बुधवार, 27 मई 2020

जिला बदर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाl आरोपी सहित 30 गिरफ्तार

 


टीआर ब्यूरों l 


शामली l जिला बदर गोकश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया l


सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया l


हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूटे गए हैं l


सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी फोर्स ने जिला बदर गोकश समेत 30 लोगों को लिया हिरासत में लिया है 


45 नामजद तथा 90 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l


बीती रात भी इसी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव हुआ था l


पुलिस की लागातार दबिश जारी है l


झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना का मामला बताया जा रहा है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...