मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

ग्राम पंचायत फुगाना के बूथ स्थानान्तरित किये जाने की मांग

 मुजफ्फरनगर। फुगाना निवासी कुछ ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बूथ संख्या -195,196 (वार्ड संख्या -7 व 8) गांव फुगाना के मध्य कन्या जूनियर हाईस्कूल फुगाना , तहसील व ब्लाॅक बुढाना में हमेशा से चलते आ रहे है। उनका कहना है कि कुछ लोगों के राजनैतिक दखल एवं प्रभाव के कारण उपरोक्त बूथ संख्या -195,196 को गांव के दक्षिण में मतदाताओं के घरों से लगभग डेढ किमी दूर स्थित है। इसके अलावा मतदाता कश्यप एवं अन्य जाति के लोग है । मौजूदा बूथ जो बनाये गये है , जाट बिरादरी के बीच से करीब एक किमी चलकर उ के बीच में मतदान स्थल है , जहां उन्होंने अपनी दबंगई एवं प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए बूथ पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनवा दिये गये है । प्रकाशित वोटर लिस्ट में भी कन्या जूनियर हाईस्कूल अंकित है । इसी कारण वोटर का भ्रमित होना स्वभाविक है कि उसको कहां वोट डालनी है । उक्त बूथ स्थानान्तरण का


सामाजिक प्रशासनिक लाभ नही है । केवल संभावित तनाव एवं आक्रोश सम्भव है । इस विषय में एसडीएम बुढाना एवं खड विकास अधिकारी बुढाना से कई मिलकर अवगत कराया जा चुका है , लेकिन तमाम रिपोर्ट मतदान केन्द्र स्थानान्तरण के विपरीत होने के बावजूद भी दबाव के कारण बूथ को निर्धारित जगह कन्या जूनियर हाईस्कूल फुगाना नही कराया जा रहा है जो सम्बन्धित मतदाताओं के साथ घोर अन्याय बूथ पूर्व स्थल पर कराया जाना आवश्यक है । है । ऐसी दशा में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से प्रार्थना है कि बूथ संख्या -195 , 106 का मतदान पूर्व निर्धारित मतदान स्थल कन्या जूनियर हाईस्कूल फुगाना कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...