मंगलवार, 26 मई 2020

पानी की बूंद बूंद को तरसे मंडी समिति के कर्मचारी किसान एवं व्यापारी

मुजफ्फरनगर l दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल की एक बैठक हुई जिसमें नवीन मंडी स्थल में खराब पड़े वाटर कूलरो के बारे में गहरा रोष प्रकट किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा की अनेकों बार मंडी परिषद व मंडी समिति को पत्राचार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है उन्होंने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा की मंडी में आने वाले किसान मजदूर व्यापारी पानी के लिए तरस गए हैं मंडी का कोई भी नल व वाटर कूलर चालू नहीं है हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं की अविलंब इन वाटर कुलरो को ठीक कराने के निर्देश जारी करने की कृपा करें पिछले 5 वर्षों से हमारी एसोसिएशन नए वाटर कूलर लगाने की मांग मंडी समिति से कर रही है मगर फंड ने होने की बात कहकर बार-बार इस बात को टाल दिया जाता है इस कारण मंडी में किसानों मजदूरों वे व्यापारियों में भारी रोष है पिछले वर्ष 3 वाटर कूलर अलग-अलग स्थानों पर व्यापारियों ने अपने पैसे से लगाए थे इतना भारी भरकम मंडी शुल्क आने के बाद भी मंडी की यह दुर्दशा है जबकि हाईकोर्ट के आदेश है की मंडी शुल्क का 60 परसेंट रुपया मंडी के व्यापारियों किसानों व मजदूरों की सुख-सुविधाओं पर खर्च करना होगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...