मुजफ्फरनगर l इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर ने रोटरी इनरव्हील भवन मे होली का रंगरंग कार्यकम उत्सव रूप मे मनाया। जिला 310 की चेयरमैन संतोष शर्मा जी उत्सव की मुख्य अतिथि थी। क्लब अध्यक्ष स्मृति गोयल जी ने होली का हार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया ।आज के कार्यकम मे PDC डॉ दीप्ति अग्रवाल जी, सचिव सपना सिंघल जी, क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्य व IWC मुज़फ्फरनगर VANI क्लब की युवा पीढ़ी के सदस्य भी उपस्थित थे। क्लब के कर्यक्रम का संचालन डॉ रिंकू स गोयल ने बड़ी ही रूचि पूर्वक रूप से किया। अनेक प्रकार के नृत्य से भवन करतल धवनि से गूंज रहा था। कान्हा जी और राधा रानी के साथ हर्षउल्लास के साथ गुलाल वह फुलो की होली खेली। नृत्य, कविता व संगीत के माध्यम से सभी को नारी शक्ति, दहेज प्रथा व शिक्षा जैसे गम्भीर विषयो का संदेश दिया ।अध्यक्ष स्मृति गोयल जी ने अगामी टीम की सदन मे घोषना की जिसमें डॉ रिंकू स गोयल अध्यक्ष, मीनाक्षी मित्तल जी सचीव, अलका कुच्छल जी कोशाद्यक्ष और अंचल जी आईएसओ बनेगी। साथ ही VANI क्लब के सदस्यों से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम के अंत में अगले माह के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी गई।
रविवार, 21 मार्च 2021
राजवँश समाज द्वारा किया गया होली मिलन कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर l लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा बड़ी धूम धाम से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता राजकुमार गोयल अध्यक्ष और संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा किया गया।
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी राजवंश शिरोमणि रंजन मित्तल एड.,इंजिनियर रजत गुप्ता,वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप रहे ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चंद गुप्ता एड,योगेश कुमार पूर्व ओ एस डी जिलाधिकारी,इंजिनियर मधुकर श्याम रहे।
सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण और उनके सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
अध्यक्ष राजकुमार गोयल और महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने मुख्य अतिथि गण को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया फिर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यकर्म पेश किए गए,सभा के सर्वश्रेष्ठ गायन की प्रतियोगिता हुई जिसमें अमित मोहन को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरूस्कार दिया गया बच्चो द्वारा कृष्ण जी का मनोहारी नृत्य पेश किया गया,वरिष्ठ सभा के नागरिक का सम्मान आदर्श को दिया गया।
वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप ने गाना सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और होली कि शुभकामनाए दी।
कार्यकर्म मै वैश्य सभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,कदीमी सभा के महामंत्री पवन बंसल,युवा वैश्य नेता विश्वदीप गोयल,सभासद प्रतिनिधि रोहित तायल को भी वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियो तथा सभा के पदाधिकारियों द्वारा परफॉर्म करने वाले बच्चो को पारितोषित उपहार भेंट किए गए।
अभय गोयल द्वारा गिफ्ट बांटे गए।
महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने मुख्य अतिथि गण और विशिष्ठ अतिथिगण का धन्यवाद अदा किया गया तथा मोमेंटो भेट किए और कहां होली का त्योहार रंगो का त्योहार है हमे सबको इसी प्रकार एक जुट होकर प्यार के साथ होली का त्योहार मनाना चाहिए ।
अंत मै सबने फूलो की होली खेली
कार्यकर्म मै मुख्य रूप से महिला अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता,मंत्री दीपाली अग्रवाल,बिंदिया गुप्ता,अनीता राजवंशी,वीनू एरन,सुनीता एरन,भावना गुप्ता,नेहा गुप्ता,रश्मि गुप्ता,प्रभा गुप्ता,शशि गुप्ता,दीपा गुप्ता,पंकज राजवंशी,कुलदीप गुप्ता,राजेंद्र गर्ग,योगेश गुप्ता,मुकेश गोयल,सौरभ मित्तल,राहुल गोयल,विपिन गुप्ता,अमित मोहन ,प्रियांशु ,बबलू भाई,नीरज गुप्ता,अमित गुप्ता एड,राजेंद्र गुप्ता,अंकुर गुप्ता,कुलदीप कंसल, अभेय गुप्ता,अजय गुप्ता आदि सैकड़ों राजवंश बन्धु मोजूद रहे।
अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह संपन्न
मुजफ्फरनगर ।अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ नई मंडी बड़ी धर्मशाला में संपन्न हुआ होली मिलन की मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अग्रवाल (चेयरमैन नगरपालिका) रही उन्होंने होली मिलन में आयोजित भजन संध्या में )भजन सुनाएं व सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी महासभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल व महामंत्री रोमा अग्रवाल व मोनिका गोयल ने सभी अतिथियों स्वागत किया महासभा की काफी महिलाओं ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में राधा कृष्ण का सुंदर नृत्य कराया गया तथा फूलों की होली खेली गई इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत कर समा बांध दिया कार्यक्रम में नीलिमा अग्रवाल मधुकर क्रोम अग्रवाल प्रिया गोयल मोनिका गोयल अनिता गोयल साध नगर सुभाष अग्रवाल राधा गर्ग साधना कुशल मीनाक्षी मित्तल असला बिंदल सपना सिंगर स्वाति अग्रवाल रेनू गुप्ता पारुल प्रियंका लतिका आदि भारी संख्या में उपस्थित हुई इसके बाद सभी ने चाट का रसास्वादन किया
मंसूरपुर मिल में हादसा. वेल्डिंग कर्मचारी की मौत
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर चीनी मिल में वेल्डिंग करते वक्त ऊँचाई से गिर कर एक मिस्त्री की मौत हो गई। घटना के बाद मिल प्रशासन ने गम्भीर घायल मिस्त्री को बेगराज पुर स्थित मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया।
