बुधवार, 27 मई 2020

जिला में शाम को एक और मिला कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl  शाम होते होते जिले में एक बार और फूटा कोरोना बम, जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव जिसकी पुष्टि जिला सूचना विभाग द्वारा की गईl अभी मिले संक्रमित युवक का भाई भी पहले मिल चुका है पॉजिटिव


आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है, ये संक्रमित कस्बा चरथावल के गाँव सैद नंगला का निवासी है।और पहले से ही प्रशासन ने इसे एकांतवास में रखा हुआ था,आपको बतादे की पहले इसका भाई कोरोना संक्रमित मिला था।जिसके बाद इसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो आज ये भी पोजिटिव आया आ गया। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले ही युवक को मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास महादेव होटल में क्वॉरेंटाइन कर रखा था। अब प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रही है। जहां उसका उपचार किया जाएगा


गुरूवार से सभी बाजार सुबह 7.00 से 4.00 बजे तक खुलेंगे


मुजफ्फरनगर । शहर में गुरूवार से बाजार सुबह सात से शाम 4.00 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान सभी प्रकार की दुकानें खुलेगी। जिला प्रशासन शहर के सभी बाजार गुरूवार से खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके बारे में  जिला प्रशासन विधिवत आदेश जारी कर रहा है।
इसके बारे में  जिला प्रशासन की ओर से आज विधिवत आदेश जारी कर दिया गया। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि गुरूवार से जिले के बाजार सात बजे सुबह से शाम चार बजे तक खुलेंगे। इसमें सभी व्यवसायों को इसकी छूट होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर ओरेंज जोन के अन्तर्गत चिन्हित है। अतः जनहित की मांग के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में निम्नलिखित निर्देशों को लागू किया जाता हैः-
1-निम्नलिखित गतिविधियाॅ दिनांक 31.05.2020 तक पूर्णतया निषिद्ध रहेंगी-
 समस्त स्कूल, काॅलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि यद्यपि आॅन लाईन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति रहेगी।
 समस्त सिनेमा हाॅल, शाॅपिंग माॅल, जिम, तरण-ताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हाॅल और इस प्रकार के अन्य स्थान एवं समस्त सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम/अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी, समस्त धार्मिक स्थल/पूजा स्थल जन सामान्य हेतु बन्द रहेंगे। धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
 जनपदीय और अन्तर्जनपदीय बस परिवहन, सिवाय अनुमति प्रदत्त बसों को छोडकर निषिद्ध होगी।
(2) रात्रि-निषेधाज्ञा-
सायं 7ः00 बजे से सुबह 7ः00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा। (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोडकर)।
(3) संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा-
समस्त जोन में 65 वर्षीय से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णत अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अन्दर ही रहेंगे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना आवश्यक हो।
(4) निम्नलिखित गतिविधियों को सर्शत अनुमति होगी-
 सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को कन्टेन्मेन्ट जोन के बाहर अनुमति होगी, लेकिन औद्योगिक इकाईयों को फेस मास्क, फेस कवर, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा एवं औद्योगिक गतिविधियों के लिए बसों के इस्तेमाल पर भी उपरोक्त सावधानी बरती जायेगी।
 नर्सिंग होम एवं प्राइवेट अस्पतालों को इमरजेन्सी एवं आवश्यक आपरेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की अनुमति तथा समस्त सुरक्षा उपकरण एवं प्रशिक्षण के बाद खोलने की अनुमति दी जाएगी।
 स्पोर्ट स्टेडियम, स्पोर्ट काॅम्पलेक्स, स्पोर्ट ग्राउण्ड, को प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी, परन्तु इनमें दर्शकों हेतु अनुमति नही होगी। 
 मुख्य सब्जी मण्डी प्रातः 06.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक
 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की अनुमति होगी, ई-कामर्स एसेन्सल/नाॅन एसेन्सल गुड्स की दुकाने।
 घरों में काम करने वाले सहायक प्रातः 07.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक घरों में काम कर सकेंगे।
 जिला परिषद मु0नगर स्थित दवाईयों की हाॅलसेल मार्किट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, तथा रविवार प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक खोली जा सकेगी, बाकी दिन यथा मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बन्द रहेगी।
4(1) निम्नलिखित दुकानों को साप्ताहिक बन्दी के दिवसों को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक खोलने की सर्शत अनुमति होगीः-
 किरयाना, बर्तन, क्राॅकरी, जनरल स्टोर, काॅस्मेटिक, ज्वैलरी, कपडा, रेडीमेट-गारमेंट, जूता-चप्पल, स्टेशनरी, बिजली के सामान, इलेक्ट्रानिक सामान, सैनेटरी/हार्डवेयर, फ्रिज/ए0सी0/कूलर, साईकिल, टेलर(कपडे सीलने वाले), मोबाईल शाॅप, मोबाईल रिपेयरिंग, पेन्ट एवं टाईल्स, की दुकाने।
 भारी वाहन/छोटे वाहन की मरम्मत की दुकानें, कृषि एवं सहवर्ती उपकरणों की दुकान, सर्विस सेन्टर, स्पेयर पार्टस की दुकानें, फोटो स्टेट, फोटो स्टूडियो, जिरोक्स, कम्पयूटर सम्बन्धी कार्य करने वाली दुकाने, डिजीटल प्रिन्टिंग, प्रिन्टिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स की दुकाने, आॅप्टिकल की थोक एवं रिटेल की दुकाने, ट्रांसपोर्टरों के गोदाम एवं बीडी सिगरेट की दुकानें।
 फर्नीचर शोरूम, व फर्नीचर तैयार करने वाले (फर्नीचर कारखाना), गिफ्ट सैण्टर, मोटर साइकिल स्पेयर पार्टस एवं रिपेयरिंग सेण्टर, तथा एल्यूमिनियम/लकडी का कार्य करने वालों की दुकानें। 
 रिटेल मेडिकल स्टोर,एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकाने, दूध एवं डेयरी की दुकाने, पशु चार, बीज एवं पेस्टीसाईड्स की दुकाने, मिठाई की दुकान भी खोलने की अनुमति होगी, किन्तु दुकानों पर सिर्फ मिठाई बेचने का कार्य किया जाएगा दुकानों पर बैठकर खाने की कोई अनुमति नही होगी।
 जनपद में जो भी दुकान खुलेगी उनके समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क लगाना होगा, गलब्स का इस्तेमाल करना होगा एवं दुकान में सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी जिससे की आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी खरीदार को यदि उसने मास्क नहीं पहना है तो उसे बिक्री नहीं की जाएगी।
(5) कुछ मामलों में व्यक्तियों एवं माल आदि के आवागमन के सम्बन्ध में विशेष निर्देश-
ऽ राज्य के अन्दर एवं राज्य से बाहर चिकित्सा-व्यवसायी, नर्स एवं पैरा-मेडिकल स्टाफ, सफाई-कार्मिक और एम्बुलेन्स को बिना किसी प्रतिबन्ध में साथ आवागमन की अनुमति होगी।
ऽ समस्त प्रकार के माल/माल परिवहन (खाली ट्रकों सहित) को अन्तर्राज्यीय परिवहन के आवागमन की अनुमति होगी।
(6) सार्वजनिक स्थल/कार्यस्थल
 सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यस्थलांे पर फेसकवर/मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
 सार्वजनिक स्थलों/कार्य स्थलों के उत्तरदायी अधिकारी गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंडिसं का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें।
 कार्य स्ािल पर प्रवेश/निकासी एवं काॅमन प्लेस पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाॅश/सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। सम्पूूर्ण कार्यस्थल क्षेत्र में जन-प्रसाधन आदि स्थानों  पर लगे दरवाजे/हैण्डल आदि को निरन्तर सैनिटाइजेशन किया जाए।
 कोई भी संगठन/आयोजक सार्वजनिक स्थल पर एक साथ 05 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा नही होने देगा।
 शादी सम्बन्धी आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नही होगी। (शादी के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा)
 अन्तिम-संस्कार से सम्बन्धित गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 व्यक्ति से अधिक व्यक्तियों
के इकट्ठा होने की अनुमति नही होगी।
 सार्वजनिक स्थानों पर थूकना जुर्माने के साथ दण्डनीय (स्थानीय विधि अनुसार) होगा।
(7) लाॅकडाउन गाइडलाइन्स का आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अनुरूप कडाई से अनुपालन किया जायेगा, लाॅकडाउन उपायों के क्रियान्वयन हेतु निम्न निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा-
 सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य समस्त प्रकार के निर्देशों का अनुपालन नगर पालिका क्षेत्र मुजफ्फरनगर में नगर मजिस्टेªट तथा तहसील क्षेत्र में समस्त उप जिला मजिस्टेªट सुनिश्चित करायेंगें।
(8) दण्डात्मक प्रावधान- 
लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। 


प्रदेश अध्यक्ष ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने आज पश्चिम क्षेत्र के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों से जूम ऐप पर वार्ता कर आगामी रैलियों व सम्पर्क अभियान की विस्तृत योजना का प्रारूप रखा।


संगठन मंत्री सुनील बंसल ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक 1 माह में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों, 20 लाख करोड के पैकेज के बारे में विस्तार से जनता को जानकारी देने हेतु घर – घर सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर परिवार में जनप्रतिनिधियों को केवल दो कार्यकर्ताओं के साथ जाना है। सैक्टर स्तर तक संगठन को मजबूत करते हुए डिजिटल सम्पर्क द्वारा 27 हजार व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने हैं (प्रत्येक सैक्टर पर एक ग्रुप) और वर्चुअल सम्पर्क करके 6 बडी रैलियाँ आयोजित की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के मोर्चों के द्वारा हर जिले में वीडियो कॉन्फैंसिंग के माध्यम से मास्क – सैनिटाइजर के प्रयोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं का उनके सेवाभाव के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी देवतुल्य कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी जाति-वर्गों के निर्धन, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं, इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंहकार एवं जातिवाद से मुक्त बडे मन – दिल से जनता की सेवा करना पुण्य का कार्य है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं।


साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन कराने की अपील की है।


बदमाशों का भी खुला लाॅकडाउन : चावल व्यापारी से दो लाख लूटे

बडौत। सराय रोड स्थित मंडी में चावल के व्यापारी अजय को बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी। व्यापारी से दो लाख रुपये का थैला लूटकर भाग रहे बदमाशों में से एक बाइक से गिर गया। 


हड़बड़ाए बदमाश नगदी और तमंचा मौके पर ही छोडक़र भाग गए। घायल व्यापारी ने तमंचा और  रुपये से भरा बैग उठाकर नवीन मंडी पुलिस चौकी पर दे दिया। पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात से  नाराज व्यापारियों ने हंगामा किया। मंडी में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की।


