र, मदारपत्र या वटपत्र की पत्तल में भोजन करे तो इसका अनुपम फल बताया गया है। अन्य किसी प्रकार का पात्र न मिलने पर मिट्टी का पात्र ही उत्तम है अथवा स्वयं ही पलाश के पत्ते लाकर उनकी पत्तल बनाये और उससे भोजन-पात्र का कार्य ले। पलाश के पत्तों से बनी पत्तल में किया गया भोजन चन्द्रायण व्रत एवं एकादशी व्रत के समान पुण्य प्रदान करने वाला माना गया है।*


🙏🏻 *प्रतिदिन एक समय भोजन करने वाला पुरुष अग्निष्टोम यज्ञ के फल का भागी होता है। पंचगव्य सेवन करने वाले मनुष्य को चन्द्रायण व्रत का फल मिलता है। यदि धीर पुरुष चतुर्मास में नित्य परिमित अन्न का भोजन करता है तो उसके सब पातकों का नाश हो जाता है और वह वैकुण्ठ धाम को पाता है। चतुर्मास में केवल एक ही अन्न का भोजन करने वाला मनुष्य रोगी नहीं होता।*


🙏🏻 *जो मनुष्य चतुर्मास में केवल दूध पीकर अथवा फल खाकर रहता है, उसके सहस्रों पाप तत्काल विलीन हो जाते हैं।*


🙏🏻 *पंद्रह दिन में एक दिन संपूर्ण उपवास करने से शरीर के दोष जल जाते हैं और चौदह दिनों में तैयार हुए भोजन का रस ओज में बदल जाता है। इसलिए एकादशी के उपवास की महिमा है। वैसे तो गृहस्थ को महीने में केवल शुक्लपक्ष की एकादशी रखनी चाहिए, किंतु चतुर्मास की तो दोनों पक्षों की एकादशियाँ रखनी चाहिए।*


🙏🏻 *जो बात करते हुए भोजन करता है, उसके वार्तालाप से अन्न अशुद्ध हो जाता है। वह केवल पाप का भोजन करता है। जो मौन होकर भोजन करता है, वह कभी दुःख में नहीं पड़ता। मौन होकर भोजन करने वाले राक्षस भी स्वर्गलोक में चले गये हैं। यदि पके हुए अन्न में कीड़े-मकोड़े पड़ जायें तो वह अशुद्ध हो जाता है। यदि मानव उस अपवित्र अन्न को खा ले तो वह दोष का भागी होता है। जो नरश्रेष्ठ प्रतिदिन ‘ॐ प्राणाय स्वाहा, ॐ अपानाय स्वाहा, ॐ व्यानाय स्वाहा, ॐ उदानाय स्वाहा, ॐ समानाय स्वाहा’ – इस प्रकार प्राणवायु को पाँच आहुतियाँ देकर मौन हो भोजन करता है, उसके पाँच पातक निश्चय ही नष्ट हो जाते हैं।*


🙏🏻 *चतुर्मास में जैसे भगवान विष्णु आराधनीय हैं, वैसे ही ब्राह्मण भी। भाद्रपद मास आने पर उनकी महापूजा होती है। जो चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे खड़ा होकर ‘पुरुष सूक्त’ का पाठ करता है, उसकी बुद्धि बढ़ती है।*


🙏🏻 *चतुर्मास सब गुणों से युक्त समय है। इसमें धर्मयुक्त श्रद्धा से शुभ कर्मों का अनुष्ठान करना चाहिए।*


🌷 *सत्संगे द्विजभक्तिश्च गुरुदेवाग्नितर्पणम्।*


*गोप्रदानं वेदपाठः सत्क्रिया सत्यभाषणम्।।*


*गोभक्तिर्दानभक्तिश्च सदा धर्मस्य साधनम्।*


🙏🏻 *‘सत्संग, भक्ति, गुरु, देवता और अग्नि का तर्पण, गोदान, वेदपाठ, सत्कर्म, सत्यभाषण, गोभक्ति और दान में प्रीति – ये सब सदा धर्म के साधन हैं।’*


🙏🏻 *देवशयनी एकादशी से देवउठी एकादशी तक उक्त धर्मों का साधन एवं नियम महान फल देने वाला है। चतुर्मास में भगवान नारायण योगनिद्रा में शयन करते हैं, इसलिए चार मास शादी-विवाह और सकाम यज्ञ नहीं होते। ये मास तपस्या करने के हैं।*


🙏🏻 *चतुर्मास में योगाभ्यास करने वाला मनुष्य ब्रह्मपद को प्राप्त होता है। ‘नमो नारायणाय’ का जप करने से सौ गुने फल की प्राप्ति होती है। यदि मनुष्य चतुर्मास में भक्तिपूर्वक योग के अभ्यास में तत्पर न हुआ तो निःसंदेह उसके हाथ से अमृत का कलश गिर गया। जो मनुष्य नियम, व्रत अथवा जप के बिना चौमासा बिताता है वह मूर्ख है।*


🙏🏻 *बुद्धिमान मनुष्य को सदैव मन को संयम में रखने का प्रयत्न करना चाहिए। मन के भलीभाँति वश में होने से ही पूर्णतः ज्ञान की प्राप्ति होती है।*


🌷 *सत्यमेकं परो धर्मः सत्यमेकं परं तपः।*


*सत्यमेकं परं ज्ञानं सत्ये धर्मः प्रतिष्ठितः।।*


*धर्ममूलमहिंसा च मनसा तां च चिन्तयन्।*


*कर्मणा च तथा वाचा तत एतां समाचरेत्।।*


🙏🏻 *‘एकमात्र सत्य ही परम धर्म है। एक सत्य ही परम तप है। केवल सत्य ही परम ज्ञान है और सत्य में ही धर्म की प्रतिष्ठा है। अहिंसा धर्म का मूल है। इसलिए उस अहिंसा को मन, वाणी और क्रिया के द्वारा आचरण में लाना चाहिए।’*


🌷 *(स्कं. पु. ब्रा. 2.18-19)* 🌷


➡ *शेष कल........*


        🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🍀🌼🌹🌻🌸🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है। उसका जल्द ही हल मिलेगा। आपका आज काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है, इसका उपयोग अपना काम करने में करें। अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।


 


वृष -


आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।


 


मिथुन 


अपने आप की तुलना औरों से न करें। यह या तो आपमें अहं की वृद्धि करेगा या आत्मविश्वास की कमी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने आपमें अद्वितीय होता है। अपनी तुलना औरों से करेंगे तो आज आपका फोकस खराब होगा और इसका असर आपके काम और निजी ज़िन्दगी पर पड़ेगा। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढ़ाएं और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।


 


कर्क - 


मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है। कम्पटीशन परीक्षा के लिए थोड़ी और मेहनत की ज़रुरत है।


 


सिंह - 


आज पुराने रुके हुए काम बनेंगे, कुछ समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी। यह सब अपने आप सहजता से हो जाएगा। आप अपने धर्म को निभाएं, अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस बनाएं रखें। रचनात्मक विचारों को वास्तविकता में ढालने का प्रयास करें, इससे कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और निजी जीवन में भी संतुष्टि रहेगी।


 


कन्या - 


मन में दुविधाएं बनी रहेंगी जो आपको परेशान कर सकती हैं। किसी और की बातों को इतना महत्त्व न दें की आप अपने मन की शान्ति भंग करलें। यदि कोई परेशानी है तो उसे किसी से शेयर करें, अपने मन में ही रखेंगे तो कोई लाभ नहीं होगा बल्कि परेशानी और बढ़ती जाएगी। नंगे पैर घास पर चलें, इससे स्वास्थ लाभ तो होगा ही साथ में मन में शान्ति और स्थिरता का भाव भी आएगा। ब्लड स्टोन नामक क्रिस्टल से लाभ होगा।


 


तुला - 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें। इससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रह सकता है। कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल जल्द ही मिलेगा। जीवन में उन्नति करना चाहते हैं और लक्ष्य भी बनाएं हुए हैं, परन्तु प्रयास की कमी है जिस कारण आपको कई बार निराश होना पड़ा है। यह दिन आपके लिए कई बदलाव ला रहा है। इसका पूरा फायदा उठाने के लिए आज से ही अपने प्रयास में कोई कमी न होने दें।


 


धनु -


आज के दिन आप में से कुछ लोग खुद को साबित करने की कोशिश में थकावट महसूस करेंगे। आपके आसपास के लोग जलन महसूस करेंगे। पूर्व में की गई योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रखें। कुछ भी परिवर्तन होने की स्थिति में योजनाओं की बारीरियों पर पूरी तरह नजर रखें। आपको कुछ सफलता मिल सकती है।


 


मकर -


आपके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप जो पाना चाहते हैं उसकी ओर तेजी से बढ़ेंगे। योजनाओं में गति आएगी और पुराने अटके काम भी पूरे हो सकते हैं। कुछ नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आज के दिन आपको थोड़ा आराम करने और एकांत में रहने पर भी जोर देना चाहिए।


 


कुंभ - 


आपके पास अपार संभावनाएं हैं। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, जीत आपकी ही होगी। आज कई ऐसे अवसर आपके सामने आ सकते हैं जिनका आप बेहतर तरीके से दोहन कर पाएंगे। किसी भी मामले में आपको आज परिस्थितियों से अपनी पकड़ को ढीली नहीं होने देना चाहिए।


 


मीन - 


आज लोगों से मिलना-जुलना लगा रहेगा जिस कारण कार्य क्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।


 


दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


 


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


 


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


रविवार, 28 जून 2020

गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद. गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकर सिंह वाघेला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वाघेला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी वह होम क्‍वारंटाइन हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वाघेला में कोरोना वायरस के हल्‍के लक्षण हैं. उन्‍हें स्‍वयं निर्णय लेना है कि वह अस्‍पताल में भर्ती होना चाहते हैं या होम क्‍वारंटाइन में रहना चाहते हैं.


