शुक्रवार, 29 मई 2020

ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले ये पढ़िए

मुरादाबाद l रेलवे आम नागरिकों के लिए एक जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, लेकिन इस बार यात्रियों का सफर कई बदले हुए नियमों के साथ होगा। इसमें मुख्य यह है कि ट्रेन की सामान्य बोगी में भी अब आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा वेटिंग टिकट या आरएसी पर यात्रा पूरी तौर से प्रतिबंधित रहेगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री को प्लेटफार्म पर आने की अनुमति नहीं होगी। बावजूद इसके बड़ी संख्या में यात्रियों ने कई ट्रेनों में वेटिंग और आरएसी में टिकट बुक करा रखे हैं। 


मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम मान सिंह मीणा के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यात्रा के नियमों में भारी बदलाव किया है। उनके मुताबिक, स्टेशनों पर सामाजिक दूरी का पालन हर हाल में किया जाएगा। सबसे खास यह है कि जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट होगा केवल उन्हें ही प्लेटफार्म पर प्रवेश मिलेगा। कोच में चढ़ने से पहले यात्री का स्वास्थ्य जांचा जाएगा, संदिग्ध पाए जाने पर यात्री का टिकट रद्द कर उसे पूरा रिफंड दिया जाएगा। 


इसके लिए यात्री तो करीब डेढ़ घंटा पहले प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा। यात्री को ट्रेन में भी फेस कवर/मास्क पहनना जरूरी होगा, वहीं मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के भीतर कोई लिनेन, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रियों को सलाह दी दी कि वह अपना लिनेन, भोजन और पानी साथ लेकर यात्रा करें। एसी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा। यात्रियों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी जाती है। सभी स्टेशनों पर खानपान के स्टाल खुले रहेंगे। बिना कन्फर्म टिकट किसी को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...