तेवड़ा गांव निवासी मिस्त्री आबिद (28) पुत्र सादा रविवार शाम मंसूरपुर चीनी मिल में बड़ी ऊंचाई पर वेल्डिंग कार्य कर रहा था। अचानक वो ऊँचाई से नीचे गिर गया। गम्भीर घायल युवक को मिल प्रबंधन ने तत्काल बेगराज पुर मेडिकल में भर्ती कराया। आबिद के भाई सलमान और जावेद ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोप है बिना सुरक्षा इंतजाम के उनके भाई से बड़ी ऊँचाई पर वेल्डिंग कार्य कराया जा रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ।
हँसी और ठहाकों के बीच होली पत्रिका अमर अंधेरा का विमोचन
मुजफ्फरनगर। होली की पत्रिका अमर अंधेरा के विमोचन में आज हंसी ठहाका के जबरदस्त रंग बिखरे। राजनीतिक जीवन से लेकर सामाजिक संस्थाओं तथा अधिवक्ता संगठनों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम के अतिथियों में रत्न गुरू केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक सपा अध्यक्ष प्रमोद त्यागी जिला में सिविल बार संघ के अध्यक्ष व सचिव वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप तथा अन्य लोग शामिल हैं। सिविल बार एसोसिएशन हाल में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर कविताओं तथा चुटकुलों की यह महफिल करीब 1 घंटे से अधिक समय तक चली। इस दौरान सभी लोग हंसी और होली की मस्ती के रंग में डूबे रहे। सभी अतिथियों ने शानदार चुटकुले और व्यंग्य सुनाकर लोगों का मन जीत लिया। डॉक्टर संजीव बालियान ने इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसा मौका होता है जब तमाम राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों के लोग एक मंच पर बैठे नजर आते हैं। राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर अपनी मस्ती के लिए मशहूर है और यह आयोजन इसकी एक मिसाल है। विधायक उमेश मलिक में सभी को होली के उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली आपसी सद्भाव बढ़ाने और मेलजोल का पर्व है। अतिथियों का स्वागत सब्जी की मालाओं से किया गया। उनके द्वारा अमर अंधेरा का विमोचन किया गया।
ऋषिराज राही तथा संतोष शर्मा संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सचिव बिजेंद्र मलिक जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कलीराम व सचिव अरुण शर्मा राकेश कौशिक विनय अरोरा कर्षण गोपाल अत्रि गोपाल मोहन गौड प्रदीप शर्मा कमलकांत अनिल लोहिया राजीव शर्मा अनिल जैन सुशील कुमार बंटी सुनील कुमार मिर्ची विपिन कुमार त्यागी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को हनी ट्रैप में फंसाने वाली कौन?
मुजफ्फरनगर। जिले के निवासी युवा भाजपा नेता से फेसबुक पर बातें करते हुए उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने वाली युवती की तलाश की जा रही है । इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का दबाव बनाया गया तो पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवा भाजपा नेता कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर ऑनलाइन था। इसी दौरान एक युवती ने ऑनलाइन आते हुए उसके साथ वीडियो चैटिंग शुरू कर दी। युवती ने भाजपा नेता के साथ अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं और उसे बातों में उलझाकर उसके कपड़े उतरवा लिए।
इसी दौरान युवती ने भाजपा नेता की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। अब भाजपा नेता के व्हाट्सएप पर युवती के साथ रिकॉर्ड की गई अश्लील क्लिप भेजकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही है।
पीड़ित ने मामले में फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ करते हुए फर्जी व अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि ऑनलाइन चेटिंग के दौरान युवक की अश्लील वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर ली गई थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर अब उससे रुपयों की मांग की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल के माध्यम से मामले का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले दो निहंग मुठभेड़ में मारे गए
तरन तारन (पंजाब)। जिले के एक गांव में दो निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों निहंगों की पहचान महताब सिंह और गुरदेव सिंह के रूप में की गई। वे महाराष्ट्र के नांदेड़ में हत्या के एक मामले में वांछित थे।
डीआईजी तरनतारन ने बताया कि नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) पुलिस ने तरनतारन पुलिस को सूचना दी कि दो निहंग सिख एक 'कारसेवक' की हत्या करने के बाद नांदेड़ साहिब से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों के मोबाइल की लोकेशन से उनके सुरसिंह गांव में होने का पता चला। इसके बाद नांदेड़ पुलिस ने पंजाब पुलिस को सतर्क कर दिया था और दो थाना प्रभारियों के एक दल को उन्हें पकड़ने के लिए भेजा गया था।
जिले में मिले आज मिले 5 कोरोना के मरीज़
मुजफ्फरनगर l जिले में 5 कोरोना के मरीज़ मिले l
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज जनपद में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में इंदिरा कॉलोनी से एक, संगम विहार से एक, पचेंड़ा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि सात को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 58 हो गई है।
देश की संसद में पहुंचा कोरोना, अध्यक्ष ओम बिरला मिले कोरोना पॉजिटिव
देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है l
दिल्ली एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें निगरानी में रखने के लिए 20 मार्च को एम्स कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया और अब वह बेहतर हैं।
