मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

15 अप्रैल से लग सकता है लॉकडाउन, आज रात सीएम ठाकरे करेंगे स्थिति साफ


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार को देखते लॉकडाउन का बड़ा फैसला किया जा सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 15 अप्रैल से लॉकडाउन या फिर 21 दिन के शटडाउन का फैसला किया जा सकता है। सीएम उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े 8 बजे राज्य को संबोधित करने वाले हैं। इस संबोधन में महाराष्ट्र के लिए नई गाइडलाइंड जारी की जा सकती है। मंत्री असलम शेख के मुताबिक लॉकडाउन तुरंत नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को टास्क फोर्स के साथ बैठक कर चुके हैं। महाराष्ट्र के लॉकडाउन पर मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि सरकार आने वाले 2-3 दिन में बड़ा फैसला ले सकती है। ये चेन तोड़ने के लिए एक ही रास्ता है कि सरकार लॉकडाउन जैसी स्थिति लाए। टास्क फोर्स की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने लॉकडाउन पर सहमति जताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...