शुक्रवार, 29 मई 2020

माँ की कोख बन गई मासूम की कब्र घर अस्पताल दोनों ने विदेश से आई गर्भवती को ठुकरा दिया

मंगलौर. वंदे भारत फ्लाइट से लौटी गर्भवती महिला को पहले अपार्टमेंट और फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में एंट्री नहीं दी गई. इलाज न मिल पाने के कारण कोख में ही बच्चा मर गया.


बताया जा रहा है कि वंदे भारत मिशन के तहत एक गर्भवती महिला की देश में वापसी हुई. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद वह मंगलौर स्थित अपने अपार्टमेंट में जाने लगी तो अपार्टमेंट एसोसिएशन ने एंट्री देने से ही मना कर दिया है. इस अपार्टमेंट में महिला का पूरा परिवार रहता है.


इसके बाद महिला एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने पहुंची, लेकिन हॉस्पिटल ने विदेश से वापसी की बात सुनते ही महिला का इलाज करने से मना कर दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल की इस अमानवीयता का खामियाजा महिला को उठाना पड़ा और बाद में उसकी कोख में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...