नई मंडी पुलिस ने पकड़े 5 वाहन चोर, 3 करोड़ की कीमत के वाहन बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से 9 वाहन बरामद किये हैं। बरामद किये वाहनों की कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। शातिरों ने आस-पास के कई राज्यों से वाहनों को चोरी किया था। आरोपी वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात बनाकर उन्हें कम दामों पर लोगों को बेच देते थे। इस तरीके से वह दिन दोगुनी और रात चौगनी कर रहे थे। आखिर चोर की मां कब तक खैर मनायेगी, इस कहावत को चरितार्थ करते हुए नई मंडी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। शातिरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अंदेशा है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जायेंगे। Also Read - किसान की हत्या में ईटों के साथ किया था गन्नों का भी इस्तेमाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अलर्ट है। आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नई मंड़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर राजू होटल के पास से 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 9 वाहन बरामद किये है, जिसमें, टाटा ट्रक 10 टायरा नंबर UK 08 CA 4206, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर PB 13 BF 0940, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर PB 03 BE 8609, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर UP 12 BT 3871, टाटा ट्रक नंबर UP 15 ET 0938, टाटा ट्रक नंबर UP 12 BT 3947, 1 कार बुलेरो पिकअप नंबर PB 19 M 1144, 1 कार सेवरलेट सेलोन नंबर DL 4C AD 4995, 1 टाटा छोटा हाथी नंबर UP 12 T 4759, 2 नीले डिब्बी में 36 पंच, 2 रेती, 4 रेगमाल, 1 छोटी हथौडी, 1 बडी हथौडी, ग्राईन्डर, 1 RC नंबर RJ 09 GC 2139 शामिल है।
तितावी थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा में मामूली विवाद पर हुई बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर l 2 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है lइसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व तितावी थाना क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा के जंगलों में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद में अनुज पुत्र ओमपाल की ईटों व गन्ने से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी l इस मामले में सीओ बढ़ाना गौतम ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया है जिसमें हत्यारे गुड्डू उर्फ आदित्य पुत्र सतेंद्र उर्फ सतवीर निवासी काज़ीखेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
योगी के 4 सालों के विकास कार्यो का मंत्री ने किया बखान
मुजफ्फरनगर l योगी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कई विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर विधानसभा में 4 वर्षों में 16 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं, क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, ईओ हेमराज सिंह सहित भारी संख्या में भाजपाई ओर अन्य लोग मौजूद रहे
आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में हस्ताक्षर अभियान, केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र सौंपा
मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग में चल रहे सीवरेज से जुडे आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में आज सैंकडों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया ओर बाद में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से मिलकर उन्हें हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र सौंपा। डॉ0 संजीव बालियान ने कहा है कि वह इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे।
कंपनी बाग में चल रहे सीवरेज से जुडे आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में आज सैंकडों लोगां ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। बाद में बडी संख्या में कंपनी बाग में भ्रमण करने वाले लोगां ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के निवास पर पहुंचकर उन्हें लोगां के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने कहा कि पूरे शहर में लोगां के पास भ्रमण तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए एकमात्र स्थान है, लेकिन आईपीएस प्लांट के निर्माण के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। यह हजारों लोगां के जीवन व स्वास्थ्य से जुडा सवाल है। नागरिकों ने लगातार सिमटते जा रहे कंपनी बाग के दायरे को लेकर भी चिंता व्यक्त की।
केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने पूरी गंभीरता से नागरिकों की बात सुनी। उन्होने कहा कि वह प्रदेश सरकार के मंत्री व शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का उचित समाधान कराएंगे। इस दौरान अमरीश चौधरी, जी आर खान, जितेन्द्र चौधरी, योगेश कुमार एडवोकेट, नवीन खाटियान सेठ, जगमेर सिंह पंवार, देवी दयाल शर्मा, अतुल हसन एडवोकेट, अनिल तायल, अनिल वर्मा, विजय माहेश्वरी, श्रवण कुच्छल, सरदार सिद्दीकी, राशिद अहमद, सरवर अली, मोहम्मद जीशान, सईद अहमद, मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, अनिल कुमार गुप्ता, राधेश्याम विश्वकर्मा, कन्हैया बंसल, पुनीत अग्रवाल, अजय कुमार, गोपाल कृष्ण, अनिमेष वर्मा, विनय वर्मा, संजय वर्मा, पुनीत वर्मा, अरविंद त्यागी, जयपाल वर्मा, सुरेश चंद जैन, दिवाकर शर्मा, नवाब सिंह, अंकित कुमार, ओम प्रकाश, शैलेंद्र मलिक, चेतन, डॉक्टर मुकेश आदि सहित बडी संख्या में कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिक मौजूद रहे।
