शुक्रवार, 29 मई 2020

युवक की रहस्मय मौत से क्षेत्र में हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l भूत प्रेत के साया के चलते परिवार में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य परिवार के लोग सदमे में आ गए


 पुलिस सूत्रों के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र क्षेत्र में रात आधी रात में परिवार में भूत होने का खतरा दिखाई दिया l बताया जा रहा है कि परिवार के लोग उल्टी-सीधी हरकत करने लगेl जिसके बाद एक युवक रेशू पुत्र सूरजभान निवासी खतौली की रहस्मय तरीके से मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl


माँ की कोख बन गई मासूम की कब्र घर अस्पताल दोनों ने विदेश से आई गर्भवती को ठुकरा दिया

मंगलौर. वंदे भारत फ्लाइट से लौटी गर्भवती महिला को पहले अपार्टमेंट और फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में एंट्री नहीं दी गई. इलाज न मिल पाने के कारण कोख में ही बच्चा मर गया.


बताया जा रहा है कि वंदे भारत मिशन के तहत एक गर्भवती महिला की देश में वापसी हुई. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद वह मंगलौर स्थित अपने अपार्टमेंट में जाने लगी तो अपार्टमेंट एसोसिएशन ने एंट्री देने से ही मना कर दिया है. इस अपार्टमेंट में महिला का पूरा परिवार रहता है.


इसके बाद महिला एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने पहुंची, लेकिन हॉस्पिटल ने विदेश से वापसी की बात सुनते ही महिला का इलाज करने से मना कर दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल की इस अमानवीयता का खामियाजा महिला को उठाना पड़ा और बाद में उसकी कोख में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.


परिवार वाद के खिलाफ थे चौधरी चरण सिंह

भारतीय राजनीति के किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सादर नमन- अशोक बालियान 


   पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब और किसानों के लिए नेता थे। चौधरी चरण सिंह ने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के जो प्रतिमान स्थापित किए थे, उनकी आज के युग में कल्पना भी नहीं की जा सकती। वें देश के किसानो के सच्चे नेता थे। और बहुत सादगी के साथ अपने आख़िरी दिनों में अपनी पत्नी श्रीमती गायत्री देवी के साथ 12, तुग़लक रोड में रहते थे।


   आज कल अनेक पार्टियों में व्यक्तिवादी और परिवारवादी राजनीति का बोलबाला है। चौधरी चरण सिंह इसके विरुद्ध थे। देश में गांधीवादी विचारों के प्रबल समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 32 वी पुण्य तिथि पर शत् शत् नमन।


पंद्रह दिन बढ़ेगा लॉक डाउन

नई दिल्ली l खबरें हैं कि केंद्र सरकार 31 मई के बाद भी अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन-5 की घोषणा कर सकती है। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मामलों में जिस रफ्तार से इजाफा हुआ है, उसके बाद सरकार की ओर से इस तरह के कदम उठाए जाने के आसार बन रहे हैं। हालांकि, उम्मीद हैं कि लॉकडाउन-5 में कुछ और तरह की छूटें मिल सकती हैं और मुख्य फोकस कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के 11 शहरों पर ही रह सकता है। माना जा रहा है कि इन शहरों में लॉकडाउन के नियम सख्ती से लागू रहेंगे, जबकि देश के बाकी हिस्सों में कुछ ज्यादा छूट दिए जा सकते हैं।


ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले ये पढ़िए

मुरादाबाद l रेलवे आम नागरिकों के लिए एक जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, लेकिन इस बार यात्रियों का सफर कई बदले हुए नियमों के साथ होगा। इसमें मुख्य यह है कि ट्रेन की सामान्य बोगी में भी अब आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा वेटिंग टिकट या आरएसी पर यात्रा पूरी तौर से प्रतिबंधित रहेगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री को प्लेटफार्म पर आने की अनुमति नहीं होगी। बावजूद इसके बड़ी संख्या में यात्रियों ने कई ट्रेनों में वेटिंग और आरएसी में टिकट बुक करा रखे हैं। 


मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम मान सिंह मीणा के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यात्रा के नियमों में भारी बदलाव किया है। उनके मुताबिक, स्टेशनों पर सामाजिक दूरी का पालन हर हाल में किया जाएगा। सबसे खास यह है कि जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट होगा केवल उन्हें ही प्लेटफार्म पर प्रवेश मिलेगा। कोच में चढ़ने से पहले यात्री का स्वास्थ्य जांचा जाएगा, संदिग्ध पाए जाने पर यात्री का टिकट रद्द कर उसे पूरा रिफंड दिया जाएगा। 


इसके लिए यात्री तो करीब डेढ़ घंटा पहले प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा। यात्री को ट्रेन में भी फेस कवर/मास्क पहनना जरूरी होगा, वहीं मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के भीतर कोई लिनेन, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रियों को सलाह दी दी कि वह अपना लिनेन, भोजन और पानी साथ लेकर यात्रा करें। एसी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा। यात्रियों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी जाती है। सभी स्टेशनों पर खानपान के स्टाल खुले रहेंगे। बिना कन्फर्म टिकट किसी को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l


गुरुवार, 28 मई 2020

बच्चों ने किया कोरोंना योद्धा स. बलजीत सिंह को सलाम, देखे वीडियो

टीआर ब्यूरों l



 


मुजफ्फरनगरl बच्चों ने किया कोरोंना योद्धा सरदार  बलजीत सिंह को सलाम l बलजीत सिंह द्वारा जिले में गरीब एवं  बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है l इसमें सभी सामाजिक संस्थाएं उनके साथ जुड़ी हुई हैl यह सब कार्य जिला प्रशासन की देखरेख में हो रहा हैl बच्चों ने इसी कड़ी में एक वीडियो बनाकर बलजीत सिंह को सलाम पेश किया हैl यह वीडियो आज सारा दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आयाl


उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सोंपे भोजन के पैकेट

go


टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l सेवा के 59वे दिन की कड़ी में


 प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल  के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था  वासु गोयल(विशाल ट्रेडर्स), द्वारा की गयीl


भोजन के 225 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी  से स. बलजीत सिंह को सोशल डिसटनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गएl


इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी व्यपारियो, पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से यह भोजन सेवा निरन्तर जारी है,भोजन सौपने के दौरान,वासु गोयल,तरुण मित्तल,सतीश कुमार,राकेश जैन, उपस्थित रहे।।


हाईवे स्थित रेस्टोरेन्ट- किचन को होम डिलीवरी करने की सशर्त अनुमति प्रदान 

 


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगरl जिलाधिकारी ने बताया कि कि कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में हाईवे स्थित रेस्टोरेन्ट- किचन को खाने व खाद्य पदार्थों की केवल होम डिलीवरी करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि दुकानों व रेस्टोरेंट पर बैठाकर खिलाने की अनुमति नही है। साथ ही कैन्टीन एवं रेस्टोरेन्ट व किचन आदि में पूर्ण सफाई व्यवस्था, सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क का प्रयोग, सैनेटाईजेशन की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं अन्य समस्त प्रकार के सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।


आज का पंचांग तथा राशिफल २९ मई 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 मई 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:55 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 06:58 तक तत्पश्चात मघा*


⛅ *योग - व्याघात रात्रि 10:07 तक तत्पश्चात हर्षण*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:45 से दोपहर 12:24 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷


☺ *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*


🙏🏻 *


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *घर के मेन गेट के ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के एकदम सामने का किचन घर के सदस्यों के लिए अशुभ रहता है।*


💥 *उपाय ~ मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगा दें।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर करने के लिए*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार माता पार्वती शिवजी को पति के रूप में पाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। शिवजी तप से प्रसन्न हुए और उन्होंने पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया। आज भी यदि कोई लड़की सच्चे मन से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है तो उसे भगवान की कृपा से मनचाहा वर मिल सकता है। साथ ही, इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। शिवजी की कृपा पाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...*


1⃣ *अगर किसी लड़की के विवाह में अकारण ही देरी हो रही है या सुयोग्य वर नहीं मिल रहा है तो उसे शिवजी और माता पार्वती की नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए ।*


2⃣ *शिवलिंग पर जल चढ़ाने और माता पार्वती की पूजा करने से पति से प्रेम प्राप्त होता है ।*


3⃣ *अगर कुंडली में विवाह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार का व्रत करना चाहिए । शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं ।*


4⃣ *वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए महिला को दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ।*


यदि आपके घर हमेशा कोई न कोई सदस्य बीमार रहता हो तो काली मिर्च से बीमारी से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। आपको काली मिर्च के 8 दाने लेने हैं और घर के किसी एक कोने में दिए में डालकर जला देना है। घर में बीमारी होने की ऊर्जा को कम करने और दूर करने का बढ़िया उपाय है यह।


🙏🏻🌷🌻☘🌺🌼💐🌸🌹🙏🏻🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - पॉजिटिव -


नयी जॉब मिलने की वजह से आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी कई आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। यदि आप सरकारी परियोजनाओं में काम करते हैं, तो आप इस समय महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ उठाने का मौका देते हैं।


 


नेगेटिव - कैरियर के अन्य अवसरों के लिए, यह समय बहुत सकारात्मक नहीं है। आपको वांछित परिणाम नहीं मिल पाएंगे। आप कुछ बुद्धिमान लोगों के संपर्क में हैं, लेकिन आपको इससे कोई फायदा नहीं मिल पाएगा। अपने लक्ष्यों पर से ध्यान नहीं हटाएँ और कड़ी मेहनत करना जारी रखें।


लव - आपका रोमांटिक फ्रंट प्रेम और उत्साह से भरा हुआ है। यह समय आराम, आनंद और भोग करने का है जहाँ आपके निस्वार्थ प्रेम और चाहत को देखकर हर कोई आपकी तारीफ़ किये बिना नहीं रह पायेगा।


व्यवसाय - आपको राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अच्छी बढ़ती की स्थिति रहेगी। आप अपने कामों को तय समय से करने के लिये किसी नैनो तकनीक का उपयोग करने में लगे हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, इसीलिए अपने खान-पान का सही ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3


 


वृषभ - पॉजिटिव - चंद्रमा की स्थिति आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। इस अवधि में आपके बच्चे प्रगति करेंगे। आप अपने कार्मिक लक्ष्य के बिल्कुल समीप बने हुये रहेंगे। आप अपने मन को बिठाने तथा शारीरिक ऊर्जा को सकारात्मक क्षेत्रों में लगाने के लिये प्रयासरत बने हुये रहेंगे।


नेगेटिव - आपको भय उत्पन्न हो सकता है। अतः सावधानी एवं धैर्य को बनाये रखें। अतः संबंधित विषयों की जानकारी को जुटाते रहें। तो पुख्ता लाभ मिलता हुआ रहेगा। दूसरों के लिए कुछ अच्छा करें, बदले में आपके साथ भी अच्छा ही होगा।


लव - जीवन की तन्हाई या अकेलेपन से निजात पाने के लिये प्रेम के रंगों में खो जाएँ। आज फालतू के मामलों में न फंसे, जो काम ज़रूरी हैं उन्ही पर ध्यान दें।


व्यवसाय - आप पारिवारिक उपयोग के भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में व्यस्त रहेंगे। जिससे आप अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को संबंधित अधिकारियों के हवाले कर उन्हें संभालते हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - आपका शारीरिक नियंत्रण और परिश्रम आपको आगे तक लेकर जाएगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6


 


मिथुन - पॉजिटिव - आप इस समय कई शानदार और प्रतिभाशाली लोगों की मदद भी ले सकते हैं इसलिए मेलजोल बढ़ने पर ध्यान दीजिये। आपको व्यवसाय के उद्देश्य से यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। यह यात्रा आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत लाभकारी साबित हो सकती है, और आप कुछ उत्कृष्ट ग्राहक संबंध विकसित करेंगे।


नेगेटिव - भाग्य से कर्मभावगत गत भी ग्रहों के गोचर का परिणाम अधिक शुभ नहीं है। जिससे विवेक से चलने की जरूरत रहेगी। अपने ज्ञान एवं शिक्षा को अच्छा बनाने के लिये अधिक परिश्रम की जरूरत बनी हुई रहगी है। अतः अपने प्रयासों को तीव्र करें, तो लाभ मिलता हुआ रहेगा।


लव - साथी की तलाश है तो थोड़ा इंतज़ार करें क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है। विवाहित हो तो आज आपको रोमांस के वो पल मिलने वाले है जिनका इंतज़ार था। इन पलों का खुले दिल से स्वागत करें ताकि इन्हे और भी खास बना सके।


व्यवसाय - अपने कैरियर को और अच्छा बनाने के लिये प्रयासरत बने हुये रहेगे। संबंधित अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश देकर आ रही सुस्ती को दूर करने में लगे हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - गणेश जी कहते है कि आज आपको ख़राब स्वास्थ्य के कारण मेडिकल जाँच का सामना करना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2