अपहृत बिल्डर का सुराग नहीं तितावी के पास लावारिस खडी मिली कार

मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद का अपहृत बिल्डर लापता है। देर रात राजनगर एक्सटेंशन के पास अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। बिल्डर अपनी इनोवा कार से जा रहा था। शनिवार को अपह्रत बिल्डर की कार लावारिस हालत में तितावी क्षेत्र में खड़ी मिली।सूचना पर गाजियाबाद पुलिस मौके पर आ गयी। घटनास्थल पर एक अन्य गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं।


गाजियाबाद के पटेल नगर कॉलोनी निवासी बिल्डर विक्रम त्यागी का शुक्रवार देर रात आठ बजे राजनगर एक्सटेंशन के पास अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। गाजियाबाद पुलिस इस मामले को रात भर दवाई बैठी रही। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। शनिवार को गाजियाबाद के बिल्डर की गाड़ी तितावी थाना क्षेत्र में पानीपत खटीमा मार्ग स्थित एक होटल के पीछे लावारिस हालत में खड़ी मिली। गाड़ी के लावारिस मिलने की सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी लॉक होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। देर रात जानकारी हुई की गाड़ी गाजियाबाद से अपहृत हुए बिल्डर की है। गाड़ी के अंदर खून पड़ा मिला । अपह्रत बिल्डर की गाड़ी बरामद होने की सूचना मिलते ही गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने की पुलिस व सीओ अवनीश कुमार मौके पर आ गए। घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई। आसपास के क्षेत्रों में तितावी पुलिस ने अपह्रत बिल्डर की तलाश में घंटों कॉम्बिंग की। काफी प्रयास के बाद में कोई सफलता न मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस बिल्डर की गाड़ी को लेकर वापस लौट गई है। गाड़ी से मिले खून के निशान को लेकर बिल्डर के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 28 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 जून 2020*


⛅ *दिन - रविवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 08:46 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 08:14 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:32 से शाम 07:13 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि और रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* ऐसे लोगो के घर मे बरक्कत नही होती और धन का आगमन ऐसे घरों में भी नहीं होता है, जहां पति-पत्नी में टकराव हो। अर्थात पति-पत्नी में परस्पर प्रेम भावना का अभाव होगा तो लक्ष्मी पहले ही वहां से दूर हो जाएंगी। महिलाओं का सम्मान और उनका आदर नहीं करने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं। जिन घरों में पुरुष मेहनत बहुत करते हैं, लेकिन घर की महिलाओं को सताते हैं या उनका अपमान करते हैं, उनसे कटूतापूर्ण व्यवहार करते हैं, वहां लक्ष्मी का आगमन बिल्कुल नहीं होता है। इसके साथ ही लक्ष्मी का वास उन घरों में भी नहीं होता है, जहां आपसी कड़ुवाहट होती है।


पति से अनबन आप दो इलायची लीजिए और एक अपने तकिए के नीचे और एक अपने पति के तकिए के नीचे रख ले सुबह उठकर दोनो इलाइची को कूट के चाय में ड़ालकर अपने पति को दीजिए ऐसे करके देखे प्रेम जरूर बढेगा


या आप अपने साड़ी के पल्ले में सात लौंग बाध लीजिए और शानिवार वाले दिन उसे कूट दीजिए कूटकर लौंग को अपने घर के आटे के साथ मिला लीजिए और उस आटे की अपने पति को खिलाए इससे भी प्रेम बढ़ता है।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *कर्ज से संबंधित समस्या के लिए*🌷


👦🏻 *कई बार पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए लोगों को कर्ज लेना पड़ता है। गलत दिन या नक्षत्र में लिया गया पैसा आसानी से नहीं चुकता। ऐसी स्थिति में कर्ज पर ब्याज बढ़ता रहता है। कई बार स्थिति काफी परेशानी वाली हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी स्थिति में हर बुधवार को ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करने से आपकी इस समस्या का निदान हो सकता है।*


➡ *भगवान गणेशजी का ध्यान करें*


*ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्।*


*ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्।।*


🌷 *।।मूल-पाठ।।*


*सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।1*


*त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।2*


*हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।3*


*महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।4*


*तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।5*


*भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।6*


*शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।7*


*पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।8*


*इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं,*


*एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित:।*


*दारिद्र्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत्।।*


👉🏻 *कैसे करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ*


➡ *- हर बुधवार सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश की पूजा करें।*


➡ *- भगवान श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं।*


➡ *- इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का मन ही मन पाठ करें।*


➡ *- इस तरह ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करने से आपकी कर्ज से संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं।*


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


मेष 


पॉजिटिव - आपकी योग्यता और क्षमता का भरपूर सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। भूमि या वाहन की खरीदारी संबंधी कोई ऋण लेने की योजना बन सकती है। परंतु वह ऋण आपकी समृद्धि में वृद्धि का कारण ही बनेगा।


नेगेटिव - सामाजिक क्षेत्र में आपके अपयश के कुछ योग बन रहे हैं अतः थोड़ी दूरी बनाकर ही रखें तथा दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। टैक्स संबंधी कार्य के पेपर भी आज पूरे करें।


व्यापार - व्यापार व कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का रास्ता खोल देगी। इसलिए अपने काम को पूरी-पूरी गंभीरता से अंजाम दें।


लव - पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। प्रेम प्रसंग में पड़कर अपने करियर के साथ कोई समझौता ना करें।


 


स्वास्थ्य - मौसमी बीमारियों से सतर्क रहें। खानपान, व्यायाम तथा दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृष 


पॉजिटिव - किसी सामाजिक मामले में आपका सहयोग आपके मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा। आपकी योग्यता व प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


नेगेटिव - परंतु जल्दबाजी और अति आत्मविश्वास से बचें। इससे बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। साथ ही अपने क्रोध व आवेश पर भी काबू रखें क्योंकि इससे आपकी पारिवारिक सुख-शांति भी प्रभावित हो सकती है।


व्यवसाय - आजीविका संबंधी नई-नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। मेहनत ज्यादा रहेगी पर उसके परिणाम भी आपको उचित मिलेंगे। कार्य विस्तार की योजना कार्य रूप में परिणित होगी।


लव - पारिवारिक सुख शांति बनाए रखने के लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है। किसी संतान का जिद्दी स्वभाव आपको चिंता में डाल सकता है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। घर के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो सकती है इसलिए मेडिकल चेकअप आदि करवा लें।


 


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन


पॉजिटिव - व्यवसाय और संपत्ति से संबंधित चल रहे कोई वाद-विवाद किसी की मध्यस्थता से सुलझ सकते हैं। सबके साथ मृदुभाषी व उदारवादी दृष्टिकोण रखें इससे दूसरों पर आपका पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा।


नेगेटिव - फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। अकस्मात कुछ ऐसा खर्चा आ सकता है कि जिसकी आपने अपेक्षा ही नहीं की होगी। संतान के वैवाहिक जीवन से संबंधित कोई चिंता उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय - व्यवसाय व कारोबार में एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखें। आपकी कोई व्यवसायिक सूचनाएं लीक हो सकती हैं। आप परिचित तथा नकारात्मक लोगों से आज दूरी ही बनाकर रखें।


लव - दांपत्य संबंधों में कोई तनाव की स्थिति बन सकती है। समय रहते उन मतभेदों और गलतफहमियों को सुलझा लें नहीं तो इसका असर पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा।


स्वास्थ्य - पाचन तंत्र तथा शारीरिक थकान संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। योग, व्यायाम आदि जैसी चीजों पर ध्यान दें।


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9


 


कर्क 


पॉजिटिव - भूमि संबंधी निवेश करने के उत्तम योग बन रहे हैं। इसके लिए आज पूरी प्लानिंग करें। विद्यार्थियों का लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्र चित्त होना उन्हें उन्नति प्रदान करेगा।


नेगेटिव - किसी रिश्तेदार के साथ कोई अनहोनी हो सकती है तथा आप किसी अपरिचित व अजनबी व्यक्ति को पैसा उधार ना दें। वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें।


व्यापार - व्यापार में विस्तार की जो योजना काफी समय से चल रही थी आज उस योजना को क्रियान्वित करने का समय आ गया है। परंतु फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। क्योंकि अभी धन लाभ की ज्यादा आशा नहीं है।


लव - किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से पति-पत्नी में कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है तथा प्रेम प्रसंग बदनामी का कारण बन सकते हैं।


स्वास्थ्य - मधुमेह तथा रक्तचाप संबंधी बीमारी हो तो नियमित जांच करवाएं। साथ ही तंबाकू, शराब, मांस आदि के सेवन से परहेज करें।


 


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3


 