बुध का राशि परिवर्तन,इन 7 राशियों पर होगा असर


बुध का 25 मई 2020 को मिथुन राशि में परिवर्तन हुआ है। राशियां ऐसी हैं जिन पर बुध का अशुभ प्रभाव रहने वाला है। इन राशियों को इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए, आज जानते हैं किन राशियों के लिए यह परिवर्तन कैसा रहने वाला है....
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।
खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस समय में सोच-समझकर खर्चा करें।
स्वास्थ्य का ध्यान देने की आवश्यकता है।
पारिवारिक जीवन के लिए समय ठीक है।
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों जातकों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।
आपको नौकरी और व्यापार में फायदा होगा।
आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
कन्या रुके  हुए कार्यों के पूर्ण होने का समय आ गया है।
इस समय माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
तुला राशि
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
किसी से भी वाद-विवाद न करें।
नौकरी और व्यापार में भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस समय मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।
कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है।
वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा।
व्यापार और नौकरी में फायदा होने के योग भी बन रहे हैं।
धनु राशि
नौकरी और व्यापार में अधिक ध्यान देने आवश्यकता है।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
इस समय आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है।
इस समय में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, कुछ लोग आपका बुरा सोच सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के लिए ये समय शुभ नहीं कहा जा सकता है।
संतान पक्ष से चिंताएं बढ़ सकती हैं।
परिवार में किसी की तबीयत खराब हो सकती है।
इस समय लेन-देन और निवेश करने से बचें।
अपने और परिवार की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं।
आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
व्यापार और नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है।


अभी और बढेगा लाॅकडाउन: खुलेंगे धर्म स्थल, जिम व सैलून!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 31 मई के बाद दो हफ्ते के लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ा सकती है। कोरोना वायरस के संक्रमण की गति को कम करने के लिए बढ़ाए जाने वाले इस लॉकडाउन का स्वरूप अलग हो सकता है और इसमें पहले के मुकाबले अधिक ढील दी जा सकती है। गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का अगले चरण की भावना पहले जैसे लॉकडाउन की तरह नहीं होगी और ज्यादातर फोकस 11 शहरों पर होगा जहां देश के कोविड -19 के 70 प्रतिशत मामले हैं।


लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी जा सकती है, लेकिन नियम और शर्तें लागू रहेंगी। धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की छूट नहीं होगी। साथ ही अधिक संख्या में लोग इकट्ठा नहीं होंगे। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा। 


लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर. हालांकि, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। साथ ही माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है।


इन शहरों में छह बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता हैं। इसके अलावा इसमें पुणे, ठाणे, मेरठ आगरा जयपुर, सूरत और इंदौर भी शामिल हैं।


सुप्रीम कोर्ट ने मांगी फ्री जमीन पर खड़े अस्पतालों की रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के हर दिन सामने आ रहे नए मामलों के कारण सरकारी अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में निजी अस्पतालों से मदद लेने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा होता है, जो हर किसी मरीज के बस की बात नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से निजी अस्पतालों को लेकर जानकारी मांगी है। अदालत ने बुधवार को पूछा है कि अगर निजी अस्पताल मुफ्त में कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर सकते, तो सरकार ने इन अस्पतालों को मुफ्त में जमीन क्यों दी?


कोरोना से जिले में पहली मौत मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। डीपीआरओ ऑफिस में कार्यरत लिपिक की माँ की आज मौत हो गई। तीन दिन पहले 82 वर्षीय इस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस बीच पूरे विकास भवन को गत दिवस सेनिटाइज किया गया। तीन दिन पूर्व विकास भवन में डीपीआरओ ऑफिस में कार्यरत लिपिक की माँ को कोरोना पॉजिटिव आया था। उनकी माँ पिछले काफी दिनों से बीमार चली आ रही थी। लिपिक की मां को कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे विकास भवन में हड़कंप मचा रहा।


ज्ञात रहे कि दिन पहले नगर  के वार्ड संख्या 49 के अंतर्गत मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी 83 वर्षीय महिला को कोरोना पाॅजिटिव घोषित किया गया था। इस महिला को उसके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए लाया गया था। महिला को गुर्दे की समस्या बताई गई थी जिसके लिए उसका डायलिसिस कराया जा रहा था। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के उपरांत महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से मेरठ मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया था। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि मेरठ में उपचार के दौरान इस महिला ने दम तोड़ दिया है। उक्त महिला विकास भवन में कार्यरत है। इससे विकास भवन में भी शोक रहा। पूरे एहतियात के साथ उक्त महिला को सुपुर्दे खाक करा दिया गया।


पडौसी गांव की प्रेमिका को लेकर फरार, तनाव

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फर नगर। जानसठ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोसी गांव निवासी दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक ने पड़ोस के गांव की दूसरे समुदाय की युवती के साथ फरार हो गया। प्रेमी युगल दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं और दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।


बताया गया है कि युवक का युवती के परिजनों के साथ लकड़ी से संबंधित व्यापार चल रहा था जिसके चलते युवक का युवती के घर आना जाना थाद्य इसी दौरान युवक-युवती में प्रेम हो गया और 3 दिन पूर्व प्रेमी युगल गांव से फरार हो गए। पहले तो युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों से युवती की बरामदगी को लेकर दबाव बनायाद्य परंतु जब कोई सफलता नहीं मिली तो युवती के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के पिता एवं युवक के एक दोस्त को हिरासत में ले रखा है। प्रेमी युगल दोनों अलग-अलग समुदाय व दो अलग-अलग गांव के होने के कारण दो समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ है।


अंजू अग्रवाल ने किया नलकूप रिबोरिंग का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। यह पंक्तियां श्रीमती अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्षा के द्वारा आज गांधीनगर पार्क वार्ड संख्या 19 में अंकन 17.50 लाख रुपए की लागत से होने वाले नलकूप रिबोरिंग के शुभारंभ अवसर पर कही गई।  पालिका अध्यक्षा के द्वारा क्षेत्रीय  सभासद  प्रियांशु जैन  के साथ नलकूप रिबोरिंग का मंत्रोच्चारण के साथ मशीन के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराया गया। इस नलकूप के शीघ्र रिबोरिंग कार्य पूर्ण होने से पूरे गांधीनगर मोहल्ले के साथ-साथ नई मंडी क्षेत्र में सम्मानित जनता को समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी तथा महत्वपूर्ण जल संकट समस्या का निदान हो सकेगा। पालिका अध्यक्षा द्वारा कहा गया  कि यह नलकूप 560 फीट गहराई के साथ साथ इसका रिबोर 12 इंच गोलाई का होगा  स इस अवसर पर  विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, श्री शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता,  विकास कुमार लिपिक गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, एसके बिट्टू संबंधित ठेकेदार अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।
बाद में पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा ईदगाह से शामली रोड की हो रही नाला सफाई का डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्री उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ निरीक्षण किया गया तथा कार्य पर पालिका अध्यक्षा द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं निर्देशित किया गया कि कि साफ किए गए नाले और नालियों में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम हो सके।


दिल्ली में प्रधान आयुक्त आयकर ने की आत्महत्या


नई दिल्ली। दिल्ली में 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस के सीनियर अधिकारी ने कथित तौर पर बुधवार को चाणक्यपुरी के बापू धाम स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त 57 वर्षीय केशव सक्सेना   के रूप में हुई है।   
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि केशव सक्सेना ने कथित तौर पर अपने कमरे के स्टडी रूम की छत के पंखे में बेडशीट के सहारे फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शरीर पर कुछ निशान मौजूद हैं। सक्सेना को सुबह 7 बजे के आसपास उनकी पत्नी ने अपने कमरे में फांसी पर लटका देखा। इसके बाद उन्हें तुरंत चाणक्यपुरी के प्राइमस अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी थी।  मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। फिलहाल उसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल पुलिस उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
 नई दिल्ली जिला के डीसीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आईआरएस अधिकारी ने बुधवार को बापू धाम स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली। परिवार की ओर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद है।  


एलपीजीः व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग, ऑनलाइन होगा भुगतान


नई दिल्ली।  आप व्हाट्सएप के जरिए भी कहीं से भी आसानी से रसोई गैस की बुकिंग कर सकते हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए तमाम कंपनियां टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा और बेहतर इस्तेमाल कर रही हैं। इसी के मद्देनजर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस सुविधा की शुरुआत की है।
देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी विनिवेश सूची में रखी गई है। कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं। बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा कि, श्आज से (मंगलवार से) भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सएप के जरिए खाना पकाने का गैस सिलिंडर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने सिलिंडर बुकिंग के लिए एक नया व्हाट्सएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है। कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि व्हाट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर - 1800224344 पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है। 
बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने कहा, श्व्हाट्सएप के जरिए एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी। व्हाट्सएप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है। चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे।श् 
कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी पीतांबरम ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा। इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य भुगतान एप के जरिए भुगतान भी कर सकते हैं। 
जल्द और सुविधाएं प्रदान करेगी कंपनी
उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलीवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नए कदमों पर भी गौर कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सुविधाएं भी प्रदान करेगी। 


शुक्र ग्रह हो रहा अस्त क्या होगा प्रभाव


शुक्र अस्त आरंभ काल (वृषभ राशि) :मई 28, 2020, गुरुवार 13:25:15 बजेशुक्र अस्त समाप्ति काल (वृषभ राशि) :जून 10, 2020, बुधवार 08:01:01 बजे
शुक्र ग्रह का अस्त अवस्था में होना वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि शुक्र ग्रह सभी सुख-सुविधाओं का मुख्य कारक है। इसके अतिरिक्त यह नैसर्गिक रूप से भी शुभ ग्रह है और यही कारण है कि सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में शुक्र ग्रह का अस्त होना त्याज्य माना गया है।  


शुक्र तारा डूबना से तात्पर्य है शुक्र ग्रह का अस्त होना। इसे शुक्र का लोप होना भी कहा जाता है। सभी प्रकार के शुभ एवं मांगलिक कार्यों में और मुख्य रूप से विवाह संस्कार जैसे अत्यंत शुभ कार्य के लिए शुक्र का लोप होना अच्छा नहीं माना जाता और इसी वजह से जब शुक्र अस्त होता है तो उस समयावधि के दौरान विवाह जैसा पवित्र कार्य भी वर्जित माना जाता है और शुक्र के पुनः उदय होने पर ही इस प्रकार के कार्य पूर्ण किये जाते हैं।


शुक्र मुख्य रूप से तो एक शुभ ग्रह है लेकिन हर कुंडली के लिए ये शुभ नहीं होता। इसलिए देखना आवश्यक हो जाता है कि यह अस्त होकर कुंडली में किस स्थिति में विराजमान है। यदि यह किसी कुंडली विशेष के लिए शुभ फल देने वाला ग्रह है तो इसके अस्त होने की स्थिति में इसके रत्न हीरा, ओपल अथवा जरकन को धारण करना उचित चाहिए, लेकिन इसके विपरीत स्थिति होने पर रत्न धारण करने से बचना चाहिए और शुक्र के बीज मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से न केवल शुक्र के अस्त प्रभावों में कमी आएगी बल्कि वह आपको और अधिक अनुकूल परिणाम देगा। 
शुक्र ग्रह का जीवन में बहुत महत्व है. शुक्र को विष्णु, तुलसी, धन और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है.  वक्री चल रहे शुक्र 31 मई, रविवार के दिन अस्त होने वाले हैं.  जब शुक्र अस्त होता है तो ना ही विवाह संबंधी कोई प्रस्ताव दिया जाता है ना ही इससे संबंधित कोई कार्य किया जाता है. हालांकि 28 मई को शुक्र अस्त होने से पहले वारर्धक योग लगाएंगे, जिससे कई राशियों को लाभ भी होगा. 