 


कर्क - पॉजिटिव - यह समय बहुत ही सकारात्मक और लाभकारी साबित होता है। आप सीखने में बहुत तेज होंगे, और आपके लिए नई बारीकियों को समझना आसान होगा। आप बहुत प्रयास करेंगे और आप उस मुनाफे का अनुमान लगा पाएंगे जो आप कमा सकते हैं।


नेगेटिव - जो लोग घर से बाहर रहते हैं उनको इस समय अपने खर्चों पर नजर बनाए रखनी होगी, ऐसा हो सकता है कि दोस्तों के साथ आप घूमने फिरने जाएं और आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर दें और उसके बाद आपके आर्थिक हालात खराब हो जाएं।


लव - आप अब कुछ बंधनों से बाहर निकल कर सुन्दर धुनों पर डांस करने के लिए तैयार हैं नए रिश्तों के बनने की संभावना हैं किंतु लापरवाह बर्ताव के कारण पछताना पड़ सकता हैं।


व्यवसाय - आप कारोबारी क्रिया-क्रलापों को अधिक महत्व देगे। आप दूरगामी यात्राओं में जाने को तैयार रहेंगे। कैरियर को उच्च बनाने के लिये आपको और सटीक अध्ययन करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - इस दौरान स्वास्थ आपका साथ नहीं देगा।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 9


 


सिंह - पॉजिटिव - इस दौरान आप जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करेंगे। गूढ़ विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शोध कार्यों में आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं। जिस संस्था में आप काम करते हैं वहां से भी इस दौरान आपको धन लाभ हो सकता है।


नेगेटिव - कुछ जातकों को अपनी पोजीशन से इस समय हाथ धोना पड़ सकता है और आपकी जगह आपके किसी विरोधी को उस जगह पर बिठाया जा सकता है। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं, जिसकी वजह से ऑफिस के लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है।


लव - आपका परिपक्व व्यवहार फायदा दिलाएगा। अपने नए उत्साह और जुनून से आप सबके आकर्षण का केंद्र बनेंगे। हो सकता हैं कि लोग यह भूल जाएँ कि आपने क्या कहा, किंतु वो यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।


व्यवसाय - मंगल एवं शनि का दृष्टि संबंध होने से कुछ परेशानियों की स्थिति बनी हुई रहेगी। वैसे गुरू का संबंध परेशानियों को हल करने के लिये कारगर रहेगा।


स्वास्थ्य - आपकी संतान का स्वास्थ नाज़ुक रहेगा, इसीलिए उनका ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1


 


कन्या - पॉजिटिव - अपने रिश्तेदारों के घर घूमने जा सकते हैं जहां आप लोगों से मिलकर काफी प्रफुल्लित महसूस करेंगे। इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।


नेगेटिव - कुछ जातको नयी नौकरी के लिये भी इस समय एप्लाई कर सकते हैं, यह फैसला आप निजी कारणों से भी ले सकते हैं और ऑफिस में होने वाली राजनीति से परेशान होकर भी। आर्थिक जीवन इस समय अच्छा रहने वाला है। लगातार परेशानियों के कारण आप निराश हो जाएंगे, लेकिन किसी भी मामले में हार न मानें।


लव - आपका करिश्मा नए रिश्तों के लिए मार्ग बना रहा है। मित्र और भाई बहन आपके साथ जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। आपका आवेग और महत्वाकांक्षा आज हर किसी को आश्चर्यचकित कर सकता है।


व्यवसाय - कामों में हो रही सुस्ती को दूर करने का विचार और जोर पकड़ सकता है। सरकारी एवं निजी स्तर पर कामों को गति देने में व्यस्त होगे। शुक्र का गोचर आपके कार्मिक एवं व्यवसायिक प्रयासों को सफलता के संकेत दे रहा है।


स्वास्थ्य - अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


 


तुला - पॉजिटिव -आपके बच्चे इस दौरान घर की हालात को देखते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगा सकते हैं जिसकी वजह से आप काफी बचत कर पाने में कामयाब होंगे। अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस समय आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।


नेगेटिव - सफल होने का लक्ष्य बना रहे हैं, तो पूरी ईमानदारी के साथ कुछ शानदार प्रयास करने के लिए तैयार रहें। छात्रों को शैक्षणिक संस्थान की पसंद से संबंधित गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं होना चाहिए और उन्हें अच्छे प्रयासों को जारी रखना चाहिए।


लव - कोई खास दोस्त या सहकर्मी आपकी तरफ आकर्षित हो रहा हैं और हो सकता हैं कि आने वाले समय में यह संबंध और भी मजबूत हो। नेटवर्किंग इस रिश्तों के लिए जादू का काम करेगी।


व्यवसाय - आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आप अपने विरोधियों एवं शत्रुओं को पराजित करने में सक्षम बने हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - सेहत में पहले से अधिक जोश एवं स्फूर्ति की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप अपने कामों को और सही से करने में लगे हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - धार्मिक कार्यों को करने में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप जरुरतमंदों की सहायता के लिये आगे आएंगे। अपने घर के किसी सदस्य के साथ धार्मिक यात्रा पर भी आप जा सकते हैं। गोचरीय स्थिति में आपको अपने पिछले कामों का अच्छा फल प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव - आपको पारिवारिक जीवन में सामान्य फल मिलेंगे। आपके पिता जी के पक्ष का कोई रिश्तेदार आपसे आर्थिक मदद इस समय मांग सकता है। हालांकि आपको पैसा देने से पहले उनकी विश्वसनीयता को ज़रुर जान लेना चाहिए, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है।


लव - आपके भाग्य में गुदगुदाने वाले रोमांटिक पल हैं। आज कुछ ऐसा करें जिससे आपके सोलमेट को खास महसूस हो। आप आज जो भी करेंगे उसका प्रभाव आपके भविष्य में देखने को मिलेगा। याद रखें, एक आदर्श परिवार की शुरुआत परफेक्ट कपल है।


व्यवसाय - प्रयासों को जारी रखने में फायदा रहेगा। यदि आप किसी विदेश के कामों से संबंध रखते है या फिर बडे़ व्यापारी है तो आपको इस गोचर से लाभ बना हुआ रहेगा।


स्वास्थ्य - सेहत में कमजोरी का दौर आ सकता है। अतः भोजन करते वक्त अन्य क्रिया-कलापों से दूर रहें। तथा प्रसन्न मन से भोजन करें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2


 


धनु - पॉजिटिव - यदि आप नौकरी पेशा हैं और लंबे वक्त से किसी संस्था से जुड़े हैं तो इस समय आपकी सैलरी में इज़ाफा होने की पूरी संभावना है। आपके करियर जीवन में कुछ परिवर्तन आ सकते हैं और आप जॉब छोड़ने या नयी जॉब पाने की कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।


नेगेटिव - आपको कार्यक्षेत्र में बहुत संभलकर चलना होगा, आपका कोई करीबी सहकर्मी ही आपकी शिकायत सीनियर्स से कर सकता है। आपको किसी भी बात को लेकर घमंड करने से बचना चाहिये। जो छात्र विदेशों में जाकर पढ़ना चाहते हैं उन्हें अपने प्रयास बढ़ाने होंगे।


लव - आज आप कुछ मज़े करने के मूड में हैं, खुश रहना आपकी प्राथमिकता है। एक नए रिश्ते की भी संभावना है इसलिए अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें।


व्यवसाय - राहू का गोचर आपकी मुश्किलों में इजाफा करने वाला रहेगा। जिससे धन अधिक व्यय होने की स्थिति रहेगी। किसी परिवार के सदस्य से तनाव एवं लेन-देन तथा प्रशासन के कामों में परेशानियो का दौर रहेगा। जिससे आप परेशान रहेंगे।


स्वास्थ्य - अपने दैहिक तंदुरूस्ती के लिये पहले से अधिक अपने खान-पान का ध्यान देते हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


 


मकर - पॉजिटिव - आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।


नेगेटिव - यदि आपके पास कोई नया आइडिया है जिसे लागू करने से कंपनी को फायदा हो सकता है तो सीधे अपने बॉस से बात करें किसी अन्य को यह आइडिया शेयर न करें। अगर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं तो ऐसी चीजों का सेवन करने से बचें जो आपके स्वास्थ्य के लिये सही नहीं हैं।


लव - आपका कूल रवैया और मच्योर स्वभाव आपको आकर्षण का केंद्र बनाएगा। याद रखें लोग यह भूल जाते हैं कि आपने क्या कहा था लेकिन यह नहीं भूलते कि आपका व्यवहार कैसा था।


व्यवसाय - अपनी आमदनी को और अच्छा बनाने हेतु पुनः कुछ नये हथकण्ड़ों को अपनाने पर जोर देते हुये रहेंगे। यानी कार्य एवं उत्पादन तो बढे़गा। किन्तु आमदनी कम और व्यय अधिक रहने की संभावना बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - आपको रोग एवं पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। अतः उचित चिकित्सीय परामर्श लें।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 9


 


कुंभ - पॉजिटिव - अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं। इस यात्रा से वहीं आपके भाई या बहन को इस समय जॉब के संबंध में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यदि आप अभी तक कुंवारे हैं तो इस माह आपकी शादी की बातें घर पर हो सकती हैं।


नेगेटिव - जिन जातकों के बच्चे अभी छोटे हैं उन्हें अपने बच्चों का विशेष ध्यान इस दौरान रखना होगा क्योंकि उनकी तबियत इस माह बिगड़ सकती है। बीते दिनों में काम के प्रति जो लापरवाही आपने की है उसकी वजह से कंपनी के अंदर ही आपको अपने डिपार्टमेंट से किसी और डिपार्टमेंट में भेजा जा सकता है।


लव - घरेलू मामले आज आपको बिजी रखेंगे, जिससे आपको अपने दिलबर के लिए समय नहीं मिलेगा लेकिन कॉल करके या मैसेज के माध्यम से " आई लव यू" बोल कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।


व्यवसाय - धैर्य जरूरी होगा। आपको कारोबारी जीवन में स्वतः ही निगरानी को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। जिससे अनुमानित व्यापारिक लाभ को प्राप्त करने में बढ़त बन सकेगी।


स्वास्थ्य - यदि कोई पहले से पीड़ा चली आ रही है। तो उसके ठीक होने के पूरे अवसर बने हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 7


 


मीन - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में खुशी की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। मंगल एवं शनि का गोचर आपके सुख एवं मंगल कल्याण को निर्मित करने में लगे हुये रहेंगे। जिससे आपको कार्मिक एवं व्यवसायिक जीवन में प्रगति हासिल होती रहेगी।


नेगेटिव - पिता के साथ आपके संबंधों में कुछ दूरी आ सकती है। काम को टालने की आपकी आदत अच्छी नहीं है इसलिये जिस काम को आपने शुरु कर दिया है उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें। अपने कार्यक्षेत्र में इस समय कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है।


लव - प्यार के रिश्ते में समझौता करना और दूसरे के पसंद के अनुसार अपने आपको ढ़ालना प्यार का सुबूत है। अगर सा, थी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश अब ख़त्म होगी।


व्यवसाय - फिल्म, कला, संवाद, सूचना, प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने पर विचार होगा। लेन-देन में सावधानी जरूरी है। यात्रा एवं प्रवास के मामलों में आपका मन कुछ उदास हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपकी सेहत पहले से अधिक अच्छी बनी हुई रहेगी। आप अपने सेहत के प्रति अधिक सक्रिय होगे।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


 


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


 


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर l तेज रफ्तार से आ रही बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत ,एक घायल हो गया l


सिखेड़ा थाना क्षेत्र  क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत व एक अन्य घायल हो गया है l बताया जा रहा है कि बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि  दोनों बाइक की गति पर नियंत्रण नहीं कर पाए l जिसके चलते आमने-सामने की भिड़ंत हो गई इसमें एक की मौत एक घायल हो गया l


महिला कॉन्स्टेबल के बिना ड्यूटी पर गए, लग जाती है हजारी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l  एक महिला कांस्टेबिल पर पिछले कई महिनों से ड्यूटी पर न आने का आरोप लगाते हुए गुमनाम ने शिकायत की है कि महिला कांस्टेबिल ड्यूटी पर नहीं आती है। कंट्रोल रुम में लगातार उसकी हाजिरी लगाई जा रही है। 


पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाली महिला कांस्टेबिल के खिलाफ ड्यूटी पर गुमनाम महिला कांस्टेबिल की तरफ से शिकायत पुलिस अधिकारियों को की गयी है। शिकायकर्ता का आरोप है कि पीछे कई महीनों से महिला कांस्टेबिल ड्यूटी पर नहीं पहुंची और पुलिस कंट्रोल रुम में ही ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही लगातार उसकी हाजिरी लगा रहा है। सूत्रों का कहना है कि तीन बार इस संबंध में गुमनाम महिला सिपाही की तरफ से शिकायत की गयी है। तीनों ही बार एक ही अधिकारी ने इस मामले की जांच की। लीपापोती कर जांच के उपरांत आरोप को निराधार बताते हुए जांच को खत्म कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रुम के अधिकारी भी इस मामले से अनभिज्ञ नहीं है। तीन बार शिकायत के बाद भी अब इस संबंध में शिकायतकर्ता ने आरटीआई डालकर पुलिस महकमे से शिकायतों का जवाब मांगा है। 


प्रधान की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l विकास भवन के डीपीआरओ ऑफिस में कार्यरत लिपिक की मां की कोरोना से मौत होने के कारण  ग्राम प्रधान की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर्मचारी को लेने के   डीपीआरओ विभाग में कार्यरत कर्मचारी अनुज कुमार गांव जड़ौदाका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। । अनुज के गांव में रहने पर ग्राम प्रधान ने आपत्ति जताते हुए शिकायत किया है।


ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुज को लेने के लिए उसके आवास पर पहुंची। स्वास्थ विभाग की टीम ने अनुज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वर्तमान में बने हालातों को देखते हुए डीपीआरओ और उनके विभाग के कर्मचारियों की जांच होना आवश्यक है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। बुधवार को विकास भवन में हुई बैठक में डीपीआरओ भी उपस्थित रहे हैं।


कवाल के संक्रमितों के परिवार को किया क्वारंटाइन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कवाल के दस प्रवासी श्रमिकों के बुधवार को कोरोना संक्रमित मिलने और इससे पूर्व भी इन्हीं के पांच अन्य साथियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद    जानसठ पुलिस ने रात्रि में भारी फोर्स के साथ 15 कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को दो एंबुलेंस के द्वारा जीआईसी कॉलेज कवाल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया। बताया जाता है कि चिन्हित किए गए 70 परिजनों में से कुल 34 ही क्वारंटाइन किए जा सके है जबकि कुछ परिजन मौके से फरार भी हो गए। कवाल गांव के 28 प्रवासी श्रमिक चेन्नई के तमिलनाडु में कपड़े की फेरी व अन्य कार्य करते थे। 17 मई को उक्त प्रवासी श्रमिक एक ट्रक में सवार होकर अपने गांव कवाल में आ गए थे। 19 मई को पुलिस ने थर्मल स्कैनिंग कराकर किसान इंटर ककरोली के आइसोलेशन सैंटर में उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया था। वहीं पर उक्त मजदूरों की सैंपलिंग हुई और अब तक कवाल निवासी उन 28 में से 15 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 19 मई को मजदूरों की तस्वीरें कैद हो गई थी। फुटेज का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई और पॉजिटिव पाए गए प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को क्वॉरंटाइन सैंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की| परंतु दिन भर परिजनों का विरोध चलता रहा और पुलिस बैकफुट पर आ गई। जानसठ पुलिस रात्रि में मुख्यालय से मंगाई गई भारी फोर्स के साथ दो एंबुलेंस लेकर पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के घरों तक पहुंची और चिन्हित किए गए 15 परिवारों के 34 परिजनों को एंबुलैंस से ले जाकर क्वॉरंटाइन सैंटर कवाल के ही निकल बने राजकीय इंटर कॉलेज कवाल के क्वारंटाइन सैंटर में पहुंचाया। बताया गया है कि उक्त प्रवासी श्रमिकों के परिजन जो स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किए थे उनकी संख्या 70 है और मात्र 34 को ही क्वॉरंटाइन किया जा सका है।


उद्योग व्यापार मंडल ने बांटी कोल्ड ड्रिंक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी शहर में जगह-जगह चौराहों पर घूम- घूम कर भरी गर्मी की दोपहर में ड्यूटी कर रहे पुलिस जनों को कोल्ड ड्रिंक व ठंडा पानी दिया गया व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल व नगर महामंत्री नीरज बंसल ने कहा की प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की दुकानें संभवतया खोल दी गई हैं अभी दूध की डेरी वालों के लिए कुछ समय बढ़ाने व ब्यूटी पार्लर व हेयर ड्रेसर की दुकानें खुलवाने के लिए भी प्रशासन से बातचीत चल रही है डॉ पुनीत अंशुमन अग्रवाल व दीपक राजपूत ने कहा की सभी दुकानें खुलने के बाद सभी को सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नगर महामंत्री नीरज बंसल जिला युवा अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल नगर युवा अध्यक्ष डॉ पुनीत दीपक राजपूत मास्टर विजय सिंह उपस्थित थे


गर्म लू के प्रकोप से पशुओं को बचाये - सीवीओ

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर l मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 एम. पी. सिंह ने सभी पशुपालकों को अवगत कराया है कि इस समय प्रदेश मे गर्म हवाएं/लू का प्रकोप व्याप्त है, जिससे तापमान काफी बढ गया है। इस अवस्था मे उचित प्रबंधन से पशुओं को लू से बचाना अति आवश्यक है। गर्म हवाएं/लू के प्रभाव से पशु की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है, इसके साथ ही उचित देख-रेख एवं प्रबंधन न होने से पशु की बीमारी होने से मृत्यु भी हो सकती है। पशुपालन जीविका का साधन है। अतएव यह आवश्यक है कि गर्म हवाए/लू से बचाव हेतु पशुपालको को चाहिये कि पशुओ को सीधे धूप वाले स्थान मे न रखें। बाहर चरने हेतु प्रातः एवं सायं काल ही भेजें। विशेष तौर पर पूर्वान्ह 10.00 से अपरान्ह 04.00 के बीच सूर्य के ताप से पशुओ को बचाएं, उन्हे खुले स्थान/धूप मे न रखें। पशुओ को ऊपर से ढके हुए छप्पर, टीन शेड वाले स्थानो मे रखें तथा रोशनदान, दरवाजो एवं खिडकियो को टाट/बोरे से ढक दें जिससे सीधे हवा का झोंकें पशुओ तक न पहुच सकें तथा टाट/बोरे पर पानी का छिडकाव करते रहें। पशुओ को छाया मे बांधे और उन्हे पर्याप्त मात्रा मे पानी/तरल पदार्थ पिलाए। पशुओ को खली, दाना, चोकर, नमक एवं गुड के साथ संतुलित आहार दें। धूप मे ज्यादा देर तक रखा पानी पशओं को न पिलाये बल्कि ताजा व स्वच्छ पानी पिलाएं। लू से प्रभावित पशु मे बुखार के लक्षण होते हैं, उसे तत्काल निकटवर्ती पशु चिकित्सक को दिखाकर सलाह ले और परामर्श का पूर्ण रूप से पालन करे। पशुओ को दिन मे एक बार अवश्य नहलाये। घर के बाहर छायादर स्थानो पर कटोरे मे पानी भरकर रख दे, जिससे अन्य पक्षी भी पानी पी सके। तापमान बढने से सिंचाई के अभाव मे चरी के सूखने एवं जहरीली होने की प्रबल सम्भावना रहती है। जहरीली चरी खाने से पशुओ की मृत्यु हो सकती है। अतः सिंचाई के अभाव मे सूखी चरी पशुओ को कदापि न खिलाए। परंतु यदि विषाक्तता की स्थिति दिखाई पडे तो तत्काल पानी पिलाकर जीवन रक्षा का प्रयास करे तत्पश्चात निकटतम पशुचिकित्सक से सम्पर्क करे। पशु चिकित्सालयो पर जीवन रक्षक औषधिया उपलब्ध हैं। 


          उन्होंने बताया कि गला घोंटू एक जीवाणुजनित रोग है, और इसका प्रभाव जून से अगस्त तक पशुओ को ज्यादा प्रभावित करता है। बीमार पशु के प्रमुख लक्षण हैं- पशु को अचानक तेज बुखार आता है, पशु चारा-पानी छोंड देता है, मुहँ से लार गिरने लगती है, गले मे सूजन आ जाती है, पशु को सांस लेने मे भयंकर तकलीफ होती है, मुह से घर्र-घर्र की आवाज आने लगती है, जीभ बाहर निकल आती है। यदि समय पर इलाज न हुआ तो पशु की मृत्यु भी हो जाती है। अतः टीकाकरण मानसून आने से पूर्व अवश्य करवा लेना चाहिए। वर्तमान मे इसका टीका प्रत्येक पशु चिककिसालय/पशु सेवा केंद्र पर उपलब्ध है।"गला घोंटू"बीमारी का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। सभी पशुपालको से अपील है कि टीकाकरण मे सहयोग करें एवं अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण से कोई भी पशु वंचित न रहने पाये। मानसून आने से पूर्व गलाघोंटू बीमारी से बचाव का निशुल्क टीका अपने पशु को अवश्य लगवाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पशु चिकित्सालय/पशु सेवा केंद्र पर सम्पर्क करें। -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,मुज़फ्फरनगर


मंत्री-पालिकाध्यक्ष विवाद : नगर पालिका अध्यक्ष को नोटिस, चेयरमैन बोली हर सवाल का दूंगी जवाब

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में नगरपालिका की राजनीति आज एक बार फिर गरमा गई है।मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बीच लगातार चल रहे शीत युद्ध में आज गर्मी आ गयी है,प्रदेश सरकार ने चेयरमैन के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है,चेयरमैन को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से अनियमितताओं पर तीन बिन्दुओं का नोटिस मिला है, जिसका जवाब देने की तैयारी पालिका चेयरमैन ने कर ली है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पर अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा है।


प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के पत्र के साथ प्रमुख सचिव उ.प्र. शासन लखनऊ का आरोप पत्र आज चेयरमैन को मिला है, जिसमें एक सप्ताह में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रमुख सचिव ने अपने पत्र में पहले आरोप में डा. रविन्द्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वित्तीय अधिकार प्रदत्त करने सम्बंधी मामले में जवाब मांगा है। इसके लिये अतिरिक्त टैम्पो लाईसेंस शुल्क ठेका न होने के कारण पालिका को अंकन 1 लाख 40 हजार रूपये तथा नीलामी कराये जाने के सम्बंध में बार बार समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन पर 64,183 का खर्च किया गया। इस प्रकार कुल 1,95,223 रूपये की पालिका को आर्थिक हानि हुई। तीसरे आरोप में बोर्ड प्रस्ताव संख्या 164 दिनांक 4 जून 2019 पालिका की दुकानों से सम्बंध में भी जवाब मांगा गया है।


उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा अनियमितताओं के आरोप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को नोटिस जारी करने से पालिका की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। पालिका के पक्ष व विपक्ष का खेमा सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जूम एप पर पालिका की बोर्ड बैठक कराने को लेकर भी चेयरमैन अंजू अग्रवाल की विपक्षी सभासदों से ठनी हुई थी और आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया था। आज पालिका चेयरमैन को प्रमुख सचिव का नोटिस मिलने से विपक्षी खेमा खुश है और वह इसे अपनी जीत बताने में लगा हुआ है। इस मामले में पालिका अध्यक्ष भी हार मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि वह नोटिस के हर बिंदू का जवाब देंगी, क्योंकि उन्होंने कोई गडबडी नहीं की है।


पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने बताया कि आज उन्हें प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय के पत्र के साथ प्रमुख सचिव, उ.प्र. शासन लखनऊ का तीन बिन्दुओं का आरोप पत्र प्राप्त कराया गया है, जिसमें शासन द्वारा एक सप्ताह में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। पहले आरोप में डा. रविन्द्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वित्तीय अधिकार प्रदत्त करने सम्बंधी आरोप है। नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 59 में अध्यक्ष की पदीय शक्तियां प्रदत्त है कि दो माह के लिये अधिशासी अधिकारी के पद पर रिक्त होने की दशा में अध्यक्ष द्वारा किसी अधिकारी को वित्तीय अधिकार प्रदत्त किये जा सकते है। प्रमुख सचिव द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 28 दिसम्बर 2017 में भी स्पष्ट रूप से आदेश है कि जिलाधिकारी द्वारा अपने स्तर से रिक्त निकाय के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार नहीं दिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त आरोप संख्या दो में उल्लेखित किया गया है कि टैम्पो लाईसेंस शुल्क ठेका न होने के कारण पालिका को अंकन 1,40,000 तथा नीलामी कराये जाने के सम्बंध में बार बार अखबारों में विज्ञापन प्रकाशन पर 64,183 रूपये का खर्च किया गया। इस प्रकार पालिका को 1,95,223 रूपये की आर्थिक हानि हुई। यह सब मनगंढत स्थिति है तथा तत्समय के प्रभारी अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी है, क्योंकि पत्रावली पर मेरे बार-बार आदेश करने के बावजूद कई कई माह तक पत्रावली को लम्बित रखा गया, इसमें मेरे स्तर से कोई उदासीनता नहीं बरती गई। तीसरे आरोप में बोर्ड प्रस्ताव संख्या 164 दिनांक 4 जून 2019 पालिका की दुकानों से सम्बंधित है, जिसमें विभागीय प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा 6 सदस्यीय समिति गठित करने हेतु मुझे बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया था। बोर्ड प्रस्ताव के अनुपालन में ही समिति गठित की गई थी। इस प्रस्ताव को मंडलायुक्त द्वारा निरस्त करने के कारण इस पर भी पालिका स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस प्रकार तीनों की आरोप निराधार है। मेरे कार्यकाल में प्रतिवर्ष होने वाले ठेकों को पारदर्शिता के दृष्टिकोण से कराते हुए उनकी धनराशि में उत्तरोत्तर वृद्धि कराई गई है। चेयरमैन का कहना है कि यथाशीघ्र शासन को अभिलेखों एवं साक्ष्यों के आधार पर तीनों लगाये गये राजनीतिक दृष्टिकोण से मिथ्या आरोपों का युक्तियुक्त स्पष्टीकरण प्रेषित किया जायेगा, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। चेयरमैन अंजू अग्रवाल का कहना है कि मुझे खुशी है कि मैने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में जनता को बेहतर पालिका स्तर की सुविधएं मुहैया कराने का भरसक प्रयास किया है।