सिंह 


पॉजिटिव - आपके कुछ समय से रुके हुए, अटके हुए काम आज अल्प प्रयास से ही पूरे हो सकते हैं इसलिए अपना पूरा ध्यान काम पर ही केंद्रित रखें। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।


नेगेटिव - फिजूलखर्ची में कटौती करके एक संतुलित व टिकाऊ बजट बनाना अति आवश्यक है साथ ही रूपए पैसे के मामले में किसी दूसरे पर विश्वास ना करें। कोई गोपनीय बात भी उजागर हो सकती है।


व्यवसाय - व्यवसायिक क्षेत्र में आपके कर्मचारी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। उनकी गतिविधियों व कार्यकलापों पर पूरी नजर रखें। परंतु क्रोध पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है।


लव - व्यावसायिक भागदौड़ की वजह से दांपत्य जीवन पर आप ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी जीवन साथी का सकारात्मक सहयोग आपको मिलेगा।


स्वास्थ्य - बुरी आदतों व बुरी संगत से दूरी बनाकर रखें। साथ ही नशे आदि की चीजों का सेवन आपके स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बन सकता है।


 


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


 


कन्या 


पॉजिटिव - कन्या राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। अपनी योग्यता का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों में करें, सफलता मिलेगी। साथ ही राजनीतिक व महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क फायदेमंद साबित होंगे।


नेगेटिव - भाइयों व रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी बंटवारे को लेकर कोई कहासुनी हो सकती है परंतु किसी की मध्यस्थता से सुलह भी हो जाएगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।


व्यवसाय - सरकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें, जल्दी ही कोई पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय में अपना पूरा ध्यान अपने काम पर ही केंद्रित रखें। अफवाहों से बचें।


लव - आप अपनी व्यस्तता के कारण अपने जीवनसाथी को समय नहीं दे पा रहे हैं। परंतु जीवन साथी का आपको और आपके परिवार को पूरा सहयोग रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वभाव में क्रोध और चिड़चिड़ाहट जैसी स्थिति रहेगी जिसका कारण आजकल की नकारात्मक परिस्थितियां हैं अतः पॉजिटिव बने रहें।


 


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 5


 


तुला 


पॉजिटिव - अपने कार्यों की पूर्ति के लिए आप जिस वक्त का इंतजार कर रहे थे वह इंतजार अब खत्म होने वाला है। आप अपने अंदर फिर से ऊर्जा एकत्रित करके आत्मविश्वास बढ़ाएं तथा अपने विचारों को क्रियान्वित प्रारूप दे।


नेगेटिव - मित्रों या पड़ोसियों से संबंध खराब होने के आसार लग रहे हैं जिसकी वजह बीती हुई कुछ पुरानी नकारात्मक बातों का उठना हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने आक्रामक स्वभाव से बचे और दिमाग को शांत रखें।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों में किसी नए काम को आज ना करें तो बेहतर होगा इसलिए स्थगित ही कर दें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपना काम ध्यान से करें, कोई मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। अपने सीनियर के साथ संबंध खराब ना करें।


लव - जीवनसाथी की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा परंतु यी भी ध्यान रखें किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वायरल बुखार जैसी दिक्कत हो सकती है। आयुर्वेदिक उपचार लेना उचित रहेगा।


 


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 2


 


वृश्चिक 


पॉजिटिव - लेखन आदि से जुड़े व्यक्तियों को अपने किसी लेख के कारण सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को भी किसी प्रोजेक्ट के पूरा होने से उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं अतः अपनी योग्यताओं पर पूरा विश्वास रखें।


नेगेटिव - किसी वस्तु के चोरी होने या खोने की संभावना है इसलिए अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। इस समय वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। किसी नये काम को शुरू ना करें, नुकसान हो सकता है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर कार्यों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं परंतु ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है। यह सब तात्कालिक ही है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर आजकल काम का बोझ बढ़ सकता है परंतु धैर्य बनाकर ही रखना होगा।


लव - घर-परिवार संबंधी कोई भी निर्णय जीवन साथी के साथ मिलकर लें। उनका भावनात्मक सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य - आप मन और शरीर से बहुत थके हुए हैं इसलिए आपको आराम की आवश्यकता है अतः काम से कुछ समय अपने लिए भी निकालें।


 


भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 8


 


धनु 


पॉजिटिव - आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ समय अपने ऊपर व्यतीत करने की सोच रहे हैं। जी हां आप आत्ममंथन करें और खुद की दबी हुई क्षमताओं के बारे में सोचें और उन्हें जागृत करें।


नेगेटिव - परिजनों के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। सबको अपने मन मुताबिक कार्य करने दें। आपकी ज्यादा टोका-टाकी से सबको परेशानी महसूस होगी।


व्यवसाय - आर्थिक निवेश के मामलों पर अपना ध्यान केंद्रित रखे।ं व्यवसायिक गतिविधियों में अपने सहयोगियों के किसी भी प्रकार के निर्णय को सर्वोपरि रखें। किसी प्रतिद्वंदी को परास्त करने की आपकी योजना सफल रहेगी।


लव - कभी-कभी आपके शंकालु विचारों की वजह से जीवन साथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। अपने स्वभाव को चेक करते रहें और संबंधों को मधुर बनाकर रखें।


स्वास्थ्य - नकारात्मक विचारों का असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा जिसकी वजह से आप थकान और मनोबल में कमी महसूस करेंगे।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 4


 


मकर 


पॉजिटिव - कोई रुकी हुई पेमेंट आ जाने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी तथा कुछ समय से आप जिन कार्यों को करने की योजना बना रहे थे आज उनको अंजाम देने का उचित समय है। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको बहुत ही सकारात्मक उपलब्धि देगा।


नेगेटिव - ध्यान रखें कि मामा पक्ष से किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। आपकी स्पष्टवादिता और जिद्दी स्वभाव की वजह से कहीं-कहीं आप मात खा जाते हैं। अपनी इस नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मकता में बदले तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे।


व्यवसाय - किसी कंपनी के प्रोडक्ट का अधिक मात्रा में बिकना मुनाफा देगा तथा कंपनी की तरफ से कोई पारितोषिक भी मिलेगा। जिससे मित्रों व सहयोगियों के बीच मान-सम्मान बढ़ेगा।


लव - लेकिन घर में किसी समस्या को लेकर टेंशन का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां लाने के लिए आपको अपने व्यवहार में थोड़ी कोमलता रखना जरूरी है।


स्वास्थ्य - अधिक थकान की वजह से नसों में खिंचाव जैसी समस्या रहेगी और शरीर के किसी हिस्से में दर्द रह सकता है। व्यायाम जरूर करें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 3


 


कुंभ 


पॉजिटिव - आज आप व्यवहारिक रूप से जो निर्णय लेने जा रहे हैं उनमें आपको उत्तम रिजल्ट प्राप्त होंगे। बस अपने ऊपर विश्वास रखने की जरूरत है। शेयर मार्केट और रिस्क वाले कामों में लाभ होने की संभावना है।


नेगेटिव - किसी व्यक्ति द्वारा कोई गलतफहमी उत्पन्न करने से परेशानियां आएंगी। अफवाहों पर ध्यान ना दें। किसी पड़ोसी के साथ भी कहासुनी हो सकती है तथा आपका गुस्सा आपके लिए ही नुकसानदायक होगा।


व्यवसाय - अपने संपर्क सूत्रों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं। व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय आप स्वयं ही लें। मार्केटिंग के कार्यों में और अधिक समय व्यतीत करें। नेटवर्किंग आपको नए अनुबंध लेने में मदद करेगा।


लव - किसी विपरीत लिंगी या मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी और मन में प्रफुलता रहेगी। पारिवारिक वातावरण भी सुखद बना रहेगा।


स्वास्थ्य - जुखाम, खांसी जैसी मौसमी बीमारी का असर हो सकता है परंतु चिंता ना करें। कोई गंभीर समस्या नहीं होगी।


 


भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 6


 


मीन 


पॉजिटिव - आज धन के निवेश संबंधी कुछ योजनाएं सफल होंगी और अगर कोई पॉलिसी पूरी हो गई है तो उन पैसों को प्रॉपर्टी वगैरह में लगाने का उत्तम समय है।


नेगेटिव - परंतु कोई भी महत्वपूर्ण लेने से पहले उस पर दोबारा विचार-विमर्श जरूर कर लें। किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है।


व्यवसाय - व्यवसायिक मामलों में तो कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को आज स्थगित कर दें तथा वर्तमान में जो कार्य चल रहे हैं उन्हीं पर अपना ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि नए कार्यों में दिक्कत आने की संभावना प्रतीत हो रही है।


लव - परिवार में नकारात्मक वातावरण को ठीक रखना आपका दायित्व है। आपका जीवन साथी बच्चों के लिए परवाह करना उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य - गैस व बदहजमी की वजह से छाती में जलन और दर्द जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। पानी अधिक मात्रा में लें।


 


भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 9


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 


आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


मुजफ्फरनगर में अब 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर l जिले में एक जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला वापस ले लिया गया है,अब एक जुलाई से स्कूल नहीं खोले जायेंगे | आपको याद ही होगा कि कल जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश जारी किये थे ,इन आदेशों में छात्रों को पढाई के लिए तो नहीं आना था लेकिन नए प्रवेश या फीस आदि जमा करने के लिए आना था, बाकी पूरे स्टाफ को आना था। कोरोना से संक्रमण के चलते इस आदेश का सभी तरफ विरोध हो गया जिसके बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपना आदेश वापस ले लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज एक नया पत्र जारी करके बताया कि एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाता है ,अब एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे।


