बुधवार, 27 मई 2020

मेरठ में भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 मरीज मिले


मेरठ। मेरठ में बुधवार रात को भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 398 पहुंच गया है। इनमें 254 लोग ठीक होकर आपने घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मेरठ में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी 78 वर्षीय महिला में 14 मई को जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक यह 24वीं मौत है। 
बुधवार को लखनऊ में पीएसी के छह जवान, हापुड़ में डॉक्टर समेत 16, जौनपुर में 16, मेरठ में 12, मुजफ्फरनगर में 10, मुरादाबाद में 10, औरैया में पांच, फतेहपुर में चार, कन्नौज में तीन, गाजियाबाद में तीन, एटा में तीन, बिजनौर में तीन, सिद्धार्थनगर में दो, महराजगंज में दो, गोरखपुर में दो, हरदोई में दो, शामली में एक, उन्नाव में एक नया मरीज मिल चुका है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज 6827 हो गए हैं। अब तक 3824 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 177 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...