सोमवार, 29 जून 2020

शिक्षकों ने मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको / शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शिक्षकों ने  कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज एसडीएम अजय अम्बष्ट को  ज्ञापन दिया ओर बताया कि उ 0 प्र 0 की माध्यमिक शिक्षा में क्रमशः सहायता प्राप्त एवं राजकीय लगभग 6000 विद्यालय है , जबकि वित्तविहीन लगभग 22000 विद्यालय संचालित है । जिनमें कार्यरत लगभग 3,50,000 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा के लगभग 87 % विद्यार्थियो को शिक्षित करने का काम करते है । ये शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालय में जमा होने वाले शुल्क से वेतन के रूप में बहुत ही कम पारिश्रमिक एवं व्यक्तिगत कोचिंग कराकर अपना एवं अपने परिवार का भरण - पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाते है । महोदया , पिछले लगभग 6 माह से विद्यालयो के विभिन्न कारणो जैसे सर्दी का प्रकोप , कोविड -19 के कारण लॉकडाऊन इत्यादि से विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यालयो को फीस प्राप्त नही हुई । जिसके कारण विगत मार्च माह से किसी भी प्रकार का भरण - पोषण का इन्तजाम नहीं हो पा रहा है और अभी भी यह स्थिति भविष्य के गर्त में है । ऐसे में ये वित्तविहीन शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिवार सहित ऐसी भीषण आपदा से गुजर रहे है , जिसकी कल्पना नही की जा सकती । परन्तु इस दौरान भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम , बोर्ड परीक्षा का कार्य एवं ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन में इन वित्तविहीन विद्यालयों की भूमिका समाज एवं छात्रहित में अग्रणी रही है । यह खुशी की बात है कि सरकार द्वारा समस्त समस्याग्रस्त लोगो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है । इस भीषण स्थिति में उक्त संगठन के द्वारा कई बार यह समस्या आपके संज्ञान में लाने के बावजूद इन्हें कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है । जिसके कारण वित्तविहीन शिक्षक समाज भूखमरी की कगार पर पहुँच गया है , जो खेद का विषय है ज्ञापन देने में समस्त कार्यकर्ता मोजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...