चेयरमैन को आज नोटिस मिलने से भाजपा सभासद बहुत खुश है,दरअसल चेयरमैन को भाजपा के स्थानीय विधायक और वर्तमान में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल शुरू से ही पचा नहीं पा रहे है,कपिल नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके है,उसके बाद दो बार विधायक चुने जा चुके है,फिलहाल मंत्री भी है, पर उनका मन पालिका से कभी हट नहीं पाया है,दरअसल कपिल देव एडवरटाइजिंग के धंधे से जुड़े है और अंजू अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष बनते ही उन पर अवैध बोर्ड लगाने का आरोप लगाकर कार्यवाही कर दी थी तब से शहर के वैश्य समाज के दिग्गज भी कई प्रयास कर चुके है लेकिन चेयरमैन और मंत्री में कभी बन ही नहीं पायी |


पुष्प वर्षा कर किया डॉक्टरों का सम्मान

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,संजय अग्रवाल, कमलकांत शर्मा,अभिलक्ष मित्तल,मनोज गोयल,तरुण मित्तल,गौरव जैन (आइडिया),सौरभ मित्तल द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हमारे डॉक्टर एवं नर्सों जिसमें सी एम एस पंकज अग्रवाल,डॉ योगेंद्र त्रिखा,डॉ आर के डागरे, डॉ संजीव लांबा,डॉ गरिमा, एव स्टॉफ के के साथ सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पवन गिरी,ललित शर्मा सुरेंद्र ढाका राय  को सोशल distance के साथ पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया


इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,एवं  मनोज गोयल द्वारा सैनिटाइजर की पांच कैन सीएमएस डॉ पंकज अग्रवाल को सौंपी गई,


प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संगठन द्वारा आज निरंतर भोजन सेवा को भी दो माह पूर्ण हुए है जो जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह के द्वारा जरूरतमंद लोगों को निरन्तर प्रदान की जा रही है, *नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी* ने कहा कि देश के डॉक्टर एव नर्स भगवान का स्वरूप है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा में लगे है आज इसी कड़ी में संगठन द्वारा इनका *उत्साहवर्धन एव सम्मान* किया गया है


झुलसती लू के बाद बारिश से बदला मौसम

टीआर ब्यूरों l


 मुजफ्फरनगर l लगातार क़ई दिनों से झुलसाती हुई गर्मी के साथ लू चल रही है


वही अब देर शाम कड़कड़ाती बिजली व तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी जिससे मौसम में अचानक से बदलाव आ गया है 


वही जनता कर्फ़्यू में देर शाम 8 बजे के बाद भी बारिश में लोग बाग बाज नही आ रहे है लगातार पुलिस चेंकिंग के भी लोगो की सड़कों पर बारिश में भी आवाजाही चालू रही l


 


एसएसपी ने किया जनता कर्फ़्यू का निरीक्षण


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत थानाक्षेत्र मन्सूरपुर एवं शहर के मुख्य चौराहों का निरीक्षण कर डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेl


शाम 07 बजे के बाद लॉकडाउन के दृष्टिगत बिना आवश्यक कार्य के आने/जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है, डियूटी प्वाईंटस पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया की शाम 07 बजे के बाद अनावश्यक घुमने वाले व्यक्तियों/वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। साथ ही कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक बातें भी पुलिसकर्मियों को बतायी गयी।   


 


सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत पांच घायल

टीआर ब्यूरों l



 


 मुजफ्फरनगर l पुरकाज़ी की धमात गंग नहर पर एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो कार नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई, और स्कार्पियो कार नहर के दूसरे किनारे पर खाई में जा गिरी। कार में सवार छह युवक घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पांच युवक भी घायल हो गए।


गुरुवार की सुबह हरियाणा के फरीदाबाद से स्कॉर्पियो कार में सवार 6 दोस्त हरिद्वार जा रहे थे, सुबह 8ः00 बजे जब पुरकाजी की धमात गंग नहर के निकट पहुंचे तो गाड़ी की अधिकतम स्पीड होने के कारण सामने एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो कार का संतुलन खराब हो गई और पटरी पर पलट गई। स्कार्पियो कार ने तीन पलटे खाए। और कार वह पलटते पलटते धमात गंग नहर की दूसरी पटरी की ओर खाई में जा गिरी। अगर कार नहर में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन दूसरी साईट पलटने से उसमें सवार 6 युवक घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलो को उठाकर पीएचसी भेजा जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर मोनू ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। और योगेंद्र, मनजीत, दीपू ,अतुल, पुनीत, का उपचार किया गया। पुलिस ने मोनू के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संभवत गाडी को अतुल चला रहा था। पुरकाजी कोतवाल ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नही आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


-मतृक का अंडो का था हरियाणा में कारोबार


मतृक के परिचित मित्र ने बताया कि मोनू के दो छोटी छोटी बच्चियां है और मोनू हरियाणा में अंडो का कारोबार करता था। मोनू की मौत के बाद उसके परिवार पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


 


 


नाईयों की गुहार :हमारा भी ख्याल करो

मुज़फ्फरनगर। जिले में सभी दुकानों को खोलने को लेकर आज सेलून व ब्यूटी पार्लर संचालको ने जिलाधिकारी से अपनी दुकानों को खोले जाने की मांग की।


मुजफ्फरनगर-सभी की दुकान लॉक डाउन -4 में खुल जाने के बाद भी उनकी दुकान न खुलने पर आज सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपनी दुकान भी खुलवाने की मांग की है। लॉक डाउन जब से लगा है तब से सभी व्यापारिक गतिविधि बंद है,जिनमे आवश्यक सेवा की तो शुरू से इजाजत मिल रही थी,अब लॉक डाउन में ढील मिलने पर भी अपनी दुकान न खुलने पर सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों ने एक ज्ञापन देकर अपनी भी दुकान खुलवाने की मांग की है। दुकानदारों ने जिला अधिकारी को दुकान खोलने के लिए एक ज्ञापन सौपा, जिसमें उन्होंने कहा कि लॉक डाउन जब से लागू हुआ, तभी से हमारी दुकानें बंद चली आ रही है जिससे रहने सहने खाने-पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा हम सभी रोजगार हेतु लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए अपने सैलून व ब्यूटी पार्लर को खोलना चाहते हैं इसलिए आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपने संस्थान खोले जाने की मांग की। 


देखिये कैसे कौवों ने किया अरब में हमला


देखिये कैसे कौवों ने किया अरब में हमला


आज आई १३४ कोरोना जांच रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। जिले में आज आई १३४ सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अभी भी 6000 से ज्यादा लोगों को जिला प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और 750 से ज्यादा लोगों को विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन किया गया है। मुजफ्फरनगर में अब तक 4270 लोगों की कोरोना की जांच की गई है,जिसमें 4010 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है, 199 सैम्पल की रिपोर्ट की जांच आनी अभी बाकी है। जनपद में फिलहाल 35 पॉजिटिव मामले हैं जिनका मुजफ्फरनगर से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है।


जो यह पढै हनुमान चालीसा....

हनुमान चालीसा में छुपे हैं सेहत के 10 रहस्य


लॉकडाउन के चलते वर्तमान समय में लोगों के मन में शंका, भय, निराशा, अनिश्‍चितता, क्रोध और कई तरह की मानसिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। चिकित्सा विज्ञान कहता है कि भय और क्रोध हमारे इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है। इम्यून सिस्टम का संतुलन बिगड़ने से जल्दी से रोग लग जाता है। ऐसे में किस तरह हनुमान चालीसा का पाठ आपका फायदा कर सकता है, जानिए सेहत के 10 रहस्य।


 


1. आध्यात्मिक बल : कहते हैं कि आध्यात्मिक बल से ही आत्मिक बल प्राप्त होता है और आत्मिक बल से ही हम शारीरिक बल प्राप्त करके हर तरह के रोग से लड़कर उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपकी स्मरण शक्ति और बुद्ध‍ि में वृद्ध‍ि करता है। साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है।


 


2. मनोबल बढ़ाती है हनुमान चालीसा : नित्य हनुमान चालीसा पढ़ने से पवि‍त्रता की भावना का विकास होना है हमारा मनोबल बढ़ता है। उल्लेखनीय है कि जनता कर्फ्यू के दौरान घंटी या ताली बजाना या लॉकडाउन के दौरान दीप जलाना, रोशनी करना यह सभी व्यक्ति के निराश के अंधेरे से निकालकर मनोबल को बढ़ाने वाले ही उपाय थे। मनोबल ऊंचा रहेगा तो सभी संकटों से निजात मिलेगी। हनुमान चालीसा की एक पंक्ति हैं- अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, असवर दिन जानकी माता।


 


3. अकारण भय व तनाव मिटता : हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। या सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। यह चौपाई मन में अकारण भय हो तो समाप्त कर देती है। हनुमान चालीसा का पाठ आपको भय और तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है।


 


4. हर तरह का रोग मिटता : हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है- नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरन्तर हनुमत बीरा। या बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार। अर्थात किसी भी प्रकार का रोग हो आप बस श्रद्धापूर्वक हनुमानजी का जाप करते रहे। हनुमान जी आपकी पीड़ा हर लेंगे। कैसे भी कलेस हो अर्थात कष्ट हो, वह सम्पात हो जाएगा। श्रद्धा और विश्वास की ताकत होती है। मतलब यह कि दवा के साथ दुआ भी करें। हनुमान जी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी।


 


5.हर तरह का संकट मिटता : आप किसी भी प्रकार का शारीरिक संकट या मानसिक संकट आया हो या प्राणों पर यदि संकट आ गया हो तो यह पंक्ति पढ़ें- संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। या संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै। यह आपके भीतर नए सिरे से आशा का संचार कर देगी।


 


6. बंधन मुक्ति का उपाय : कहते हैं कि यदि आप नित्य 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। वह बंधन भले ही किसी रोग का हो या किसी शोक का हो। हनुमान चालीसा में ही लिखा है- जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बन्दि महा सुख होई। सत अर्थात सौ।


 


7. नकारात्माक प्रभाव होते हैं दूर : मान्यता के अनुसार निरंतर हनुमान चालीसा पढ़ने से हमारे घर, मन और शरीर से नकारात्मक ऊर्जा का निष्कासन हो जाता है। निरोगी और निश्चिंत रहने के लिए जीवन में सकारात्मकता की जरूरत होती है। सकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति को दीर्घजीवी बनाती है।


 


8. ग्रहों के प्रभाव होते हैं दूर : ज्योतिषियों के अनुसार प्रत्येक ग्रह का शरीर पर भिन्न भिन्न असर होता है। जब उसका बुरे असर होता है तो उस ग्रह से संबंधित रोग होते हैं। जैसे सूर्य के कारण धड़कन का कम-ज्यादा होना, शरीर का अकड़ जाना, शनि के कारण फेफड़े का सिकुड़ना, सांस लेने में तकलीफ होना, चंद्र के कारण मनसिक रोग आदि। इसी तरह सभी ग्रहों से रोग उत्पन्न होते हैं। यदि पवित्र रहकर नियमपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ी जाए तो ग्रहों के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है।


 


9. घर का कलह मिटता है : यदि परिवार में किसी भी प्रकार की कलह है तो कुछ समय बाद परिवार के सदस्य तनाव में रहने लगेंगे और धीरे धीरे उन्होंने शारीरिक और मानसिक रोग घेर लेंगे। नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन में शांति स्‍थापना होती है। कलह मिटता है और घर में खुशनुमा माहौल निर्मित होता है।