दीप्ति पराशर ने संगीत विषय में 94 % अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शनिवार को घोषित हुए हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में इंटर की व्यक्तिगत परीक्षा संगीत के विषय में मुजफ्फरनगर के संगम विहार निवासी दीप्ति पाराशर ने 94% अंकों के साथ उत्तरण की है उनके पति राजेश पराशर ने बताया कि सन 2000 में बीकॉम तथा सन 2002 में एमकॉम करने के बाद दीप्ति पराशर को संगीत से लगाव हुआ है l जिसके चलते उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक विषय संगीत में अपनी परीक्षा दी जिसके बाद शनिवार को आए रिजल्ट में उन्होंने संगीत विषय में उपलब्धता प्राप्ति की l


 दीप्ति पराशर ने अपने संगीत की इंटरमीडिएट की शिक्षा की कोचिंग कला कुंज संगीत केंद्र में उस्ताद अशोक बैजू के सानिध्य में प्राप्त की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उनके परिवार सहित कोचिंग इंस्टिट्यूट में भी खुशी का माहौल बना हुआ है


T. R. PRIME : स्कूलों की फीस का फच्चर, कौन क्या बोला

टीआर प्राइम l



मुजफ्फरनगर l लॉक डाउन काल में यूं तो तमाम वर्ग प्रभावित हुए हैं l लेकिन सबसे ज्यादा चिंता शिक्षा जगत को लेकर है l स्कूलों पर ताले हैं l फीस को लेकर अभिभावक चिंतित हैं l आज टी आर न्यूज ने इसी को the लेकर पड़ताल की l जानिए क्या कहते हैं अभिभावक और स्कूल संचालक l


इस कार्यक्रम के प्रायोजक है 



देखे वीडियो :-


शहर में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर । शहर में आज 8 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें छह पंचमुखी एक टीचर कॉलोनी एक पटेल नगर पाए गएl अब जनपद में कुल पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई है l


गोलियों से गूंज उठा चरथावल का जंगल


 मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी वांछित गौतस्कर घायल हो गया जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान दबौच लिया।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय,तमंचा,कारतूस,खोखा कारतूस व गौकशी के3 उपकरण बरामद किए है।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल थानाक्षेत्र के के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर ईख के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे है ।सूचना मिलने पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व एसआई राजकुमार,एसआई सुरेन्द्र राव,कांस्टेबल राहुल त्यागी आदि पुलिस टीम के साथ छापेमारी की पुलिस को देखते ही गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग ने एक गौतस्कर घायल हो गया।जबकि उसका साथी जंगल मे रास्ते फरार हो गया घायल गौतस्कर ने अपना नाम वाजिद पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल बताया घायल बदमाश को सीएचसी चरथावल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उधर पुलिस द्वारा जंगल की गयी काम्बिंग के दौरान फरार दूसरे साथी मुरसलीन उर्फ़ पम्पा पुत्र मुकीम निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से 2 तमंचा,3 खोखा व 8 जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक जिंदा गाय व गौकशी के उपकरण बरामद किए है।


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कपिल देव अग्रवाल के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर l उ० प्र० सरकार में स्वत्रंत प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के पिता रमेश चन्द अग्रवाल जी के आकिस्म निधन पर उनको श्रद्धाजलि व शोक संवेदना देने के लिऐ उनके निवास गांधीनगर में पहुंचे भाजपा नेता व सरकार के वरिष्ठ मंत्री


भूपेन्द्र चौधरी पचायती राज मंत्री,संजीव बालियान केद्रीय मंत्री,विजय कश्यप राजस्व मंत्री,मुरादाबाद विधायक हितेश गुप्ता,सहारनपुर रामपुर विधायक देवेन्द्र निम,शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल,बुढाना विधायक उमेश मलिक,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,सहकारी बैक चैयरमैन सत्यपाल सिंह,शाहपुर चैयरमैन प्रमेश सैनी,जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,विजेन्द्र पाल,जितेन्द्र कुच्छल,जगदीश पांचाल,सुखदर्शन बेदी,डा० वीरपाल निर्वाल,सभासद मनोज वर्मा,राजीव शर्मा,विपुल भटनागर,विशाल गर्ग,प्रवीण शर्मा


श्रीकांत कपासिया ने किया गांव का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर l ग्रामीण आंचल के छात्र श्रीकांत कपासिया द्वारा क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता ने गांव पहुंचकर छात्र को बधाई दी तथा उत्साह वर्धन किया।


 ग्रामीण प्रतिभा खोज के लिए गांव कासमपुर खोला बेहद लोकप्रिय है। यूपी बोर्ड में जनपद में चौथा स्थान प्राप्त करने वाला छात्र श्रीकांत कपासिया भी इस गांव का ही है। श्रीकांत के पिता किसान है। इटरमीडिएट में श्रीकांत ने मीरापुर क्षेत्र में सर्वाधिक 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए साथ ही हाईस्कूल के छात्र सुधांशु ने गांव में सर्वाधिक अंक 82.16 प्रतिशत प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। रविवार को *रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी* ने गांव कासमपुर खोला पहुंचकर विजेता छात्र श्रीकांत व सुधांशु का माल्यापर्ण किया तथा शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर अभिषेक चौधरी ने कहा कि ग्रामीण आंचल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही हैं। यदि इन्हे सही मार्गदर्शन व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो ये बहुत आगे जा सकते हैं। छात्र श्रीकांत ने बताया कि वह बीटेक कर आईईएस बनना चाहता है। बता दें कि इस गांव के अधिकांश युवक सरकारी नौकरी कर रहे हैं तथा गांव के युवाओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए युवा जाग्रति मंच बनाकर गांव में लाईब्रेरी की स्थापना कर चुके हैं। छात्र सुधांशु ने बताया कि गांव में लाईब्रेरी बनने से उनकी पढाई की राह आसान हो गई हैं। दोनो छात्रों ने जीत का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है। इस मौके पर मदनपाल सिंह, मनोज, भवंर सिंह, मंगल सिंह, रोहिल कुमार, राजबीर सिंह, टीनू शर्मा, कृष्ण, जयविन्द्र, रजनीश व हैप्पी आदि मौजूद रहे।


15 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शामली में सनसनी इनमें सभासद और पुलिस कर्मी भी

शामली l जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 15 नये कोरोना पॉजिटिव बाकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त आज 08 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया इस प्रकार जनपद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की सख्यां 34 हो गई है।इनमें एक सभासद तथा उनके परिजन भी शामिल है। इसके अलावा 4 पुलिसकर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है, मगर इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 15 मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यदि इन मरीजों से संबंधित क्षेत्रों को अब तक सील नहीं किया गया है, तो उन्हे सील करने की कार्यवाही की जाएगी।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में आज 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें एक सभासद एवं उनके परिवार के लोग भी शामिल है। उन्होनें बताया कि आज मिले लगभग सभी मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क के ही है। जनपद में आज 8 मरीज ठीक भी हो गए हैं, जिसके बाद अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि यदि इन मरीजों से संबंधित क्षेत्रों को अब तक सील नहीं किया गया है, तो उन्हे सील करने की कार्यवाही की जाएगी। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें चार पुलिसकर्मी व उनके परिजन भी शामिल बताए जा रहे हैं, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है।


इधर मुजफ्फरनगर में आज 18 कोरोना पॉजिटिव को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई ।मुज़फ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से आज 18 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। 


मास्क लगाओ अभियान के तहत एडीएम प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट ने किया जागरूक

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर में मास्क लगाओ अभियान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है इस दौरान आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल सिंह एवं शहर कोतवाल अनिल कपरवान अपनी टीम के साथ बाजार में लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए नजर आए तथा कुछ दुकानदारों को मांस ना लगाने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सिंह ने डांट भी लगाई बोला कि इस महामारी के चलते बाजार के सभी दुकानदारों  से  यह आग्रह किया गया था कि सभी दुकानदार मुंह पर मास्क वह दुकान के फ्रंट पर सैनिटाइज की बोतल अवश्य रखेंगे


अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार में 24 घंटे रुकने की अनुमति

हरिद्वार l गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगोंके लिए राहत की खबर है। गंगा सभा के पदाधिकारियों और अस्थि विसर्जन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की असुविधा को देखते हुए डीएम ने आज से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने वाले लोग अगर चाहेंगे तो अधिकतम 24 घंटे तक यहां प्रवास कर सकेंगे।


इस बार पित्र पक्ष के एक माह बाद शुरू होंगे नवरात्र

 


हर साल हम सब श्राद्ध के अगले दिन से नवरात्रि की पूजा शुरू हो जाती है। और कलश स्थापना से लेकर प्रथम देवी की अर्चना शुरू हो जाती है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है। इस बार श्राद्ध समाप्त होते ही अधिकमास लग जाएगा। अधिकमास लगने से नवरात्रि 20-25 दिन आगे खिसक जाएंगे। इस साल दो महीने अधिकमास लग रहे हैं।


