मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

खतौली गंगनहर पर भव्य आरती संपन्न



मुज़फ्फरनगर । गैस यूनियन एसोसिएशन द्वारा गंग नहर खतौली नव निर्मित घाट पहुंचकर भव्य आरती का आयोजन किया गया आरती मे गैस यूनियन के समस्त विक्रेताओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया गंग नहर सेवा समिति द्वारा सभी गैस विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया गया ओर आरती के भव्य आयोजन मे राजू रामा गैस एजेंसी. मोनू गगन गैस एजेंसी. सुनील कृष्णा गैस एजेंसी. सोम बाबा गैस एजेंसी. सुभाष गुप्ता गैस एजेंसी. दीपक गुप्ता गैस एजेंसी. अंकुश बाबा इंडेन गैस एजेंसी. राजू मित्तल गैस एजेंसी. अंकुर महावीर गैस एजेंसी. नरेंद जी कुमार गैस एजेंसी. रविंद्र इंडेन गैस एजेंसी. पंकज आदि उपस्थित रहे। 

डीएम व एसएसपी की उम्मीदवारों को सख्त चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगातार मतदान स्थलों की व्यवस्थाओं एवं ग्रामवासियों एवं भावी प्रत्याशियों के साथ गांव गांव जाकर बैठक कर निर्देश दे रहे है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज ग्राम धमात, नूरनगर तथा ग्राम खाईखेडी में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण उपरान्त ग्रामवासियों एव प्रत्यशियों के साथ खुली बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग कराना हम सबका संवैधानिक दायित्व है इस दायित्व की पूर्ति के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होने निर्देश दिये कि दबंगाई दिखाने वाले लोगों को अभी से ही पाबन्द करें जो लोग दबंगाई दिखाते हैं उनको 107/16 में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जायेगा। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि वे निर्भीक होकर 19 अप्रैल को मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का सहयोग करें तथा उनके गांव में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरन्त एसडीएम व थानाध्यक्ष एवं बूथ पर लिखें अधिकारियों के फोन नम्बरों पर अवश्य दें।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि बाहरी तत्वों को अपने गांवों मे घुसने नही दें उसकी सूचना तुरन्त दे। उन्होने कहा कि दबंग व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों के विरूध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोडेंगे, पिछले चुनावों में गडबडी करने वालों को चिन्हित किया गया है इस बार गडबडी करने वालों के विरूध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मताधिकार से रोकने, डराने व मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।

 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर पुलिस-प्रशासन की कडी नजर रहेगी तथा फोर्स तैनात रहेगी ताकि गडबडी करने वालों लोगों को मौके पर ही दबोचा जा सके। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि निर्भीक व भयमुक्त होकर मतदान करें। उन्होंने ग्रामीणों से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने में सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डा अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप जलाकर विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने परम पूज्य भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और क्षेत्र की जनता से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके संघर्ष से शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो तथा समाज में फैली बुराइयों से दूर रहकर बाबा साहब के कारवां को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मनोज जोधा मंडल अध्यक्ष विनोद त्यागी के पी सिंह मुकेशकुमार त्यागी पवन कुमार त्यागी आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन में संचालक डॉक्टर ओपी गौतम जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा द्वारा किया गया। विधानसभा पुरकाजी ग्राम अब्दलपुर एवं जबरपुर में परम पूज्य भारत रत्नबाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती पर पुष्पमाला अर्पित कर इस दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोरोना पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी की नयी गाइडलाइन्स



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव  उ0प्र0 शासन गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 685/2021/ सीएक्स-3, दिनांक 11 अप्रैल 2021 के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत उक्त शासनादेश संख्या 685/2021- सीएक्स-3, दिनांक 11 अप्रैल 2021 के अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता हैः-

 बंद व खुले स्थानों के लिए अधिकतम व्यक्तियों की संख्याः-

कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल तथा अपेक्षित सावधानियाॅ बरतने के साथ कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर सामाजिक/ धार्मिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने की व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक निम्नवत होगीः-

 किसी भी बन्द स्थान यथा हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तियों तक ही फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेन्सिंग,थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 50 प्रतिशत से कम क्षमता तक किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

 कोविड-19 से बचाव हेतु सभी विभागों के समस्त स्तरों के कार्यालयो में यथा कलेक्ट्रट, तहसील, विकास भवन, ब्लाॅक, पुलिस के समस्त कार्यालय, थाना आदि एवं औद्योगिक इकाईयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में।

कोविड-19 से बचाव हेतु सभी विभागों के समस्त स्तरों के कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित की जाये, तथा चिकित्सा अनुभाग-5, उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 646/पाॅच-5-2020 दिनांक 07.04.2021 का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा जिन कार्यालयों में अभी तक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नही किया गया है, उन्हे तत्काल स्थापित किया जायें।

 कोरोना कफ्र्यू के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशः

इस सम्बन्ध में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1569/जे0ए0/कोरोना-2021 दिनांक 09.04.2021 के द्वारा जनपद में दिनांक 10.04.2021 से रात्रि निषेधाज्ञा जारी की जा चुकी है। रात्रि निषेधाज्ञा का अनुपालन अधिकारियों द्वारा स्वयं चेकिंग कर किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी कण्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हों।

 उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 के विनियम-15 का अनुपालन किए जाने के सम्बन्ध मेंः-

उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 के विनियम-15 के अनतर्गत माॅस्क का उपयोग कराने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पुलिस कर्मी भी माॅस्क एवं हैण्ड गलब्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे। जनपद में स्थापित पी0ए0 सिस्टम (पब्लिक एडेªस सिस्टम) को क्रियाशील बनाये रखने तथा कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही कराने के सम्बन्ध में।

कोविड-19 महामारी से बचाव एवं जागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार हेतु पी0ए0 सिस्टम स्थापित किये गये है। उक्त पी0ए0 सिस्टम की क्रियाशीलता का अनुश्रवण किया जाए तथा वर्तमान में पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 महामारी से बचाव के साथ-साथ कोविड वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में जनजागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किये जाने के था उक्त प्रयासों को और अधिक सशक्त किये जाने की आवश्यकता है।

अतः जनपद में स्थापित समस्त पी0ए0 सिस्टम को तत्काल क्रियाशील कराते हुए यह भी ध्यान रखा जाये कि सभी पी0ए0 सिस्टम सदैव क्रियाशील रहें। साथ ही स्थापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम सें कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ-साथ कोविड वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में प्रभावी प्रचार-प्रसार भी कराया जायें।

 रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 के संक्रमण को रोके जाने के सम्बन्ध मेंः

रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 के संक्रमण से पूर्ण सतर्कता बरती जानी आवश्यक है। अतः इसके नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है कि रेलवे स्टेशनों पर आने वाले समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग व एण्टीजन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए और उसकी रिपोर्ट के आधार पर अगे्रत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 मण्डी/साप्ताहिक मण्डी खुलने व बंद होने के सम्बन्ध मेंः-स्थानीय मण्डी को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहाॅ फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड-भाड न हो सके एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सके। कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाय। मण्डी में प्रातः 04.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे के बीच में ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से करायी जाए। चीनी मिलों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में फायर टैंकर/फागिंग मशीन से सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई एवं फागिंग हेतु दिशा- निर्देशः-

चीनी मिल गेट एवं क्रय केन्दों पर था सम्भव हाथ सैनेटाइज करने वाली एवं हाथ धोने वाली मशीनों को संचालित किया जाए, तथा किसी आपातकालीन स्थित से निपटने के एिल मिल स्तर पर कोविड उपचार हेु संस्तुत दवाईयों, एम्बुलेंस, पल्स आॅक्सीमीटर एवं पी.पी.ई.किट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। चीनी मिल परिसरों, भवनों, प्रवेश द्वारा केन यार्ड, वाॅश रूम, कालोनी परिसर को भी प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाए एवं फाागिंग करवाई जाए। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस (माध्यमिक शिक्षा विभाग) एवं सिविल डिफेन्स (नागरिक सुरक्षा विभाग) के टीमों को गठित करने के सम्बन्ध मेंः

जनपद में ग्रामवार/मौहल्लावार/वार्डवार कोरोना वाॅरियर्स की टीमें गठित की जाए, जिनमें होमगार्डस, पीआरडी, एन0सी0सी0 (नैशनल कैडेट कोर), एन0एस0एस0 (नेशनल सर्विस स्कीम) एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों/संस्थाओ, आदि के वालंटियर्स/कार्यकर्ता रखे जाए। गठित टीम की ग्रामवार/मोहल्लावार/वार्डवार सूची सम्बन्धित थानों में रखी जाए, और उनके रजिस्टर बनाए जाए। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, युवा कल्याण विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, के अधिकारियों यथा-जिला पूर्ति अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक आदि का सहयोग भी लिया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्रामवार/मोहल्लावार /वार्डवार कोरोना वाॅरियर्स की टीमें गठित कर अवगत करायेंगे ताकि सूचना शासन को प्रेषित की जा सकें। जनपद स्तर पर इसकी माॅनिटरिंग भी की जाएगी।

 कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत फायर सर्विस विभाग द्वारा सम्पूर्ण जनपद में आवश्यकतानुसार सैनेटाईजेशन कार्य किए जाने के सम्बन्ध मेंः-

कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत फायर सर्विस विभाग द्वारा सम्पूर्ण जनपद में आवश्यकतानुसार सैनेटाईजेशन कार्य किया जाए, इस सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों को कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जनपदके समस्त नगर निकाय यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्निशमन विभाग को उपरोक्त कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराई जाए।

 जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा संस्थान के सम्बन्ध मेंः-

जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य दिनांक 30.04.2021 तक बंद रहेगा, परन्तु जहाॅ परीक्षाए चल रही होंगी वहाॅ परीक्षाएं यथावत अवश्य सम्पन्न कराई जाएगी। जनपद के समस्त कोचिंग संस्थान भी दिनांक 30.04.2021 तक बंद रहेंगे। यद्यपि संस्थान आॅनलाईन कक्षाओं का संचालन कर सकते है।

 कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथान हेतु कन्टेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों/जोन में धर्म स्थलों के सम्बन्ध में।

कंटेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों/जोन में धर्म स्थलों के अन्दर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्वालु न हो। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उपरोक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उत्तर प्रदेश में भी जल्दी लागू होगा लॉक डाउन!