 


10. बुराइयों से दूर करती है हनुमान चालीसा : यदि आप नित्य हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं तो निश्‍चित ही आप धीरे धीरे स्वत: ही तरह तरह की बुराइयों से दूर होते जाएंगे। जैसे कुसंगत में रहकर नशा करना, पराई स्त्री पर नजर रखना और क्रोध, मोह, लोभ, ईर्ष्या, मद, काम जैसे मानसिक विकार को पालन। जब व्यक्ति तरह की बुराइयों से दूर रहता है तो धीरे-धीरे उसकी मानसिक और शारीरिक सेहत सुधरने लगती है।


 


पुनश्च : नित्य हनुमान चालीसा बढ़ने से आपमें आध्यात्मि बल, आत्मिक बल और मनोबल बढ़ता है। इसे पवित्रता की भावना महसूस होती है। शरीर में हल्कापन लगता है और व्यक्ति खुद को निरोगी महसूस करता है। इससे भय, तनाव और असुरक्षा की भावना हट जाती है। जीवन में यही सब रोग और शोक से मुक्त होने के लिए जरूरी है।


 


*संपादक*


*डॉ.कृष्ण कान्त लवानियां*


 


*अध्यक्ष*- *सिद्धांत ज्योतिष एवं वास्तु केंद्र* *&* *शगुन मैरिज ब्यूरो*


 


*राष्ट्रीय पुरोहित एवं वर्तमान विश्व नास्त्रेदमस*


 


*सौराष्ट्र ज्योतिषीय पीठ अधिपति*


 


*International Astrologer & Scientific Vastu Expert & Aura Scanning Vastu Expert (अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी8 एवं वैज्ञानिक वास्तु सलाहकार एवं औरा स्कैनिंग वस्तु एक्सपर्ट)*


सिंचाई विभाग भर रहा तालाब

मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि ज़िलाधिकारी महोदया के निर्देश पर जल स्तर में वृद्धि के लिये सिंचाई विभाग द्वारा गांवो के तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू किया जा चुका है। 


अपर जिलाधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जनपद के कई गांवों के तालाबों को पानी से भरा जा चुका है ताकि वाटर लेवल ठीक हो सके।


प्रवासी मजदूरों का किराया व खाना सरकार दे: सुप्रीम कोर्ट

 नईदिल्ली।  प्रवासी मजदूर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों से बस और रेल का किराया नहीं लिया जाएगा। 


नई दिल्ली। प्रवासी मजदूर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों से बस और रेल का किराया नहीं लिया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रेल में यात्रा करने वाले मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की जाए। रेलवे, प्रवासी मजदूरों की खाने की व्यवस्था करे. बसों से सफर करने वाले मजदूरों के लिए भी खाने-पीने की व्यवस्था की जाए। 


इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं। 


प्रवासी श्रमिकों से ट्रेन या बस का कोई किराया नहीं लिया जाएगा. विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए सभी प्रवासी कामगारों को संबंधित राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उन स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें प्रचारित किया जाएगा और उन्हें उस अवधि के लिए सूचित किया जाएगा जिसका वे इंतजार कर रहे हैं, ट्रेन या बस में चढ़ने के लिए।


एक और भाजपा नेता कोरोना संक्रमित मिला

फिरोजाबाद। एक और भाजपा नेता कोरोना संक्रमित मिला है ।सरस्वती नगर गली नंबर दो निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कोरोना संक्रमित मिल हैं। कुछ दिन से आ रहे बुखार के कारण भाजपा नेता ने कोरोना संक्रमण की जांच मेडिकल कॉलेज में 25 मई को कराई थी।


इसके बाद सरस्वती नगर निवास पर ही होम क्वारंटीन कर दिया गया था। रिपोर्ट में भाजपा पदाधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने घर को सैनिटाइज करके कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया है। संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखे, मेदांता अस्पताल में भर्ती



गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने की खबर है।
संबित पत्रा में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इस संबंध में औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि भारत में अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 4500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 67 हजार से अधिक लोग अबतक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।


उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सोंपे भोजन के पैकेट l


 


टीआर ब्यूरों l 


 


मुजफ्फरनगर l सेवा के 60वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन की इकाई समस्त नगरपालिका मार्किट एसो0, द्वारा की गयी l


भोजन के 225 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिसटनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,


इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी व्यपारियो, पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से यह भोजन सेवा आज दो माह पूर्ण होने पर भी निरन्तर जारी है,भोजन सौपने के दौरान रामप्रकाश साहनी,भानू प्रताप,किशन लाल नारंग,तरुण मित्तल उपस्थित रहे।।


जिलाध्यक्ष ने की सभासदों के साथ बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला  के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त सभासदो की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद में नगर के विकास के लिए होने वाले कार्यों व जनहित में होने वाले समस्त कार्यों के ऊपर विचार विमर्श किया गया सभी सभासदों ने एक-एक करके अपने विचार प्रकट किए नगर के सौंदर्य करण की बात हो या नगरपालिका के हितों की बात हो उस पर सभी ने एकमत होकर अपने सकारात्मक विचार रखें, सभी सभासदों ने शहर के विकास के लिए कुछ बिंदुओं पर विचार रखे जिनको सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा के साथ सभी सभासद मिलकर, प्रभारी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अधिकारी को सौंपेंगे। आज की बैठकके अध्यक्ष सभासद दल के प्रेमी छाबड़ा, उपनेता विपुल भटनागर, कोषाध्यक्ष प्रियांशु जैन मुख्य सचेतक संजय सक्सेना के साथ भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल ने सभी सभासदों का आभार प्रकट किया


 


चार गौ तस्कर मुठभेड में गिरफ्तार

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस द्वारा 04 शातिर गौ-तश्कर अभियुक्तगण , जिनमें 02 अभियुक्त घायल व 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए।


बीती रात्रि को भोपा पुलिस ने ग्राम रहमतपुर के जंगल से बाद मुठभेड 04 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। दोराने पुलिस मुठभेड थाना भोपा पर नियुक्त का0 134 प्रवीण कुमार भी घायल हुआ है, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड में दो बदमाश भी घायल हो गए व 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में जावेद उर्फ कुल्हाडी पुत्र अशरफ निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, फैजान उर्फ काला पुत्र नफीस निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा दोनो घायल के अलावा अहसान अंसारी पुत्र हसन अली निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी तथा नूर आलम उर्फ छोटन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी शामिल हैं।


उनके कब्जे से 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर, एक कार ,एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 01 कुन्तल गौमांस व गाय के अवशेष तथा गौकशी के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त जावेद के खिलाफ थाना भोपा पर हत्या, चोरी, लूट व गौकशी आदि की संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


फर्जी राज्यमंत्री व उसका भाई गिरफ्तार

टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर। एक फर्जी राज्यमंत्री भाई सहित गिरफ्तार किया गया है।उनका एक साथी फरारहो गया।


सहारनपुर में फर्जी राज्य मंत्री विवेक कौशिक और उसका भाई मयंक कौशिक गिरफ्तार किए गए हैं। वे अपने आप को भाजपा का नेता और आपको राज्य मंत्री बता रहे थे। उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन कर 10 मिनट में चुनैटी चैकी फाटक पर आने को कहा। शक होने पर पुलिस ने जाँच की तो राज्य मंत्री के फर्जी होने का हुआ बड़ा खुलासा। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर हवालात में डाला। मौेके से एक साथी अर्जुन पंडित भागने में हुआ कामयाब, फर्जी राज्य मंत्री के पास से एक कार नंम्बर न्च् 11ल् 1000 भी पुलिस ने की मौके से बरामद। पुलिस ने फर्जी राज्य मंत्री के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित चुनैटी फाटक से गिरफ्तार किया ।


पुलवामा से भी बडे हमले की साजिश नाकाम, निशाने पर थे 400 जवान 


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी फिर एक पुलवामा जैसे हमले की प्लानिंग कर रहे थे, जिसे पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस हमले में निशाने पर सुरक्षा बलों की 20 गाड़ियां निशाने पर थीं, जिसमें सीआरपीएफ के करीब 400 जवान होते। पहले इस हमले को करने की प्लानिंग जंग-ए-बदर के दिन की थी, लेकिन तब से अबतक पुलिस ने अपनी तरफ से कोई सुरक्षा चूक नहीं होने दी जिसकी वजह से आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। इस हमले में तीन आतंकियों के शामिल होने का पुलिस ने दावा किया है। इसमें पहले का नाम आदिल, दूसरे का फौजी भाई है। तीसरा कार का ड्राइवर था, जिसका पुलिस पता कर रही है। पुलवामा हमले की तरह इस मामले की जांच भी एनआईए को सौंप दी गई है।
पुलिस को शक है कि जैश के निशाने पर सीआरपीएफ के 400 जवान थे। गुरुवार को सीआरपीएफ की 20 गाड़ियों का काफिला श्रीनगर से जम्मू पहुंचा है। पता चला है कि काफिला सुबह 7 बजे बक्शी स्टेडियम कैंप से जम्मू के लिए निकलना था। इस काफिले में सभी रैंक के अफसर और जवान शामिल थे। 
रमजान के 17वें रोजे को जंग-ए-बदर के नाम से जाना जाता है। इसी दिन इस्लाम के लिए पहली जंग लड़ी गई थी। जंग-ए-बदर 624 ई. में मदीना में लड़ी गई थी। कहा जाता है कि लड़ाई में एक तरफ मक्का के कुरैश कबिले के तकरीबन 1000 बड़े-बड़े योद्धा शामिल और दूसरी तरफ थे पैगम्बर और उनके 313 साथी। इनमें से ज्यादातर ने पहले कभी जंग नहीं लड़ी थी।
अरब क्षेत्र में यह लड़ाई बुराई के खिलाफ हुई बताई जाती है लेकिन जम्मू कश्मीर में इसी दिन आतंकी कई बार हमलों को अंजाम देने के लिए चुन चुके हैं। कश्मीर में भी कथित श्आजादीश् के नाम पर हो रहे आतंकी हमले भी इसी का हिस्सा हैं। आतंकी वहां इसी दिन को इसलिए भी चुन रहे क्योंकि जंग श्आजादीश् की न होकर इस्लाम की होती जा रही है। इस बात को मजबूत करता एक तथ्य भी है।


एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर lएस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "प्रतिरक्षा में वृद्धि कैसे करें" रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता प्रो0 मोहन चन्द्र बडोली, पूर्व कुलपति उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने की व डा0 निक्की डबास, अध्यक्ष पोषण और प्राकृतिक स्वास्थ विज्ञान संगठन, नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। वेबीनार में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो0 के0 सी0 नोटियाल टेक्सास (USA), प्रो0 आई0एस0 सूरी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड से उपस्थित रहे एवं प्रो0 सचिन गोयल प्राचार्य, एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। ऑन लाईन वेबीनार का संचालन डा0 मोहिनी पंवार, विभागाध्यक्षा गृह विज्ञान संकाय व डा0 सौरभ शर्मा के द्वारा किया गया।


विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी कोविड-19 से बचाव के लिए रोक प्रतिरक्षा क्षमता एक संजीवनी साबित हुई है व इसको कैसे बढाया जाये ताकि कोविड-19 तथा अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसके लिए प्रो0 मोहन चन्द्र बडोली ने योग का विशेष महत्व बताते हुए प्राणायाम, उष्टासन, सिद्धासन, सूर्य नमस्कार को प्रतिदिन करने की सलाह दी ताकि योग द्वारा व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढा सके।


प्रो0 आई0एस0 सूरी ने लोक डाउन के चलते लोगों में बढ़ रही तनाव को दूर करने के लिए नृत्य तथा योग को अत्यन्त लाभकारी बताया।


डा0 निक्की डबास ने रोग प्रतिरक्षा क्षमता को बढाने के लिए पोष्टिक आहार पर विशेष बल देते हुए बताया कि आज के इस दौर मे संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए संतुलित आहार का होना अत्यन्त आवश्यक है जिसमें विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन इत्यादि आवश्यक रूप होने चाहिए साथ ही साथ उन्होनें घर पर बने हुए मास्क के उपयोग पर भी बल दिया है ताकि कोविड-19 से बचाव किया जा सके।


डा0 के0सी0 नोटियाल टेक्सास (USA) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिरक्षा को केवल एक तरीके से नही बढाया जा सकता कोई भी एक तरीका स्थाई नही है अतः प्रतिरक्षा को बढाने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में योग तथा अच्छी आदतों का निर्माण करना अत्यन्त आवश्यक है।


