सोमवार, 12 अप्रैल 2021

सपा में तीन लाख ना देने पर टिकट काटने का मामला लखनऊ पहुंचा


लखनऊ/मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत चुनाव में वाल्मीकि समाज की सपा समर्थित प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रत्याशी बदलने और धन की मांग करने पर आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से काजल वाल्मीकि का टिकट बहाल करने की मांग की गई। वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दीपक गम्भीर अपने पदाधिकारियो के साथ आज काजल वाल्मीकि को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल से मिले और समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा वाल्मीकि समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बताया कि जिले की जिला पंचायत सदस्य की सात सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, परंतु सपा की जिला इकाई ने मात्र एक सीट वार्ड नंबर 37 पर काजल वाल्मीकि का अपनी आधिकारिक सूची में नाम जारी किया था। परंतु समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष द्वारा 3 लाख रुपए की मांग करने पर उनका टिकट काट दिया गया, जिससे जिले के वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को गम्भीरता से सुनकर सपा जिलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी से बात की और वाल्मीकि क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल को इस बाबत आश्वासन दिया कि वे सहानुभूति पूर्वक इस मामले को दिखाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में दीपक गम्भीर , सोनू वाल्मीकि, काजल वाल्मीकि, अजय भंवर, मनोज सौदाई एडवोकेट शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...