रविवार, 28 जून 2020

गोलियों से गूंज उठा चरथावल का जंगल


 मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी वांछित गौतस्कर घायल हो गया जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान दबौच लिया।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय,तमंचा,कारतूस,खोखा कारतूस व गौकशी के3 उपकरण बरामद किए है।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल थानाक्षेत्र के के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर ईख के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे है ।सूचना मिलने पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व एसआई राजकुमार,एसआई सुरेन्द्र राव,कांस्टेबल राहुल त्यागी आदि पुलिस टीम के साथ छापेमारी की पुलिस को देखते ही गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग ने एक गौतस्कर घायल हो गया।जबकि उसका साथी जंगल मे रास्ते फरार हो गया घायल गौतस्कर ने अपना नाम वाजिद पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल बताया घायल बदमाश को सीएचसी चरथावल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उधर पुलिस द्वारा जंगल की गयी काम्बिंग के दौरान फरार दूसरे साथी मुरसलीन उर्फ़ पम्पा पुत्र मुकीम निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से 2 तमंचा,3 खोखा व 8 जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक जिंदा गाय व गौकशी के उपकरण बरामद किए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...