प्रो0 सचिन गोयल ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में फैली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सर्वप्रथम अच्छी स्वस्थ आदतों का निर्वहन करना बेहद आवश्यक है व कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी से अपने समाज व परिवार को बचाने के लिए समाजिक दूरी व सरकार द्वारा उठाये गये नियमों का पालन करने का आग्रह किया।


वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा0 दीपक मलिक, डा0 नावेद अख्तर, सौरभ शर्मा, नीतू गुप्ता, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।


नोडल अधिकारी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर l  नोडल अधिकारी आर एन यादव ने खतौली में क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, क्वॉरेंटाइन किए गए श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। मुजफ्फरनगर- मेरठ बॉर्डर भंगेला चेक पोस्ट का भी किया निरीक्षण। हर दिल अजीज मेहनती नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी, मृदुभाषी क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप और खतौली थानाध्यक्ष संतोष त्यागी भी रहे मौजूद।।


जून से आधार में दुरुस्त करा सकेंगे नाम, पता, मोबाइल नम्बर


लखनऊ। दूसरे प्रदेश व शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों व आमजनों को अब आधार अपडेशन के लिए इधर -उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अगले माह जून के पहले सप्ताह से सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर आधार अपडेशन का काम शुरू हो रहा है। पहले चरण में प्रदेश भर की 904 सीएससी से आधार अपडेशन शुर होगा। 
लॉकडॉउन के बाद से प्रदेश भर में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य ठप है। इसे देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने  आधार अपडेशन के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत काम करने वाले सीएससी को इसकी इजाजत दी थी। 
सीएससी के जरिए केवल आधार अपडेशन होगा। इसमें आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, ई-मेल को दुरुस्त कराया जा सकेगा। अपडेशन के लिए 50 रुपए की फीस निर्धारित है। 
प्रदेश में आधार अपडेशन का काम चुनिंदा सीएससी को ही सौंपा गया है। सीएससी के प्रदेश हेड अतुलित राय बताते हैं कि जो सीएससी , बैकिंग करासपॉडेंट (बीसी) द्वारा बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराते थे, उन्हीं सीएससी को आधार अपडेशन का काम सौंपा गया है। पहले चरण के बीसी के प्रशिक्षण का काम पूरा हो गया है। जून के पहले सप्ताह में 904 सीएससी से आधार अपडेशन का काम शुरू हो जाएगा। 


योगी सरकार अध्यक्षों को 2000 रुपए महीना इंटरनेट भत्ता देगी


लखनऊ। विभागों, निगमों, उपक्रमों, परिषदों, आयोगों तथा संस्थाओं में तैनात गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सलाहकारों को अब हर महीने टेलीफोन अथवा मोबाइल पर ब्राडबैंड व इंटरनेट के लिए दो हजार महीना मिलेगा। यह धनराशि इस तर्क पर स्वीकृत किया गया है कि ताकि सूचनाएं जल्द मिल सकें।
कई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा सलाहकारों ने सरकार से यह सुविधा दिए जाने की मांग की थी। सरकार ने इनकी मांग पूरी कर दी है। गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकारों को आवास तथा कार्यालय पर प्रति टेलीफोन अथवा मोबाइल के लिए अधिकतम दो हजार रुपये प्रतिमाह की प्रतिपूर्ति सुविधा मिलेगी। इस धनराशि में उनके द्वारा ब्राडबैंड तथा इंटरनेट की सुविधा पर किया जाने वाला खर्च भी शामिल होगा। गैर सरकारी सदस्य को आवास पर एक टेलीफोन अथवा मोबाइल के लिए अधिकतम 1250 रुपये प्रतिमाह की प्रतिपूर्ति सुविधा दी गई है। इसमें ब्राडबैंड पर किया जाने वाला खर्च भी शामिल है।
2014 के शासनादेश के मुताबिक गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को कार्यालय तथा आवास पर टेलीफोन सुविधा के लिए 25 हजार रुपये तथा सदस्य के लिए अधिकतम 15 हजार रुपये सालाना की व्यवस्था रही है।


कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर lप्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल, जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, जोगिंदर गोयल सचिव द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री  संजीव बालियान ,  मंत्री  कपिल देव अग्रवाल  विधायक प्रमोद उटवाल ,  जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला  एवं भाई कुलदीप  के नेतृत्व मैं असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया था जिसमें शहर के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा तन मन धन से सहयोग किया गया था और की तरह कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ने के लिए साथ दिया था, इस उपलक्ष में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान की टीम ने सरदार सतपाल मान, अनिल अरोरा संस्थापक युवा पंजाबी संगठन, जुगल किशोर खत्री सिंधी मेडिकल स्टोर, गोपाल गर्ग एवं सत्यम को गमछा पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


HIV की दवा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में साबित हुई कारगर

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की दवा खोजने को लेकर शोध किया है। जामिया के सेंटर फॉर इंटर डिसिप्लिनरी रिसर्च इन बेसिक साइंसेज (सीआईआरबीएससी) में हुए शोध के निष्कर्ष के अनुसार, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी के संक्रमण रोकने वाली दवा कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार साबित हो सकती हैं।


इस शोध को दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका बायोसाइंस रिपोर्ट ने मान्यता दी है। जामिया के वैज्ञानिकों ने कहा कि दोनों दवाएं सुरक्षित हैं, लेकिन कोरोना के मरीज को दिए जाने से पहले इनका क्लीनिकल ट्रायल आवश्यक है। 


जानकारी के अनुसार, कोरोना से बचने के लिए मौजूदा दवाओं के इस्तेमाल से तत्काल प्रभावी इलाज ढूंढने की जरूरत है। इस प्रक्रिया को 'ड्रग रिप्रोजिंग' कहा जाता है। इसमें कम्प्यूटर की मदद से ड्रग डिजाइन तकनीकों का इस्तेमाल करने, प्रमुख वायर प्रोटीन की विस्तृत 3डी संरचनाओं का अध्ययन करने के बाद ड्रग रिप्रोजिंग के माध्यम से कारगर दवाओं की पहचान की जाती है।


सीआईआरबीएससी में इस शोध टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. इम्तियाज हसन के अनुसार प्रयोगशाला में हमने कोरोना के मुख्य प्रोटीज की जारी क्रिस्टल संरचना की मदद से दवाओं की संभावित चिकित्सकीय विकल्प तलाशने का प्रयास किया है। जिनता प्रयोग कोरोना के इलाज के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है। इसमें से ग्लीपकेरवीर एक एंटीवायरल दवा है, जिसका प्रयोग हैपेटाइटिस सी वायरस से संक्रमित रोगियों के उपचार में किया जाता है। वहीं एचआईवी संक्रमण रोकने में मारवीयोक का प्रयोग किया जाता है। 


 सुरक्षाबलों ने आतंकियों की 60 किलो विस्फोटक से भरी कार को उड़ाया 


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आतंकी एक बार फिर विस्फोटक भरी कार के जरिए 2019 जैसे आतंकवादी हमले को अंजाम देना चाहते थे। लेकिन इस बार समय रहते सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने इसे नाकाम कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने बाद में एहतियात के साथ कार को विस्फोट से उड़ा दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। 
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ''समय पर मिली जानकारी और पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।'' 
एक सफेद रंग की निजी कार को सुरक्षाबलों ने एक जांच चौकी पर रोका लेकिन चालक तेजी से निकल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाई जिसके बाद कार कुछ दूरी पर खाली पड़ी हुई मिली। 
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान वाहन में आईईडी लगा हुआ मिला। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया। विस्फोटक से भरे कार को यहां से कहीं ले जाना खतरनाक था। बम को कार से बाहर भी नहीं निकाला जा सकता था। आसपास के सभी घरों को खाली करा लिया गया। विस्फोटक सहित कार को उड़ा दिया गया।  
ड्रोन से बनाया गया इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कार को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया जाता है। जोरदार धमाके के साथ धुएं का गुबार उठता है। बताया जा रहा है कि कार में 60 किलो विस्फोटक था। 


टिड्डी दल से निपटने के लिये तैयार है मुजफ्फरनगर,शामली,बागपत में सुरक्षा के विशेष इंतजाम-योगी

टीआर ब्यूरों l


 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा एवं कानपुर देहात में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


योगी ने कहा कि टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए नियंत्रण कक्ष तथा टीमों का गठन किया जा चुका है, जो टिड्डी दलों के प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण एवं उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखकर सम्बन्धित जिलों को आवश्यक सुरक्षात्मक निर्देश जारी कर रहा है।


जिला मुख्यालयों पर इसके लिए नोडल अधिकारी, टास्क फोर्स एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश के क्रम में जिलों में भी गठन की कार्यवाही की जा चुकी है। टिड्डी के प्रकोप उनसे बचाव तथा सावधानियों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विषयक एक फोल्डर तैयार कर प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है, साथ ही इसे किसानों एवं जन सामान्य को भी उपलब्ध कराया गया है।


उन्होने कहा कि टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित ढंग से कृषकों तक पहुंचाने के लिए सम्बन्धित जनपदों को निर्देश दिए गए हैं।


टिड्डियों द्वारा आक्रमण करने की स्थिति में एक साथ इकट्ठा होकर ढोल, नगाड़े, टीन के डब्बे, थालियां आदि को बजाते हुए शोर मचाने को कहा गया है। कृषि विभाग के जिला अधिकारियों को लोकस्ट वार्निंग आर्गनाइजेशन की तकनीकी टीम और क्षेत्रीय निवासियों/कृषकों से निरन्तर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। कृषि विश्वविद्यालय और केन्द्रीय एकीकृत नाशिजीव प्रबन्धन केन्द्रों लखनऊ, गोरखपुर एवं आगरा का भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये गये हैं। 


पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जाम ने की जिंदगी हलकान

मुजफ्फरनगर l तीyतावी शुगर मिल द्वारा जारी किए गए मिल को बंद करने के इंडेंट के बाद गन्ना किसानों की भीड़ बढ़ गई l जिसके बाद पानीपत खटीमा राजमार्ग पर भयंकर जाम लगा हुआ हैl मिल के दोनों तरफ कई कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है lजाम का आलम यह है कि किसानों द्वारा पूरी की पूरी सड़क को कब्जे में ले लिया गया है l जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl


आज का पंचांग तथा राशिफल 28 मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 मई 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 11:27 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 07:27 तक तत्पश्चात अश्लेशा*


⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात व्याघात*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:44 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से सुबह 07:27 तक)*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मसूढ़ों की सूझन* 🌷


😁 *जामुन के वृक्ष की छाल के काढ़े के कुल्ले करने से दाँतों के मसूढ़ों की सूझन मिटती है व हिल्ते दाँत मजबूत होते हैं।*


🙏🏻


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *यदि घर में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो सफेद चंदन की बनी कोई भी मूर्ति ऐसे स्थान पर रखें, जहां से सभी सदस्यों की नजर उस पर पड़े। इससे पारिवारिक तनाव खत्म होगा और सदस्यों में आपसी विश्वास बढ़ेगा।*


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *डर लगता है तो* 🌷


😱 *किसी को डर लगता हो तो | कोई अकेले नहीं सो पाते, कोई भूत पकड़ ले तो, ऐसे बहुत कारणों से डरते हैं| तो 


🌷 *ॐ ॠषिकेशाय नम:... ॐ ॠषिकेशाय नम: ...ॐ ॠषिकेशाय नम: ये जप करें | ये अग्निपुराण में अग्निदेव कहते हैं |*


🙏🏻 *- 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आप अपनी कर्मठता से विपरीत परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करेंगे। परिवार की स्थिति भी ठीकठाक रहेगी, आपको किसी बात की चिंता नहीं सताएगी इसलिये आप चैन की नींद सो सकते हैं। आज पैसे से संबंधित सभी मसलों और चिंताओं का निपटारा कर देंगे।


 


नेगेटिव - ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति की मदद आप कर रहे हैं वह पैसा वापस देने में कहीं आनाकानी तो नहीं करता है। मन में सकारात्कता का भाव बनाएँ रखें। आर्थिक स्थिति में सुधार होने से समाज में आपका कद ऊँचा होगा। लेकिन ध्यान रहे, इस बात के लिए मन में किसी भी तरह का घमंड न रखें।


 


लव - आपका रिलेशनशिप सातवें आसमान पर होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।


 


व्यवसाय - आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी और आप अपने आर्थिक पक्ष से संतुष्ट दिखाई देंगे। इस महीने आप अपने किसी क़रीबी की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं।


 


स्वास्थ्य - व्यवहार में परिवर्तन के साथ-साथ आपके शरीर में भी परिवर्तन आने की संभावना है।


 


भाग्यशाली रंग: पेल येलो, भाग्यशाली अंक: पांच


 


वृषभ - पॉजिटिव - आज का दिन अपेक्षाओं, भावनाओं और नवीनता से भरपूर है। आप अपनी आवश्यकताएं नवीनतम तरीके से व्यक्त करेंगे और प्रसन्नता के इस माहौल का खुली बाहों से स्वागत करेंगे। आज आप हर काम में प्रवीणता चाहेंगे। किसी रिश्तेदार से भी इस समय आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।