शिव चौक पर हरियाणवी कलाकारों का सम्मान
मुजफ्फरनगर l गत देर रात्रि धाकड़ छोरा उत्तर कुमार अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने वाली अदाकारा कविता जोशी, देहाती फ़िल्म कलाकार विकास बालियान आदि का मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर झांसी रानी उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने भव्य स्वागत किया।
और उन्हें श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के चित्र वाली जड़ित अलौकिक तस्वीरें भेंट कर कृतार्थ किया।
इस अवसर पर विक्की चावला, हरप्रीत सिंह, सन्नी, संजय मदान, नदीम अंसारी, नमन गर्ग समेत कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।
उत्तर कुमार ने कहा यहाँ आकर हमेशा शिवजी के प्रति अगाध श्रद्धा उत्पन्न होती है।
वही माता सीता का किरदार निभाने वाली उत्तराखंड की बेटी कविता जोशी ने कहा कि माता जानकी का किरदार निभा कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने महसूस किया कि माता सीता हिंदुस्तान के सभी नारियों के लिए एक आदरणीय व्यक्तित्व हैं और रहेंगी।
इस अवसर पर मोनू धनकड़, जॉली कुमार, बिजेंद्र, गुड्डू बलिवान, सचिन धनगढ़, आकाश राठी, टीटू बोपडा, सचिन आदि साथ थे।
हरियाणवी कलाकारों ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर l राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धाकड़ छोरा उत्तर कुमार और अयोध्या की रामलीला की सीता और हरियाणवी फ़िल्म इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा कविता जोशी, विकास बालियान व अन्य साथिगणो की मंत्री जी से भेंट वार्ता हुई।
मुख्यमंत्री के समक्ष देहाती फ़िल्म इंडस्ट्री के भविष्य, फैलाव, समस्याएं आदि को शीघ्र रखने की बात मंत्रीजी ने कही
और कहा देहाती फिल्में बड़ा संदेश देती है। ये फिल्में अपनी ही कहानी कहती नज़र आती है। ग्रामीण अंचल के रहन सहन संस्कृति को जीवंतता देती है। फूहड़ता, नग्नता नही परोसती। उन्होंने कहा बन रही फिल्म सिटी से देहाती फिल्मों को भी नए आयाम मिलेंगे।
गूंज गया डंका, किसान तेरी कौन सुनेगा गीत की भी कपिल देव अग्रवाल ने काफी प्रशंसा की।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सुमित मलिक ने सौंपा डीपीआरओ को ज्ञापन
मुजफ्फरनगर । जिला राज पंचायत अधिकारी को सुमित मलिक द्वारा दिए गए एक प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 642 ग्रामीण सफाई कर्मचारी है जो ग्रामीण क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। अपनी सुविधाओं के अनुसार सरकारी दफ्तर सरकारी आवास पर ड्यूटी दे रहे हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है जहां एक और
कोविड-19 के चलते ग्रामीण क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्देश दिए गए थे कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण सफाई कर्मचारी सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सरकारी विद्यालय सरकारी अस्पताल नाले नाली सार्वजनिक स्थल सभी पर सफाई अभियान चलता रहना चाहिए लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी सरकारी दफ्तरों सरकारी आवासों पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। तनखा का गलत तरीके से हरण हो रहा है जबकि नियम अनुसार तनख्वा का हरण सफाई कर्मचारी का वेतन शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर संबंधित ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर तथा संबंधित सहायक विकास अधिकारी (प्र०) की संस्तुति के आधार पर हरण किया जाता है। सुमित मलिक की आरटीआई के पत्रांक 1256 से जानकारी प्राप्त हुई थी कि जनपद में 642 ग्रामीण सफाई कर्मचारी है जनपद में ग्रामीण सफाई कर्मचारी की तनखा का फर्जी तरीके से हरण होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है क्योंकि जनपद में आरटीआई के माध्यम से विभाग के द्वारा जानकारी दी गई थी कि चयन समिति के द्वारा जारी सफाई कर्मचारी की सूची कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। जब सफाई कर्मचारी की सूची कार्यालय में उपलब्ध नहीं है तो तनख्वाह का हरण किस प्रकार हो रहा है। गांव पीनना में 4 सफाई कर्मचारी है लेकिन 4 सफाई कर्मचारी में कोई जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत हैं कोई अन्य जगह पर जहां एक ओर सरकारी विद्यालय का शिक्षा संस्थान शुरू हो चुका है। साफ सफाई पर सरकार का विशेष ध्यान है लेकिन ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाते इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। पीनना और बचन सिंह कालोनी गांव के अंदर से एक बड़ा गंदा नाला गुजर रहा है जिसमें गंदगी का भरमार है मच्छर पैदा हो रहे हैं बीमारी फैल रही है कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई की अति आवश्यकता है निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश के पत्र 2/ 1342/2019-20/43/ विदित/16 मई 2019 निरीक्षण/ कार्यवाही किए जाने के संदर्भ में समस्त मंडल लिए उप निदेशक (पं०) उत्तर प्रदेश की जांच कराकर उन्हें ग्रामीणों में सफाई के लिए भेजने की व्यवस्था करें। जनपद मुजफ्फरनगर के 498 गांव में ग्रामीण सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगवाने की कृपा करें ताकि कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई की अति आवश्यकता है ग्रामीण सफाई कर्मचारी की ड्यूटी जिस अधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर सरकारी आवासों पर लगाई गई है उनकी जांच क्राई जाए, क्योंकि शासन के आदेश की अवहेलना हुई है सरकारी विद्यालयों सरकारी संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के नाला नाली प्रमुख स्थानों की साफ सफाई होनी अति आवश्यक है।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात बताया तीनों कृषि कानून किसानों के हित में
