सोमवार, 12 अप्रैल 2021

विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ दिया एडीएम को ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर।प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज कचहरी में एडीएम को विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मिडिल क्लास मध्यम आय का व्यक्ति अपनी आजीविका को लेकर दुविधा में है। सैलरी व बचत लगभग आधी रह गयी हैं, उस पर ध्यान देकर राहत पहुंचा कर उनका जीवन बचाया जा सकता है, नहीं तो वह भुखमरी के कगार पर है। मध्यम वर्ग का व्यक्ति अपनी सीमित आय के कारण लोकलाज के चलते सेवाभाव में लगी संस्था से कोई आर्थिक सहयोग नहीं ले पाता, ना किसी को कह पाता है, उसको किसी तरह की सरकारी सहायता भी नहीं मिलती है। उन्होंने मध्यम वर्ग की समस्या को प्रमुखता से सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मनीष चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, के पी चौधरी, पंडित बृज बिहारी अत्री, विक्की चावला, कुणाल चौधरी, अनुराग सिंघल, नदीम अंसारी, अशोक विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...