गुरुवार, 28 मई 2020

यूपी बोर्ड में जालसाजो का गिरोह सक्रिय

 


टीआर ब्यूरों l


कानपुर। यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार हर उस छात्र-छात्रा को है जिसने परीक्षाएं दी हैं. मगर रिजल्ट आने से पहले ही दलाल सक्रिय हो चले हैं, जो अभिभावकों को और छात्राओं को मोबाइल पर मैसेज भेजकर नंबर बढ़वाने के लिए पैसे डिपाजिट करने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के आखिरी सफ्ताह तक आने की उम्मीद है. जिसको लेकर जा एक और छात्र छात्राएं की धड़कनें बढ़ रही हैं. कुछ को अपने मार्क्स को लेकर चिंता है तो वहीं कुछ की धड़कने इस वजह से बढ़ी हैं कि कहीं वह फेल न हो जाएं. इसका फायदा उठाते हुए शहर में कई दलाल सक्रिय हो चले हैं. ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां सूरज कुमार नाम के एक व्यक्ति ने चाचा नेहरू इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र राज तिवारी के मोबाइल पर यह मैसेज भेजा कि मैं सूरज कुमार हूं और मेरा सैलरी अकाउंट नंबर मैं तुम्हें जल्द दे दूंगा. मेरे अकाउंट में 55000 रुपए जमा कर दो. 90 फ़ीसदी अंक दिला दूंगा. यदि 90 फ़ीसदी अंक नहीं दिला पाया तो तुम्हारा पैसा रिफंड कर दूंगा. यह मैसेज पढ़ने के बाद छात्र राज तिवारी के होश उड़ गए. उसने अपने पिता कमलेश तिवारी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद राज तिवारी के पिता ने प्राचार्य को फोन करके इस मैसेज के बारे में बताया तो प्राचार्य ने उन्हें विद्यालय बुलवाया.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...