दरअसल लीप वर्ष होने के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए इस बार चातुर्मास जो हमेशा चार महीने का होता है, इस बार पांच महीने का होगा। ज्योतिष की मानें तो 160 साल बाद लीप ईयर और अधिकमास दोनों ही एक साल में हो रहे हैं। चतुर्मास लगने से विवाह, मुंडन, कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इस काल में पूजन पाठ व्रत उपवास और साधना का विशेष महत्व होता है। । इस दौरान देव सो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद ही देव जागते हैं। 


इस साल 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे। इसके अगले दिन अधिकमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से नवरात्रि व्रत रखें जाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी होगी। जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त होंगे। इसके बाद ही शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन आदि शुरू होंगे।


 


विष्णु भगवान के निद्रा में जाने से इस काल को देवशयन काल माना गया है। चतुर्मास में नकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। इस मास में दुर्घटना, आत्महत्या आदि जैसी घटनाओं की अधिकता होती है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए मनीषियों ने चतुर्मास में एक ही स्थान पर गुरु यानी ईश्वर की पूजा करने को महत्व दिया है। इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।


ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीरसागर में योग निद्रा पर निवास करते हैं। इस दौरान ब्रह्मांड की सकारात्मक शक्तियों को बल पहुंचाने के लिए व्रत पूजन और अनुष्ठान का भारतीय संस्कृत में अत्याधिक महत्व है। सनातन धर्म में सबसे ज्यादा त्यौहार और उल्लास का समय भी यही है। चतुर्मास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा होती है।


🙏🙏🙏🙏


भामा शाह जो बन गये दान और देश प्रेम की मिसाल

28 जून/जन्म-दिवस


*अनुपम दानी : भामाशाह*


 


दान की चर्चा होते ही भामाशाह का नाम स्वयं ही मुँह पर आ जाता है। देश रक्षा के लिए महाराणा प्रताप के चरणों में अपनी सब जमा पूँजी अर्पित करने वाले दानवीर भामाशाह का जन्म अलवर (राजस्थान) में 28 जून, 1547 को हुआ था। उनके पिता श्री भारमल्ल तथा माता श्रीमती कर्पूरदेवी थीं। श्री भारमल्ल राणा साँगा के समय रणथम्भौर के किलेदार थे। अपने पिता की तरह भामाशाह भी राणा परिवार के लिए समर्पित थे।


एक समय ऐसा आया जब अकबर से लड़ते हुए राणा प्रताप को अपनी प्राणप्रिय मातृभूमि का त्याग करना पड़ा। वे अपने परिवार सहित जंगलों में रह रहे थे। महलों में रहने और सोने चाँदी के बरतनों में स्वादिष्ट भोजन करने वाले महाराणा के परिवार को अपार कष्ट उठाने पड़ रहे थे। राणा को बस एक ही चिन्ता थी कि किस प्रकार फिर से सेना जुटाएँ,जिससे अपने देश को मुगल आक्रमणकारियों से चंगुल से मुक्त करा सकंे।


इस समय राणा के सम्मुख सबसे बड़ी समस्या धन की थी। उनके साथ जो विश्वस्त सैनिक थे, उन्हें भी काफी समय से वेतन नहीं मिला था। कुछ लोगों ने राणा को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी; पर राणा जैसे देशभक्त एवं स्वाभिमानी को यह स्वीकार नहीं था। भामाशाह को जब राणा प्रताप के इन कष्टों का पता लगा, तो उनका मन भर आया। उनके पास स्वयं का तथा पुरखों का कमाया हुआ अपार धन था। उन्होंने यह सब राणा के चरणों में अर्पित कर दिया। इतिहासकारों के अनुसार उन्होंने 25 लाख रु. तथा 20,000 अशर्फी राणा को दीं। राणा ने आँखों में आँसू भरकर भामाशाह को गले से लगा लिया।


राणा की पत्नी महारानी अजवान्दे ने भामाशाह को पत्र लिखकर इस सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। इस पर भामाशाह रानी जी के सम्मुख उपस्थित हो गये और नम्रता से कहा कि मैंने तो अपना कर्त्तव्य निभाया है। यह सब धन मैंने देश से ही कमाया है। यदि यह देश की रक्षा में लग जाये, तो यह मेरा और मेरे परिवार का अहोभाग्य ही होगा। महारानी यह सुनकर क्या कहतीं, उन्होंने भामाशाह के त्याग के सम्मुख सिर झुका दिया।


उधर जब अकबर को यह घटना पता लगी, तो वह भड़क गया। वह सोच रहा था कि सेना के अभाव में राणा प्रताप उसके सामने झुक जायेंगे; पर इस धन से राणा को नयी शक्ति मिल गयी। अकबर ने क्रोधित होकर भामाशाह को पकड़ लाने को कहा। अकबर को उसके कई साथियों ने समझाया कि एक व्यापारी पर हमला करना उसे शोभा नहीं देता। इस पर उसने भामाशाह को कहलवाया कि वह उसके दरबार में मनचाहा पद ले ले और राणा प्रताप को छोड़ दे; पर दानवीर भामाशाह ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अकबर से युद्ध की तैयारी भी कर ली। यह समाचार मिलने पर अकबर ने अपना विचार बदल दिया।


भामाशाह से प्राप्त धन के सहयोग से राणा प्रताप ने नयी सेना बनाकर अपने क्षेत्र को मुक्त करा लिया। भामाशाह जीवन भर राणा की सेवा में लगे रहे। महाराणा के देहान्त के बाद उन्होंने उनके पुत्र अमरसिंह के राजतिलक में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी। इतना ही नहीं, जब उनका अन्त समय निकट आया, तो उन्होंने अपने पुत्र को आदेश दिया कि वह अमरसिंह के साथ सदा वैसा ही व्यवहार करे, जैसा उन्होंने राणा प्रताप के साथ किया है।


 


सिरफिरे प्रेमी ने युवती व उसके पिता को गोली से भूना

मेरठ। शनिवार देर रात टीपीनगर की शिवपुरम कॉलोनी में  युवक ने अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर युवती, उसके पिता और भाई पर गोलियां बरसा दीं। युवती की मौके पर मौत हो गई, उसके पिता ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। वहीं, भाई की हालत भी गंभीर है।


शहर के शिवपुरम कॉलोनी निवासी आंचल की दो दिन बाद शादी थी। रात में घर पर गीत-संगीत चल रहा था। मोहल्ले में अपनी मौसी के घर रहने वाला सागर नामक युवक आंचल से एकतरफा प्यार करता था। सागर ने मौसेरे भाई अंकित के साथ मिलकर देर रात करीब 12 बजे आंचल के घर पर हमला कर दिया। हथियारों से लैस सागर ने सबसे पहले आंचल के सीने में गोली मार दी। इसके बाद तमंचा लोड कर एक और गोली उसे मारी।


बीच-बचाव में आए आंचल के पिता राजकुमार और भाई रमन को भी आरोपियों ने गोलियां मारी और हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आंचल की मौत हो चुकी थी। राजकुमार और रमन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में राजकुमार की मौत हो गई। रमन की हालत गंभीर है।


नई मंडी क्षेत्र में चोरी की वारदात से सनसनी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l चोरों के हौसले बुलंद शनिवार रात चोरों ने एक मकान पर हाथ साफ कर लिया l मकान में रखे दुल्हन  जेवर नक़दी व मोबाइल चोरी कर ले गए l


सूत्रों के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के बझेड़ी फाटक के पास स्थित एक मकान में शनिवार देर रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया l चोरों द्वारा घर में रखी नगदी दुल्हन के जेवर व मोबाइल चोरी कर ले गए l सुबह उठे परिजनों ने जब घर में सामान बिखरा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए l तत्काल रुप से पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कीl


स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि मेडिकल कॉलेज से आज होंगे 17 डिस्चार्ज

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l  डॉक्टरों का धमाल जारी है l आज 17 लोगों को L 1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा हैlलगभग डेढ़ दर्जन उपचार के बाद ठीक गये है l


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चौपड़ा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी और प्रिंसीपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा जिले में कोरोंना के मरीजों ठीक कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर रहे है l जिले में एक बार तेजी से बढ़े आंकड़ों ने एक दहशत सी पैदा कर दी थी l मगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते एक बार फिर से जिले में मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है l


देश में 24 घंटे में रिकार्ड 20 हजार के करीब पहुँचा संक्रमितो का आंकड़ा, संख्या हुई 5.28 लाख के पार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *19,906* नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या *5,28,859* हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है


यूपी के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर । जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को लखनऊ में कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


जिले के लम्भुआ विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं सूर्यभान पट्टी गांव निवासी देवमणि द्विवेदी का लखनऊ में ही सैम्पल लिया गया था। शनिवार को दोपहर में लैब से रिपोर्ट आई। जिसमें विधायक श्री द्विवेदी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। विधायक के कोविड-19 पॉजिटिव पाए के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में लखनऊ में कोरोना का इलाज के लिए आईसोलेट कर दिया गया।