शुक्र अस्त के दौरान सारे मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं. इसके अलावा इस दौरान ना तो व्यापार में धन नहीं लगाना चाहिए और ना ही नौकरी बदलनी चाहिए. सारे शुभ कार्य 31 मई से 9 जून तक वर्जित रहेंगे. 9 जून को दोपहर 2 बजे के बाद शुक्र उदय हो जाएगा जिसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आ जाएगा. ये शुक्ष नक्षत्र होता है और इसमें सारे रुके हुए काम फिर से शुरू किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र के अस्त होने का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 
मेष- धन लाभ कम होगा, खर्चे बढ़ेंगे और परेशानियां आएंगी. सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. आपको चावल का दान करना चाहिए. 
वृषभ- वृषभ राशि वालों का स्वामी शुक्र है और इस समय वक्री स्थिति में शुक्र में ही बैठे हैं. आपको मान-सम्मान का ध्यान रखना पड़ेगा.  किसी भी प्रकार के वित्तीय निवेश के लिए बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ें. दूध का दान करना आपके लिए फायदेमंद होगा.
मिथुन- शुक्र के अस्त होने का असर आपके निजी संबंधों पर पड़ सकता है. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. आपको नौकरी बदलने से काफी लाभ मिल सकता है. आपके करियर के लिए यह परिवर्तन काफी अच्छा रहेगा. आपको दूध का दान करना चाहिए. 
कर्क- नौकरी में अड़चन या किसी से झगड़ा हो सकता है लेकिन भविष्य के लिए बनाई गई आपकी योजनाएं सफल होंगी. करियर के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. आपको पेठा का दान करना चाहिए. 
सिंह- सिंह राशि वालों को गुस्सा बहुत आएगा और इनकी खूब लड़ाइयां होंगी. धन-आगमन रुक जाएगा लेकिन आपके कई अटके हुए काम पूरे होंगे जिससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा. चावल का दान अवश्य करें. 
कन्या- कन्या राशि वालों के लिए ये बहुत ही अच्छा रहेगा लेकिन कुछ बुरे लोगों से आपकी लड़ाई हो सकती है. बुरे लोगों की संगत में पड़ सकते हैं. शर्बत का दान करें. 
तुला- तुला राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र के अस्त होने का असर आपके काम धंधे पर पड़ेगा. शादी की बाद नहीं बन पाएगी. बताशे का दान जरूर करें.
वृश्चिक- सेहत खराब होगी और लोगों से लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी अचानक से ट्रांसफर होने की सम्भावना रहेगी जिसके कारण वे थोड़े विचलित हो सकते हैं. आलू की सब्जी और पूड़ी दान करें. 
धनु- धनु राशि वालों के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा लेकिन आपके छोटे भाई-बहनों पर परेशानी आएगी. आपके खर्चे बढ़ेंगे. चांदी का कोई जेवर अपने पास रखें.
मकर- मकर राशि वालों के लिए शुक्र अस्त बहुत परेशानियां लेकर आने वाला है. प्यार में बाधा आएगी. गुस्सा बहुत आएगा. दूध में बताशे डालकर दान करें. 
कुंभ- किसी मुकदमें में फंस सकते हैं. कुछ अच्छे कार्यो विशेषकर धर्म-कर्म और पुण्य कार्यों पर धन खर्च करेंगे. आर्थिक तौर पर आप को मजबूती मिलेगी. पेठे का दान करें. 
मीन- आपके काम नहीं बनेंगे और फंसे हुए पैसे भी वापस नहीं आएंगे लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके कार्य को सराहना प्राप्त होगी. जल में गंगाजल डालकर स्नान करें.   


जिले में मिले 10 नए कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l कोरोंना का बम आज सुबह की फट गया जिले में आज 10 नए कोरोंना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में पॉजिटिवो की संख्या 35 हो गई है


ककरौली स्थित किसान इण्टर कॉलिज में बने क्वारन्टीन सेन्टर में ठहरे बाहर से आये व्यक्तियों में दस की रिपोर्ट पॉज़िटिव


अधिकतर जानसठ क्षेत्र के कवाल गाँव के निवासीहै आज जनपद में 10 प्रवासियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जो ककरौली के किसान इंटर कॉलेज में कवारेंटन हैं यह सभी तमिलनाडु से मुजफ्फरनगर आए थे जिनकी सेम्पलिंग करके रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी वही आज सेम्पलिंग की जांच रिपोर्ट आई है और 10 सेम्पल कोरोना पॉजिटिव निकले है सभी कोरोना पोजेटिव मरीजो को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में इंसुलेट किया जा रहा है  


जिला बदर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाl आरोपी सहित 30 गिरफ्तार

 


टीआर ब्यूरों l 


शामली l जिला बदर गोकश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया l


सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया l


हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूटे गए हैं l


सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी फोर्स ने जिला बदर गोकश समेत 30 लोगों को लिया हिरासत में लिया है 


45 नामजद तथा 90 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l


बीती रात भी इसी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव हुआ था l


पुलिस की लागातार दबिश जारी है l


झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना का मामला बताया जा रहा है l


दो उड़ानों में कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप

नई दिल्ली। देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मच गया है। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज की यात्रा करने के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स (सदस्य) को क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कंपनी ने यह फैसला किया।


क्या आप जानते हैं तुलसी का महत्व

*‼️तुलसी के विषय मे महत्त्वपूर्ण बातें! ‼️*


पुरानी परंपरा है कि घर में तुलसी जरूर होना


चाहिए। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी का स्वरूप बताया गया है। यदि आपके घर में भी तुलसी हो तो यहां बताई जा रही 10 बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है। घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण रहता है। पैसों की कमी नहीं आती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। यहां जानिए शास्त्रों के अनुसार बताई गई तुलसी की खास बातें...


 


1 : - तुलसी के पत्ते चबाना नहीं चाहिए


तुलसी का सेवन करते समय ध्यान रखें कि इन पत्तों को चबाए नहीं, बल्कि निगल लेना चाहिए। इस तरह तुलसी का सेवन करने से कई रोगों में लाभ मिलता है। तुलसी के पत्तों में पारा धातु के तत्व होते हैं। पत्तों को चबाते समय ये तत्व हमारे दांतों पर लग जाते हैं जो कि दांतों के लिए फायदेमंद नहीं है। इसीलिए तुलसी के पत्तों को बिना चबाए ही निगलना चाहिए।


2 : - शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए


शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाना चाहिए। इस संबंध में एक कथा बताई गई है। कथा के अनुसार, पुराने समय दैत्यों के राजा शंखचूड़ की पत्नी का नाम तुलसी था। तुलसी के पतिव्रत धर्म की शक्ति के कारण सभी देवता भी शंखचूड़ को हराने में असमर्थ थे। तब भगवान विष्णु ने छल से तुलसी का पतिव्रत भंग कर दिया। इसके बाद शिवजी ने शंखचूड़ का वध कर दिया। जब ये बात तुलसी को पता चली तो उसने भगवान विष्णु को पत्थर बन जाने का श्राप दिया। विष्णुजी ने तुलसी का श्राप स्वीकार कर लिया और कहा कि तुम धरती पर गंडकी नदी तथा तुलसी के पौधे के रूप में हमेशा रहोगी। इसके बाद से ही अधिकांश पूजन कर्म में तुलसी का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है, लेकिन शंखचूड़ की पत्नी होने के कारण तुलसी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती है।


3 : - तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ना चाहिए। ये दिन हैं एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण समय। इन दिनों में और रात के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। बिना वजह तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने पर दोष लगता है। अनावश्यक रूप से तुलसी के पत्ते तोड़ना, तुलसी को नष्ट करने के समान माना गया है।


4 : - रोज करें तुलसी का पूजन हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिए। साथ ही, तुलसी के संबंध में यहां बताई गई सभी बातों का भी ध्यान


रखना चाहिए। हर शाम तुलसी के पास दीपक


जलाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो लोग


शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते हैं, उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।


5 : - तुलसी से दूर होते हैं वास्तु दोष घर-आंगन में तुलसी होने से कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी इसका शुभ असर होता है।


6 : - तुलसी घर में हो तो नहीं लगती है बुरी नजर मान्यता है कि तुलसी से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है। साथ ही, घर के आसपास की किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा पनप नहीं पाती है। सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।


7 : - तुलसी से वातावरण होता है पवित्र तुलसी से घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र और


हानिकारक सूक्ष्म कीटाणुओं से मुक्त रहता है। इसी पवित्रता के कारण घर में लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।


8 : - तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए घर में यदि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी पवित्र नदी में, तालाब में या कुएं में प्रवाहित कर देना चाहिए। तुलसी का सूखा पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है। एक पौधा सूख जाने के बाद तुरंत ही दूसरा पौधा लगा लेना चाहिए। घर में हमेशा स्वस्थ तुलसी का पौधा ही लगाना चाहिए।


9 : - तुलसी है औषधि भी आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बूटी के समान माना जाता है। तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बहुत-सी बीमारियों को दूर करने में और उनकी रोकथाम करने में सहायक होते हैं। तुलसी का पौधा घर में रहने से


उसकी महक हवा में मौजूद बीमारी फैलाने वाले कई सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट करती है।


10 : - रोज तुलसी की एक पत्ती सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे तुलसी की महक से सांस से संबंधित कई रोगों में लाभ मिलता है। साथ ही, तुलसी का एक पत्ता रोज सेवन करने से हम सामान्य बुखार से बचे रहते हैं। मौसम परिवर्तन के समय होने वाली बीमारियों से बचाव हो जाता है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, लेकिन हमें नियमित रूप से तुलसी का सेवन करते रहना चाहिए।


एक और बात तुलसी कृष्ण को बेहद प्यारी हैं,इसलिये प्रतिदिन कान्हा के चरणों में तुलसीदल यानि तुलसी का पत्ता ज़रूर अर्पण करना चाहिये..


कृष्णसेवा के प्रत्येक भोग में तुलसी दल रखकर अर्पण करना चाहिये।


*‼️“तुलसी कृष्ण प्रेयसी नमो: नमो:‼️*


पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण व मतपत्रों की छपाई की तैयारी

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार आयोग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।


इससे पूर्व 21 मई को आयोग प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई के लिए सफेद, हरे, गुलाबी व नीले रंग के 2350 मीट्रिक टन कागज की आपूर्ति और अनुमानित 47.5 करोड़ मतपत्रों की 4,6,9,12,18,27,36,45 और 54 चुनाव चिन्हों के साथ छपाई की आनलाइन निविदा आमंत्रित कर चुका है। यह सफेद, हरे, गुलाबी व नीले रंग के कागज पर छापी जाएगी। निविदा जमा करने की आखिरी तारीख 17 जून रखी गई है। 


गत दिनों पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र के बयान के बाद गांव में अपनी सरकार बनाने को जोड़तोड़ शुरू हो गई है। इसी के साथ ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्र व जिला पंचायतों में निकट भविष्य में नए सिरे से होने वाले सीटों के आरक्षण पर चर्चाएं भी तेज हो चली हैं।


देखिये विडियो : शहर से गांव टिड्डी दल का खौफ


मुजफ्फरनगर । जनपद में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। यूपी में प्रवेश कर चुके टिड्डी दल से बचने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। भारत सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। अब अगले दल से बचने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।


जिला कृषि अधिकारी सूत्रों ने बताया कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल से बचने को रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने डीएचओ, दमकल विभाग, डीएफओ आदि को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा है कि किसानों को जागरूक किया जाए। उनको टिड्डी दल से बचने की जानकारियां दी जाएं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पहला दल इधर नहीं आ सका। कुछ टिड्डी दल मारे भी गए हैं। अब कौन दल किधर और कब आ जाए, इसको लेकर सतर्कता बरतनी जरूरी है।


 *हाई अलर्ट* 


आगरा के बॉर्डर से 30 किलोमीटर की दूरी पर रुके हैं दो टिड्डी दल


हवा का रुख आगरा की तरफ है, आगरा में तातपुर, खैरागढ़ ,फतेहपुर सीकरी किरावली, पिनाहट, जैतपुर कला या बाह के रास्ते प्रवेश कर सकता है टिड्डी दल


 टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो फसलों को कुछ ही घंटों में चट कर जाते हैं.


