रविवार, 28 जून 2020

श्रीकांत कपासिया ने किया गांव का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर l ग्रामीण आंचल के छात्र श्रीकांत कपासिया द्वारा क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता ने गांव पहुंचकर छात्र को बधाई दी तथा उत्साह वर्धन किया।


 ग्रामीण प्रतिभा खोज के लिए गांव कासमपुर खोला बेहद लोकप्रिय है। यूपी बोर्ड में जनपद में चौथा स्थान प्राप्त करने वाला छात्र श्रीकांत कपासिया भी इस गांव का ही है। श्रीकांत के पिता किसान है। इटरमीडिएट में श्रीकांत ने मीरापुर क्षेत्र में सर्वाधिक 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए साथ ही हाईस्कूल के छात्र सुधांशु ने गांव में सर्वाधिक अंक 82.16 प्रतिशत प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। रविवार को *रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी* ने गांव कासमपुर खोला पहुंचकर विजेता छात्र श्रीकांत व सुधांशु का माल्यापर्ण किया तथा शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर अभिषेक चौधरी ने कहा कि ग्रामीण आंचल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही हैं। यदि इन्हे सही मार्गदर्शन व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो ये बहुत आगे जा सकते हैं। छात्र श्रीकांत ने बताया कि वह बीटेक कर आईईएस बनना चाहता है। बता दें कि इस गांव के अधिकांश युवक सरकारी नौकरी कर रहे हैं तथा गांव के युवाओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए युवा जाग्रति मंच बनाकर गांव में लाईब्रेरी की स्थापना कर चुके हैं। छात्र सुधांशु ने बताया कि गांव में लाईब्रेरी बनने से उनकी पढाई की राह आसान हो गई हैं। दोनो छात्रों ने जीत का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है। इस मौके पर मदनपाल सिंह, मनोज, भवंर सिंह, मंगल सिंह, रोहिल कुमार, राजबीर सिंह, टीनू शर्मा, कृष्ण, जयविन्द्र, रजनीश व हैप्पी आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...