मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

अलीम सिद्दीक़ी के मुख्य केम्प कार्यालय का हुआ शुभारंभ





मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ज़िले के सबसे चर्चित वार्ड दस में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी के मुख्य चुनाव कार्यालय का ऊधघाटन आज सरवट के हाजी पूरा में हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए पंडित सुबोध शर्मा ओर नूर अली ने फ़ीता काट कर किया।

 अलीम सिद्दीक़ी को सर्व समाज का समर्थन पूरे वार्ड दस में लगातार मिल रहा है उसी का परिणाम है कि आज सभी जाति धरम के ज़िम्मेदार उनके कार्यालय के शुभारम्भ में मौजूद है इसिलिय हमारा ओर हमारे समाज का पूर्ण समर्थन आज अलीम सिद्दीक़ी को मिल रहा है।

कार्यक्रम में आने पर अलीम सिद्दीक़ी ओर शमशाद नेता  ने सभी का तहें दिल से शुक्रिया अदा किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से से सुमित गर्ग ,मिंटू,असद पाशा,,आसिफ़ हव्वारी बीडीसी,नईमखान,अली हसन,शब्बिर मिर्ज़ा,अनीस बीडीसी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...