टिड्डी दल का आकार लगभग 2 x 4 किलोमीटर है


यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं


*अतः किसान भाई टिड्डी दल के आक्रमण के समय निम्न उपाय करें*


1) अपने खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़ कर, थाली - चम्मच बजाकर , ढोल-नगाड़े बजाकर आवाज करें , 


टिड्डी दल के पीछे पीछे डीजे या उच्च ध्वनि वाले यंत्र बजाने से भी टिड्डी दल भागता है


2) कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस 20 % EC की 2.5 Ml मात्रा प्रति लीटर पानी, lambda-cyhalothrin, 4.9% EC की 1Ml मात्रा प्रति लीटर पानी , डेल्टामथ्रीन 2.8 % EC की 1Ml मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें


 


3) यह टिड्डी दल शाम को 7 से 8 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 8 -9 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इनको, मारा जा सकता है


यदि आपके क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उपरोक्त उपाय को अपनाते हुए तत्काल अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से संपर्क करें


*कृपया इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें*


निवेदक कृषि विभाग मुज्फ्फरनगर 



आज का पंचांग तथा राशिफल

🌞 ~ *आज का पंचांग 


⛅ *दिनांक 27 मई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 12:32 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 07:28 तक तत्पश्चात पुष्य*


⛅ *योग - वृद्धि 28 मई प्रातः 02:21 तक तत्पश्चात ध्रुव*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 02:04 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷


➡ *28 मई 2020 गुरुवार को सूर्योदय से सुबह 07:27 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*


🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*


*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


🙏🏻 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷


🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*


🙏🏻 *


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷


🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*


🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 


📖🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - पॉजिटिव - अपने व्यापारिक कामों को और गति देने में तल्लीन रहेंगे। क्योंकि इस समय आपको अपने कैरियर एवं व्यापार के क्षत्रों से अनूठा लाभ मिलता हुआ रहेगा। परिवार के कुछ झगड़ो को निपटाने में आप पहले से कहीं अधिक कामयाब रहेंगे।


नेगेटिव - आपके जीवन में एक सलाहकार, शायद आपके पिता या पिता के जैसा कोई व्यक्ति आपको जीवन में सही मार्ग दिखाने में मदद करेगा। आज अधिक सुने और सोचें किंतु कम बोले। नए सम्बन्ध बनाते हुए ध्यान रखें। अतीत की कुछ बातें परेशान कर सकती है।


लव - ज़रूरी नहीं कि प्यार कीमती उपहारों से बढ़े, प्यार भरी एक नज़र भी संबंध में कमाल कर सकती है। किसी प्रिय की बीमारी या नुकसान की स्थितियों से आप असहाय महसूस कर सकते हैं।


व्यवसाय - मंगल स्थान दोष के कारण निष्प्रभावी बने हुये रहेंगे। जिससे आपको कड़ी मेहनत के दौर से गुजरना पड़ सकता है। शुभ एवं लाभ देने वाले ग्रह गुरू एवं बुध भी आपके व्यापार के लिये सतत् लाभकारी एवं फायदेमंद बने हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - खान-पान में बदलाव की आवश्यकता है अन्यथा गैस और बदहज़मी हो सकती है|


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृषभ - पॉजिटिव - संतान पक्ष आपकी बातों को सुन कर उन पर अमल करते हुये होगे। निजी संबंध मधुरता की ओर होगे। किसी भी विकट स्थिति को संभालने के लिये तत्पर रहेंगे। जिससे आप सामान्य तौर पर अपने कामों को करते हुये रहेंगे। मंगल गुरू एवं शनि का गोचर वांछित परिणामों को देने वाला रहेगा। जिससे इस समय ताकत से युक्त रहेंगे।


नेगेटिव - पूरा दिन मशगूल रहने की संभावना है। आधे रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता। क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं। आपको पारिवारिक जीवन में मशक्कत करनी पड़ सकती है।


लव - अगर आप सिंगल हैं तो अब आपका किसी खास का साथ पाने का ख्वाब पूरा होने वाला है। अगर आप विवाहित है, तो अपने हमसफ़र से कोई भी बात सोच समझ कर करें।


व्यवसाय - चन्द्रमा का गोचर आय भाव में होगा। जो धन लाभ के प्रयासों को और मजबूती देगा। जिससे आपको आज अच्छा धन लाभ प्राप्त होगा। कानूनी मामलों में परेशानी होगी।


स्वास्थ्य - पेट रोग और एलर्जी आपको परेशान कर सकते हैं|


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन - पॉजिटिव - गुरू का गोचर आपके लिये लाभ एवं प्रतिष्ठा देने वाला रहेगा। जिससे सामाजिक एवं व्यापारिक जीवन में आपका कद बढ़ा हुआ रहेगा। सूर्य एवं बुध का गोचर आपको वैचारिक दृढ़ता को गढ़ने वाला रहेगा। जो कार्य सिद्ध करने में उपयोगी रहेगा।


नेगेटिव - केतू का गोचर आपके अध्ययन एवं अध्यापन के कामों में बाधाओं की स्थिति को देने वाला रहेगा। यदि आप कारोबारी एवं चिकित्सक या फिर प्रशासनिक अधिकारी है, तो कामों को लेकर आपकी फजीहत हो सकती है। सावधानी की जरूरत बनी हुई रहेगी।


लव - आपका प्रेमीजन के लिए कुछ खास करना तो बनता है। आज आपका या आपके प्यार का अतीत आपको परेशान कर सकता है। बस ध्यान रखें कि किसी भी गलतफहमी को अपने बीच में न आने दें।


व्यवसाय - बुध का योग आपके विवेक को और प्रखर करने वाला रहेगा। जिससे व्यापारिक लाभ में इजाफा रहेगा। इसी प्रकार साथी में ही धन लाभ के अवसर बनेंगे।


स्वास्थ्य - संतान के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है|


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 5


 


कर्क - पॉजिटिव - परिवार के माध्यम से आर्थिक लाभ भी हो होगा| ज्ञान इस समय और प्रखर होता रहेगा। क्योंकि विद्या भाव से बुध का शुभ संबंध होना आपके लिये ख्याति कारक रहेगा। जिससे आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में निरन्तर आगे बढ़ते हुये रहेंगे।


नेगेटिव - बच्चों को लेकर भी संकट में पड़ सकते हैं। धन खर्च समय सावधान रहें। सूझबूझ से चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। पुत्र एवं परिवार को लेकर इस समय आपको चिंताये रहेगी। मंगल, शनि एवं गुरू का गोचर आपको मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा।


लव - याद रखें महान प्रेमी पैदा नहीं होते बल्कि सीख कर ही इस कला में निपुण बना जा सकता है। आपकी चाहत आपके जीवन में ऑक्सीजन की तरह हैं जिसके बिना जीवन संभव नहीं।


व्यवसाय - अपने लाभ को और पुख्ता करने के लिये पहले से अधिक प्रयासरत बने हुये रहेंगे। हालांकि आपकी इन कोशिशों को सफल होने के पूरे आसार बन रहे हैं।


 


स्वास्थ्य -


गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें|


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1


 


सिंह - पॉजिटिव - श्रीसूर्य उच्च के होकर आपको कारोबारी जीवन की कुछ खास यात्राओं के लिये प्रेरित करते हुये रहेगे। जिससे कार्मिक एवं व्यवसायिक जीवन मे अच्छी प्रगति बनी हुई रहेगी। राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अच्छी बढ़त के अवसर होगे।


नेगेटिव - योजनाओं को जमीन पर उतारने की भारी चुनौती रहेगी। आपको आलस्य एवं लापरवाही से बचने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि शुभ एवं पाप दोनों ही तरह के ग्रह आपके विद्या भाव से संबंध बनाये हुये हैं। अतः सुखद परिणामों हेतु आपको अधिक सजग होने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


लव - हो सकता है की आप अपने प्रेमी से प्रत्यक्ष रूप से न मिल पाएं और दुखी हो जाएँ पर अपने साथी के साथ कभी भी संपर्क न समाप्त होने दें अन्यथा सम्बन्धों के टूटने की संभावना बन सकती है|


व्यवसाय - आपकी सोच से कहीं अधिक लाभ की स्थिति बन रही है। क्योंकि संबंधित भाव में शुभ ग्रही योग बन रहा है। जिससे चिकित्सा, सैन्य, सुरक्षा, एवं विद्युत के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - योग, ध्यान और प्राणायाम से बहुत आरोग्य लाभ होगा|


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


 


कन्या - पॉजिटिव - जो भी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनकी मेहनत रंग लाएगी| आपकी स्मरण शक्ति अच्छी होने के कारण कठिन से कठिन विषय भी आसान हो जायेंगे| मंगल का गोचर आपको तकनीक, चिकित्सा, प्रबंधन में बढ़त देगा। राहू आपको ख्याति एवं पराक्रम बढ़ाने वाले रहेंगे।


नेगेटिव - कुछ देनदारियों को चुकाने के लिये और धन संग्रहित करने की जरूरत रहेगी। जिसे आप एक चुनौती मान बैठेंगे। हालांकि जल्द ही कुछ कदमों को उपाय के तौर पर अमल किया जा सकता है। जिससे लाभ प्राप्त होने की उम्मीदें और मजबूत होगी।


लव - आपके नए मित्र बनेंगे और वो भी विपरीत लिंग के लोग| विवाहित जोड़े भी एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे| जो अपने प्रेमी की तलाश में हैं उन्हें जल्दी ही कोई सच्चा साथी मिलेगा|


व्यवसाय - आपके व्यय में बढ़त एवं यात्राओं की स्थिति हो सकती है। अनुसंधान, फिल्म, कला, अध्यनन के क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने के लिये और प्रयासों को तीव्र करने की जरूरत बनी हुई होगी।


स्वास्थ्य - यदि आप किसी लम्बी बीमारी से पीड़ित थे तो अभी भी आपको चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता है|


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 9


 


तुला - पॉजिटिव - अपने आत्मविश्वास के दम पर आप अपनी असफलता को भी सफलता में बदल सकते हैं| आपका यही आत्मविश्वास आपको करियर की ऊँचाइयों पर ले जायेगा| आपकी मान-प्रतिष्ठा उच्च स्तर की रहेगी। परिवार के साथ समांजस्य स्थापित रहेगा।