मुजफ्फरनगर ।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके आवास पर मुलाकात कर कहा था कि तीनों कृषि कानूनों किसानों के हित में हैं। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन कृषि के विषय में अनेकों सुझाव केंद्र व् राज्य सरकारों को भेजती रहती है। और इन कृषि कानूनों की मांग भी की थी।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने इन कानूनों के आने के बाद पहले इनका अध्यन किया और अध्यन करने के बाद उन्हें किसान हित का समझकर उनका समर्थन किया है। किसानों के हित में किए गए सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे। हमारी इस मुलाकात के दौरान भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी सहित अन्य राज्यों के किसान नेता भी उपस्थित थे।
इन कृषि सुधार कानूनों का दूसरा पक्ष ये है कि विपक्ष द्वारा किसान संगठनों में एक भ्रम पैदा कर दिया गया है। वे लोग पूरी तरह से यह काल्पनिक झूठ फैला रहे हैं कि किसानों की जमीन छीन ली जाएगी, जबकि कृषि अनुबंध कानून में साफ उल्लेख है कि जमीन पर अनुबंध करने वाला न ऋण ले सकता है और न जमीन का अनुबंध कर सकता है अर्थात जमीन पर किसान का ही मालिकाना हक रहेगा। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन हमेशा किसान संगठनों व् किसानों के सामने सही वस्तुस्थिति रखने का प्रयास करती है।
हमने इस मुलाकात में केंद्रीय कृषि मंत्री को नए कृषि कानूनों में संशोधन पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए थे और कुछ प्रमुख मांगें केंद्रीय मंत्री के सामने रखीं थी। जिनमे मुख्य मांग थी कि गन्ने से बनने वाली चीनी की तरह ही किसान की कृषि उपज का न्यूनतम बिक्री मूल्य भी केंद्र सरकार तय करना चाहिए, ताकि उसकी कृषि उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे न बिके। हमने यह भी मांग रखी थी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में मुख्य गुड-खंडसारी, फल-सब्जी व् दुग्ध आदि को भी शामिल किया जाए। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति को भी कृषि कानूनों अपने सुझाव भेजे है।
नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान पिछले कुछ माह से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। कृषि कानूनों को निरस्त (रद्द) करने की मांग पर अड़े किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच ग्यारह दौर की बातचीत हो चुकी है, मगर इस गतिरोध को खत्म करने को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है।
देश में लंबे समय से कृषि में इस तरह के सुधारों की मांग हो रही थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। किसानों के लिए एक देश एक बाजार की परिकल्पना को जमीन पर उतारा है। विपक्ष किसानों में भ्रम पैदा कर रहा है। इसलिए पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन किसान संगठनों से अपील करती है कि वे कृषि कानूनों के खिलाफ फैलाए जा रहे भ्रम से बचें। नए कानून लागू होने के बाद इस बार खरीद के लिए पिछले रिकॉर्ड टूट गए हैं। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के नए रिकॉर्ड बनाए हैं और वह खरीद केंद्रों की संख्या भी बढ़ा रही है।
इस मुलाकात के अंत में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इन सुझावों व् मांगों पर विचार करने के साथ किसान आन्दोलन के समाधान की बात भी कही। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कहा कि बीते 5 वर्षों में कृषि मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उन्हें आने वाले समय में और आधुनिक बनाया जाएगा। हम किसान आन्दोलन के मुद्दे का समाधान वार्ता के जरिए करने का प्रयास कर रहे हैं।
चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 12 अप्रैल से 15 जून तक
मेरठ l चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षाएं 12 अप्रैल से 15 जून तक होंगी। फाइनल ईयर के पेपर सबसे पहले होंगे। विश्वविद्यालय 30 जून तक यूजी-पीजी फाइनल के रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। यूजी-पीजी प्राइवेट और यूजी रेगुलर में अंतिम वर्ष के पेपर बीते वर्षों की तरह ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होंगे।
विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर देगा। मुख्य परीक्षा में चार लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुलपति प्रो.एनके तनेजा, प्रोवीसी प्रो.वाई विमला और रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में हुई परीक्षा समिति की बैठक में उक्त निर्णय हुआ। रजिस्ट्रार के अनुसार विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के पेपर सबसे पहले कराते हुए 30 जून तक रिजल्ट घोषित करेगा।
विश्वविद्यालय ने आठ मार्च को हुए एमएससी तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स का पेपर दोबारा नहीं होगा। छात्रों ने इस पेपर के सिलेबस से बाहर होने का दावा किया था। कमेटी ने छात्रों के दोबारा पेपर कराने या अतिरिक्त नंबर देने का सुझाव दिया था। विश्वविद्यालय ने इसमें अतिरिक्त नंबर के विकल्प को चुना।
नई मंडी में डॉक्टर के यहां लाखों की चोरी मंत्री कपिल देव भी पहुंचे मौके पर
मुजफ्फरनगर l
