बुधवार, 27 मई 2020

सरदार बलजीत सिंह पर लगा लाखों की ठगी का आरोप

मुजफ़्फरनगर। नगरपालिका के कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप एक ठेकेदार ने लगाया है।
आज डीएम को दिए गए ज्ञापन में लवी त्यागी नामक ठेकदार ने बलजीत सिंह पर 7 लाख रुपये की ठगी का  आरोप लगाया। भाकियू नेता विकास शर्मा के साथ ठेकेदार लवि त्यागी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माग की। भाकियू नेता विकास शर्मा ने प्रशासन द्वारा बलजीत सिंह को खाने की जिम्मेदारी देने पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि संविदा कर्मी बलजीत सिंह को खाने को खाने की जिम्मेदारी कैसे दी गई। 
आरोप लगाया गया है कि नगर विकास मंत्रालय का टेंडर दिलाने के नाम पर बलजीत सिंह ने उसे नवीन  नामक व्यक्ति से मिलवाया और सात करोड का टेंडर दिलाने के लिए खर्च के नाम पर एक प्रतिशत रकम पहले देने को कहा। उसने आरटीजीएस के माध्यम से सात लाख रुपये नवीन के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन उसे काम नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि उसे पैसे वापस नहीं मिले। लौटाने का वादा करने के बावजूद पैसा नहीं लौटाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। लवी त्यागी ने चेक द्वारा पैसे देने के सबूत जिलाधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बलजीत सिंह से पूछा किया गया तो उन्होंने कहा कि यह ठेकेदारों के आपसी विवाद का मामला है इसमें उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।



वर्जन :-


 जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि यह दोनों कॉन्टेक्टरो का आपस का मामला है इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...