सोमवार, 12 अप्रैल 2021

कोरोना का जिले में हाहाकार, मामले आज भी 150 के पार

 


मुजफ्फरनगर l देश के साथ-साथ प्रदेश और जिले में भी कोरोना के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं l पिछले कई दिनों से लगातार 100 से ऊपर जिले में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं l वहीं आज जिले भर में 165 नए मामले दर्ज किए गए l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्दावाल से एक, द्वारकापुरी से दो, जिला कोर्ट से एक, पटेल नगर से एक, सिविल लाइन से दो, सीएमओ ऑफिस से एक, नई मंडी से छः, कंबल वाली गली से एक, आर्यपुरी से दो, जनकपुरी से दो, इंदिरा कॉलोनी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, मुजफ्फरनगर से एक, पीएनबी बैंक रामबाग रोड़ से एक, केवलपुरी से एक, जिला अस्पताल से एक, साउथ सिविल लाइन से चार, प्रेमपुरी से तीन, कंबल वाला बाग से दो, घेर खत्ती से एक, महावीर चौक से दो, प्रकाश चौक से दो, गांधी कॉलोनी से एक, ऑदर्श कॉलोनी से एक, रामपुरी से चार, लद्दावाला से चार, रैदासपुरी से एक, स्टैट बैंक कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से सात, एडीएम पंचम से एक, घरी गौवान से दो, कृष्णापुरी से चार, आनंदपुरी से तीन, गुड़ मंड़ी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, गुलशन विहार से एक, अंकित विहार से एक, प्रेमपुरी से एक, रेशू विहार से एक, वसुंधरा कॉलोनी से एक, गांधी नगर से दो, शाहबुद्दीनपुर से तीन, सुरज विहार से एक, करीम नगर से दो।
अग्रसेन विहार से तीन, गंगा विहार से एक, मिनाक्षी चौक से दो, रामपुर से एक, गांधी नगर से चार, अलमासपुर से दो, मुस्तफाबाद से दो, नरा से चार, जड़ौदा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो, बागोवाली से एक, कूकड़ा से पांच, सिंभालका से एक, बुढ़ाना रोड़ से एक, पिथौरा से एक, शेरपुर से एक, मखयाली से दो, सुरेंद्र नगर से एक, कसेरवा से एक, पचेंड़ा रोड से एक, सहावली से एक, पुरकाजी से दस, चरथावल से तीन, बुढ़ाना से दो, बघरा से छः, मोरना से एक, खतौली से दस, जानसठ से छः, शाहपुर से चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 165 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...