मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका


प्रयागराज। वाराणसी में अदालत द्वारा काशी विश्वानाथ से सटी ज्ञानवापी मस्जिद का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत के सर्वेक्षण के आदेश पर रोक की मांग की गई है। 

मस्जिद के प्रबंधन का जिम्मा संभालने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल कर स्थानीय अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। अर्जी दाखिल करते हुए मस्जिद कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने बताया कि निचली अदालत के आदेश में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) कानून, 1991 आड़े आता है। इस संबंध में उच्च न्यायालय में पहले से सुनवाई चल रही थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित रखे जाने के बावजूद निचली अदालत ने इस पर सुनवाई कर आदेश पारित किया जाना गैर कानूनी है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...