 


नेगेटिव - न्यूनतम प्रतिरोध की राह अपनाएं और इस दिन का संभावित संकीर्णताओं को छोड़ कर आनंद लें। अपने साथियों की मदद करें, ऐसा गणेश जी का कहना है। यदि घर में कोई विवाद सामने आता भी है तो घर के सीनियर मेंबर उस विवाद को निपटाने में कामयाब होंगे।


 


लव - आप दोनों के बीच का विश्वास ऊँचा रहेगा। यदि आपके रिश्ते के बारे में घरवालों को नहीं पता है तो इस महीने उन्हें आपके रिश्ते के बारे में मालूम हो जाएगा।


 


व्यवसाय - आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आईटी औऱ संचार क्षेत्र से जुड़े इस राशि के लोग अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।


 


स्वास्थ्य - आज का दिन सेहत के लिहाज़ से आपके लिए सामान्य तो है परंतु इसके बावजूद भी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रुरत है।


 


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: नौ


 


मिथुन - पॉजिटिव - अपने साथियों से कार्यस्थल पर अधिकतम लाभ लेने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं। अपने साथियों के साथ दावत का मजा लेने के लिए खाने के अपने कड़े आहार नियमों और खाने के कार्यक्रम को विराम दें। यदि आपके पिता किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तो इस दौरान उनकी तरक्की हो सकती है।


 


नेगेटिव - परिवार में आपकी स्थिति में सुधार होगा लेकिन पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। यह समय आपके लिये बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आपके काम और व्यवहार पर इस दौरान कार्यक्षेत्र में नजर रखी जा सकती है। नई जॉब में आपको कम सैलरी में संतुष्ट होना पड़ सकता है।


 


लव - आप दोनों के बीच का भावनात्मक रिश्ता बेहद मजबूत होगा। प्रियतम आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देगा और वह आपकी परवाह करेगा। साथ ही उनके प्रति आपका व्यवहार भी ऐसा ही रहेगा।


 


व्यवसाय - इस समय आप वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर डॉक्यूमेंटेशन में व्यस्त भी रह सकते हैं। नौकरी में स्थानांतरण भी हो सकता है और यह स्थानांतरण आपकी मनपसंद जगह में हो सकता है।


 


स्वास्थ्य - आपको इस समय घुटने एवं पैर दर्द की समस्या रह सकती है।


 


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: छ


 


कर्क - पॉजिटिव - आपको आज ऊर्जा और जीवनशक्ति से परिपूर्ण देखता है । उन्नत जीवनशक्ति के कारण आप आज बिना ऊँगली हिलाए काम कर सकेंगे। इस अतुलनीय ऊर्जा को जीवन के सभी क्षेत्रों में पहचान तथा कृतज्ञता पाने में प्रयुक्त करें। आप अपने साथी के साथ शानदार शाम बिताएंगे।


 


नेगेटिव - अपने वित्त पर ध्यान दें और अपने बजट में पूर्व में कमाए गए लाभ को शामिल नहीं करें। मानसिक शांति के लिए मनन करें। करियर के क्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके कार्य में अचानक बाधाएँ आएंगी। ऐसी स्थिति में आपको तैयार रहना होगा।


 


लव - वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपका हौसला बढ़ाएगा, आपको उनका कदम-कदम में साथ मिलेगा। वहीं जो जातक अभी सिंगल हैं तो उन्हें कोई साथी मिल सकता है।


 


व्यवसाय - व्यापार करने वाले जातक एक शानदार विकास देखेंगे। आपके धन संबंधी प्रतिफलों में वृद्धि होगी जो आपको पूरे दिन प्रसन्न रखेगी। आप अपने ख़र्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे।


 


स्वास्थ्य - आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में थोड़ा सावधान रहें और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह ज़रुर लें।


 


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: तीन


 


सिंह - पॉजिटिव - आपके पास बाहरी दुनिया के साथ मिश्रण की इच्छा नहीं है और आपको अपने आप को ही खोजना है। हो सकता है कि ऐसा नहीं हो, जब कार्य बुलाता है तब आपके लिए कोई अन्य विकल्प नहीं होता है। आप अनचाहे ही अपने काम के माहौल में जायेंगे। इससेआपके निष्पादन या लाभप्रदता को प्रभावित नहीं होगा।


 


नेगेटिव - अपने दल से विचार-विमर्श करें और किसी भी नए विचार अथवा प्रक्रिया अपनाने में संकोच नहीं करें। दल के साथ कडा रवैया लाभदायक नहीं होगा। कोशिश करें कि दल में वातावरण सामान्य व खुशनुमा रखें जिससे वे आपकी सुझावों का मान रखने को प्रोत्साहित हों, जिससे कार्य सुगमता से संपन्न हो सके।


 


लव - यदि पहले ही आप किसी चाहते हैं तो उन्हें इस समय अपने दिल की बात कह सकते हैं। इसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन सुचारु रूप से चलता रहेगा।


 


व्यवसाय - सकारात्मकता आपके वित्तीय क्षेत्र में सहायक होगी क्योंकि आप नक़दी कमाने के लिए कुछ अभिनव विचारों पर काम करेंगे जो प्रभावी होंगे। अच्छी ख़ासी मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे।


 


स्वास्थ्य - आपको इस समय सिर दर्द की समस्या रह सकती है।


 


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो


 


कन्या - पॉजिटिव - आपकी निश्चिंतता आपको असंभव से दिखते विपक्ष से निपटने का बल देगी। कुछ अभिनव विचारों से आप कार्यस्थल पर लोगों को अचम्भित कर देंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इससे प्राप्त होने वाली आमदनी भी बढ़ेगी।


 


नेगेटिव - कुछ बहुत जरूरी काम आपके ज़िम्मे है परन्तु इस समय इन्हें टालना ही उचित होगा। इनको करने के लिए सही समय के बारे में सोचने में अपना पूरा समय लें और इन्हें उसी समय करें। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन का मिश्रण नहीं करें।


 


लव - जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ भी हो सकता है। उनकी नाराज़गी को दूर करने का प्रयास करें। प्रेम के रिश्ते को मजबूत करने के लिये समय-समय पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते रहें।


 


व्यवसाय - कम खर्च करें और अधिक धनराशि बचायें, यह आज के लिए आपकी से पैसे संबंधित योजना होगी। आपकी शक्ति को कुछ उद्यम योजनाओं और व्यावसायिक प्रस्तावों का अनुभव करना होगा।


 


स्वास्थ्य - आप स्वस्थ एवं फिट हैं। इस स्तर को बनाए रखने के लिए व्यायाम करते रहे।


 


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: तीन


 


तुला - पॉजिटिव - कार्यस्थल पर आप काम करने के लिए जाने जायेंगे। साथी के साथ एक भावनात्मक शाम संभव है । आपको ऐसी व्यापारिक तकनीक हासिल होगी जो आपको बहुत लाभ देगी। अपनी और आने वाली मुश्किलों से निपटने के लिए आप पूरी तरह तैयार हैं। आपको सफलता की ऊँचाइयाँ छूने से कोई नहीं रोक सकता है ।


 


नेगेटिव - आने वाली हर बाधा को समझदारी और होशियारी से निपटें। अपने साथियों के प्रति सहायक रहे। हर मिलने वाले व्यक्ति के प्रति नम्र रहे। अच्छे साथियों का चुनाव करें। कुछ भी तय करने से पहले अपनी हर एक की चिंता का समाधान करें।


 


लव - प्रेम जीवन इस सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आप अपने संगी के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप अपने लवमेट से दूर रहते हैं तो उनसे मिलने का प्रयास कर सकते हैं।


 


व्यवसाय - यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो इस समय आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या बिज़नेस में कोई न्यू प्रोजेक्ट मिल सकता है। व्यापार में मुनाफ़ा होगा।


 


स्वास्थ्य - भविष्य में होने वाली स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए सेहत का ख्याल रखें ।


 


भाग्यशाली रंग: रॉयल पर्पल, भाग्यशाली अंक: नौ


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - कोई सकारात्मक घटना आपके जीवन के प्रवाह को बदल सकता है। राशिफल आपको कुछ देने के लिए उत्साहित कर रहा है। इससे आपको मानसिक संतुष्टि और पूर्णता मिलेगी। वित्तीय तौर पर यह शानदार दिन है। आप दूसरा वाहन ले सकते हैं।


 


नेगेटिव - कोई नए उपक्रम में हाथ नहीं आजमायें। अपनी जीवन शक्ति के स्तर को बढ़ाने वाला भोजन करें। नौकरी-व्यापार में बाधाएँ आएंगी। इसलिए आपको संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक पक्ष भी सामान्य रहेगा। अपने पारिवारिक जीवन से आप ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे।


 


लव - विवाहित जातकों को इस समय अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा वो भावनात्मक रुप से आपकी पूरी सहायता करेंगे, हालांकि शारीरिक रुप से उनमें सुस्ती देखी जा सकती है।


 


व्यवसाय - आपकी पदोन्नति संभव है। कार्य क्षेत्र में आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। आप किसी नए प्रोजेक्ट को लीड कर सकते हैं और इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलने की भी संभावना है।


 


स्वास्थ्य - आपकी जीवनशैली आत्माएं उच्च होगी जो आपकी सेहत में भी प्रतिबिंबित करेगा।


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार


 


धनु - पॉजिटिव - यदि धन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आप परेशान थे तो उसका हल इस दौरान आपको मिल सकता है। आज का राशिफल कौशल और अभिनवता के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सराहना भरे दिन का अनुमान लगाता है। आपको अपने उपक्रम और कर्मठता के लिए वांछित प्रशंसा मिलेगी। बड़ा धन लाभ होने के आसार है।


 


नेगेटिव - कार्यस्थल पर सामान्य रहने का प्रयास करें, यह समय कुछ नया करने की कोशिश करने का नहीं है। जीवन की भागदौड़ से दूर हो कर अपनी ऊर्जा अपनी प्राण शक्ति बढाने में लगायें। अपनी आवश्यकताओं पर ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है।


 


लव - आपका प्रेम जीवन शानदार गति से दौड़ेगा। यदि प्रियतम और आपके बीच किसी तरह का विवाद है तो वह दूर हो जाएगा। ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे।


 


व्यवसाय - आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा।


 


स्वास्थ्य - यदि ज्यादा जरूरी न हो तो यात्रा इस महीने यात्रा को टाल दें। किसी कारण से यात्रा करनी भी पड़ी तो थोड़ा सावधान रहें।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: नौ


 


मकर - पॉजिटिव - आज आप अपने साथियों और साझेदारों से मिलने की योजना बनायेंगे। हालाँकि इसके लिए अपने काम को प्रभावित नहीं होने दें। आज आपके ज़हन में यात्रा प्राथमिकता पर है और आप परिवार और मित्रों के साथ साहसिक यात्रा की योजना बना सकते हैं।


 


नेगेटिव - अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। बेवजह के झगड़ों में न पड़ें और अपने विश्वासपात्र लोगों से ही अपनी बातें शेयर करें। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं।


 


लव - जो जातक अभी तक सिंगल हैं उन्हें प्यार करने वाला साथी मिल सकता है। लेकिन रिश्ते को परिपक्व बनाएँ। जल्दबाज़ी न करें। इस समय प्रियतम के साथ नज़दीकियाँ बढ़ेंगी और इसके लिए आपको कई अवसर भी प्राप्त होंगे।


 


व्यवसाय - विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है।


 


स्वास्थ्य - इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


 


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: आठ


 


कुंभ - पॉजिटिव - आज का दिन आपके लिए सक्रियता तथा लाभ से भरा हुआ है। आज शायद नए लोगों से मिलेंगे और नए संपर्क बनाएंगे। आज के दिन का उपयोग अपने भीतर से साक्षात्कार करने तथा कुछ मंत्रों का जाप करने का है। भोजन में मजेदार और पौष्टिक लें।


 


नेगेटिव - जीवन में आ रही कई परेशानियां इस दौरान दूर हो सकती हैं। जो लोग अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं उन्हें कई परेशानियों का सामना इस समय करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में परिजन आपके अच्छे-बुरे समय आपकी मदद करेंगे।


 


लव - प्रेम जीवन को और मधुर बनाने के लिए लव पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे का ख़्याल रखेंगे। छोटी-मोटी समस्याएँ भी आएंगी। लेकिन परेशान होने की ज़रुरत नहीं है।


 


व्यवसाय - करियर में जहाँ आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। वहीं आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं। कारोबारी अपने कारोबार में सुधार की कोशिशें करते इस दौरान नजर आएंगे।


 