शनिवार, 27 जून 2020

अपनी राशि में लौट रहे ब्रहस्पति : इन राशियों का करेंगे कल्याण

देवगुरु बृहस्पति 30 जून की प्रातः 5 बजकर 23 मिनट पर वापस अपनी राशि धनु में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ शनि और गुरु की युति भी समाप्त हो जाएगी किंतु, केतु और गुरु की युति पुनः प्रारंभ हो जाएगी। पं अतुलेश मिश्रा के अनुसार गुरु ज्ञान, धर्म-अध्यात्म और नैतिक कार्यों का कारक है। राशियों में इसे धनु और मीन राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। इस परिवर्तन के चलते राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, हम आपको बताते हैं। 12 राशियों के लिए इनकी घर वापसी का प्रभाव कैसा रहेगा हैं।


 


मेष राशि– राशि से भाग्य भाव में बृहस्पति का आना आपकी परेशानियों में कमी लाएगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता तथा संतान के दायित्व की पूर्ति के योग। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विदेश यात्रा और विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए आगे बढ़ें।


 


वृषभ राशि– राशि से अष्टमभाव में स्वगृही गुरु आपके लिए पद प्रतिष्ठा की वृद्धि तो कराएंगे किंतु अत्यधिक व्यय के कारण आप आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना से बचें। बेहतर रहेगा कि कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें। आकस्मिक धन प्राप्ति योग और किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे।


 


मिथुन राशि– गुरु की अनुकूलता आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। शादी विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए समय किसी वरदान से कम नहीं है किंतु साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों में किसी भी तरह का कार्य संपन्न करवाना हो तो अवसर अच्छा है लाभ उठाएं।


 


कर्क राशि– गुरु के शत्रु भाव में जाने से आपके पढ़े-लिखे गोपनीय शत्रु बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधियों का बोलबाला रहेगा किंतु वह आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। इस अवधि के मध्य किसी को अधिक धन के लेन-देन से बचें और वाद विवाद के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। ननिहाल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे।


 


सिंह राशि– राशि से पंचम भाव में बृहस्पति का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है विशेषकर के विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग। आय के साधन बढ़ेंगे, रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा किंतु परिवार के बड़े सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें।


 


कन्या राशि– राशि से चतुर्थ भाव में गुरु का स्वराशि गोचर माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति कुछ विपरीत हो सकता है किंतु आपके लिए बेहतर रहेगा। मकान वाहन के क्रय का संयोग बनेगा। मित्रों और संबंधियों से भी सहयोग मिलेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।


 


तुला राशि– राशि से पराक्रम भाव में बृहस्पति का गोचर आपके साहस एवं पराक्रम की वृद्धि तो कराएगा किंतु, कई बार अति उत्साही होने के कारण आप नुकसान भी उठा सकते हैं इसके लिए सावधान रहें। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी। विदेश यात्रा के लिए वीजा का आवेदन करना सफल।


 


वृश्चिक राशि– राशि से धन भाव में गुरु का आना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा कहीं से भी रुका हुआ आपका धन आएगा जिसके चलते आप महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। शासन सत्ता का पूर्ण उपयोग करें और विवादों से भी दूर रहें।


 


धनु राशि– आपके राशि स्वामी गुरु का स्वयं ही अपनी राशि में प्रवेश करना आपके लिए सपने साकार होने जैसा है। इस अवधि के मध्य किसी भी तरह का बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा शिक्षा प्रतियोगिता से संबंधित कोई कार्य करना चाहे तो सर अच्छा है। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।


 


मकर राशि– राशि से द्वादश भाव में गुरु का स्वगृही होना धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ाएगा। यात्रा देशाटन का पूर्ण आनंद लेंगे। षड्यंत्र का शिकार होने से बचें गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। अपने साहस एवं शौर्य के बल पर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। परिवार में व्यर्थ विवाद ना पैदा होने दें।


 


कुंभ राशि– राशि से लाभ भाव में गुरु का गोचर आपके आय के साधन बढ़ाएगा किंतु, कोई न कोई व्यक्ति आप को विश्वास में लेकर आर्थिक हानि पहुंचा सकता है। परिवार के बड़े सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें। नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के योग बेहतर। विद्यार्थियों के लिए समय और भी उत्तम रहेगा।


 


मीन राशि– राशि से कर्म भाव में गुरु का गोचर आपके लिए पद और गरिमा की वृद्धि कराएगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। विलासिता संबंधी वस्तुओं पर तो व्यय होगा ही मकान आदि का क्रय भी करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दें।


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से मुक्त होंगे संजीव बालियान, किसे मिलेगी जिम्मेदारी


लखनऊ। यूपी में भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश टीम के गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सामाजिक समीकरण साधने और नए चेहरों को तरजीह देने के साथ करीब एक दर्जन पदाधिकारियों की छुट्टी होने की चर्चा ने भाजपाइयों की बेचैनी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि संगठन में एक व्यक्ति एक पद फार्मूला सख्ती से लागू करने की तैयारी है। प्रदेश कमेटी ही नहीं क्षेत्रों व जिलों में भी यही फार्मूला अमल में लाया जाएगा।


सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल द्वारा स्थानीय स्तर पर विमर्श के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी गई संभावित प्रदेश कार्यकारिणी को कुछ बदलाव एवं सुझावों के साथ हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि कोई बड़ा पेंच नहीं फंसा तो जुलाई के प्रथम सप्ताह तक कमेटी घोषित हो जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी ताकि विधानपरिषद और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी मजबूती से हो सके।


मंत्री बने पदाधिकारी होंगे जिम्मेदारी मुक्त : केंद्र सरकार में मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान के अलावा योगी सरकार में मंत्री अशोक कटारिया व नीलिमा कटियार का संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त होना तय है। इसके अलावा सरकारी निगम, आयोग व बोर्ड में दायित्व संभालने वाले जेपीएस राठौर, नवाब सिंह नागर, जसवंत सिंह, बीएल वर्मा व धर्मवीर प्रजापति से भी संगठन या सरकार में से किसी एक को चुनने को कहा गया है। इसके अलावा सांसद बनी कांता कर्दम व सुब्रत पाठक का भी संगठन मेें बने रखना आसान नहीं दिख रहा। सूत्र बताते हैं कि शिवनाथ सिंह यादव, सुधीर हलवासिया, रामरतन पांडेय, संजय राय और शंकर गिरी के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को पदोन्नत किया जाना भी चर्चा में है। प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, संतोष सिंह, कौशलेंद्र पटेल, त्रयंबक तिवारी व वाईपी सिंह को तरक्की मिलने की उम्मीद है तो मीडिया व प्रवक्ताओं की टीम में से भी कई को अपना ओहदा बढ़ने की आस है। सूत्रों का कहना है कि छह क्षेत्रीय अध्यक्षों में से आधे बदल सकते है, वहीं तीन मोर्चो के अध्यक्षों को मुख्य संगठन में समायोजित किया जाना भी तय है।


मेरठ में एक परिवार के 20 समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मिले

 


मेरठ । जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक दिन में अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले कोरोना के सबसे अधिक जिले में 40 मरीज मिले थे। 


 बताया गया कि शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार से जुड़े हुए 20 सदस्य हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी एक ही परिवार से दस सदस्य संक्रमित मिले थे। वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले थे। मुंडाली के बढ़ला गांव निवासी 85 वषीय व्यक्ति की मेडिकल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया था कि 39 नए संक्रमितों में सिवाया गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। इनके अलावा आरजी डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर, एक मेडिकल स्टोर संचालक, जानी थाने का होमगार्ड और भैसाली बस अड्डे के पास रहने वाले बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


टिक टॉक पर दोस्त बनाया और किया दुष्कर्म

 


बुलंदशहर। बुलंदशहर में कोतवाली नगर की एक महिला से टिकटॉक पर बने दोस्त ने रेप किया। महिला ने एसएसपी के कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


शिकारपुर नगर की एक महिला ने एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में टिकटॉक पर दोस्त बने युवक पर तमंचा के बल पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसको टिकटॉक बनाने का शौक है। टिकटॉक के द्वारा ही मुजफ्फनगर के खतौली नगर के शराफत कालौनी निवासी फैसल सिददीकी पुत्र नफीस से दोस्ती हुई थी। फैसल एक बार 15 हजार और एक बार 5500 रुपये भी उधार ले गया था। 25 नवंबर 2019 को फैसल आया और उसने तमंचे दिखाकर जबरन रेप किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उससे पूर्व फैसल के भाई ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को टिकटॉक बनाने के दौरान दोस्ती हुई थी। फैसल का घर तक आना जाना हो गया था।


कोतवाल उमेश पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 
स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह (29), पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा के रहने वाले लवप्रीत (21) के रूप में हुई है।


रेल कोच से चोरी हुई 17 बैट्री बरामद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर एवं बामणहेरी स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 26/7 पर खड़े रेल कोच से चोरी हुई 19 अदद बैटरी में से 17 बैट्री बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्ट मुजफ्फरनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2020, अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act दर्ज किया गया है
 गिरफ्तार अभियुक्त
1. (रिसीवर) - सुहेल पुत्र जाकिर उम्र- 20 वर्ष, निवासी-म.न.371 केवल पुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
2.इबरान पुत्र इस्लाम उम्र-42 वर्ष निवासी मकान नंबर 15 केवल पुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
3. हमाद पुत्र जरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
चोरी शुदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत-38000/-रु.
बरामदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत 34000/-रु.
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 


