मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

विधायक प्रमोद उटवाल पंडित श्रीभगवान शर्मा की क्रेन लेकर प्रचार में उतरे


 मुजफ्फरनगर। भाजपा के पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल भी आज वार्ड दस पर पंडित श्रीभगवान शर्मा के समर्थन में मैदान में आ गए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के जनसंपर्क के बीच भाजपा से वार्ड नंबर 10 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा के समर्थन में सुभाषनगर के शनि धाम मंदिर के पीछे वाली गली में क्षेत्र के लोगों के द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा पुरकाजी विधायक,प्रमोद उटवाल,नई मंडी मण्डल के अध्यक्ष राजेश पाराशर का क्षेत्र के लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जनसभा की अध्यक्षता जयप्रकाश शर्मा के द्वारा की गई। इस अवसर पर पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीभगवान शर्मा के द्वारा सरवट ग्राम प्रधान रहते हुए लगातार क्षेत्र में विकास किया गया है और लगातार 5 साल के अंतराल में श्रीभगवान शर्मा क्षेत्र की जनता के बीच में रहे हैं इसलिए भाजपा हाईकमान के द्वारा उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। हम आप सभी से अपील करते हैं कि वह भाजपा के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा को आगामी पंचायत चुनाव के लिए अपना समर्थन देते हुए वोट करें जिससे कि वह जीत दर्ज कराकर क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम करें। इस अवसर पर श्रीभगवान शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में केवल विकास एवं सेवा करने के लिए ही आए हैं। सरवट ग्राम प्रधान रहते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य कराए गए हैं। और हर समय क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे खुले रहे हैं अगर किसी को भी कोई भी कार्य के लिए श्रीभगवान शर्मा के परिवार की जरूरत थी तो वह हमेशा उनके बीच में रहे हैं। इसलिए वह इस बार भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उनके बीच में आए हैं। ओर हम सभी से अपील करते हैं कि सभी उन्हें अपना समर्थन देते हुए आने वाले समय में उनके चुनाव चिन्ह क्रेन के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाये जिससे कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उनके द्वारा विकास कराया जा सके। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह उपाध्याय, भोपाल शर्मा, ब्रहम सिंह शर्मा, राकेश शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, डॉक्टर योगेश शर्मा, सत्येंद्र पत्रकार, मुकेश शर्मा मास्टर जी, संजीव कौशिक, मामचंद, गोपाल शर्मा, सुलक्षणा देवी, बाबूराम, ओमप्रकाश, सुखराम पाल पटवारी,रामकुमार, सुनील शर्मा पटवारी, डॉक्टर बृजपाल, मुकेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, रमेश ठाकुर, सोनवीर त्यागी, संजीव त्यागी, सेठपाल उपाध्याय, राजन वर्मा, राहुल राणा, कुलदीप गुर्जर, यशपाल त्यागी प्रतीक शर्मा कर्मवीर त्यागी,निखिल शर्मा, सुशील गौड़, मुकेश, योगेंद्र, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती रंजनी, श्रीमती रश्मि, श्रीमती मिथलेश, श्रीमती तोषी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती सुनीता, नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर महेंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...