नेगेटिव - मेहमान आने के कारण और घर के लिए ख़रीदारी की वजह से आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है| संतान पक्ष आपकी बातों को अनसुना कर देगे। जिससे उन्हें अच्छी तालीम देने की जरूरत होगी। किसी को उधार देना, लॉटरी और सट्टे आदि से हानि हो सकती है इसलिए इनसे दूर रहें|


लव - सितारे रोमांस में परेशानी का संकेत दे रहे हैं। प्रेमी युगल अपने संबंधों को सुधारने के अथक प्रयास करते रहेंगे| व्यवस्तता के कारण शायद आपको प्रेम विषयों में कम समय मिल पाए इसलिए हर पल को आनंद के साथ जियें|


व्यवसाय - बाजार एवं कार्य में विश्वास की परमपरा को बनाये रखने की चुनौती रहेगी। यदि आप सरकारी कामों से जुड़ हुये है। तो अपने कामों की प्रगति की समीक्षा बैठक आपको बुलानी पड़ेगी।


स्वास्थ्य - फ़ूड पोइज़िनिंग और त्वचा रोगों से समस्या हो सकती है|


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आय के स्रोतों से आय और प्राप्त करने के लिये लगे हुये रहेंगे। चाहे वह विक्रय के क्षेत्र हो या फिर उत्पादन एवं प्रबंधन के क्षत्रों से जुड़े हुये हो आपको लाभ मिलता हुआ रहेगा। गुरू का विद्या के भाव में गोचर होने से आपको अध्ययन एवं अध्ययापन के क्षेत्रों में अच्छी उन्नति की स्थिति रहेगी।


नेगेटिव - यदि कोई निजी संबंध है। तो वहाँ तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। यदि आप किराये का काम करते या फिर बाहर के कामों सं संबंध रखते हैं, तो आपको परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। धन प्राप्ति के लिए बहुत सोच समझ कर निवेश करें| अभी बरती गयी सावधानी आपको दीर्घकालीन आर्थिक लाभ पहुंचाएगी|


लव - आपका झुकाव प्रेम संबंधों की ओर अधिक होगा| प्रेमी युगल एक दूसरे को उपहार देकर अपने संबंधों में और अधिक मधुरता ला सकते हैं| विपरीत लिंगियों के साथ आपकी मित्रता होगी और किसी विशेष की ओर आकर्षण बढ़ेगा|


व्यवसाय - धन मामलों की जाँच होने के आसार रहेंगे। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में आप अपनी जगह बनाने के लिये प्रयासरत होगे। सरकाररी एवं निजी स्तर पर आपकी ख्याति बनी हुई होगी।


स्वास्थ्य - खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है|


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


धनु - पॉजिटिव - तकनीक, चिकित्सा एवं प्रशिक्ष्ण हेतु शिक्षा एवं ज्ञान के मामलों में आपको किसी यात्रा में जाना पड़ सकता है। वैसे तकनीक प्रशिक्षण एवं शोधात्मक कामों में बढ़त की स्थिति रहेगी। अपने ज्ञान एवं अध्ययन को और पुष्ट करने की कोशिश में बने हुये रहेंगे।


नेगेटिव - पुत्र एवं पुत्री के बारें में कुछ परेशान रहेंगे। आपके द्वारा किये गये प्रयास कुछ समय के बाद ही फलीभूल होगे। कई तरह की भ्रम एवं शंकाये भी आपको परेशान करने वाले रहेंगे। संतान पक्ष को लेकर आपको कुछ परेशानी के दौर से गुजना रहेगा।


लव - आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है।


व्यवसाय - आप चिकित्सा एवं कला के क्षेत्रों में अधिक प्रगति अर्जित करने के लिये प्रयासरत होगे। इस दिशा में आप कुछ नये प्रयोगों एवं अनुसंधानों के परिणामों को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपकी माताजी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, इसीलिए उनका ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 8


 


मकर - पॉजिटिव - केतू का गोचर आपको कारोबारी जीवन में लाभ देने वाला रहेगा। यदि आप कार्य एवं व्यापार के सिलसिले में देश एवं विदेश में जहाँ भी रह रहे है। वह आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आय के संबंधित क्षेत्रों से अच्छे लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी।


नेगेटिव - आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।


लव - आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। आपके साथी के मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है।


व्यवसाय - केतू का गोचर कारोबारी जीवन की तरक्की के लिये एक नये नजरियें को अपनाने के संकेत दे रहा है। अन्यथा आपके आधे प्रयासों को बेकार कर सकता है।


स्वास्थ्य - अपने शरीर को परिश्रम और विश्राम दोनों की आदत डालें|


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


कुंभ - पॉजिटिव - उत्पादन, विक्रय, प्रबंधन, राजनीति आदि के जिन क्षेत्रों से आप संबंधित है। या फिर जुड़ना चाहते हैं तो आपको उन क्षेत्रों में अच्छी कामयाबी की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप इन क्षेत्रों में कामयाब होते रहेंगे। आप अपने कामों को और गति एवं प्रगति देने में सक्षम बने हुये रहेंगे।


नेगेटिव - वैवाहिक जीवन में अचानक गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी। केतु आपको नकारात्मक विचारों को देने वाले रहेंगे। शनि की स्थिति भी आपको उग्र कर सकती है। जिससे विरोधी बढ़ सकते है। आप अपने कामों को और गति देने से विचलित होते रहेंगे।


लव - इस दौरान आप काफी भावुक रहेंगे और अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ व्यक्त करने में कठिनाई महसूस होगी। प्रेमी जातकों के रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।


व्यवसाय - चाहे वह लेन-देन के काम हो या फिर प्रवास एवं यात्राओं के मामले हो आपको सूझबूझ बनाकर चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। आपके धन मामलों में अधिक व्यय की स्थिति बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3


 


मीन - पॉजिटिव - पिता एवं घर की सम्पत्ति में आपको लाभ मिलने के आसार बने हुये रहेंगे। बड़े भाई एवं बहनों के साथ किसी पारिवारिक मसले को लेकर इस माह चर्चा करते हुये उसे अंतिम रूप देने में लगे हुये रहेंगे। आप अपने कामों को और तेजी के साथ पूरा करने मे संलग्न रहेंगे।


नेगेटिव - इसी प्रकार बात करे जिससे मन की शांति भंग होगी। यात्रा एवं विदेश के मामलों में अधिक धन व्यय होने की आशंका बनी हुई रहेगी। इसी प्रकार शनि भी आपके दारा भाव में गोचर करते हुये आलस्य एवं प्रमाद को बढ़ाने वाले रहेंगे।


लव - विवाहित जातकों के लिए, यह समय शुभ रहेगा और अच्छे परिणाम लाएगा। आपको अपने जीवनसाथी के माध्यम से लाभ प्राप्त होने की संभावना हैं। आप दोनों जिस भी कार्य को साथ में करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी और रिश्ता भी अधिक मजबूत बनेगा।


व्यवसाय - शनि एवं भौम का गोचर आर्थिक अंधेरे में भी उम्मीदों की नई किरण को दिखाने वाला रहेगा। जिससे आप अपने आर्थिक लक्ष्य की जंग को जीतने में लगे हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 1


 


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मंगलवार, 26 मई 2020

सहारनपुर में ट्रेन में प्रवासी श्रमिक की मौत मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर। पंजाब के लुधियाना से अमेठी की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 65 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया । इससे रेलवे से लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बेसुध हालत में उतारा गया। वहीं जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया। सीएमओ का कहना है कि प्रवासी मजदूर होने के कारण उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।


यूपी के बिजली घर भी हुए रेड ऑरेंज और ग्रीन

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l  उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपकेंद्रों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी उपकेंद्र आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे तो उपभोक्ताओं के साथ ही कार्मिकों का भी भला होगा. ऐसे सभी उपकेंद्रों पर 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी. ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड अध्यक्ष नियमित इसकी समीक्षा करें और लापरवाही पर जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए.


श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी उपकेंद्रों को लाइन हानियों के हिसाब से ग्रीन, ऑरेंज व रेड कैटेगरी में बांटा गया है. 15 फीसदी से कम लाइन हानि पर ग्रीन, पिछले वर्ष डिस्कॉम की औसत लाइन हानि की सीमा तक ऑरेंज और उससे ऊपर लाइन हानि वाले उपकेंद्र को रेड कैटेगरी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी 4418 उपकेंद्रों को श्रेणीवार ग्रीन, ऑरेंज व रेड में बांटा गया है.


चीनी धमकी के बीच मोदी ने शुरू की जवाबी तैयारियां 


टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्लीl चीन ने अपनी सेनाओं को युद्ध के लिए तैयार रहने की खबरों के बाद लद्दाख में सीमा पर तनातनी के हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में लद्दाख के हालात पर विस्तृत रिपोर्ट ली. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं से मौजूदा हालात पर विकल्प सुझाने के लिए कहा है.


तीनों सेनाओं की तरफ से लद्दाख में चीन के साथ बने हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत रिपोर्ट दी गई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. तीनों सेनाओं ने मौजूदा हालातों के मद्देनजर आसपास मौजूद डिफेंस असेट्स और तनाव बढ़ने की हालात में रणनीतिक और सामरिक विकल्पों को लेकर सुझाव दिए. तीनों सेनाओं ने मौजूदा हालात को लेकर अपनी तैयारियों का ब्लूप्रिंट भी प्रधानमंत्री को सौंपा.


पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत से हालात की जानकारी ली. जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं की तरफ से मौजूदा स्थिति और उससे निपटने के इनपुट दिए. साथ ही सेनाओं की तैयारियों का खाका पेश किया.


आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख से सटे चीन के इलाके में चीन और पाकिस्तान का शाहीन नाम का युद्ध अभ्यास चल रहा था. उसके बाद से चीन दौलत बेग ओल्डी, गलवान नाला और पेंग्योंग लेक पर अपने 5000 से ज्यादा सिपाही टेंटों के साथ तैनात कर दिए हैं. भारत ने भी चीन के सैनिकों के सामने बराबर की तादाद में टेंट गाड़ के अपने सैनिक तैनात कर दिए. इससे पहले 6 और 7 मई को चीन और भारत के सैनिकों की सीमा की निगरानी के दौरान पेंग्योंग लेक इलाके में झड़प भी हुई थी. इसके बाद से पूर्वी लद्दाख की सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है.