आर्य एकेडमी शाहपुर का देव कुमार जिले का हाई स्कूल टापर

मुजफ्फरनगर । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा वहीं अभिभावकों और गुरुजनों में भी यह उत्साह देखने को मिला। मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति के बेटे ने हाई स्कूल में मुजफ्फरनगर टॉप किया है जो एक पिता के लिए गौरव की बात है वही यह विद्यार्थी देव कुमार शाहपुर के प्रतिष्ठित आर्य अकैडमी स्कूल का छात्र है जहां इनके गुरुजनों ने आशीर्वाद देकर छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र देव कुमार ने 92.17% अंकों के साथ मुजफ्फरनगर को टॉप किया है। 


इस अवसर पर छात्र देव कुमार को उर्मिला आर्य (प्रधानाचार्य आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) और डॉ सत्यवीर (आर्य प्रबंध निदेशक आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।


कस्बा निवासी कपड़ा फेरी करने वाले राजू नामदेव के पुत्र देवकुमार नामदेव ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.17 अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजू नामदेव की पुत्री भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ब्लाक टॉप कर चुकी है। देवकुमार नामदेव की सफलता पर उसके घर व आर्य एकेडमी इंटर कालेज में जश्न का माहौल है। आर्य एकेडमी के एमडी डा. सत्यवीर आर्य व प्रधानाचार्या उर्मिला आर्य ने देव नामदेव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया है। देवकुमार नामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजनों व बड़ी बहन नेहा को दिया जिसने समय समय पर उसे पढाई के दौरान मार्गदर्शन किया। वह आईआईटी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने देव कुमार के पिता को फोन पर देव कुमार की कामयाबी के लिए  बधाई दी।
 इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की टॉपर शुभांजलि शर्मा का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। नगर के भागवंती शिशु मंदिर इंटर कालेज की कक्षा बारह की परीक्षा में जनपद में टॉपर सूचि में अपना नाम दर्ज कराने वाली गांधी नगर निवासी शुभांजलि शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मॉ को दिया है। शनिवार को इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही शुभांजलि के परिजन खुशी से झूम उठे। मीडिया से बातचीत में शुभांजलि शर्मा ने कहा कि उनकी तमन्ना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। उन्होने कहा कि पिता की मौत के बाद ही मॉ ने उसे सहारा दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया।टीआर न्यूज परिवार छात्र देव कुमार और उनके माता-पिता व उनकी शिक्षण संस्था आर्य अकेडमी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 


पेपर मिलो से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे

टीआर ब्यूरो


 


मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भगवानपुर सिखरेडा में आज हज़ारों की तादाद में लोगों एकत्र होकर दिशा पेपर मिल के द्वारा किए जा रहे अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण पर रोष जताया लोगों ने पेपर मिल के गेट पर नारेबाजी करते हुए बताया की हम 3 सालों से परेशान हैं और कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु हमें हर बार आश्वासन दे दिया जाता है कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा परंतु फिर से फैक्ट्री प्रबंधन इसी तरीके से पेपर मिल की राक्खी उड़ाने लगता है जिससे कई लोगों की आंखें तक खराब हो चुकी है और खाना पकाना और खाना तक दूभर चुका है अधिकारियों से कई बार प्रार्थना पत्र लगाकर शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई लोगों ने कहा अगर फैक्ट्री मालिक या फैक्ट्री प्रबंधन कल तक हमारी समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम मिल के गेट पर लगातार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे 


महिलाओं से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में चाक भात के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। जिसमें दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सिकंदरपुर कला गांव निवासी लोकेंद्र बाल्मीकि के लड़के की शादी को लेकर शनिवार को महिलाए चौथ पूजन के लिए गली से निकल रही थी।दूसरे पक्ष के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ युवकों ने महिलाओं पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी ।जिसको लेकर महिलाओं की युवकों से कहासुनी हो गई। सूचना पर महिला पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें दूल्हा और महिला समेत कई लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।


मेरठ आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने खाया जहर, मौत

 मेरठ l प्रमुख आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने जहर खा लिय। इइससे उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल पर था 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा था। हॉस्पिटल के ज्यादातर शेयर डॉक्टर, दवा कारोबारियों ने खरीद लिए थे।


आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की शनिवार को मौत हो गई है। आनंद अस्पताल के मैनेजर मनीष पंडित ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।बताया गया कि वह 1:30 बजे से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थे। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया।


हरिओम आनंद की मृत्यु सल्फास खाने से बताई जा रही है। अहम बात यह है कि हरिओम आनंद के सबसे खास व्यक्ति ऋषिपाल अब गायब हैं। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था। उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है।


पैसे के विवाद में भिड़े एक ही समुदाय के 2 पक्ष

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l  कोतवाली क्षेत्र के खालापार में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ झगड़ा। पैसे को लेकर कुछ समय से चल रहा था विवाद। झगड़े के चलते एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को कराया शांत किया मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद


 


2 जिला जेल सहित जिले में मिले 4 कोरोंना पॉजिटिव

 मुज़फ्फरनगर l जिला जेल में कोरोना का संक्रमण और बढ़ गया है। आज दो और कैदी संक्रमित मिले है, जिसके साथ नगर में दो अन्य भी कोरोना संक्रमित मिले है। आज जिला जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जिनमे एक सांहवली एक साकेत में मिला है। 


जिले में रविवार लॉक डाउन अब नहीं होगा, शुक्रवार और मंगलवार को आधे दिन की बंदी भी नहीं


मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आदेश जारी करते हुए जनपद में प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंद /लॉकडाउन (कर्फ्यू )घोषित किया गया था। जिसमें सभी प्रकार के व्यापारिकप्रतिष्ठान,दुकाने,होटल,मॉल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि बंद किए जाने के आदेश किये गए थे।माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा मंगलवार, शुक्रवार को पूरा दिन एवं अन्य दिनों की भांति रविवार को भी बाजार खोले जाने की लगातार मांग की जा रही है। 


कोविड-19 के केस कम होने तथा जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में मंगलवार, शुक्रवार को अपराहन 1:00 बजे से बाजार बंद करने संबंधी आदेश एवं रविवार को लॉक डाउन(कर्फ़्यू) संबंधी आदेश वापस लिये जाते हैं ।


 बाजार की साप्ताहिक बंदी के संबंध में नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्णय लेकर अवगत कराएंगे।


ब्लाक प्रमुखों को मिलें अधिकार: अभिषेक चौधरी

मुज़फ्फरनगर । आज दिनांक 27 जून को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले तक लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने को जिला पंचायत अध्य्क्ष का चुनाव सीधा जनता से कराने का ढोंग कर रहे थे,लेकिन वास्तव में त्रिस्तरीय पंचायत अधिकारों पर लगातार वार कर रही है भाजपा राज्य सरकार,


अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख के अधिकार सीमित कर दिए गए है,सरकार द्वारा जारी की गई नई नीति में अब ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र विकास निधि का अब संचालन नही कर सकेंगे ,जिससे विकास कार्य नही होंगे,ओर प्रदेश में अफसरशाही हावी होगी


अभिषेक चौधरी ने कहा कि सांसद निधि ओर विधायक निधि तो प्रधानमंत्री केअर में डलवा दी,अब पंचायती राज संस्थाओं में प्रतिनिधि की निधि पूरी तरह अधिकारी के हाथ मे दे दी,प्रदेश में कलेक्टर राज चल रहा है,विकास और जवाबदेही शून्य


राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि प्रदेश में जो 16 जून को आदेश जारी किया गया है उसे वापस ले ,ओर पूर्व की भांति खाते संचालित करने का अधिकार ब्लॉक प्रमुखों को दिया जाए।


प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या

मुजफ्फरनगर । रामराज के ग्राम हासमपुर के रहने वाले अरुण पुत्र सूरज की हत्या प्रेम प्रसंग में कई गयी थी। उसका शव पेड से लटका हुआ मिला था। 


रामराज पुलिस द्वारा आज उक्त घटना का अनवारण करते हुए 04 अभियुक्तगण को आलाकत्ल कपडे के गमछे सहित गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज उर्फ छोटे पुत्र नसीम (निवासी ग्राम हासमपुर थाना रामराज)की बहन के साथ मृतक अरुण के प्रेम प्रसंग थे। अभियुक्त की बहन की शादी होने वाली थी जिस वजह से फिरोज द्वारा अरुण से कई बार मना किया गया कि वह उसकी बहन से दूर रहे तथा मिलने न आये परन्तु अरुण ने बात नही मानी।जिस कारण फिरोज द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर अरुण की हत्या कर दी गयी।


चुनरी बनाने वाले की बेटी यूपी टाॅपर बनी, टाॅपर्स को एक लाख व लैपटाॅप देगी  सरकार 


 लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नतीजों की घोषणा करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम पिछली बार से अच्छे रहे हैं। इसके लिए पूरी शिक्षा विभाग ने बड़ी मेहनत की है सिर्फ 21 दिनों में ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2 करोड़ 91 लाख काॅपियों का मूल्यांकन किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी परीक्षार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ से एक लाख रुपये व एक लैपटाॅप देकर सम्मानित किया जाएगा।
हाईस्कूल की टाॅपर रिया जैन भारतभूषण की बेटी हैं। वह हिलवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। वह परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। उन्होंने  कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया। रिया ने बताया कि घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था। रिया बताती हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ।  


