सोमवार, 29 जून 2020

तीन आतंकी मुठभेड़ में मार गिराये

जम्मू ।  एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी मसूद ढेर हो गया है। इस एनकाउंटर के बाद जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि डोडा जिला अब पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्‍त हो गया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) दिलबाग सिंह की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। 


अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में जारी एनकाउंटर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।  जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ लोकल आरआर यूनिट ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जिसमें से दो आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के तौर पर हुई है, जबकि हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद भी इस एनकाउंटर में मारा गया। जम्मू कश्मीर के डीसीपी के मुताबिक इसके साथ ही डोडा जिला आतंकियों से एक बार फिर से मुक्त हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराया था। खूफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और अवंतीपोरा के त्राल इलाके में स्थित चेवा उल्लार में एक आतंकी को मार गिराया, वहीं उसी दिन सुबह बारामूला जिले के सोपोर इलाके में 2 आतंकी ढेर कर दिए थे।गौररतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस महीने 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं सेना आतंकियों की मदद करने वालों तक पहुंचने में जुटी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...