मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

भाकियू ने की पंचायत चुनाव में भाजपा को हराने की अपील


गाजियाबाद। अराजनीतिक भाकियू चुुना मैदान में कूूूद गई है। पंचायत चुनाव के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया संस्करण में आगरा से छपी खबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह से भ्रामक बताया है। उनका कहना है कि रिपोर्टर ने तथ्यों की अनदेखी कर अपने हिसाब से हैडिंग लगाई और खबर को विस्तार देकर प्रकाशित किया। उन्होंने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा की लड़ाई केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से है। सरकार चार माह बीतने के बाद भी टस से मस नहीं हो रही। इसके लिए हम देशभर के सभी राज्यों में जा रहे हैं और केंद्र सरकार की इन नीतियों का काला सच जनता के सामने रख रहे हैं। विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी जाकर भाजपा को वोट न देने की अपील लोगों से कर रहे हैं। यूपी के पंचायत चुनावों के बारे में हमने यही कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन है। हम राजनीति नहीं करते और न ही किसी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं। हमने यही कहा कि वोट आप जहां मर्जी हो वहां दें लेकिन भाजपा के प्रत्याशी या भाजपा समर्थित उम्मीदवार को कतई न दें। क्योंकि केंद्र सरकार में तो भाजपा ही शामिल है और वही किसानों की बात नहीं सुन रही फिर हम उसके समर्थन की अपील कैसे कर सकते हैं। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के आगरा संवाददाता ने यह छाप दिया कि पंचायत चुनाव में भाकियू भाजपा के खिलाफ नहीं है। यह संवाददाता की अपनी राय है न कि भारतीय किसान यूनियन का फैसला

संयुक्त मोर्चा पहले से ही अपील कर रहा है कि भाजपा को सजा दो। भाकियू ने अपील की है कि जिन्होंने आपको सड़को पर बैठाया है आज इनको सजा देने का मौका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...