 प्रयागराज । कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए। आज हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो से तीन हफ्तों का लॉकडाउन लगाने पर विचार करने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए  राज्य के हाई कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दो से तीन हफ्तों का लॉकडाउन लगाने साथ ही कोरोंना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को विचार करने के लिए कहा है। कोरोना मामले की जनहित याचिका की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने दिया है। खंडपीठ ने कहा कि नाइट कर्फ्यू या कोरोना कर्फ्यू संक्रमण फैलाव रोकने के छोटे कदम हैं। ये नाइट पार्टी एवं नवरात्रि या रमजान में धार्मिक भीड़ तक सीमित हैं। नदी में जब तूफान आता है तो बांध उसे रोक नहीं पाते। फिर भी हमें कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास करना चाहिए। कोर्ट ने कहा दिन में भी गैर जरूरी यातायात को नियंत्रित किया जाए। जीवन रहेगा तभी सबकुछ है। अर्थ व्यवस्था भी दुरुस्त हो जाएगी। कोर्ट ने कहा कि विकास व्यक्तियों के लिए है। जब आदमी ही नहीं रहेंगे तो विकास का क्या अर्थ रह जाएगा। कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन लगाना सही नहीं है लेकिन जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए सरकार को बड़ी संख्या वाले संक्रमित शहरों में लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए। कोरोना से अत्यधिक प्रभावित शहरों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर हैं।

कोर्ट ने कहा कि संक्रमण फैले एक साल बीत रहा है लेकिन इलाज की सुविधाओं को बढ़ाया नहीं जा सका। कोर्ट ने राज्य सरकार की 11 अप्रैल की गाइडलाइन को सभी जिला प्रशासन को कड़ाई से अमल में लाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में 50 से अधिक व्यक्ति न इकट्ठा हों। 

कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि  19 अप्रैल को सचिव स्तर के अधिकारी का हलफनामा मांगा है और प्रयागराज के डीएम व सीएमओ  को हाजिर रहने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कैंटोनमेंट जोन को अपडेट करने तथा रैपिड फोर्स को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि प्रत्येक 48 घंटे में जोन का सेनेटाइजेशन किया जाए। खंडपीठ ने यूपी बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की जांच पर बल देने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने एसजीपीजीआई लखनऊ की तरह स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में कोरोना आईसीयू बढ़ाने व सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को एंटी वायरल दवाओं के उत्पाद व आपूर्ति बढ़ाने और जमाखोरी करने या ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सख्ती करने का भी निर्देश दिया है। खंडपीठ ने हाईकोर्ट प्रशासन से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह के सुझाव पर हाईकोर्ट कुछ दिन के लिए बंद करने और जरूरी केस जैसे ध्वस्तीकरण, वसूली या बेदखली आदि मामलों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करने पर विचार करने का अनुरोध किया है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि अस्पताल कोरोना पीड़ितों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं।अस्पतालों में जगह नहीं है। संक्रमण के चलते जन जीवन पंगु हो गया है। एलार्मिंग स्थिति उत्पन्न हो गई है।लोग गाइडलाइन का पालन करने में सहयोग नहीं दे रहे हैं। इलाज की व्यवस्था फेल है। मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

बुधवार को नहीं खुलेंगे शराब के ठेके

मुजफ्फरनगर । जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के द्वारा उ0प्र0 आबकारी अनुज्ञापनो की बन्दी हेतु नियत दिवसों के अन्तर्गत अम्बेडकर जयन्ती (14 अप्रैल) के अवसर पर जनपद की सिथत देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन, 14.04.2021 (अम्बेडकर जयन्ती) को बन्द रखे जायेगे।। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नही होगा।

योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट



लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर तक कोरोना पहुंच गया है। यहां के कई कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। सीएम योगी ने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैंए अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है। सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिकए प्रमुख सचिव एसपी गोयल और सीएम के सचिव अमित सिंह संक्रमित हो गए हैं। 

गाँधी कॉलोनी के 10 और कंबल वाला बाग के 8 सहित जिले में मिले 184 कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l जनपद में आज 184 पॉजिटिव केस मिले हैं l अब जनपद में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर 1074 हो गई है, कोरोना से आज जनपद में एक मौत भी हुई है l


आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से तीन, आवास विकास से दो, रैदासपुरी से एक, नागर कॉलोनी रोड़ से एक, खालापार से एक, पीरजादगान से एक, गांधी कॉलोनी से दस, कृष्णापुरी से पांच, महावीर चौक से एक, भरतिया कॉलोनी से आठ, रामपुरम से एक, कंबलवाला बाग से आठ, सुथराशाही से एक, द्वारकापुरी से तीन, रेनबोविहार से एक, अवध विहार से एक, लद्दावाला से आठ, जनकपुरी से एक, आर्यपुरी से तीन, यूपी स्टील से एक, गंगाविहार से एक, अग्रसेन विहार से एक, गंगा केनल कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, महावीर रॉयल रेजिडेंस से एक, ब्रह्मपुरी से दो, नया बांस नदी रोड़ से एक, बसंत विहार से एक, छिंपीवाडा पूर्वी से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, मेरठ रोड़ से एक, रुड़की रोड़ से एक, गुलशन विहार से एक, लक्ष्मी विहार से एक, रामपुरी से चार, शामली रोड़ से एक, मूलचंद हलवाई से एक, पटेल नगर से चार, सुमन विहार से एक, जैन धर्मशाला से एक, पुलिस लाइन से एक, जवाहर कॉलोनी से एक, डीएचएम से दो, मानसरोवर कॉलोनी से एक, इंद्रा कॉलोनी से दो, जिला उद्योग केंद्र से एक, गंगारामपुरम से एक, आनंदपुरी से एक, गाजावाली से एक, मालवीय चौक से चार, सराफा बाजार से दो, प्रेमपुरी से दो, मुस्तफाबाद से पांच, पचेंड़ा से नौ, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, अलमासपुर से तीन, खामपुर से एक, कूकड़ा से दो, सहावली से एक, बझेड़ी से दो, आदर्श कॉलोनी से तीन, वासेराय से एक, मैन बाजार से एक, सामोली से दो, गांधी नगर से दो, खतौली से 18, जानसठ से दो, शाहपुर से तीन, पुरकाजी से एक, चरथावल से नौ, बुढ़ाना से तीन, बघरा से पांच कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो कोरोना संक्रिमतों की मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1076 हो गई है।


चुनावी शराब में झूम रहे प्रत्याशियोें के समर्थक और शौकीन वोटर


मुजफ्फरनगर। जिले और शहर के आसपास के इलाकों में चुनाव प्रचार के नाम पर जमकर दारू और दावतोें का दौर चल रहा है। कई प्रत्याशियों ने तो घरों और अपने बनाए गए गोदामों के शराब का जखीरा पहले से ही मौजूद है। शाम होते ही इन उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के अंगना में चुनावी शराब का दौर देखा जा सकता है। गांव गांव शराब बांटने के लिए इन उम्मीदवारों की टीमें काम कर रही हैं। मजे की बात यह है कि पुलिस को कुछ लोग दिखाई दे जाते हैं, लेकिन अवैध रूप से शराब बांटने में लगे कुछ उम्मीदवार नजर नहीं आते। चहेतों को उनकी औकात के हिसाब से दारू मिल रही है। इसमें अंग्रेजी से लेकर देसी शराब तक की भरपूर व्यवस्था है। शहर से सटे सरवट, पचैंडा, अलमासपुर और कूकडा के इलाके में भी जमकर चुनावी शराब चल रही है। जो लोग शराब नहीं पीते उनके लिए दावतों की दूसरी व्यवस्था है।  मजे की बात यह है कि डीएम और एसएसपी की सख्ती के बावजूद पुलिस की नाक के नीचे सब धंधा चल रहा है।

अब दस मिनट में हो जाएगा आॅन लाइन धोखाधडी का पर्दाफाश, बस याद रखिए यह नंबर


नई दिल्ली। भारत में बैंकिंग सेवाओं के ऑनलाइन होने के बाद तेजी से फ्रॉड भी हो रहे हैं। जानकारी के अभाव में लोग समय पर और सही जगह पर अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत तक नहीं कर पाते और पुलिस के चक्कर काटते रहते हैं। 

