मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

अब दस मिनट में हो जाएगा आॅन लाइन धोखाधडी का पर्दाफाश, बस याद रखिए यह नंबर


नई दिल्ली। भारत में बैंकिंग सेवाओं के ऑनलाइन होने के बाद तेजी से फ्रॉड भी हो रहे हैं। जानकारी के अभाव में लोग समय पर और सही जगह पर अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत तक नहीं कर पाते और पुलिस के चक्कर काटते रहते हैं। 

अब ऑनलाइन धोखाधडी  रोकने के लिए होम मिनिस्ट्री और दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है जिसपर आप तुरंत शिकायत कर सकते हैं। साइबर सेल ने 155260 हेल्पलाइन पर शुरू किया है। किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने की स्थिति में तुरंत इस नंबर पर कॉल करें। दावा है कि 7 से 8 मिनट में आपके खाते से उड़ाए गए पैसे जिस आईडी से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए होंगे, हेल्पलाइन से उस बैंक या ई-साइट्स को अलर्ट मैसेज पहुंचेगा। इसके बाद यह रकम होल्ड पर चली जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...