मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

चुनावी शराब में झूम रहे प्रत्याशियोें के समर्थक और शौकीन वोटर


मुजफ्फरनगर। जिले और शहर के आसपास के इलाकों में चुनाव प्रचार के नाम पर जमकर दारू और दावतोें का दौर चल रहा है। कई प्रत्याशियों ने तो घरों और अपने बनाए गए गोदामों के शराब का जखीरा पहले से ही मौजूद है। शाम होते ही इन उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के अंगना में चुनावी शराब का दौर देखा जा सकता है। गांव गांव शराब बांटने के लिए इन उम्मीदवारों की टीमें काम कर रही हैं। मजे की बात यह है कि पुलिस को कुछ लोग दिखाई दे जाते हैं, लेकिन अवैध रूप से शराब बांटने में लगे कुछ उम्मीदवार नजर नहीं आते। चहेतों को उनकी औकात के हिसाब से दारू मिल रही है। इसमें अंग्रेजी से लेकर देसी शराब तक की भरपूर व्यवस्था है। शहर से सटे सरवट, पचैंडा, अलमासपुर और कूकडा के इलाके में भी जमकर चुनावी शराब चल रही है। जो लोग शराब नहीं पीते उनके लिए दावतों की दूसरी व्यवस्था है।  मजे की बात यह है कि डीएम और एसएसपी की सख्ती के बावजूद पुलिस की नाक के नीचे सब धंधा चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...