नई मंडी क्षेत्र के पॉश धनाढ्य एरिया वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज के पास डॉक्टर महेश शर्मा के आवास में चोरी, चोरों ने खंगाला पूरा घर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल डॉ महेश शर्मा से ली पूरी घटना की जानकारी वई स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने तुरंत एसएसपी अभिषेक यादव से फोन पर बात करके जताई कड़ी नाराजगी एसएसपी से कहा तुरंत हो घटना का खुलासा,वई मौके पर पहुँचे थाना नई मंडी इंस्पेक्टर अनिल कपरवाँन क्राइम ब्रांच की टीम के साथ, जांच पड़ताल में जुटे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा नई मंडी जैसे पॉश धनाढ्य एरिया में इस तरह की घटनाएं होना दुख का विषय है लगातार 2,3 महीने के अंदर क़ई बड़ी घटनाएं हो चुकी है जो कि दुखदाई है नई मंडी में क़ई घटनाएं हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है वई थाना नई मंडी इंसपेक्टर अनिल कपरवाँन ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को आस्वाशन दिया कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को देर रात 11,30 बजे जैसे ही चोरी की सूचना मिली तुरंत पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और कहा कि जल्दी ही चोरी की घटना का खुलासा होगा और न्याय मिलेगा
आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 मार्च 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 21 मार्च 2021*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:11 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा शाम 07:25 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - आयुष्मान् दोपहर 12:40 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:19 से शाम 06:50 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:45*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - होलाष्टक प्रारंभ, रविवारी सप्तमी (सुबह 06:45 से सुबह 07:11 तक)*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ब्लोकेज हो तो* 🌷
➡ *अदरक का कद्दुकस और गुड़ का कद्दुकस सुबह-सुबह थोड़ा खाएं ....श्वास बाहर रख के भगवान का नाम जपें ..ब्लोकेज खुल जायेगा | नींबू और २५ तुलसी के पत्तों का रस कभी-कभी लें ...इससे भी आराम होता है | काहे को by pass surgery कराना !!*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *होलाष्टक विशेष* 🌷
🙏🏻 *फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी होली के दिन तक का काल "होलाष्टक" कहलाता है | इन दिनों में शादी, ब्याह, सगाई आदि के काम नहीं किये जाते, लेकिन अगर जप-तप करते हैं तो बहुत फायदा होता है | चमत्कारिक फायदा होता है |*
💥 *विशेष ~ 21 मार्च 2021 रविवार से होलाष्टक प्रारंभ।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *राजमा से सावधान* 🌷
🍲 *ये सीजन गर्मी की है इन गर्मी की सीजनों में राजमा खाने वालें सावधान | इस सीजन में राजमा जल्दी पचता नही फिर गोंड़ों का और जोंड़ों का दर्द अदि करता है |*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कर्जे के भार से बचें* 🌷
➡ *उबटन वाला स्नान यानी सात चीजों का उबटन लगा के नहाओ सात चीजें हैं :*
👉🏻 *१ गेहूँ*
👉🏻 *२ चावल ( जो ज्वार खाते हों वो ज्वार और जो चावल खाते हों वो चावल ले सकते हैं )*
👉🏻 *३ मूँग*
👉🏻 *४ चना*
👉🏻 *५ उड़द*
👉🏻 *६ जौं*
👉🏻 *७ तिल कर्जे के भार से छुड़ाने में बड़ा काम करेगा |*
➡ *इस का समान भाग मिश्रण बना लें उसको चक्की में पिसवाकर उस पाउडर का घोल बनाकर उससे नहाऐं पहले ललाट पर (भस्म की तरह बीच की तीन उँगलियों से लगायें) लगायें आधा-एक मिनट “ॐ नमः शिवाय ” बोलें इससे पाप नाशिनी ऊर्जा पैदा होगी और स्वास्थ्य में कितने लाभ होगें बता नहीं सकते, साबुन लगाने से डिप्रेशन होता है, शरीर के रोम-कूप पर बुरा असर पड़ता है*
➡ *सप्त धान उबटन का स्नान रोज करो | बहुत मदद मिलेगी .... गृह पीड़ा दूर होगी बहुत फायदा होगा |*
🙏🏻
मेष
आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए मिलाजुला रहेगा। आज बिजनेस में कोई खास दिन फाइनल हो सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपको विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए मित्रों की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी
वृष
आज का दिन आपके लिए भी मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। परिवार में कोई हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे आपकी भागदौड़ भी अधिक होगी और आप काफी व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन इन सबके बीच आपको अपने व्यवसाय को पीछे नहीं छोड़ना है, उस पर भी नजर रखनी है। शत्रु आज प्रबल नजर आएंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। संतान को धार्मिक कार्य करते देख मन में खुशी का भाव रहेगा
मिथुन
आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। आज वही कार्य करें, जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। आज दिमाग में नई नई योजनाएं आएंगी, जो आपके बिजनेस को चार चांद लगाएंगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सीनियर्स का विशेष सहयोग मिलेगा। आज आप किसी क्रिएटिव और कलात्मक काम को पूरा करने में दिन बिता सकते हैं।
कर्क
आज का दिन आप की नौकरी व व्यवसाय के लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। नौकरी में आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा और आपके साथी भी आपका भरपूर सहयोग देंगे। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ खानपान में व्यतीत करेंगे। विदेश से व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। आज जो भी कार्य करें, पूरी लगन से करें, तभी सफलता मिलती दिख रही है। भाई बहनों की सलाह आज आपके लिए कारगर साबित होगी।
सिंह
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे आप अपने रूठे जीवन साथी को मनाएंगे। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी व वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट बन सकते हैं। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी हो सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी।
