रविवार, 28 जून 2020

15 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शामली में सनसनी इनमें सभासद और पुलिस कर्मी भी

शामली l जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 15 नये कोरोना पॉजिटिव बाकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त आज 08 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया इस प्रकार जनपद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की सख्यां 34 हो गई है।इनमें एक सभासद तथा उनके परिजन भी शामिल है। इसके अलावा 4 पुलिसकर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है, मगर इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 15 मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यदि इन मरीजों से संबंधित क्षेत्रों को अब तक सील नहीं किया गया है, तो उन्हे सील करने की कार्यवाही की जाएगी।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में आज 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें एक सभासद एवं उनके परिवार के लोग भी शामिल है। उन्होनें बताया कि आज मिले लगभग सभी मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क के ही है। जनपद में आज 8 मरीज ठीक भी हो गए हैं, जिसके बाद अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि यदि इन मरीजों से संबंधित क्षेत्रों को अब तक सील नहीं किया गया है, तो उन्हे सील करने की कार्यवाही की जाएगी। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें चार पुलिसकर्मी व उनके परिजन भी शामिल बताए जा रहे हैं, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है।


इधर मुजफ्फरनगर में आज 18 कोरोना पॉजिटिव को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई ।मुज़फ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से आज 18 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...