गुरुवार, 28 मई 2020

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत पांच घायल

टीआर ब्यूरों l



 


 मुजफ्फरनगर l पुरकाज़ी की धमात गंग नहर पर एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो कार नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई, और स्कार्पियो कार नहर के दूसरे किनारे पर खाई में जा गिरी। कार में सवार छह युवक घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पांच युवक भी घायल हो गए।


गुरुवार की सुबह हरियाणा के फरीदाबाद से स्कॉर्पियो कार में सवार 6 दोस्त हरिद्वार जा रहे थे, सुबह 8ः00 बजे जब पुरकाजी की धमात गंग नहर के निकट पहुंचे तो गाड़ी की अधिकतम स्पीड होने के कारण सामने एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो कार का संतुलन खराब हो गई और पटरी पर पलट गई। स्कार्पियो कार ने तीन पलटे खाए। और कार वह पलटते पलटते धमात गंग नहर की दूसरी पटरी की ओर खाई में जा गिरी। अगर कार नहर में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन दूसरी साईट पलटने से उसमें सवार 6 युवक घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलो को उठाकर पीएचसी भेजा जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर मोनू ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। और योगेंद्र, मनजीत, दीपू ,अतुल, पुनीत, का उपचार किया गया। पुलिस ने मोनू के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संभवत गाडी को अतुल चला रहा था। पुरकाजी कोतवाल ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नही आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


-मतृक का अंडो का था हरियाणा में कारोबार


मतृक के परिचित मित्र ने बताया कि मोनू के दो छोटी छोटी बच्चियां है और मोनू हरियाणा में अंडो का कारोबार करता था। मोनू की मौत के बाद उसके परिवार पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...