अब ऑनलाइन धोखाधडी  रोकने के लिए होम मिनिस्ट्री और दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है जिसपर आप तुरंत शिकायत कर सकते हैं। साइबर सेल ने 155260 हेल्पलाइन पर शुरू किया है। किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने की स्थिति में तुरंत इस नंबर पर कॉल करें। दावा है कि 7 से 8 मिनट में आपके खाते से उड़ाए गए पैसे जिस आईडी से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए होंगे, हेल्पलाइन से उस बैंक या ई-साइट्स को अलर्ट मैसेज पहुंचेगा। इसके बाद यह रकम होल्ड पर चली जाएगी। 

15 अप्रैल से लग सकता है लॉकडाउन, आज रात सीएम ठाकरे करेंगे स्थिति साफ


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार को देखते लॉकडाउन का बड़ा फैसला किया जा सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 15 अप्रैल से लॉकडाउन या फिर 21 दिन के शटडाउन का फैसला किया जा सकता है। सीएम उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े 8 बजे राज्य को संबोधित करने वाले हैं। इस संबोधन में महाराष्ट्र के लिए नई गाइडलाइंड जारी की जा सकती है। मंत्री असलम शेख के मुताबिक लॉकडाउन तुरंत नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को टास्क फोर्स के साथ बैठक कर चुके हैं। महाराष्ट्र के लॉकडाउन पर मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि सरकार आने वाले 2-3 दिन में बड़ा फैसला ले सकती है। ये चेन तोड़ने के लिए एक ही रास्ता है कि सरकार लॉकडाउन जैसी स्थिति लाए। टास्क फोर्स की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने लॉकडाउन पर सहमति जताई थी।

विधायक प्रमोद उटवाल पंडित श्रीभगवान शर्मा की क्रेन लेकर प्रचार में उतरे


 मुजफ्फरनगर। भाजपा के पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल भी आज वार्ड दस पर पंडित श्रीभगवान शर्मा के समर्थन में मैदान में आ गए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के जनसंपर्क के बीच भाजपा से वार्ड नंबर 10 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा के समर्थन में सुभाषनगर के शनि धाम मंदिर के पीछे वाली गली में क्षेत्र के लोगों के द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा पुरकाजी विधायक,प्रमोद उटवाल,नई मंडी मण्डल के अध्यक्ष राजेश पाराशर का क्षेत्र के लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जनसभा की अध्यक्षता जयप्रकाश शर्मा के द्वारा की गई। इस अवसर पर पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीभगवान शर्मा के द्वारा सरवट ग्राम प्रधान रहते हुए लगातार क्षेत्र में विकास किया गया है और लगातार 5 साल के अंतराल में श्रीभगवान शर्मा क्षेत्र की जनता के बीच में रहे हैं इसलिए भाजपा हाईकमान के द्वारा उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। हम आप सभी से अपील करते हैं कि वह भाजपा के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा को आगामी पंचायत चुनाव के लिए अपना समर्थन देते हुए वोट करें जिससे कि वह जीत दर्ज कराकर क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम करें। इस अवसर पर श्रीभगवान शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में केवल विकास एवं सेवा करने के लिए ही आए हैं। सरवट ग्राम प्रधान रहते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य कराए गए हैं। और हर समय क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे खुले रहे हैं अगर किसी को भी कोई भी कार्य के लिए श्रीभगवान शर्मा के परिवार की जरूरत थी तो वह हमेशा उनके बीच में रहे हैं। इसलिए वह इस बार भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उनके बीच में आए हैं। ओर हम सभी से अपील करते हैं कि सभी उन्हें अपना समर्थन देते हुए आने वाले समय में उनके चुनाव चिन्ह क्रेन के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाये जिससे कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उनके द्वारा विकास कराया जा सके। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह उपाध्याय, भोपाल शर्मा, ब्रहम सिंह शर्मा, राकेश शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, डॉक्टर योगेश शर्मा, सत्येंद्र पत्रकार, मुकेश शर्मा मास्टर जी, संजीव कौशिक, मामचंद, गोपाल शर्मा, सुलक्षणा देवी, बाबूराम, ओमप्रकाश, सुखराम पाल पटवारी,रामकुमार, सुनील शर्मा पटवारी, डॉक्टर बृजपाल, मुकेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, रमेश ठाकुर, सोनवीर त्यागी, संजीव त्यागी, सेठपाल उपाध्याय, राजन वर्मा, राहुल राणा, कुलदीप गुर्जर, यशपाल त्यागी प्रतीक शर्मा कर्मवीर त्यागी,निखिल शर्मा, सुशील गौड़, मुकेश, योगेंद्र, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती रंजनी, श्रीमती रश्मि, श्रीमती मिथलेश, श्रीमती तोषी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती सुनीता, नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर महेंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गाजियाबाद के मॉल में भीषण से मची अफरातफरी


गाजियाबाद। नगर के इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल में मंगलवार भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई।

 जानकारी के अनुसार आग मॉल के तीसरे माले में लगी। देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। मॉल में आग लगने की सूचना के साथ ही मॉल और आसपास के इलाकों में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि पुलिस और दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया और मॉल के साथ ही आस पास के इलाके से भी लोगों को हटा दिया। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण क्या रहा. लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी। फिलहाल हादसे में जान की हानि की भी कोई खबर नहीं है। आग लगने की सूचना के साथ ही मॉल के आस पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को हटाया। आग लगने के साथ ही मॉल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। मॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। किसी के घायल होने की  कोई  सूचना नहीं है।  

यूपी में वीकेंड लॉकडाउन पर बोली सरकार


लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच यूपी में वीकेंड लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के बीच व्हाट्सएप पर इसे लेकर सवाल उठने लगे। 

सोशल मीडिया पर वीकेंड लॉक डाउन  की खबरों को लेकर सूचना विभाग की ओर ट्वीटर पर यह जानकारी दी गई है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है। इस प्रकार की भ्रामक खबरों को शेयर करने से बचें। 

सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैली मेें कहा गया था कि कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला। यूपी सरकार का ‘मिनी लॉकडाउन’ फार्मूला तय हुआ है। यूपी में अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन। सप्ताह में 2 दिन प्रदेश में लागू होगा लॉकडाउन। हफ्ते में 2 दिन सभी दफ्तर, बाजार रहेंगे बंद। प्रदेश में शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन। अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बाजार और दफ्तर। 

नव सम्वत्सर पर यज्ञ, जलियांवाला बाग के शहीदों को किया नमन


मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर नवसम्वत्सर पर वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ में आहुतियां दी गई।  जलियांवाला बाग कांड के 102 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया।

संतोष विहार में बैशाखी, नव सम्वत्सर और आर्य समाज के स्थापना दिवस पर देव यज्ञ हुआ। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि सनातन संस्कृति के सत्य मार्ग पर चलें। ऋषियों द्वारा बताई परंपराओं और सिद्धांतों को गृहस्थी अपनाये ताकि संतान सुयोग्य बने। सुख, शांति, ऊर्जा, समृद्धि की प्राप्ति को यज्ञ, योग, सत्संग, स्वाध्याय, नैतिक आचरण को अपनाए। 13 अप्रैल, 1919 को ब्रिटिश जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों पर गोलियां बरसा कर मानवता को कलंकित किया था। उस घटना के 102 साल पूरे हो चुके है। आर.पी.शर्मा ने नव सम्वत्सर पर ऋषि दयानंद के वैदिक सिद्धांतो से अवगत कराया। डॉ. सतीश कुमार आर्य ने भजन प्रस्तुत किये। आंनद पाल सिंह आर्य, मंगत सिंह आर्य, योगेश्वर दयाल, अतर सिंह आर्य, राजेंद्र प्रसाद आर्य आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका


प्रयागराज। वाराणसी में अदालत द्वारा काशी विश्वानाथ से सटी ज्ञानवापी मस्जिद का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत के सर्वेक्षण के आदेश पर रोक की मांग की गई है। 

मस्जिद के प्रबंधन का जिम्मा संभालने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल कर स्थानीय अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। अर्जी दाखिल करते हुए मस्जिद कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने बताया कि निचली अदालत के आदेश में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) कानून, 1991 आड़े आता है। इस संबंध में उच्च न्यायालय में पहले से सुनवाई चल रही थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित रखे जाने के बावजूद निचली अदालत ने इस पर सुनवाई कर आदेश पारित किया जाना गैर कानूनी है।  

वैक्सीन लगवाने से नहीं टूटता रोजा


 लंदन।  रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में पिछले एक हफ्ते से दुनिया भर के मुसलमान इस बात को लेकर पशोपेश में हैं कि उन्हें इस दौरान कोराना की वैक्सीन लगानी चाहिए या नहीं। इस बीच ब्रिटेन में कई मुस्लिम उलेमाओं ने कहा है कि वैक्सीन का रोजे से कोई ताल्लुक नहीं है। ऐसे में वैक्सीन लेने से किसी का भी रोजा नहीं टूटता है। 