एडीजी प्रशान्त कुमार का कार्य काल रहा शानदार

मुजफ्फरनगर । एडीजी प्रशान्त कुमार (आई0पी0एस0) का कार्यकाल काफी उल्लेखनीय रहा। वर्ष-1990 बैंच के अधिकारी प्रशान्त कुमार 15-07-2017 को ए0डी0जी0 मेरठ जोन के पद पर तैनात हुए थे। अपने लगभग 03 वर्ष के कार्यकाल में आपके द्वारा मेरठ जोन में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की कमर तोड़ने हेतु शासन की जीरो टोलरेंस की नीति का पालन करते हुए आपके नेतृत्व/निर्देशन में अब तक 2273 मुठभेडें हुई, जिनमें अब तक 65 दुर्दान्त अपराधियों को मार गिराया गया एवं 1332 अपराधी अब तक मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुए, कुल 4256 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अब तक 2310 अपराधी पुलिस के भय से मा0 न्यायालयों में आत्मसर्मपण कर जेल जा चुके हैं। 


जोन में करोना महामारी के दौरान शासन की नीति के अनुसार लोक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना एवं जवानों को करोना से बचाने की दोहरी चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया, स्वयं अधिकारियों के साथ फील्ड में जाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया और उनकों बचाव हेतु योजना बनाकर शासन एवं जनता के सहयोग से फ्रन्ट लाईन डियूटी में लगे जवानों को पर्याप्त मात्रा मंे सेनीटाईजर, मास्क, फेस शील्ड, पी0पी0ई किट प्रदान किये गये। प्रत्येक पुलिस लाईन में सेनीटाईज टनल लगायी गयी एवं जवानों के परिवारों के लिए दूध, दैनिक उपयोग की वस्तुए, राशन आदि की व्यवस्था करायी गयी, जिसके परिणाम स्वरूप जोन में अब तक तीन पुलिस कर्मी करोना पोजेटिव हुए थे, जिनमें से 02 ठीक होकर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। अन्य कोई पुलिस कर्मी व उनका पारिवारीजन संक्रमित नहीं हुआ हैं।


आपके कार्याकाल में वर्ष 2017, 2018 एवं वर्ष 2019 की कावड़ यात्रा एवं मेरठ में आयेाजित राष्ट्रोदय प्रोग्राम को सकुशल सम्पन्न कराया था, इसके अतिरिक्त अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्चोच्च न्यायालय के निर्णय, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने एवं सी0आई0ए0 के विरोध आदि कई चुनौतियों का सामना करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराते हुए कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने दी। 


 02 अपै्रल 2019 को आरक्षण विरोधी आरक्षण आन्दोलन में स्वयं नेतृत्व करते हुए छोटी-मोटी घटनाओं के सिवाय कोई बड़ी घटना घटित नहीं होने दी एवं शान्ति व्यवस्था कायम करते हुए जातिगत हिंसा होने से पूर्णरूप से नियन्त्रण किया गया तथा दोषियों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कराकर उसमें कार्यवाही करायी गयी। 


 20 दिसम्बर 2019 को सी0आई0ए0 के विरोध में हुए प्रर्दशन में जोन में मात्र मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर व मेरठ को छोड़कर कहीं भी हिंसा की वारदात नहीं हुई और मात्र 04 घन्टें में उपद्रवियों पर नियन्त्रण करते हुए इस घटना का साम्प्रदायिक रूप नहीं देने दिया गया।


 विगत तीन वर्षो में होली, दीवाली, दशहरा आदि त्यौहारों को ठीक प्रकार से सम्पन्न कराया गया, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।


 विगत तीन वर्षो में अपराधों में काफी हद तक कमी आयी है। आपके कार्यकाल में साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये कुछ नवीनतम प्रयोग किये गये जैसे किः-


 कम ऊचाई वालों रास्तों सें निकलने के लिए पोर्टेबल ताजियों का प्रचलन कराया गया।


 कावड़ यात्रा में राष्ट्रीय घ्वज का अधिकतम प्रयोग कराया गया, इससे युवा वर्ग के अन्दर राष्ट्र भक्ति की भावना बनी रही। जनता के व्यक्तियों में से एस-7 व एस-10 बनाकर जनता का सहयोग लिया गया व सोशल मीडिया का अधिकतर प्रयोग किया किया गया। 



ग्रह कलेश के चलते महिला ने की फाँसी लगाकर आत्म हत्या

 


 


 


टीआर ब्यूरों l


 मुज़फ्फरनगर l थाना शहर कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना खुर्द में देर शाम एक महिला द्वारा फंसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है सूचना मिलते ही जहां एक तरफ पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया तो वहीं मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर मृतका के पति व् सास को हिरासत में ले लिया है उधर देर शाम तक मृतका के परिजन थाने में पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी दरअसल मामला मु0 नगर की शहर कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना खुर्द गांव का है जहां देर शाम पुलिस को सूचना मिली की गांव में एक महिला ने आत्म हत्या कर ली है सूचना को घम्भीरता से लेते हुए थाना शहर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी हरीश भदौरिया दल बल के साथ मोके पर पहुँच गए जहां उन्होंने मृतका को फाँसी के फंदे से नीचे उतरवाया और ससुराल पक्ष और आस पड़ोस से जानकारी हासिल की मृतका का नाम प्रीटी त्यागी पत्नी अंकित त्यागी बताया जा रहा है पुलिस ने बताया की मृतका ने ग्रह कलह के चलते आत्म हत्या की है शव कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज दिया गया है साथ ही साथ मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर उसके पति अंकित व् उसकी माँ को हिरासत में ले लिया गया है मृतका के दो बच्चे भी बताए जा रहे है जिनमे एक लड़का व् एक लड़की हैं।


देर शाम मृतका के परिजन थाना शहर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है


चुरू में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान ने झुलसाया


चूरू। नौतपा के दूसरे दिन राजस्‍थान के चूरू में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने आज 50 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया है. राजस्थान का चूरू पिछले तीन दिन से लगातार देश में सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा है. चूरू में भीषण गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया. आलम यह है कि सुबह 8 बजे ही यहां सूरज की दहक और गर्म हवाओं ने पारे को 37 डिग्री तक पहुंचा दिया.


आसमान से बरसी आग की बदौलत 11 बजे ही पारा 45 डिग्री पार कर गया. इतना ही नहीं, 2 बजे शहर का तापमान 48 डिग्री और 3 बजते-बजते पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया. सूरज की तपिश और लू की गर्म थपेडों के बीच सडकों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया. आग उगलते सूरज और तप्त धरती से लोग दिनभर बेहाल रहे. यहां धरातल का तापमान 53 डिग्री दर्ज हुआ है.


एडीजी प्रशान्त कुमार समेत दस पुलिस अधिकारी बदले


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके तहत 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं. एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री को हटाकर उनकी जगह प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन, पीवी रामा शास्त्री एडीजी विजिलेंस, अंजू गुप्ता एडीजी पीटीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह आईजी लखनऊ रेंज, दीपेश जुनेजा बने एडीजी कार्मिक, एलवी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी, नीरा रावत एडीजी विमेन पावर लाइन बनीं. साथ ही बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने.


दस रक्त वीरों ने किया रक्त दान

मुजफ्फरनगर । शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


समर्पित युवा समिति द्वारा शहीदों के सरकार श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया जिसमें 10 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता की नई मिसाल पेश की आज की विषम परिस्थितियो मे जब लोग अस्पताल की और जाने से भी घबरा रहे हैं ऐसे में पूरे लॉग डाउन की अवधि में समर्पित युवा समिति के रक्त वीर लोगों की प्राण रक्षा कर रहे हैं इसी क्रम में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में रक्तदान करने वालों में स्वछ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सरदार सतपाल सिंह हंस पाल ,हर्ष पाहुजा , आशीष बाठला, कमल शर्मा, मनोज भाटिया,अमित छाबड़ा, अनिल कुमार,गौरव टंडन, मनीष, ऋषभ, रहे


            इस अवसर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं समर्पित युवा समिति से हितेश आनंद गुलशन अरोरा गुरप्रीत सिंह वह अमित पटपटिया मौजूद रहे


शिक्षक भर्ती आवेदन की तिथि २८तक बढी

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई कर दी गई है। अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई थी। मंगलवार शाम तक 1.35 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 1.46 लाख अभ्यर्थियों ने पास की है। 


दरअसल राज्य सरकार ने मोबाइल नंबर के संशोधन के लिए प्रक्रिया 25 मई को खोली है। इसके चलते कई अभ्यर्थी आवेदन  नहीं कर पाए क्योंकि उनके मोबाइल नंबर बदल गए थे। इस मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए आवेदन पूरा किया जाना है। आखिरी 24 घंटों में वेबसाइट पर बोझ होने के चलते सभी अभ्यर्थी 26 मई तक आवेदन नहीं कर पाए। लिहाजा दो दिन और दिए गए हैं।


उद्योग व्यापार संगठन रजि ने किया भोजन वितरण

 टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l सेवा के 58वे दिन की कड़ी में


 जरूरतमंद लोगों की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था समाजसेवी एव उद्योगपति  शंकर स्वरूप बंसल ,अभिनव स्वरूप बंसल, द्वारा की गयी,


 


भोजन के 225 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह  को सोशल डिसटनसिंग  रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,


 


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी व्यपारियो,पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से यह भोजन सेवा निरन्तर जारी है,भोजन सौपने के दौरान अभिनव स्वरूप,तरुण मित्तल,सतीश कुमार,अभिलक्ष मित्तल,संजीव कुमार उपस्थित रहे।।


कोरोंना योद्धाओं का किया सम्मान

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी अतुल गोयल,पराग अग्रवाल गौरव जैन, द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी  बलजीत सिंह एवं थाना सिविल लाइन प्रभारी  डी के त्यागी एव इनके समस्त स्टाफ का पुष्प वर्षा कर सोशल डिसटनस के साथ सम्मान एव उत्साहवर्धन किया गया


,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस महामारी के समय में दोनों अधिकारियों द्वारा पूरी सेवाभाव से अपने कर्तव्य को अंजाम दिया जा रहा है आज उसी परिपेक्ष में व्यापारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया है 


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  सुनील वार्ष्णेय  को भी सम्मानित किया गया,


इस दौरान शिवकुमार अग्रवाल सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,अनिल सिंघल,अभिनव स्वरूप बंसल,अभिलक्ष मित्तल,विजय मित्तल,अमर महेश्वरी,राहुल गोयल, आदि उपस्थित रहे


वेबिनार के माध्यम से सिखाइ पत्रकारिता

मुजफ्फरनगर । वेबिनार के माध्यम से पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने पत्रकारिता, रंगमंच और फिल्म निर्माण के मूल सिद्धांत जाने। 


आज श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा पत्रकारिता, रंगमंच एवं फिल्म निर्माण एवं निर्देशन के मूल सिद्धांतो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेता, फिल्म मेकर, लेखक और पत्रकार श्री आलोक शुक्ला जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। वेबिनार के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए अलोक शुक्ला जी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र एवं छात्राओं को रंगमंच एवं पत्रकारिता के मुख्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान करते हुए मूल सिंद्धान्तो पर प्रकाश डाला।


उन्होंने पत्रकारिता के विषय पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। यह कोई मनोरंजक कार्य न होकर देश के खास से आम नागरिक तक को देश और विदेशों की सच्ची घटनाओं से जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से सूचित कराने की प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर पत्रकार को निडर होकर, निष्पक्षता के साथ जनहित और राष्ट्रहित मे सच्चाई के साथ रहकर कार्य करना ही प्राथमिकता है। तभी आप एक सच्चे पत्रकार के रूप में अपने आप को समाज में स्थापित कर पाओगे। आज पत्रकारिता देश और समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है क्योंकि बहुत कुछ हो जाने पर भी कलम जिम्मेदार पत्रकारों के हाथ में है, जो अनेको दबाव होने पर भी कलम से समझौता नहीं करते।