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा, लेकिन आज आपको अपने आस पास के लोगों से सावधानी बरतनी है। आसपास के लोगों से टकराव की नौबत ना आए, इस बात का विशेष ध्यान रखें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। परिवार में आज किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसकी परिवार को बुजुर्गों की सलाह की आवश्यकता होगी सायंकाल के समय यदि कोई कानूनी विवाद है, तो उसका निपटारा हो सकता है।
तुला
आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले में पारिवारिक और आसपास के लोग आज कुछ परेशानी पैदा कर सकते हैं। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र मे भी आपकी साख बढ़ेगी, लेकिन आपका धन भी व्यय होगा। कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज समाप्त हो सकते हैं। व्यापार में नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन रोजगार से जुड़े जातकों के लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। व्यवसाय में भी आज दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। आज परिवार में सुख शांति और स्थिरता का आनंद उठाएंगे। आपनी नौकरी मे कुछ नवीनता ला सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।
धनु
आज का दिन सावधानी व सतर्कता से चलने का होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर कुछ धन व्यय कर सकते हैं। माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें। नौकरी में आज कुछ वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन अपनी मधुर वाणी से आप सबका दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आज शाम के समय आप अपने जीवनसाथी के साथ तीर्थ स्थान पर दर्शन के लिए जा सकते हैं।
मकर
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने कोई व्यापार साझेदारी में किया है, तो वह आज आपको काफी फायदा पहुंचाएगा। घर की साज-सज्जा के लिए आज कुछ शॉपिंग कर सकते हैं, जिससे आपकी जेब पर भी फर्क पड़ेगा। पुराने रुके हुए कार्यों को करने के लिए आज समय अवश्य निकालें। संतान के विवाह संबंधित चर्चा आज घर परिवार में हो सकती है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन उसके चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि व्यापार में कोई लेनदेन करने की सोच रहे हैं, उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। घर परिवार में आज संपत्ति से संबंधित कोई मामला सिर उठा सकता है, लेकिन समझदारी से काम लेंगे और बुजुर्गों की सलाह से कार्य करेंगे, तो सफलता प्राप्त होगी।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा। यदि आप व्यापार में जोखिम उठाने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए हितकर होगी। यदि आज आपको कोई व्यक्ति परेशानी में देखता है, तो उसकी मदद अवश्य करें। आपके परिवार में आज कुछ परेशानी आ सकती है, लेकिन उसे अपने मधुर व्यवहार से ठीक करने की कोशिश करें। नौकरी व व्यापार में आज आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से बहुत कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपको कमी थी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है
शनिवार, 20 मार्च 2021
रेल पटरियों पर आया पानी तो रोक दिया सरवट फाटक का नाला
मुजफ्फरनगर। सरवट फाटक पर नाले का पानी पटरियों पर आने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे इंजीनियरिग विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच नाले में दीवार खड़ी कर पानी रोक दिया। निकासी अवरुद्ध होने से पानी सड़क पर फैलने लगा। नसीरपुर वासियों ने मौके पर हंगामा किया। साथ ही समस्या के निस्तारण की मांग अधिकारियों से की।
शहर के सरवट फाटक से सटकर नाला गुजर रहा है। नाले का पानी ओवरफ्लो होने के कारण ट्रैक पर आ गया। ट्रैक के नीचे से नाले का पानी गुजरने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। ट्रैक को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे इस आशंका में अधिकारी व जीआरपी मौके पर पहुंच गई। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक पर आ रहे पानी को रोकने के लिए नाले में आरसीसी की दीवार खड़ी कर दी। जिससे नाले में निकासी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।
इस हफ्ते बारिश और ओलावृष्टि की आशंका
नई दिल्ली। इस सप्ताह मौसम फिर बिगड़ सकता है। उत्तर भारत के दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि उत्तर भारत में 21 से 23 मार्च (रविवार से मंगलवार के बीच) तक कई राज्यों में बारिश होगी। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बर्फबारी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 21 से 24 मार्च के बीच बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 21 से 23 मार्च के दौरान गरज के साथ बारिश होगी। 21 मार्च और 22 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 22 मार्च को पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में 22 से 23 मार्च के बीच बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही आइएमडी ने महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र में शनिवार को ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।
बसंती ने किया शादी से इंकार तो सौ फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया वीरू
रांची। बसंती ने शादी से इंकार किया तो दीवाना वीरू बिजली के टावर पर चढ़ गया।