ब्रिटेन में इस्लामिक बुद्धिजीवियों और धार्मिक नेता लोगों से बार-बार वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। रमजान के दिनों में मुसलमान सुबह से लेकर शाम तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं। धार्मिक शिक्षा मुस्लिमों को श्शरीर के अंदर कुछ भी दाखिल करनेश् से रोकती है। ब्रिटेन में लीड्स के एक इमाम, कारी असिम ने कहा कि वैक्सीन मांसपेशियों में जाता है न कि खून की नसों में। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोई पौष्टिक चीज नहीं है। इसलिए ये रोजा नहीं तोड़ता है। ब्रिटेन में कई वैक्सीन सेंटर को देर तक खोलने का फैसला लिया गया है जिससे कि मुसलमान रोजे के बाद टीका लगवा सकें। इस बीच इमाम कारी असिम ने मुस्लिम समुदाय को वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं तो आपको खुद से पूछने की आवश्यकता है कि क्या आप बीमार होना चाहेंगे। या फिर रोजा रखना।

भाकियू ने की पंचायत चुनाव में भाजपा को हराने की अपील


गाजियाबाद। अराजनीतिक भाकियू चुुना मैदान में कूूूद गई है। पंचायत चुनाव के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया संस्करण में आगरा से छपी खबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह से भ्रामक बताया है। उनका कहना है कि रिपोर्टर ने तथ्यों की अनदेखी कर अपने हिसाब से हैडिंग लगाई और खबर को विस्तार देकर प्रकाशित किया। उन्होंने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा की लड़ाई केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से है। सरकार चार माह बीतने के बाद भी टस से मस नहीं हो रही। इसके लिए हम देशभर के सभी राज्यों में जा रहे हैं और केंद्र सरकार की इन नीतियों का काला सच जनता के सामने रख रहे हैं। विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी जाकर भाजपा को वोट न देने की अपील लोगों से कर रहे हैं। यूपी के पंचायत चुनावों के बारे में हमने यही कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन है। हम राजनीति नहीं करते और न ही किसी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं। हमने यही कहा कि वोट आप जहां मर्जी हो वहां दें लेकिन भाजपा के प्रत्याशी या भाजपा समर्थित उम्मीदवार को कतई न दें। क्योंकि केंद्र सरकार में तो भाजपा ही शामिल है और वही किसानों की बात नहीं सुन रही फिर हम उसके समर्थन की अपील कैसे कर सकते हैं। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के आगरा संवाददाता ने यह छाप दिया कि पंचायत चुनाव में भाकियू भाजपा के खिलाफ नहीं है। यह संवाददाता की अपनी राय है न कि भारतीय किसान यूनियन का फैसला

संयुक्त मोर्चा पहले से ही अपील कर रहा है कि भाजपा को सजा दो। भाकियू ने अपील की है कि जिन्होंने आपको सड़को पर बैठाया है आज इनको सजा देने का मौका है।

नरेंद्र गिरी से मिलने के बाद बुखार आने पर अखिलेश यादव ने कराई कोरोना जांच

 




लखनऊ। हल्के बुखार की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपनी कोरोना जांच कराई। 

रविवार को हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। नरेंद्र गिरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलाकात के दौरान नरेंद्र गिरी ने अखिलेश को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया था। मंगलवार को अखिलेश ने कोरोना की जांच के बाद स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली।

मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन


 मेरठ । जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर का कोरोना संक्रमण के चलते  निधन हो गया। वह करीब 50 वर्ष के थे। उप निदेशक उद्यान पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर गत कई दिनों पहले दिल्ली में जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका दिल्ली में ही इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही सोमवार शाम उनका निधन हो गया। वह मुरैना भिंड मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। मेरठ में करीब चार साल से वह जिला उद्यान अधिकारी पद पर तैनात थे। उनके निधन से प्रशासनिक महकमे में शोक है।

पंचायत चुनाव में विद्यालयों की गाड़ियों के अधिग्रहण को लेकर दिया ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर। आज एफिलिएटिड स्कूल्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएषन, मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर पहुंचे और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन देकर अपनी समस्याए रखी। उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों में मार्च 2020 से लगातार अवकाश चल रहा था। सरकार प्रशासन के आदेश पर फरवरी 2021 से विद्यालय दोबारा खुले, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय आने वाले छात्रों का प्रतिशत न्यूनतम ही रहा है। जिसके चलते विद्यालय में शुल्क जमा होने का प्रतिशत भी बेहद ही कम रहा है। प्रशासन सरकार के आदेशानुसार गाड़ियों का शुल्क तो बिल्कुल लिया ही नहीं गया है। अतः गाड़ियों के ड्राइवर आदि की छुट्टी कर दी गई थी। इस वर्ष भी छुट्टी की घोषणा के चलते गाड़ियों के सर्विस व रखरखाव का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था। कक्षा 9 से 12 के छात्रों को लाने और ले जाने हेतु कुछ गाड़ियां चालू हालत में उपलब्ध है। जो बस पिछले वर्ष अब तक बिल्कुल भी प्रयोग में नहीं लाई गई उन सभी की बैटरी बिल्कुल खत्म है तथा अन्य सर्विस के कार्य भी पेंडिंग है तथा विद्यालयों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है। विद्यालय इस स्थिति में बिल्कुल भी नहीं है कि विद्यालय गाड़ियों की सर्विस मरम्मत एकदम से करा सकें। हम सभी विद्यालय हमेषा से ही सरकार प्रषासन के साथ प्रत्येक दषा में सहयोग करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। लेकिन इस वर्ष विद्यालय हर प्रकार से दयनीय स्थिति में है। 

उन्होंने डीएम से अपील की है कि विद्यालयों पर दया दृष्टि रखते हुए विद्यालय से पूछ कर विद्यालय में जितने भी वाहन चालू हालत में है उनका अधिग्रहण कर लिया जाए तथा उन सभी बसों को भेजने में हम भी स्वेच्छा से सहमत हैं। लेकिन जो बसें बिल्कुल भी अच्छी हालत में नहीं है उन्हें भी ठीक करा कर ड्राइवर नियुक्त करके भेजने का दबाव न बनाया जाए। क्योंकि विद्यालय समितियां आर्थिक तंगी से जूझ रही है। इन सभी परिस्थितियों में उनकी स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी। विद्यालय अलग-अलग सामाजिक परिवेश और आर्थिक हालात का सामना कर रहे हैं। कुछ विद्यालय इस अवस्था में है कि वे अपने वाहन ठीक करा कर चुनाव ड्यूटी में पूर्ण योगदान दे सकते हैं। लेकिन अधिकांष ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय इस हालत में नहीं है जो अपनी आधी तिहाई गाड़ियों को भी चालू हालत में करने में समर्थ हो।


विद्यालय प्रबन्धक और प्रधानाचार्य अपनी तरफ से पूरी कोषिष करने पर भी यदि चालक की व्यवस्था नहीं कर पाए तो निवेदन है कि प्रशासन अपने स्वयं के स्रोत से हमें ड्राईवर व परिचालक उपलब्ध कराने की कृपा करें। सभी विद्यालय भी चाहते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा बसेंध्मिनी वैन चुनाव हेतु उपलब्ध करा दें। जिसके लिए सभी प्रयासरत हैं। इस संबंध में सभी विद्यालय अपनी सहमति अगले 24 घंटे में आरटीओ को प्रेषित कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह, जिला महासचिव प्रवेन्द्र दहिया, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिवाच, सहसचिव संदीप मलिक, मण्डल अध्यक्ष महेशपाल सिह, प्रदेश महासचिव चन्द्रवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एससी त्यागी, जसवीर सिंह राणा, यशपाल सिंह, सुरेशचन्द पाठक, सुधीर वेदवान, सुघोष आर्य, अनिल शास्त्री, आशिक अली आदि स्कूल प्रिंसिपल मोजूद रहे।

दवा ऐसोसिएशन ने कोरोना को लेकर सावधान रहने की जरूरत बताई

 मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चैहान ने सभी दवा व्यापारी एवं जनपद वासियों से अपील की है कि देश में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है, इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।

उनका कहना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार कोरोना संक्रमण के फैलने की स्पीड बहुत ज्यादा है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य सहारों में काफी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जा रहे हैं।और अपने जनपद मुजफ्फरनगर में प्रत्येक दिन सैंकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज पाये जा रहे हैं, जो बेहद ही चिंता का विषय है। इस समय दवा बाजार जिला परिषद एवं अग्रवाल मार्केट के कुछ दवा व्यपारी भी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गए हैं, जो अत्यन्त चिन्ता का विषय है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान ने नगर के प्रसिद्ध ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डाॅ आर बी सिंह से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर विस्तार से बात की । जिसमें डाॅ आर बी सिंह ने बताया कि लोगों को समझना होगा कि संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की शारिरिक दूरी का पालन करते हुए चेहरों पर मास्क लगाकर रखना होगा, साथ ही साबुन से बार- बार हाथ धोने होंगे। डाॅ आर बी सिंह ने बताया कि टीका लगवाने के बावजूद भी सतर्कता बरतनी होगी।टीका आपको ब्वअपक-19 से लडने की क्षमता देता है ना कि संक्रमण से रोकता है।टीका लगवाने के बाद भी यदि आप संक्रमित होते हैं तो आप दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। 