थिएटर के विषय में श्री शुक्ला जी ने बताया की यह एक मनोरंजन के साथ-साथ अद्भुत जानकारी प्रदान करने वाला क्षेत्र है। यह एक कला मंच है जो आपकी प्रतिभा को निखार कर जन मानस के समक्ष एक नया स्वरूप प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अपने आस पास की घटनाओं, जीवन के किरदारों, छोटे-बड़ो, बच्चे-बूढ़ो तथा प्रकृति से जितना अच्छे से उनका पर्यवेक्षण करते है उतने ही अच्छे जनसंचारक बन सकते है। फिर चाहे रंगमंच हो, पत्रकारिता हो, जन संबोधन हो, फिल्म हो या अन्य जनसंचार का कोई भी क्षेत्र हो निश्चित ही सफलता मिलेगी।


श्री शुक्ला जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं के सवालों का जवाब बड़े ही प्रभावशाली तरीके से दिया और अपना अनुभव सभी छात्र-छात्राओं के साथ साझा कर अपने छात्र जीवन और संघर्ष काल की बहुत सी खट्टी मीठी घटनाओं को साझा किया। वेबिनार के अंत मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा मुख्यवक्ता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वेबिनार का विषय बहुत विस्तृत है लेकिन अलोक शुक्ला जी ने इस विस्तृत विषय को बहुत ही सहजता से विद्यार्थियों के सम्मुख रख इसके तमाम व्यवहारिक पहलुओं से अवगत कराया है। 


इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष सीए सौरभ मित्तल, ललित कला विभाग की विभागध्यक्षा डाॅ0 रूपल मालिक एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता वैशाली रस्तौगी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता उपस्थित रहे। वेबिनार के आयोजक मंडल में पूर्व छात्र समिति के सदस्य अक्षय शर्मा, हरीश सहरावत, सृष्टि चैधरी एवं नितिन चैधरी के साथ साथ पत्रकारिता संकाय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य विभाग के छात्र-छात्राएं भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे


पानी की बूंद बूंद को तरसे मंडी समिति के कर्मचारी किसान एवं व्यापारी

मुजफ्फरनगर l दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल की एक बैठक हुई जिसमें नवीन मंडी स्थल में खराब पड़े वाटर कूलरो के बारे में गहरा रोष प्रकट किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा की अनेकों बार मंडी परिषद व मंडी समिति को पत्राचार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है उन्होंने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा की मंडी में आने वाले किसान मजदूर व्यापारी पानी के लिए तरस गए हैं मंडी का कोई भी नल व वाटर कूलर चालू नहीं है हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं की अविलंब इन वाटर कुलरो को ठीक कराने के निर्देश जारी करने की कृपा करें पिछले 5 वर्षों से हमारी एसोसिएशन नए वाटर कूलर लगाने की मांग मंडी समिति से कर रही है मगर फंड ने होने की बात कहकर बार-बार इस बात को टाल दिया जाता है इस कारण मंडी में किसानों मजदूरों वे व्यापारियों में भारी रोष है पिछले वर्ष 3 वाटर कूलर अलग-अलग स्थानों पर व्यापारियों ने अपने पैसे से लगाए थे इतना भारी भरकम मंडी शुल्क आने के बाद भी मंडी की यह दुर्दशा है जबकि हाईकोर्ट के आदेश है की मंडी शुल्क का 60 परसेंट रुपया मंडी के व्यापारियों किसानों व मजदूरों की सुख-सुविधाओं पर खर्च करना होगा l


बीमारी है तो घुमाइए फोन डा हाजिर

मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नागरिकों के स्वास्थ्य परामर्श हेतु सरकारी और निजी चिकित्सक मोबाईल के द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान कर रहें है। इसी कडी में मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज, बेगराजपुर के चिकित्सक भी जुड गयें है।


डा0 प्रवीण चोपडा ने बताया कि अभी तक प्रत्येक ब्लाॅक के चिकित्साधिकारियों के साथ ही जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता सहित 13 चिकित्सक मोबाईल के द्वारा प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे है, इनके साथ ही 15 निजी चिकित्सक भी निःशुल्क परामर्श दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे है। इनके साथ ही मुजफ्फरगनगर मेडिकल काॅलेज, बेगराजपुर के जनरल मेडिसन, बाल रोग विषेशज्ञ, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला विशेषज्ञ, टी0बी0 एण्ड चेस्ट रोग विषेशज्ञ, मनोरोग विषेशज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, कम्यूनिटी मेडिसन सहित 12 चिकित्सक प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श मोबाईल के माध्यम से देंगें।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा ने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों मे रहकर ही दूरभाष मोबाइल फोन के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श ले, तथा आकस्मिकता की स्थिति में ही चिकित्सालयों में जायें।


 


जनरल मेडिसन - 7617581042 कम्यूनिटी मेडिसन - 7617581053


बाल रोग विशेषज्ञ - 7617581043 दन्त रोग विशेषज्ञ - 7617581052


जनरल सर्जरी - 7617581044 सइकियाट्री - 7617581051


आर्थोपेडिक - 7617581045 टी0बी0 एण्ड चेस्ट - 7617581050


स्त्री रोग - 7617581046 नेत्र सर्जन - 7617581048


ई0एन0टी0 - 7617581049 स्किन वी0डी0 - 7617581047


खुश खबर : अब मार्निग वाक की मिली आजादी


लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों से आने वाले इच्छुक कामगार और श्रमिकों की सूची लेने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को पत्र भेजने के आदेश दिए हैं। लखनऊ में टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाए। सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में नियमित पेट्रोलिंग की जाए। 


उन्होंने कहा कि विधि तथा औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए। एयरपोर्ट पर दो सवारी तथा एक चालक के लिए टैक्सी की अनुमति दी जाए। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी प्रबंध किए जाएं बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। नगरी इलाकों में प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखा जाए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए।


शादी से मना किया तो कर दी प्रेमिका के माता-पिता की हत्या

सुल्तानपुर। में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते धारदार हथियार से प्रेमिका के माता पिता की सोमवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


 गोसाईगंज अन्तर्गत सलारपुर निवासीनी वंदना ( 23) पुत्री  राम मिलन का प्रेम प्रंसग  लालमनी उर्फ लल्लू निवासी कसमऊ के बीच पिछले चार साल से चल रहा था। लालमणि की तरफ से प्रेमिका के परिजनों पर शादी के लिये बार-बार दबाव बना रहा था। लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने शादी के लिए मना कर दिया। रविवार की रात को लालमनी युवती के घर गया और शादी के लिए कहने लगा, लेकिन जब परिजन शादी के लिए नही माने तो सनकी प्रेमी ने युवती की मां राज कुमारी व पिता राम मिलन को हसिए से ताबड़ तोड़ वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।


घटना के बाद लालमणि मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, एएसपी ग्रामीण शिव राज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर देर रात तक जमा रहे। 


मवाना के मटोरा गांव में बैंक लूटने की कोशिश, गार्ड को गोली मारी

टीआर ब्यूरों l 


मेरठ l हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा। बैंक के गार्ड को मारी गोली कैश लूट कर फरार हो रहे थे बदमाश। बैंक कर्मियों ने हौसला दिखाते हुए छीना झपटी करते हुए कैश बचाया। बदमाश हुए फरार।


 मवाना के भारतीय स्टेट बैंक मवाना से कैश वैन से जैसे ही भारतीय स्टेट बैंक शाखा मटोरा में कैश बॉक्स उतारने का प्रयास किया, उस समय बदमाशों ने की लूटने की कोशिश, कैश वैन चालक ने बहादुरी से बदमाशों को टक्कर मारी, बदमाश कैश बॉक्स छोड़कर भाग निकले, कैश बॉक्स में करीब ₹ दस लाख होने की उम्मीद है


भोपा थाना क्षेत्र के तालाब में मिला 22 वर्षीय महिला का शव।

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l थाना भोपा में 22 वर्षीय महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप।भोपा थाना प्रभारी संजीव दलाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर दो,तीन दिन से घर से गायब थी महिला,मंदबुद्धि बताया जा रहा है महिला को,शादी शुदा,काफी समय से मायके में ही माता पिता के पास रह रही थी महिला,पुलिस ने डेडबॉडी को तालाब से निकाल कर भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी,म्रतक महिला का नाम निक्की,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।


सैम्पल लिए नहीं 9 लोगों को बता दिया कोरोना पॉजिटिव

भदोही। जिले के सरपतहां गांव में संक्रमित अधेड़ की मौत के बाद रविवार को नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब सैंपल ही नहीं लिया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ गई। हालांकि सोमवार सुबह सूची जारी कर जिला प्रशासन ने गलती सुधारी। उधर, सीएमओ ने कहा कि संक्रमित मृतक अधेड़ के परिजनों और ग्रामीणों का मंगलवार को सैंपल लिया जाएगा।


भदोही में रविवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। जिला प्रशासन ने गलती से सभी संक्रमितों को सरपतहां गांव का बता दिया, जहां पहले एक कोरोना संदिग्ध अधेड़ की मौत हुई थी। अधेड़ की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि घटना के पांच दिन बाद भी अब तक सैंपल नहीं लिए गया तो रिपोर्ट कैसे आ गई। उधर, चूक का एहसास होने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह सभी नौ संक्रमितों की सूची जारी की, जिसमें लिखा था कि संक्रमित दूसरे गांवों के थे।


जिले में पान बीड़ी सिगरेट सहित कई चीजों से हटा प्रतिबंध 10. 00 से 4.00 तक खुलेंगी दुकान

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए एक नए आदेश में पान बीड़ी सिगरेट सहित कई अन्य वस्तुओं की बिक्री से प्रतिबंध हटा लिया गया है l किराना की दुकान सुबह 7:00 से शाम 7:00 और पान बीड़ी सिगरेट की दुकाने सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक खुल सकेंगी l स्टेडियम तरणताल सहित कई अन्य जगह से प्रतिबंध हटा दिया गया हैlजनपद में किरयाना की दुकानों का समय बदला, अब बीडी सिगरेट की दुकानें भी खुल सकेंगी


 जनपद में बीडी-सिगरेट की दुकानें प्रातः दस बजे से दोपहर चार बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी प्रकार अन्य दुकानों के समय में भी बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि सायं सात बजे से सुबह सात बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूरी तरह से निषि( रहेगा, जबकि आवश्यक गतविधियां जारी रहेंगी। इसी के साथ किरयाना की दुकानें प्रातः सात बजे से सायं सात बजे तक प्रतिदिन खोली जा सकेंगी। बीडी एवं सिगरेट की दुकानें प्रतिदिन प्रातः दस बजे से सायं चार बजे तक खोली जा सकेंगी। स्पोर्ट स्टेडियम स्पोर्ट काम्पलैक्स प्रतिदिन सात बजे से नौ बजे तक खेलने के लिये खोला जा सकेगा, परन्तु इस दौरान दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की अनुमति होगी। फोटो स्टेट, जिरोक्स एवं डिजीटल प्रिंटिंग की दुकानें 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोली जायेंगी। ईकाॅमर्स नाॅन एसेन्सल गुड् की दुकानें प्रतिदिन खुल सकेंगी। फोटो स्टेट, जिरोक्स एवं डिजीटल प्रिंटिंग की दुकानें प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक खोली जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि घरों में काम करने वाले सहायक प्रातः सात बजे से सायं सात बजे तक काम कर सकते हैं।


वॉच एंड क्लॉक एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का हुआ गठन

 