टिड्डियों के दल ने दिल्ली में किया प्रवेश 


नई दिल्ली। देशभर में खासतौर से उत्तर भारत में टिड्डी दल ने किसानों को परेशान कर रखा है। शनिवार सुबह टिड्डी दल झज्जर जिले की सीमा पार करते हुए गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश कर गए। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हवा का रुख पलटा तो टिड्डी दल फिर झज्जर वापस आ सकता है। 
इसके बाद टिड्डी दल गुरुग्राम पटौदी सोहना में पहुंचा जहां लोगों ने जिला प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार थालियां बजाकर और पटाखे छोड़कर टिड्डी दलों को भगाने का प्रयास जारी है। गुरुग्राम से निकलकर छावला गांव के रास्ते अब टिड्डी दल दिल्ली के द्वारका में प्रवेश कर चुका है। 
राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डी के संभावित हमले को लेकर दिल्ली के श्रम और विकास मंत्री गोपाल राय ने आज एक आपात बैठक बुलाई है। विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, कृषि निदेशक और जिला मजिस्ट्रेट भी इसमें मौजूद रहेंगे। 
जानकारी के अनुसार टिड्डियों का यह दल करीब 6 किलोमीटर चैड़ा और 10 किलोमीटर लंबा है। यही वजह है इनकी मौजूदगी पटौदी, गुरुग्राम और दिल्ली में साथ-साथ देखी गई है। दिल्ली में प्रवेश करने वाला दल काफी छोटा है। 
जानकारी मिली है कि टिड्डियों का एक दल फरीदाबाद के सेक्टर 28, 29 और बल्लभगढ़ में भी देखा गया है। हालांकि इनकी तादाद गुरुग्राम से कम है। 


मुजफ्फरनगर में एक जुलाई से खुलेंगे कालेज


पालिका बोर्ड ने सर्व सहमति से 151 करोड रुपए का बजट को किया पास


मुजफ्फरनगर । 8 महीने 8 दिन बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के प्रयासों से आज आयोजित की गई शासन की गाइड लाइन के हिसाब से सभी बिंदुओं का  ध्यान रखा गया था मीडिया के बंधुओं की  बैठने की  अलग व्यवस्था अधिशासी अधिकारी के कमरे में  कराई गई थी  और वहां पर एलईडी के माध्यम से  वह लोग  लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे ऐसे ही पति सभासदों  की बैठने की व्यवस्था पालिका अध्यक्ष के कमरे में अलग कराई गई थी  और वह भी एलईडी के माध्यम से बोर्ड बैठक का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे होल के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया था सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में चीन द्वारा हिंदुस्तान के मारे गए सैनिकों के बारे में चीन की निंदा की और सदन में निंदा प्रस्ताव रखा और फिर बाद में कोविड-19 में पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों एवं माननीय सभासदों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की विशेष तौर पर सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किए गए कार्यों की पालिका अध्यक्ष द्वारा उन लोगों का आभार जताया गया आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा पूरा बोर्ड अब एक है ढाई साल हो चुका है बचे हुए ढाई सालों में शहर में और बहुत से विकास कार्य कराने है जनता को हमारे से बहुत आशाएं हैं इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई लगभग 151 करोड रुपए का बजट पास कराया गया 71 प्रस्तावों में से 70 प्रस्ताव पास किए गए एक प्रस्ताव संख्या 259.269.271.272. को आगामी बोर्ड बैठक में रखने पर प्रस्ताव पास होगा बनी लगभग सभी बिंदुओं पर पूरे बोर्ड ने सर्व सहमति से एजेंडे को पास किया जेई मूलचंद को बहुमत के आधार पर हाथ उठाकर रिलीज किया गया और आखिर में राष्ट्रीय गान के साथ बैठक को समाप्त किया गया इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी पिछले कई दिनों से नगर पालिका परिषद सभागार में धरने पर बैठे ठेकेदारों के बीच पहुंची और ठेकेदारों के अध्यक्ष श्री आदेश त्यागी जी को कहां मैंने पूरा प्रयास किया था कि आप लोगों का पेमेंट ना रुके और आगे भी मैं कोशिश करूंगी फिर जल्द से जल्द आप लोगों का पेमेंट करा दिया जाए आप लोग मेरे परिवार का हिस्सा है आपकी परेशानी मेरी परेशानी है आप लोग जल्द से जल्द रुके हुए कार्यों को पूरा करें और जो नए कार्य हैं उन्हें भी आरंभ किया जाए पालिका अध्यक्ष का आश्वासन मिलने के बाद ठेकेदार यूनियन द्वारा अपना धरना समाप्त कर दिया गया बैठक में जिला बैठक में  पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अंजू अग्रवाल जी  अधिशासी अधिकारी  श्री विनय कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य लोग शामिल है


ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार हुई एक विवाहिता लगाया मौत को गले

मुजफ्फरनगर  नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भर्तियां कॉलोनी में ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार एक विवाहिता को होना पड़ा है, जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के भाई ने बताया कि हमारी बहन उर्वशी को ससुराल वाले काफी दिनों से परेशान कर रहे थे, जिसके चलते महिला का पति उसे कुछ दिन पूर्व महिला के मायके मुजफ्फरनगर भर्तियां कॉलोनी छोड़कर चला गया था, उसी कड़ी में आज महिला के ससुराल वालों की फोन पर बात हुई, जिस पर उन्होंने उर्वशी को न जाने क्या क्या कह दिया, जो उर्वसी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उर्वशी ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वही मृतक महिला के परिजन महिला की मौत का इल्जाम उसके ससुराल वालों पर लगा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है।


यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी पास  हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन व इंटर में बागपत के अनुराग मलिक टॉपर



नई दिल्ली | यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ स्थित लोकभवन के मीडिया सेंटर से नतीजों की घोषणा की। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मेरे प्यारे बच्चों..  परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। इसलिए हर परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ण है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'
हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। दोनोें कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है।  इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप का पुरस्कार दिया जाएगा।


10वीं के टॉपर
पहले स्थान पर - बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी


12वीं के टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर - प्रांजल सिंह - 96% - प्रयागराज
तीसरे स्थान पर - उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 - औरैया


रोग प्रतिरोधक क्षमता  बढ़ाने  हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण*   केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने की भीम कंसल की प्रशंसा


मुजफ्फरनगरl केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहां है कि खाद्यान्न ,भोजन, सैनिटाइजेशन मशीन, मास्क आदि  का वितरण  कर मुजफ्फरनगर वासियों की  हर तरह से  मदद कर मानवीय धर्म निभाने वाले समाजसेवी भीम कंसल अब बड़े पैमाने पर होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराने में जी जान से जुट गए हैं प्रथम चरण में उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई की 6000 सीसिया उपलब्ध कराई हैं कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उपचार में लगे कोरोना वॉरियर्स, फैक्ट्रियों के श्रमिकों को बहुत जल्द उनकी ओर से यह  औषधि उपलब्ध कराई जाएगी जबकि मुजफ्फरनगर के गणपति धाम मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर यह होम्योपैथिक  दवाई उन लोगों के लिए  उपलब्ध कराई जाएगी जो कोरोना महामारी से बचने हेतु अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैंl 
  अपने आवास पर सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा एवं समाजसेवी भीम कंसल की मौजूदगी में होम्योपैथिक औषधि का वितरण कार्य शुरू कराते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहां कीl
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ,नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा उत्तराखंड सरकार का होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा विभाग कोविड-19 कोरोना बीमारी से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 के नियमित प्रयोग पर विशेष जोर दे रहा है इन संस्थाओं ने रिसर्च के बाद पाया है कि क्वारंटाइन किए गए जिन लोगों को इस होम्योपैथिक औषधि की खुराक दी गई उन पर इस औषधि के उत्साह जनक सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं वह कोरोना के संक्रमण से बचने में काफी हद तक सफल रहे और उन्हें इस दौरान किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ इसी कारण इस होम्योपैथिक औषधि का उपयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है
 डॉक्टर बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के कारण बेहद संवेदनशील हो हो गया है जिस कारण समाज के जिम्मेदार लोग भी अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आ रहे हैं
  मुजफ्फरनगर  निवासी भीम कंसल की कर्म भूमि उत्तराखंड राज्य भी है वह उत्तराखंड में 50,000 से अधिक लोगों को अब तक इस होम्योपैथिक औषधि से लाभान्वित करा चुके हैं l सहारनपुर में पुलिस विभाग के माध्यम से 16,000 से अधिक  व्यक्तियों  तक यह होम्योपैथिक औषधि पहुंचाई गई है अब श्री कंसल का विशेष जोर मुजफ्फरनगर वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने पर केंद्रित हो गया है वह मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं और जहां से भी होम्योपैथिक औषधि की मांग आ रही है वहां यह औषधि पहुंचाने का प्रयास कर रहे है l
समाजसेवी भीम कंसल ने बताया कि इस होम्योपैथिक औषधि के सेवन की विधि बहुत सरल है जो भी व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहता है उन्हें 3 दिन तक सुबह खाली पेट 6-6 गोली लेनी है जबकि  बच्चों को सुबह खाली पेट 3 दिन तक चार चार गोली लेनी चाहिए l


Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...