 अध्यक्ष सुभाष चैहान शासन एवं प्रशासन से भी मांग की कि वह जिला परिषद एवं अग्रवाल मार्केट में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं फागिंग की समुचित व्यवस्था करें क्योंकि इन दोनों ही दवा बाजार में जनपद से बाहर के काफी दवा वयापारी प्रतिदिन दवाई खरीदने के लिए आते हैं जिससे संक्रमण का खतरा रहता है इसलिए इन व्यवस्थाओ को शासन प्रशासन करें जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सुभाष चैहान ने शासन- प्रशासन से मांग की कि दवा व्यापार से जुड़े 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी यह टीका लगवाने की छूट दी जाय।

ग्राम पंचायत फुगाना के बूथ स्थानान्तरित किये जाने की मांग

 मुजफ्फरनगर। फुगाना निवासी कुछ ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बूथ संख्या -195,196 (वार्ड संख्या -7 व 8) गांव फुगाना के मध्य कन्या जूनियर हाईस्कूल फुगाना , तहसील व ब्लाॅक बुढाना में हमेशा से चलते आ रहे है। उनका कहना है कि कुछ लोगों के राजनैतिक दखल एवं प्रभाव के कारण उपरोक्त बूथ संख्या -195,196 को गांव के दक्षिण में मतदाताओं के घरों से लगभग डेढ किमी दूर स्थित है। इसके अलावा मतदाता कश्यप एवं अन्य जाति के लोग है । मौजूदा बूथ जो बनाये गये है , जाट बिरादरी के बीच से करीब एक किमी चलकर उ के बीच में मतदान स्थल है , जहां उन्होंने अपनी दबंगई एवं प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए बूथ पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनवा दिये गये है । प्रकाशित वोटर लिस्ट में भी कन्या जूनियर हाईस्कूल अंकित है । इसी कारण वोटर का भ्रमित होना स्वभाविक है कि उसको कहां वोट डालनी है । उक्त बूथ स्थानान्तरण का


सामाजिक प्रशासनिक लाभ नही है । केवल संभावित तनाव एवं आक्रोश सम्भव है । इस विषय में एसडीएम बुढाना एवं खड विकास अधिकारी बुढाना से कई मिलकर अवगत कराया जा चुका है , लेकिन तमाम रिपोर्ट मतदान केन्द्र स्थानान्तरण के विपरीत होने के बावजूद भी दबाव के कारण बूथ को निर्धारित जगह कन्या जूनियर हाईस्कूल फुगाना नही कराया जा रहा है जो सम्बन्धित मतदाताओं के साथ घोर अन्याय बूथ पूर्व स्थल पर कराया जाना आवश्यक है । है । ऐसी दशा में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से प्रार्थना है कि बूथ संख्या -195 , 106 का मतदान पूर्व निर्धारित मतदान स्थल कन्या जूनियर हाईस्कूल फुगाना कराने की मांग की है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत फोर्स को किया ब्रीफ

 


मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्नं व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद से अन्य जनपद में रवाना होने से पूर्व पुलिस बल को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ब्रीफ किया गया। पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत नियमित मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पोलिंग बूथ पर आने वाले वृद्ध एवं दिव्यांग की मदद करने’ तथा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया।

जानिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या हिदायत दी अपने मंत्रियों को ?



लखनऊ

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा कि सभी  अपने अपने प्रभार वाले जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बनी  कार्ययोजना तत्काल प्रभाव से लागू करवाएं। उन्होने  मंत्री यों को खुद को भी संक्रमण से बचाएं रखनें की हिदायत दी है।  सभी स्तर पर कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती के साथ पालन कराने को कहा है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या  6,000 से बढ़ाकर  8,000 तक की जा रही है।

वर्चुअल बैठक में मंत्रियों से सीएम ने कहा कि वे  पूरी मजबूती के साथ जनता की सुरक्षा व बचाव के सम्बन्ध में हर सम्भव कार्यवाही करें। जहां तक सम्भव हो सकेए तकनीक का सहारा लेते हुए वर्चुअल माध्यम से विभागीय कार्याें को सम्पादित किया जाए। सभी अपने.अपने विभाग के कार्याें व कार्यालयों की समीक्षा भी करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पंचायत चुनाव को भी सफलतापूर्वक कराने में वे अपनी भूमिका का निर्वहन करें। जिला प्रशासन के साथ संवाद बनाते हुए कोविड नियंत्रण सम्बन्धी कार्यवाही की जाए। धर्म स्थलों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न होने पाए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रत्येक जिले की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्यवाही की जाए।  ष्108ष् एम्बुलेन्स सेवा के 50 प्रतिशत वाहनांे का उपयोग कोविड कार्याें के लिए किया जाए।  


कार में महिला और पुरुष के गोली लगे शव मिलने से सनसनी



 लखनऊ । कैंट बनिया चौराहे के पास सडक पर खड़ी कार से महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के सीने और पुरुष की कनपटी पर गोली लगी थी। सुनसान जगह पर कार खड़ी देख गश्त कर रहे सैन्यकर्मियों ने कार में शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुरुष के शव की पहचान हुई। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या करने के बाद पुरुष ने गोली मार कर खुदकुशी की है। 

एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक बनिया चौराहे के पास कार में दो शव मिले हैं। कार सैन्यकर्मी संतोष कुमार के नाम है। रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर छानबीन करते हुए पुलिस संतोष के घर पहुंची थी। जहां पता चला कि कुछ वक्त पहले संतोष ने कार कैंट रामदास हाता निवासी संजय निगम को बेची थी। इस पर पुलिस रामदास का हाता पहुंची। जहां किराएदार मिले। उन्होंने बताया कि संजय निगम गोमतीनगर में रहते हैं। उनके परिवार से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर दोनों सीटें पीछे की तरफ झुकी हुईं मिली। जिन पर संजय और महिला के शव पड़े थे। पिस्टल संजय के दाहिने हाथ में फंसी हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला की छाती में और संजय की कनपटी के पास गोली लगी है। इस आधार पर महिला की हत्या कर संजय के खुदकुशी करने का शक है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

रालोद प्रत्याशी कमल गौतम को मिला भारी जन समर्थन

 मुजफ्फरनगर l वार्ड नंबर 30 से रालोद के प्रत्याशी कमल गौतम द्वारा अपने चुनाव प्रचार में तेजी की गई l



जिसमें उन्होंने मथेडी नगली व भैंसी मैसेज में जनसंपर्क किया उन्होंने गांव के बड़े बुजुर्ग युवाओं एवं महिलाओं का संपूर्ण समर्थन एवं प्यार मिला l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 10:16 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 02:20 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - विष्कम्भ शाम 03:17 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:48 से शाम 05:23 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:22* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - राष्ट्रीय चैत्र नूतन वर्ष वि.सं. 2078 प्रारंभ, गुडी पड़वा (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), शालिवाहन शक 1943 प्रारंभ, ध्वजारोहण, चैत्र-वासंती नवरात्रि प्रारंभ, चेटीचंड, चन्द्र-दर्शन, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वर्ष में ४ नवरात्रियाँ होती हैं* 🌷

🙏🏻 *साल में ४ नवरात्रियाँ होती हैं, जिनमे से २ नवरात्रियाँ गुप्त होती हैं -*

➡ *माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम ९ तिथियाँ*

➡ *चैत्र मास की रामनवमी के समय आती हैं वो ९ तिथियाँ इस साल 13 अप्रैल 2021 मंगलवार से शुरू होकर 21 अप्रैल 2021 बुधवार तक रहेगी।*

➡ *आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के ९ दिन*

➡ *अश्विन महिने की दशहरे के पहले आनेवाली ९ तिथियाँ* 

🙏🏻 *' नवरात्रियों में उपवास करते, हैं तो एक मंत्र जप करें ........ये मंत्र वेद व्यास जी भगवान ने कहा है ....इससे श्रेष्ट अर्थ की प्राप्ति हो जाती है......दरिद्रता दूर हो जाती है । "ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमल वसिन्ये स्वाहा"*

🙏🏻 *-

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र* 🌷

👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चेटीचंड* 🌷

🙏🏻 *13 अप्रैल 2021 मंगलवार को चैत्र सुद दूज चेटीचंड पर्व है । उस दिन शाम को आकाश में चन्द्रमा दिखे दूज का चाँद शुक्ल पक्ष का, चैत्र सुद दूज ।*

🌙 *तो उस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें ... कि मेरा मन शांत रहे, भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा भी करें और*

🌙 *"ॐ बालचन्द्रमसे नमः |" " ॐ बालचन्द्रमसे नमः|" " ॐ बालचन्द्रमसे नमः | " ऐसा बोलते हुए अर्घ्य दें । और मेरा मन अपने गुरु भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा शुभ संकल्प करें ।

   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷

🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास के नवरात्र का आरंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रहा है। नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

🙏🏻 *प्रतिपदा तिथि (नवरात्र के पहले दिन) पर माता को घी का ।भोग लगाएं ।इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा शरीर निरोगी होता है ।*

👉🏻 शेष कल...........