स्वास्थ्य - इस समय मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे। अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के प्रयास इस दौरान कर सकते हैं।


 


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: दो


 


मीन - पॉजिटिव - अपनी जिम्मेदारियों से दूर होने का पछतावा नहीं करें क्योंकि सितारे आपको भावनाओं के अनुसार दिन बिताने और मौज मस्ती करने का संदेश दे रहे हैं। इसका अधिकतम लाभ उठाएं क्योंकि आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक तरंगें नज़र आ रही हैं। आज का दिन स्वयं अथवा किसी अपने को समर्पित करें ।


 


नेगेटिव - जो लोग नया व्यवसाय शुरु करने के बारे में विचार बना रहे हैं वो भी इस दौरान लोगों से इस बारे में पूछताछ कर सकते हैं। सलाह-मशवरा करने के बाद यदि आप किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे हैं तो, आगे कदम बढ़ाने में देरी न करें। समय आपके करियर के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है।


 


लव - जहाँ तक वैवाहिक जीवन का सवाल है तो उसमें आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी आपके किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकता है। लेकिन आप उनकी नाराज़गी को दूर करने में भी सफल होंगे।


 


व्यवसाय - करियर पक्ष उजला नज़र आ रहा है। नौकरी-पेशा में तरक्की के संकेत तो मिल ही रहें हैं साथ ही समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने की भी संभावना है।


 


स्वास्थ्य - हालाँकि समय सेहत के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको अपनी सेहत पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।


 


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: पांच


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


6 माह के लिए आगे बढेगे पंचायत चुनाव

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ाई जा सकती है. दिसंबर में पंचायत चुनाव का कार्यकाल पूरा हो रहा है, लेकिन कोरोना महामारी और निर्वाचन की तैयारियां मुकम्मल नहीं है. लिहाजा सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि पंचायत चुनाव को 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. साथ ही इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि या तो प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए या फिर एडीओ को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया जाए. फिलहाल सूत्रों के मुताबिक यूपी में अभी पंचायत चुनाव निर्धारित समय पर नहीं होगा.


दरअसल, जिस तरह से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे, लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के मामले और प्रवासी कामगारों के लौटने की वजह से त्रि-स्तरीय  ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत चुनाव तय समय पर निर्वाचन पूर्व प्रक्रिया पूरी न होने पर स्थगित हो सकते हैं. बता दें कोरोना महामारी और प्रवासी श्रमिकों की वापसी के चलते निर्वाचन प्रक्रिया की अभी शुरुआत नहीं हुई है. वोटर लिस्ट, परिसीमन व अन्य निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 5 महीने का वक्त लगेगा. इतना ही नहीं 40 दिन पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करनी होगी. मौजूदा हालात में ऐसा होता दिख नहीं रहा.


मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 26 दिसंबर को पूरा हो रहा है. अगर पंचायत चुनाव टालते हैं तो ग्राम प्रधानों को एक्सटेंशन देने या एडीओ को प्रशासक बनाने पर फैसला लिया जा सकता है. सरकार की तरफ इस बात को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई है. साथ ही पंचायती राज विभाग की तरफ से भी खाका तैयार किया जा रहा है, जिसे निर्वाचन विभाग को भेजा जाएगा. फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख 6 महीने आगे बढ़ सकती है.


यूपी बोर्ड में जालसाजो का गिरोह सक्रिय

 


टीआर ब्यूरों l


कानपुर। यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार हर उस छात्र-छात्रा को है जिसने परीक्षाएं दी हैं. मगर रिजल्ट आने से पहले ही दलाल सक्रिय हो चले हैं, जो अभिभावकों को और छात्राओं को मोबाइल पर मैसेज भेजकर नंबर बढ़वाने के लिए पैसे डिपाजिट करने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के आखिरी सफ्ताह तक आने की उम्मीद है. जिसको लेकर जा एक और छात्र छात्राएं की धड़कनें बढ़ रही हैं. कुछ को अपने मार्क्स को लेकर चिंता है तो वहीं कुछ की धड़कने इस वजह से बढ़ी हैं कि कहीं वह फेल न हो जाएं. इसका फायदा उठाते हुए शहर में कई दलाल सक्रिय हो चले हैं. ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां सूरज कुमार नाम के एक व्यक्ति ने चाचा नेहरू इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र राज तिवारी के मोबाइल पर यह मैसेज भेजा कि मैं सूरज कुमार हूं और मेरा सैलरी अकाउंट नंबर मैं तुम्हें जल्द दे दूंगा. मेरे अकाउंट में 55000 रुपए जमा कर दो. 90 फ़ीसदी अंक दिला दूंगा. यदि 90 फ़ीसदी अंक नहीं दिला पाया तो तुम्हारा पैसा रिफंड कर दूंगा. यह मैसेज पढ़ने के बाद छात्र राज तिवारी के होश उड़ गए. उसने अपने पिता कमलेश तिवारी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद राज तिवारी के पिता ने प्राचार्य को फोन करके इस मैसेज के बारे में बताया तो प्राचार्य ने उन्हें विद्यालय बुलवाया.


बुधवार, 27 मई 2020

सीबीएसई ने लिया फैसला, जहां हैं वहीं से परीक्षा दे सकेंगे 10वीं और 12वीं के छात्र


 टीआर ब्यूरों l 


न्यू दिल्ली l 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए सीबीएसई ने राहत भरा एलान किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के ऐसे छात्र जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य या जिले में चले गए हैं उन्हें परीक्षा देने के लिए पहले तय किए गए परीक्षा केंद्र पर आने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने फैसला लिया है कि ऐसे छात्र जहां हैं वहीं से बोर्ड की परीक्षाएं दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों को अपने स्कूल को इसकी जानकारी देनी होगी। मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में छात्रों को इस बात की जानकारी दे दी जाएगी कि उन्हें किस स्कूल में परीक्षा देने जाना होगा।


 



मेरठ में भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 मरीज मिले


मेरठ। मेरठ में बुधवार रात को भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 398 पहुंच गया है। इनमें 254 लोग ठीक होकर आपने घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मेरठ में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी 78 वर्षीय महिला में 14 मई को जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक यह 24वीं मौत है। 
बुधवार को लखनऊ में पीएसी के छह जवान, हापुड़ में डॉक्टर समेत 16, जौनपुर में 16, मेरठ में 12, मुजफ्फरनगर में 10, मुरादाबाद में 10, औरैया में पांच, फतेहपुर में चार, कन्नौज में तीन, गाजियाबाद में तीन, एटा में तीन, बिजनौर में तीन, सिद्धार्थनगर में दो, महराजगंज में दो, गोरखपुर में दो, हरदोई में दो, शामली में एक, उन्नाव में एक नया मरीज मिल चुका है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज 6827 हो गए हैं। अब तक 3824 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 177 हो गई है।


सरदार बलजीत सिंह पर लगा लाखों की ठगी का आरोप

मुजफ़्फरनगर। नगरपालिका के कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप एक ठेकेदार ने लगाया है।
आज डीएम को दिए गए ज्ञापन में लवी त्यागी नामक ठेकदार ने बलजीत सिंह पर 7 लाख रुपये की ठगी का  आरोप लगाया। भाकियू नेता विकास शर्मा के साथ ठेकेदार लवि त्यागी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माग की। भाकियू नेता विकास शर्मा ने प्रशासन द्वारा बलजीत सिंह को खाने की जिम्मेदारी देने पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि संविदा कर्मी बलजीत सिंह को खाने को खाने की जिम्मेदारी कैसे दी गई। 
आरोप लगाया गया है कि नगर विकास मंत्रालय का टेंडर दिलाने के नाम पर बलजीत सिंह ने उसे नवीन  नामक व्यक्ति से मिलवाया और सात करोड का टेंडर दिलाने के लिए खर्च के नाम पर एक प्रतिशत रकम पहले देने को कहा। उसने आरटीजीएस के माध्यम से सात लाख रुपये नवीन के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन उसे काम नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि उसे पैसे वापस नहीं मिले। लौटाने का वादा करने के बावजूद पैसा नहीं लौटाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। लवी त्यागी ने चेक द्वारा पैसे देने के सबूत जिलाधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बलजीत सिंह से पूछा किया गया तो उन्होंने कहा कि यह ठेकेदारों के आपसी विवाद का मामला है इसमें उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।



वर्जन :-


 जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि यह दोनों कॉन्टेक्टरो का आपस का मामला है इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है


शाम को मिला संक्रमित महादेव होटल में था क्वारंटाइन

टीआर ब्यूरों l 
मुजफ्फरनगर।  सुबह दस मामलों के बाद शाम के समय एक और रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हडकंप मच गया। शाम के समय संक्रमित मिला व्यक्ति कस्बा चरथावल के गाँव सैद नंगला का निवासी है। पहले से ही प्रशासन ने इसे क्वारंटाइन में शहर के शिव होटल में रखा हुआ था।  पहले इसका भाई कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद इसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो आज ये भी पॉजिटिव आया आ गया। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले ही युवक को मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास महादेव होटल में क्वॉरेंटाइन कर रखा था। अब प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसका उपचार किया जाएगा।


कोविड-19 के साथ भीषण गर्मी से भी अपना बचाव करे  - डा0 प्रवीण चोपड़ा

टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड रही है, जो कि आने वाले समय में और भी बढ सकती है, जिसके लिए नागरिक भीषण गर्मी और कोविड-19 से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां अपनाकर अपने को सुरक्षित करें।


       


  ÷क्या करें÷


--------------------------


नागरिक घर पर रहे तथा स्थानीय मौसम और कोविड-19 के संबंध में सही जानकारी के लिए रेडियों, टी0वी0 और समाचार पत्रों के माध्यम से शासन द्वारा समय समय पर जारी की गई जानकारियां लेते रहें।


पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें यदि प्यास भी नही लग रही हो तो भी पानी पीते रहे, ऐसे मरीज जो ह्रदय रोग, किडनी या लिवर आदि से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो तथा उन्हे तरल पदार्थो की अधिक सेवन करना मना हो तो वे चिकित्सकीय परामर्श लेकर ही तरल पदार्थोे का अधिक सेवन करें।


अपने शरीर की नमी को बनायें रखने के लिए ओ0आर0एस0 और घर पर बने तरल पदार्थो जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबू पानी एवं छाछ आदि का प्रयोग करते रहे।


हल्के रंग के, ढीले और सूती कपडो को पहनने में प्रयोग करें।


बाहर जाने से बचें, यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो सिर और चेहरे को सूती कपडे, टोपी, छाता आदि से ढककर निकलें, और जितना भी हो सकें घर से बाहर किसी वस्तु या सतह को न छुयें।


कम से कम 1 मीटर की सामाजिक दूरी बनाकर रहें।


हाथों को लगातार थोडे-थोडे समय पर साबुन और पानी से धोते रहे और सेनीटाईजर का प्रयोग करें।


घर के सभी सदस्य अलग अलग तौलिये का प्रयोग करें और उन्हे समय से धोते भी रहे।


 


÷अन्य सावधानियां÷


--------------------------


जितना हो सके छायादार स्थानों पर रहे।


अपने घरों को ठण्डा बनाये रखे तथा धूप से बचाव के लिए पर्दे एवं सनसेड का प्रयोग करें, तथा निचली मंजिलों पर रहे जिससे तपिश से बचा जा सकें।


गर्मी से बचने के लिए पंखों का इस्तेमाल करें और ठण्डे पानी से नहाते रहें।


अगर आप अपने को बीमार महसूस कर रहे हो या आपको तेज बुखार, धडकन तेज होना, तेज सिर दर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, लगातार खांसी होना, स्थिति भ्रान्ति होना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि लक्षण हो तो शीघ्र ही चिकित्सकीय परामर्श लें।


जानवरों को छाया मे रखें और उन्हे पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी देते रहें।


 


÷क्या ना करें÷


---------------------------


लाॅकडाउन की अवधि में घर से बाहर ना निकले, अगर जाना आवश्यक हो तो सुबह या शाम को घर से निकले, दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से नही निकले।


नंगे पैर, चेहरे और सिर को ढके बिना घर से नही निकले।


दोपहर में अधिक रसोई में काम ना करें, रसोई में काम करते समय खिडकियां और दरवाजे खोलकर रहें।


शराब, चाय, काॅॅॅफी, कोल्ड ड्रिक्स के सेवन से बचे, क्योकि ये हमारे शरीर की नमी को कम करते है।


मसालेदार, तैलीय और बासी भोजन का सेवन ना करें।


अपने हाथों को बिना धोयें अपनी आंख नाक और मुंह को ना छुयें।


जो लोग बीमार है, उनके सीधे सम्पर्क में आने से बचे।


अगर आप बीमार है तो घर से बाहर ना निकले, घर पर ही रहें।


 


 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...