गुरुवार, 28 मई 2020

कवाल के संक्रमितों के परिवार को किया क्वारंटाइन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कवाल के दस प्रवासी श्रमिकों के बुधवार को कोरोना संक्रमित मिलने और इससे पूर्व भी इन्हीं के पांच अन्य साथियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद    जानसठ पुलिस ने रात्रि में भारी फोर्स के साथ 15 कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को दो एंबुलेंस के द्वारा जीआईसी कॉलेज कवाल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया। बताया जाता है कि चिन्हित किए गए 70 परिजनों में से कुल 34 ही क्वारंटाइन किए जा सके है जबकि कुछ परिजन मौके से फरार भी हो गए। कवाल गांव के 28 प्रवासी श्रमिक चेन्नई के तमिलनाडु में कपड़े की फेरी व अन्य कार्य करते थे। 17 मई को उक्त प्रवासी श्रमिक एक ट्रक में सवार होकर अपने गांव कवाल में आ गए थे। 19 मई को पुलिस ने थर्मल स्कैनिंग कराकर किसान इंटर ककरोली के आइसोलेशन सैंटर में उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया था। वहीं पर उक्त मजदूरों की सैंपलिंग हुई और अब तक कवाल निवासी उन 28 में से 15 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 19 मई को मजदूरों की तस्वीरें कैद हो गई थी। फुटेज का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई और पॉजिटिव पाए गए प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को क्वॉरंटाइन सैंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की| परंतु दिन भर परिजनों का विरोध चलता रहा और पुलिस बैकफुट पर आ गई। जानसठ पुलिस रात्रि में मुख्यालय से मंगाई गई भारी फोर्स के साथ दो एंबुलेंस लेकर पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के घरों तक पहुंची और चिन्हित किए गए 15 परिवारों के 34 परिजनों को एंबुलैंस से ले जाकर क्वॉरंटाइन सैंटर कवाल के ही निकल बने राजकीय इंटर कॉलेज कवाल के क्वारंटाइन सैंटर में पहुंचाया। बताया गया है कि उक्त प्रवासी श्रमिकों के परिजन जो स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किए थे उनकी संख्या 70 है और मात्र 34 को ही क्वॉरंटाइन किया जा सका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...