गुरुवार, 28 मई 2020

एक और भाजपा नेता कोरोना संक्रमित मिला

फिरोजाबाद। एक और भाजपा नेता कोरोना संक्रमित मिला है ।सरस्वती नगर गली नंबर दो निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कोरोना संक्रमित मिल हैं। कुछ दिन से आ रहे बुखार के कारण भाजपा नेता ने कोरोना संक्रमण की जांच मेडिकल कॉलेज में 25 मई को कराई थी।


इसके बाद सरस्वती नगर निवास पर ही होम क्वारंटीन कर दिया गया था। रिपोर्ट में भाजपा पदाधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने घर को सैनिटाइज करके कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया है। संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...