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रहा है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती हैं । जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

🌷 *हिमालय की पुत्री हैं मां शैलपुत्री* 🌷

*चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार, देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा। हिमालय हमारी शक्ति, दृढ़ता, आधार व स्थिरता का प्रतीक है। मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन योगीजन अपनी शक्ति मूलाधार में स्थित करते हैं व योग साधना करते हैं।*

🙏🏻 *हमारे जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता व आधार का महत्व सर्वप्रथम है। इसलिए इस दिन हमें अपने स्थायित्व व शक्तिमान होने के लिए माता शैलपुत्री से प्रार्थना करनी चाहिए। शैलपुत्री की आराधना करने से जीवन में स्थिरता आती है। हिमालय की पुत्री होने से यह देवी प्रकृति स्वरूपा भी हैं । स्त्रियों के लिए उनकी पूजा करना ही श्रेष्ठ और मंगलकारी है।*

👉🏻 शेष कल.......

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र व ऑफिस में आज आपको नए अधिकार दिए जा सकते हैं, लेकिन आप कड़ी मेहनत से लगे रहेंगे, तो अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा कर पाएंगे। संतान के विवाह संबंधी कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है। राजकीय धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं। घर के बुजुर्गों का आज आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता और भागदौड़ भरा रहेगा और आप अपने भविष्य के प्रति भी चिंतित नजर आ सकते हैं। सांसारिक सुखों की चीजों की भी आज खरीदारी करेंगे। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के बुजुर्ग सदस्यों से आज वाद-विवाद में ना पड़ें, यदि वह कोई सलाह देते हैं, तो उसे उपयोगी समझें। भविष्य में इसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं में आज आपको अपने पिताजी का साथ मिलेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। राजनीति से जुड़े जातकों को मान सम्मान प्राप्त होगा। जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, उनके पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती है। यदि धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो सावधानी से करें। कर्ज से मुक्ति के योग बनते दिख रहे हैं। जीवनसाथी के सलाह से आज आर्थिक लाभ होगा और उनका हर कार्य में पूर्ण सहयोग मिलेगा। यदि नया व्यवसाय करने की लिए सोच रहे हैं, तो उसके मार्ग प्रशस्त होंगे। आज आपका अपना रुका हुआ धन भी कहीं से प्राप्त हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन नौकरी से जुड़े जातकों के लिए उत्तम रहेगा। ऑफिस में आज आपको प्रमोशन व सैलरी दोनों मिलने की उम्मीद दिख रही है। मामा पक्ष से भी आज धन लाभ होता दिख रहा है। विद्यार्थियों को परीक्षा की मे सफलता प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह किसी अपने की मदद से सुलझता दिख रहा है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलती दिख रही है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे आप को आत्मिक शांति प्राप्त होगी। पिता के सहयोग से कोई जरूरी काम आज पूरे होंगे। रिश्तेदारों के साथ चली आ रही कड़वाहट आज खत्म होगी। व्यवसाय में यदि आप टीम वर्क के जरिए काम करेंगे, तो आपकी समस्या आसानी से हल हो जाएगी। रोजगार के लिए प्रयासरत युवाओं को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। आपको अपने आसपास के लोगों की भावनाओं को समझना होगा और उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा।

कन्या

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने साथ अपने पिताजी के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा, उनको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी। कार्यालय में कोई नया परिवर्तन आपको आश्चर्य में डाल सकता है। महिला सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग करते नजर आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज भरपूर लाभ होता दिख रहा है और जन समर्थन भी प्राप्त होगा। घर के पुराने अटके हुए कार्यों को पूरा करने का अच्छा मौका मिलेगा, लेकिन आपको अपने आलस्य को बाहर निकलना होगा। संतान के कार्य क्षेत्र में उन्नति करने से आज मन में प्रशंसा रहेगी। नए कार्यों में वैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने के उपरांत ही कुछ निर्णय लें। माता की सेवा का भी आज आपको अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स की मदद की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन प्रेम जीवन और रिश्तो के लिए मजबूत रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। यदि परिवार में किसी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह आज बातचीत से समाप्त होगा। नौकरी में आज महिला मित्रों के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है। यदि कोई मामला कार्यक्षेत्र का हो या परिवार का आप अपने उत्तरदायित्व की पूर्ति सफलतापूर्वक करेंगे। संतान के भविष्य की आज थोड़ी चिंता हो सकती है।

धनु

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। व्यापार में आज आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़ेगा, जिसका भविष्य में आपको उत्तम लाभ होगा। नौकरी में आज आपको प्रमोशन मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझाव का स्वागत होगा और आपकी बातों से सहयोगी भी आप का समर्थन करेंगे। आज घर की कुछ आवश्यक वस्तुओं के लिए खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। छोटी दूरी की यात्राएं लाभकारी होंगी।

मकर 

यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको अपने सभी कार्यों को सही से पूरा करना होगा, नहीं तो आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ शिकायत कर सकता है। यदि आज आप से कोई धन उधार मांगे, तो कदापि न दें, नही तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। आज आपके घर उपयोग में कोई जरूरी वस्तु खराब हो सकती है, इससे सुख-सुविधाओं में बांघा आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। कोई पुराना मित्र या रिश्तेदार अचानक से आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। दैनिक व्यापारियों के लिए आज नगदी की समस्या आ सकती हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। छात्रों के आर्थिक अवरोध दूर होंगे और उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। राजनीति में भाग लेने के भी आज योग बन रहे है, जिसमें आप को लोगों का समर्थन भी मिलेगा। कार्यक्षेत्र में काम की प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वंदी आप से पीछे रह जाएंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज पुण्य कार्यों पर भी कुछ धन खर्च हो सकता है। आज यदि आप किसी मित्र की लंबे समय से मुलाकात के बारे में सोच रहे थे, तो वह आज पूरी हो सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी संपत्ति में भी वृद्धि होती दिख रही है और ननिहाल पक्ष से भी मान सम्मान मिलेगा। यदि आज किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। परिवार के बच्चों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत होगा, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में भी धन लाभ के भरपूर योग बनते दिख रहे हैं और पूर्व में किए गए निवेश से भी आज आपको लाभ मिल सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यालय में आज कुछ शत्रु चुगली कर सकते हैं, जिससे सायंकाल के समय परेशानी हो सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 



  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


अलीम सिद्दीक़ी के मुख्य केम्प कार्यालय का हुआ शुभारंभ





मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ज़िले के सबसे चर्चित वार्ड दस में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी के मुख्य चुनाव कार्यालय का ऊधघाटन आज सरवट के हाजी पूरा में हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए पंडित सुबोध शर्मा ओर नूर अली ने फ़ीता काट कर किया।

 अलीम सिद्दीक़ी को सर्व समाज का समर्थन पूरे वार्ड दस में लगातार मिल रहा है उसी का परिणाम है कि आज सभी जाति धरम के ज़िम्मेदार उनके कार्यालय के शुभारम्भ में मौजूद है इसिलिय हमारा ओर हमारे समाज का पूर्ण समर्थन आज अलीम सिद्दीक़ी को मिल रहा है।

कार्यक्रम में आने पर अलीम सिद्दीक़ी ओर शमशाद नेता  ने सभी का तहें दिल से शुक्रिया अदा किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से से सुमित गर्ग ,मिंटू,असद पाशा,,आसिफ़ हव्वारी बीडीसी,नईमखान,अली हसन,शब्बिर मिर्ज़ा,अनीस बीडीसी मौजूद रहे।

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

नवरात्रि पर नौ दिन मां को यह लगाएंगे भोग तो प्रसन्न होकर सब कार्य सिद्ध करेंगी जगदम्बे


 नवरात्री के नौ दिन माँ के अलग-अलग भोग।

🙏🏻🙏🏻🕉🕉🙏🏻🙏🏻

1🌹 प्रथम नवरात्रि पर मां को गाय का शुद्ध घी या फिर सफेद मिठाई अर्पित की जाती है।


2🌹 दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद इसे घर में सभी सदस्यों को दें। इससे उम्र में वृद्धि होती है।


3🌹 तृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई, खीर का भोग मां को लगाएं एवं इसे ब्राह्मण को दान करें। इससे दुखों से मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है। 


4🌹 चतुर्थ नवरात्र पर मां भगवती को मालपुए का भोग लगाएं और ब्राह्मण को दान दें। इससे बुद्धि का विकास होने के साथ निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है। 


5🌹नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवेद्य अर्पित करने से शरीर स्वस्थ रहता है। 


6🌹नवरात्रि के छठे दिन मां को शहद का भोग लगाएं, इससे आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है। 


7🌹सप्तमी पर मां को गुड़ का नैवेद्य अर्पित करने और इसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं अचानक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है।


8 🌹अष्टमी व नवमी पर मां को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान करें। इससे संतान संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏🏻🙏🏻🕉🕉🙏🏻🙏🏻

चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल यानी मंगलवार से शुरू हो रहे हैं।