मुजफ्फरनगर l वॉच एंड क्लॉक एसोसिएशन द्वारा अपनी इकाई का गठन किया सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अपनी इकाई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर से संबद्ध किया सभी व्यापारी एकत्र होकर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के प्रतिष्ठान नवीन मंडी स्थल पर पहुंचे व्यापारियों ने अपना विश्वास प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के नेतृत्व में व्यक्त किया तथा कहा कि हम सभी व्यापारी आपके नेतृत्व में विश्वास करते हैं प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जो विश्वास आपने मेरे व्यापार मंडल में व्यक्त किया है आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा उन्होंने सभी व्यापारियों का स्वागत भी किया तथा उन्हें जिले नगर और युवाओं की टीम की भी जानकारी दी तथा इस इकाई को अपने व्यापार मंडल में शामिल कर लिया तथा कहा कि आज हमारा परिवार और बड़ा हो गया तथा सभी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा तथा सभी का धन्यवाद दिया 


 *इकाई में पदाधिकारी इस प्रकार चुने* *गए*


दीपक कुमार जैन (अध्यक्ष)


लक्की ग्रोवर (महामंत्री)


एनुअल अंसारी( कोषाध्यक्ष) चुने गए


कमिश्नर व डीआईजी ने किया बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण


टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l पुलिस आयुक्त संजय कुमार सहारनपुर, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर, डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना पाजिंटिव मरिजो हेतु बनाये गये सेन्टर मेडिकल कालेज बेगराजपुर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा कोरोना मरिजो हेतु की गयी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणो को मरिजो के उपचार हेतु आवश्यक सामग्री के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


 


 


तीतावी मिल ने किया मिल बंद का नोटिस चस्पा

 


 


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l किसानों की राजधानी क्षेत्र में आने वाली तितावी आई पी एल शुगर मिल ने 28-05-2020 को मिल गेट पर बंद का नोटिस चस्पा कर दिया है।मिल महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया की प्रयाप्त मात्रा में गन्ना की उपलब्धता न होने के चलते मिल को आर्थिक नुकसान हो रहा है।अतः जिन किसानों के खेत मे गन्ना खड़ा है वह 28 तक मिल में ले जाए ओर पेराई करवाये,28 के बाद किसानों का गन्ना नही लिया जाएगा


 


 


वही भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लाठियांन ने किसानों को कहा है कि जिन किसानों के पास गन्ना खेतो में खड़ा है ओर मिल कि परची नहीं है वे किसान जितना भी गन्ना है अपने ट्रॉली ओर बुग्गी में भरकर खड़ी कर ले दोपहर से कल फ्री की परचियां उपलब्ध करा दी जाएंगी जिससे सभी किसानों का गन्ना तितावी मिल में तूल जाएगा


 


न्यायालय परिसर खुलने पर एसएसपी ने किया निरीक्षण तथा फोर्स की ब्रीफिंग


 


टीआर ब्यूरों l 


  मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा जनपद के *न्यायालय परिसर का पुलिस बल के साथ भ्रमण* किया गया तथा *न्यायालय परिसर में लगी डियुटियों का निरीक्षण* करते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को कोरोना वायरस से *स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश* भी दिये गए। एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को *मुख्यतः निम्न व आवश्यक* नियम के पालन करने हेतु कहा गया है 


     1 . प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में *सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता* हो तथा कोरोना से बचाव हेतु किसी भी पुलिसकर्मी के पास उपरोक्त जरुरी सामान की कमी न हो।


      2. सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर *साबुन से धोने/सेनिटाईज करने* हेतु सभी पुलिककर्मियों को निर्देशित किया गया।


 


  ◆ पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत करते हुए सभी को *न्यायालय परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों* के सम्बन्ध में भी मुख्यतः बातें बताई गई है 


 


★ कोई भी व्यक्ति *बिना मास्क के न्यायालय परिसर* में प्रवेश नहीं करेगा 


★ जो व्यक्ति न्यायालय परिसर के अन्दर है, वो *अनावश्यक नहीं घूमेगा, जिस व्यक्ति का कार्य सिर्फ वही* जाएगा।


 न्यायालय परिसर के अन्दर व्यक्ति इकठ्ठा होकर जमावड़ा नहीं बनायेगें 


 कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर के अन्दर अनावश्यक वाहन का प्रयोग नहीं करेगा।


न्यायालय परिसर के अन्दर सभी व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज दूरी) का पालन किया जाए।


                    


 


 


 


  


अपडेट :-जिले में मिले 4 ओर कोरोंना पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोंना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है l इसी कड़ी में आज आई रिपोर्ट में 4 नए पॉजिटिव मिले है lमें ग्राम dadhedu निवासी एक श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैl  जिसके बाद जिले में positive की संख्या 25 हो गई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ परवीन चोपड़ा ने यह जानकारी दी lजनपद मुजफ्फरनगर में आज 83 सैंपल की जांच आइ है जिसमें 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वई जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर टोटल 25 कोरोना पोजिटिव मरीज हो गए जो 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के इंसुलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है l


जिलाधिकारी selva kumari j ने ट्विट कर बताया कि ये सभी आप्रवासी हैं l


व्यापारियों ने जिलाधिकारी के आदेश रखे ताक पर 10:00 बजे से पहले खुला बाजार

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl शहर सहित  ग्रामीण इलाकों में भी  बाजार  आज सुबह  10:00 बजे से पहले ही  खुले  दिखाई दिए भोपा रोड सहित  शहर व ग्रामीण अंचलों में कई जगह  व्यापारियों ने  जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रखते हुए अपनी दुकानों को  खोल दिया  जबकि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में  सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाजार  खोले जाने की अनुमति दी गई थी l इस दौरान भोंपा में एक रोड़ी ,सीमेंट व्यापारी जो अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा ,नही कर रहा लोकडाउन का पालन ,कई कई बार भोपा पुलिस ने चेतावनी भी दी पर नही पड़ रहा कोई फर्क,अपने आपको पुलिस प्रशासन से भी शायद ऊपर मान रहा है वे रोड़ी,सीमेंट व्यपारी।


       भोपा में बिजली घर के सामने एक रोड़ी व सीमेंट व्यापारी को नही पुलिस प्रशासन का डर ,जिलाधिकारी मोहदया के दुयारा सीमेंट व रोड़ी की दुकान का समय 10 से 4 बजे तक निर्धारित किया था लेकिन यह व्यापारी सुबह दिन निकलते ही ओर देर शाम तक अपनी दुकान खोल कर बैठ जाता है और बिना किसी सोशल डिस्टेंस के दुकान पर भीड़ लगाकर रखता है और तो और दबंगई दिखाते हुए सड़क पर रोडी डालकर बेच रहा है कई बार भोपा पुलिस दुयारा कड़ी चेतावनियों का भी इस व्यापारी पर कोई असर नही ।


      क्या इस व्यापारी ने अपने आप को शासन और प्रशासन से भी ऊपर मान लिया l


प्राइवेट लैब का बड़ा खेल नेगेटिव को दिखाया पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l


मेरठ l जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने पकड़ी मॉडर्न लैब की बड़ी लापरवाही 


 


स्वस्थ लोगों की जान से किया जा रहा था खिलवाड़


 


पिछले दो दिनों में मॉडल लैब से जो 8 सैम्पल पॉजिटिव आए थे, उसमें से 6 सैम्पल सरकारी लैब की जांच में निगेटिव निकले 


 


जिलाधिकारी द्वारा मॉडल लैब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए शासन को संस्तुति भेजी ग ई।


79 श्रमिकों को राशन देकर भेजा घर

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l 18 लोगों की पुल टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो एसडी ग्लोबल इंटर कॉलेज निराना में कवारेंटन किए गए थे वहीं एसडीएम सदर दीपक कुमार ने 79 श्रमिको को राशन किट देने के बाद उनको होम कवारेंटन के आदेश दिए और कहा कि वे 14 दिनों तक अपने घर में ही होम कवारेंटन रहेंगे उसके बाद उन्हें उनके घरों को रवाना कर दिया गया 


अवैध संबंधो के चलते प्रवासी परिवार के 9 सदस्यों की हत्या

हैदराबाद. वारंगल में अवैध संबंध के कारण दो महिलाओं और एक 3 साल के बच्चे सहित 9 लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की माने तो मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है.


तेलंगाना के वारंगल में 9 प्रवासियों की हत्या के राज से पर्दा उठ गया है. सोमवार को वारंगल के सीपी वी. रविंदर ने बताया कि अवैध संबंध के कारण दो महिलाओं और एक 3 साल के बच्चे सहित 9 लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिस की माने तो मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है.


सीपी वी. रविंदर का कहना है कि मुख्य आरोपी की पहचान बिहार के एक संजय कुमार झा के रूप में की गई, जिसने तीन अन्य की मदद से 9 लोगों की हत्या कर दी और उनके शवों को एक खेत के कुएं में फेंक दिया. संजय ने बिहार के याकूब, मोहन और मनकोस की मदद से एक मजदूर को मार डाला.


पुलिस की माने तो संजय ने पड़ोसी बंगाली प्रवासी परिवार और दो अन्य बिहारी प्रवासियों की हत्या की. पिछले हफ्ते बुधवार की रात बंगाली परिवार के मुखिया मकसूद द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी में सभी को जहर पिलाया गया. बाद में सभी 9 शवों को सुप्रिया कोल्ड स्टोरेज के परिसर में स्थित कुएं में फेंक दिया.


संजय कुमार झा का मकसूद की बेटी बुशरा के साथ अवैध संबंध था, जो तलाकशुदा थी और 3 साल के बच्चे की मां थी, लेकिन पिछले कुछ समय में बुशरा दो अन्य बिहारी युवकों श्रीराम कुमार और श्याम कुमार के साथ घुलमिल गई थीं, जो मकसूद के साथ ही काम करते थे.


बुशरा के बदले रूख से गुस्साए संजय कुमार झा ने कथित तौर पर साजिश रची और मकसूद के पूरे परिवार और दोनों बिहारी युवकों की हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ट्रेन में नहीं मिला दूध, चार साल के मासूम की मौत

मुजफ्फरपुर. ट्रेन से यहां पहुंचे दो प्रवासियों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक चार साल का बच्चा और 30 साल की महिला शामिल है. जीआरपी ने दोनों की मौत ट्रेन में होने की बात बताई है. पहली मौत चार साल के मासूम इरशाद की हुई. दरअसल, बेतिया के चनपटिया का निवासी मोहम्मद पिन्टू अपने परिवार के साथ दिल्ली में काम करता था. लॉकडाउन के बाद वो आनन्द विहार-दानापुर एक्सप्रेस से पटना पहुंचा और वहां से सीतामढी जाने वाली ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचा.


पिन्टू ने बताया कि ट्रेन में दूध नहीं मिलने से बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगा और मुजफ्फरपुर आते-आते उसकी मौत हो गई. पिन्टू ने जोर देकर कहा कि उसके बच्चे की मौत समय पर दूध न मिलने पर भूख से हुई है. बच्चे की मौत पर उसकी मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुजफ्फरपुर में जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई के बाद एम्बुलेंस से पूरे परिवार को बच्चे के शव के साथ घर भेज दिया. मरने वाली दूसरी महिला तीस साल की अर्बीना खातून हैं. व‍ह अपनी बहन के साथ अहमदाबाद में रहती थीं.


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...