13 अप्रैल- प्रतिपदा - मां शैलपुत्री और घट स्थापना 

14 अप्रैल- द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी 

15 अप्रैल- तृतीया - मां चंद्रघंटा 

16 अप्रैल- चतुर्थी - मां कूष्मांडा 

17 अप्रैल- पंचमी - मां स्कंदमाता 

18 अप्रैल- षष्ठी - मां कात्यायनी 

19 अप्रैल- सप्तमी - मां कालरात्रि

20 अप्रैल- अष्टमी - मां महागौरी 

21 अप्रैल- नवमी - मां सिद्धिदात्री, रामनवमी 

22 अप्रैल- दशमी - व्रत पारण 


*कलश स्थापना मुहूर्त*-  13 अप्रैल को सुबह 5:45 से 9:59 बजे तक और अभिजीत मुहूर्त पूर्वाह्न 11: 41 से 12:32 तक है। 


*कलश स्थापना मन्त्र* -


कलश स्थापना के बाद,

हाथ जोड़कर कलश में वरुण देवता का आह्वान करें :-


ॐ तत्वा यामि ब्रह्मणा वंदमानस्तदा शास्ते यजमानो हविर्भिः।

अहेडमानो वरुणेह बोध्युरुश गुं समा न आयुः प्र मोषीः॥


हाथ जोड़कर प्रणाम करें।


' ॐ अपांपतये वरुणाय नमः' बोलकर कलश पर अक्षत, पुष्प अर्पित करें।


अब कलश पर सब देवताओं का ध्यान कर आह्वान करें एवं चंदन, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर पूजन करें। 

विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ दिया एडीएम को ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर।प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज कचहरी में एडीएम को विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मिडिल क्लास मध्यम आय का व्यक्ति अपनी आजीविका को लेकर दुविधा में है। सैलरी व बचत लगभग आधी रह गयी हैं, उस पर ध्यान देकर राहत पहुंचा कर उनका जीवन बचाया जा सकता है, नहीं तो वह भुखमरी के कगार पर है। मध्यम वर्ग का व्यक्ति अपनी सीमित आय के कारण लोकलाज के चलते सेवाभाव में लगी संस्था से कोई आर्थिक सहयोग नहीं ले पाता, ना किसी को कह पाता है, उसको किसी तरह की सरकारी सहायता भी नहीं मिलती है। उन्होंने मध्यम वर्ग की समस्या को प्रमुखता से सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मनीष चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, के पी चौधरी, पंडित बृज बिहारी अत्री, विक्की चावला, कुणाल चौधरी, अनुराग सिंघल, नदीम अंसारी, अशोक विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

पुलिस को धमकी देने वाला प्रत्याशी और उसके दो साथी गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी पुलिस द्वारा ग्राम बागोवाली की पुलिस को धमकी देने वाली वायरल वीडियो के सम्बन्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत करने के बाद प्रत्याशी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। 

प्रधान प्रत्याशी सैय्यद पुत्र इस्लाम सहित इसके 02 अन्य साथियों  साजिद हसन पुत्र अल्लादीन व तपरेज पुत्र यासीन निवासीगण बागोवाली थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है I

दावत देकर फंसी प्रधान प्रत्याशी और पति मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर। 8  अप्रैल को थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम रथेड़ी की रहने वाली व प्रधान पद प्रत्याशी मुतहा पत्नी एहसान द्वारा अपने पति एहसान व 40-50 अज्ञात समर्थकों के साथ मिलकर बिना अनुमति के ग्राम रथेड़ी में वोटरों की लुभाने के लिए दावत पार्टी का आयोजन किया गया, जिनके द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जिस पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा प्रधान पद प्रत्याशी मुतहा पत्नी एहसान उपरोक्त सहित 10 अभियुक्त नामजद व उसके 40-50 समर्थक अज्ञात के विरुद्ध आज दिनांक-12.04.21 को मु0अ0सं0-165 /21 धारा-188/171ई0 भादवि0 में पंजीकृत किया गया है तथा थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

धमाके में मृतक के परिजनों को दो लाख मुआवजा


मुजफ्फरनगर । कोतवाली क्षेत्र के डाल्लु देवता पर विगत दिवस गुब्बारे का सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए थे और गुब्बारा मालिक की उसी दिन मौत हो गई थी। घटना के दो-तीन दिन बाद द्वारकापुरी निवासी नवनीत शर्मा की भी दिल्ली में घायल अवस्था में दुखद मौत हो गई थी। इसी के मद्देनजर स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने म्रतक गुब्बारे मालिक को 5 लाख की आर्थिक सहायता व अब मृतक नवनीत शर्मा की धर्मपत्नी को ₹200000 के मुआवजे की घोषणा की है मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की गुब्बारे वाली घटना में बहुत ज्यादा पीड़ित परिवारों के साथ सहयोग रहा है ।लगातार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल इस घटना में 2 दिन तक घायलों के व मृतको के परिवारों के बीच में उन्हें संवेदना देने के लिए लगे रहे और उनके आर्थिक सहायता की भी मदद की वही आज इसी कड़ी में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से मृतक नवनीत शर्मा की धर्मपत्नी को ₹200000 की आर्थिक सहायता मिली है। 

भोपा में प्रत्याशी के पुत्र व साथियों को गिरफ्तार किया


मुजफ्फरनगर । भोपा के वार्ड 42 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को पुलिस ने उसके आदमी और कई गाड़ियों सहित पकड़ लिया।

सीओ भोपा ने बताया कि प्रत्याशी जमशेद का पुत्र बिना अनुमति काफी संख्या में वाहनों के साथ जुलूस निकाल रहा था।

165 कोरोना पॉजिटिव और दो मौतों से हिला जिला


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 165 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। आज जनपद में कोरोनावायरस से 2 मौत भी हुई है, अब जनपद में पॉजिटिव केस के संख्या 946 है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्दावाल से एक, द्वारकापुरी से दो, जिला कोर्ट से एक, पटेल नगर से एक, सिविल लाइन से दो, सीएमओ ऑफिस से एक, नई मंडी से छः, कंबल वाली गली से एक, आर्यपुरी से दो, जनकपुरी से दो, इंदिरा कॉलोनी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, मुजफ्फरनगर से एक, पीएनबी बैंक रामबाग रोड़ से एक, केवलपुरी से एक, जिला अस्पताल से एक, साउथ सिविल लाइन से चार, प्रेमपुरी से तीन, कंबल वाला बाग से दो, घेर खत्ती से एक, महावीर चौक से दो, प्रकाश चौक से दो, गांधी कॉलोनी से एक, ऑदर्श कॉलोनी से एक, रामपुरी से चार, लद्दावाला से चार, रैदासपुरी से एक, स्टैट बैंक कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से सात, एडीएम पंचम से एक, घरी गौवान से दो, कृष्णापुरी से चार, आनंदपुरी से तीन, गुड़ मंड़ी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, गुलशन विहार से एक, अंकित विहार से एक, प्रेमपुरी से एक, रेशू विहार से एक, वसुंधरा कॉलोनी से एक, गांधी नगर से दो, शाहबुद्दीनपुर से तीन, सुरज विहार से एक, करीम नगर से दो।
अग्रसेन विहार से तीन, गंगा विहार से एक, मिनाक्षी चौक से दो, रामपुर से एक, गांधी नगर से चार, अलमासपुर से दो, मुस्तफाबाद से दो, नरा से चार, जड़ौदा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो, बागोवाली से एक, कूकड़ा से पांच, सिंभालका से एक, बुढ़ाना रोड़ से एक, पिथौरा से एक, शेरपुर से एक, मखयाली से दो, सुरेंद्र नगर से एक, कसेरवा से एक, पचेंड़ा रोड से एक, सहावली से एक, पुरकाजी से दस, चरथावल से तीन, बुढ़ाना से दो, बघरा से छः, मोरना से एक, खतौली से दस, जानसठ से छः, शाहपुर से चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 946 हो गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस पर खुला सहायता का खजाना


मुजफ्फरनगर । पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, मुजफ्फरनगर के परिसर मे अंचल कार्यालय, मेरठ से श्री प्रवीण कुमार जैन, उपमहाप्रबंधक द्वारा बैंक के 127वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय दौरा किया गया। 

इस दौरान बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय जी की प्रकाश चौक, मुजफ्फरनगर स्थित प्रतिमा पर प्रवीण कुमार जैन तथा मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुजफ्फरनगर को 50 बैड शीट व 5 कंप्यूटर दिए। इसके अतिरिक्त कम्पोजीट विद्यालय, शाहबाजपुर, तिगाई, ब्लाक खतौली, मुजफ्फरनगर को 5 सीलिंग पंखे और 2 लोहे के रैक दिए गए तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर, कुष्ठ आश्रम, रुड़की रोड को एक दिन का राशन, जिसमे 30 किलो चावल, 10 किलो दाल, 25 किलो सब्जियाँ तथा मसाले आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यालय के परिसर मे समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति मे केक काटा गया। 

अपराहन मे मण्डल कार्यालय के सभागार मे ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस सम्मेलन मे श्री प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता मे विभिन्न उद्यमी एवं ग्राहकों से रूबरू हुए तथा उन से चर्चा करते हुए बैंक द्वारा ग्राहक केन्द्रित उत्पादों के बारे मे उनसे विचार विमर्श किया तथा उन्हें अधिकारिक स्तर पर उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए उत्पादों का लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। इस दौरान जैन ने लघु उद्यमियों के लिए विशेष तौर पर लागू की गई बैंक की योजनाओं के विषय मे चर्चा की और आग्रह किया कि वह बैंक द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उपयोग कर देश के समग्र विकास मे अपना योगदान दें। जैन ने कहा कि हमारा बैंक 127 वर्षों से ग्राहक के भरोसे का प्रतीक है और हम सभी अपने सम्मानित ग्राहकों को उत्तम ग्राहक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है |मेरठ अंचल में 403 शाखाएं,474 एटीएम व 552 बिजनेस कोरेस्पोंडेंट लोकेशन के साथ ग्राहकों को सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर एमसीसी के प्रमुख  अरविंद कुमार सरोच, एलडीएम राजेश चौधरी, आरएएम के प्रमुख  प्रदीप कुमार अरोड़ा उपस्थित रहे |

कोरोना का जिले में हाहाकार, मामले आज भी 150 के पार

 


मुजफ्फरनगर l देश के साथ-साथ प्रदेश और जिले में भी कोरोना के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं l पिछले कई दिनों से लगातार 100 से ऊपर जिले में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं l वहीं आज जिले भर में 165 नए मामले दर्ज किए गए l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्दावाल से एक, द्वारकापुरी से दो, जिला कोर्ट से एक, पटेल नगर से एक, सिविल लाइन से दो, सीएमओ ऑफिस से एक, नई मंडी से छः, कंबल वाली गली से एक, आर्यपुरी से दो, जनकपुरी से दो, इंदिरा कॉलोनी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, मुजफ्फरनगर से एक, पीएनबी बैंक रामबाग रोड़ से एक, केवलपुरी से एक, जिला अस्पताल से एक, साउथ सिविल लाइन से चार, प्रेमपुरी से तीन, कंबल वाला बाग से दो, घेर खत्ती से एक, महावीर चौक से दो, प्रकाश चौक से दो, गांधी कॉलोनी से एक, ऑदर्श कॉलोनी से एक, रामपुरी से चार, लद्दावाला से चार, रैदासपुरी से एक, स्टैट बैंक कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से सात, एडीएम पंचम से एक, घरी गौवान से दो, कृष्णापुरी से चार, आनंदपुरी से तीन, गुड़ मंड़ी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, गुलशन विहार से एक, अंकित विहार से एक, प्रेमपुरी से एक, रेशू विहार से एक, वसुंधरा कॉलोनी से एक, गांधी नगर से दो, शाहबुद्दीनपुर से तीन, सुरज विहार से एक, करीम नगर से दो।
अग्रसेन विहार से तीन, गंगा विहार से एक, मिनाक्षी चौक से दो, रामपुर से एक, गांधी नगर से चार, अलमासपुर से दो, मुस्तफाबाद से दो, नरा से चार, जड़ौदा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो, बागोवाली से एक, कूकड़ा से पांच, सिंभालका से एक, बुढ़ाना रोड़ से एक, पिथौरा से एक, शेरपुर से एक, मखयाली से दो, सुरेंद्र नगर से एक, कसेरवा से एक, पचेंड़ा रोड से एक, सहावली से एक, पुरकाजी से दस, चरथावल से तीन, बुढ़ाना से दो, बघरा से छः, मोरना से एक, खतौली से दस, जानसठ से छः, शाहपुर से चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 165 हो गई है।

न्यायिक अधिकारियों के तबादले, मनोज कुमार जाटव नये सीजेएम

 


मुज़फ्फरनगर। हाई कोर्ट के आदेश के तहत नए अधिकारियों को आज ज़िला ज़ज़ राजीव शर्मा ने कोर्ट  आवंटित  कर दिए। मनोज कुमार जाटव नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। राधे  श्याम यादव को  एडीजे 5 विशेष गैंगेस्टर कोर्ट बनाया गया है। नई व्यवस्था के तहत जय सिंह पुंडीर एडीजे एक  जमशेद अली को एडीजे  विशेष कोर्ट अनुसूचित जाति , सुभाष चंद को एडीजे 3, गोपाल उपाध्याय कोविशेष ज़ज़ विद्युत, राधे श्याम यादव को एडीजे 5 विशेष ज़ज़ गैंगेस्टर एक्ट, बाबूराम को एडीजे 6 , कमला पति को एडीजे 7, अशोक जैमर को एडीजे 10 ,शाकिर हसन को एडीजे 11, शक्ति सिंह को एडीजे 13, राम नेत को एडीजे 15, दीपकांत मनी को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट 2 बनाया गया है।

इसके अलावा ज़ेबा रउफ को न्यायिक मजिस्ट्रेट एक व विभा धाम को न्यायिक मजिस्ट्रेट 2 बनाया गया है। अंचल राणा को सिविल ज़ज़ जूनियर डिवीजन बनाया गया है। 

इस बीच तबादला होने वाले सभी अधिकारियों ने आज अपना कार्यभार छोड़ दिया। नए अधिकारी बाहर से आकर जल्द कार्यभार गहण करेंगे।

सीसीएसयू की परीक्षाएं स्थगित


मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 13 अप्रैल से तीन मई तक होने वाली सभी वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। सेमेस्टर और मेडिकल की परीक्षाएं यथावत रहेगी।

सपा में तीन लाख ना देने पर टिकट काटने का मामला लखनऊ पहुंचा


लखनऊ/मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत चुनाव में वाल्मीकि समाज की सपा समर्थित प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रत्याशी बदलने और धन की मांग करने पर आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से काजल वाल्मीकि का टिकट बहाल करने की मांग की गई। वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दीपक गम्भीर अपने पदाधिकारियो के साथ आज काजल वाल्मीकि को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल से मिले और समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा वाल्मीकि समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बताया कि जिले की जिला पंचायत सदस्य की सात सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, परंतु सपा की जिला इकाई ने मात्र एक सीट वार्ड नंबर 37 पर काजल वाल्मीकि का अपनी आधिकारिक सूची में नाम जारी किया था। परंतु समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष द्वारा 3 लाख रुपए की मांग करने पर उनका टिकट काट दिया गया, जिससे जिले के वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को गम्भीरता से सुनकर सपा जिलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी से बात की और वाल्मीकि क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल को इस बाबत आश्वासन दिया कि वे सहानुभूति पूर्वक इस मामले को दिखाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में दीपक गम्भीर , सोनू वाल्मीकि, काजल वाल्मीकि, अजय भंवर, मनोज सौदाई एडवोकेट शामिल रहे।

नवरात्रि : पूजन विधि और शुभ मुहूर्त


13 अप्रैल मंगलवार चैत्र प्रतिपदा के साथ नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्रि के पर्व में मां दुर्गा के अलग अलग 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. माघ नवरात्रि के बाद चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि का यह बहुत ही विशेष माना जाता है. इसकी धार्मिक मान्यता भी अधिक है. पंचांग के अनुसार इस साल 2021 में चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है और इसका समापन 22 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है. 

13 अप्रैल प्रतिपदा- घट/कलश स्थापना-शैलपुत्री

14 अप्रैल द्वितीया- ब्रह्मचारिणी पूजा

15 अप्रैल तृतीया- चंद्रघंटा पूजा

16 अप्रैल चतुर्थी- कुष्मांडा पूजा

17 अप्रैल पंचमी- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा

18 अप्रैल षष्ठी- कात्यायनी पूजा

19 अप्रैल सप्तमी- कालरात्रि, सरस्वती पूजा

20 अप्रैल अष्टमी- महागौरी, दुर्गा अष्टमी, निशा पूजा

21 अप्रैल नवमी- नवमी हवन, नवरात्रि पारण

इस दिन होगी घटस्थापना?

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 13 अप्रैल को कलश स्थापना की जाएगी. नवरात्रि में घटस्थापना या कलश स्‍थापना का खास महत्‍व है. विधिपूर्वक कलश स्थापना करने से इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.

महानिशा पूजा

नवरात्र में महानिशा पूजा सप्तमी युक्त अष्टमी या मध्य रात्रि में निशीथ व्यापिनी अष्टमी में की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि में महानिशा पूजा 20 अप्रैल को की जाएगी. 

नवरात्र पूजा विधि

चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा तिथि को प्रात: काल स्‍नान करने के बाद आगमन, पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, यज्ञोपवीत, गंध, अक्षत-पुष्प, धूप-दीप, नैवेद्य-तांबूल, नमस्कार-पुष्पांजलि एवं प्रार्थना आदि उपचारों से पूजन करना चाहिए. नवीन पंचांग से नव वर्ष के राजा, मंत्री, सेनाध्यक्ष, धनाधीप, धान्याधीप, दुर्गाधीप, संवत्वर निवास और फलाधीप आदि का फल श्रवण करें. निवास स्थान को ध्वजा-पताका, तोरण-बंदनवार आदि से सुशोभित करें.

देवी के स्‍थान को सुसज्जित कर गणपति और मातृका पूजन कर घट स्थापना करें. लकड़ी के पटरे पर पानी में गेरू घोलकर नौ देवियों की आकृति बनाएं या सिंह वाहिनी दुर्गा का चित्र या प्रतिमा पटरे पर या इसके पास रखें. पीली मिट्टी की एक डली व एक कलावा लपेट कर उसे गणेश स्वरूप में कलश पर विराजमान कराएं. घट के पास गेहूं या जौ का पात्र रखकर वरुण पूजन और भगवती का आह्वान करें.

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...