मांडर थाना क्षेत्र के टटकुंदो पतराटोली गांव में मशहूर बॉलीवुड फिल्म शोले का नजारा देखकर लोग हैरान रह गये। एक सिरफिरा युवक प्रेमिका के शादी से इनकार कर दिये जाने पर बिजली के टावर पर चढ़ गया। युवक ने वीरू स्टाइल में धमकी दी कि अगर उस युवती से उसकी शादी नहीं कराई तो वो कूद कर जान दे देगा। गांव वाले युवक को समझाते रहे कि नीचे आ जाएं लेकिन आशिक का ड्रामा जारी रहा, मौके पर पहुंची पुलिस उसे काफी देर तक समझाती रही। आखिरकार शादी का आश्वासन मिलने पर वो नीचे उतरा।
जानकारी के अनुसार, मांडर थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में रविवार देर शाम 25 वर्षीय युवक अशोक उरांव की प्रेमिका ने जब उससे शादी करने से इनकार कर दिया, तो पहले उसने रेलवे लाइन पर कूदकर जान देने का प्रयास किया था। इसके बाद करीब छह बजे वह गांव के निकट से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन टावर पर करीब 100 फीट ऊपर चढ़ गया। हालांकि, हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन के लिये बने इस टावर में पावर सप्लाई नहीं थी।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर हर माह सौ करोड़ की वसूली के निर्देश के आरोप संबंधी पूर्व पुलिस कमिश्नर के पत्र पर मचा हडकंप
मुंबई। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के गृहमंत्री पर हर माह 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप से संबंधित लेटर सामने आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में तूफान खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि आज शाम को मेल आईडी पर परमबीर सिंह का लेटर मिला है। हालांकि, वह इमेल एड्रेस परमबीर सिंह का आधिकारिक एड्रेस नहीं है। वहीं, इस पत्र में उनके सिग्नेचर भी नहीं हैं। महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर ऑफिस ने देर रात कहा कि आज शाम 4:37 बजे परमबीर सिंह का लेटर मिला। यह लेटर एक अलग इमेल एड्रेस के जरिए भेजा गया था। यह उनका आधिकारिक एड्रेस नहीं है और न ही उस पर उनके सिग्नेचर थे। इस नए इमेल एड्रेस को चेक करना पड़ेगा। गृह मंत्रालय उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। हाल में मुबई पुलिस के प्रमुख पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने शनिवार को लेटर में दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख चाहते हैं कि पुलिस अधिकारी हर महीने बार और होटलों से कम से कम 100 करोड़ रुपये की वसूली करें। उन्होंने यह भी कहा कि वाझे को देशमुख का संरक्षण मिला हुआ था। सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर यह दावा किया था।
परमबीर सिंह ने चिट्ठी में यह भी कहा कि अपने गलत कामों को छुपाने के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया गया है। उद्वव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने कहा कि आपको बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को कई बार अपने आधिकारिक बंगले में बुलाया और उगाही करने के आदेश दिए। उन्होंने यह पैसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पर जमा करने के लिए कहा। इस दौरान उनके पर्सनल सेक्रेटरी मिस्टर पलांडे भी वहां पर मौजूद रहते थे। परमबीर सिंह ने आगे लिखा कि मैंने इस मामले को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी बताया था। मेरे साथ जो भी घटित हुआ या गलत हुआ इसकी जानकारी मैंने शरद पवार को भी दी है।
अफवाहबाजों और शरारती तत्वों पर होगी सख्ती : विजय वर्गीय
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में सहयोग की अपील कर रहे हैं। वही चेतावनी भी दी कि अफवाहबाजों व शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में ग्रामीणों की शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गी ने कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने एवं भ्रामक प्रचार करने वालों एवं किसी भी शरारती तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही किसी भी अवैध शराब की सूचना मिलने पर तत्काल ग्रामीण पुलिस को सूचना दें। शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सदर हेमन्त कुमार ने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी अवैध शराब का काम करते हुए नजर आया, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव एवं होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।
शहर कोतवाली प्रभारी समेत जिले के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला रियों
सहारनपुर । डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने किए क़ई पुलिस इंस्पेक्टर इधर से उधर किए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के क ई अधिकारी शामिल हैं।
स्थानांतरित के लिए अधिकारियों में देशराज सिंह, राजेश चंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, यतेंद्र कुमार व कुमार पाल सिंह राठौर को सहारनपुर भेजा गया है। ममता गौतम, मनोज कुमार शर्मा, सुरेश चंद बेलवाल व गीता रानी का स्थानांतरण शामली के लिए किया गया है। बिजेंद्र सिंह रावत सहारनपुर से मुजफ्फरनगर भेजे गए हैं।
गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के व्याख्यान 22 मार्च से
मुजफ्फरनगर । मीनाक्षी चौक स्थित कोल्डस्टोरेज परिसर में जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार से जुडे पदाधिकारियों की एक बैठक कमल गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें पूज्यपालमहामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी के 22 मार्च को शुभागमन पर उनके प्रवचन तथा जिला कारागार में वहां के अधिकारियों के प्रति संबोधन पर चर्चा की गयी।
बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 मार्च की सांय साढे चार बजे मानव जीवन में गीता की उपयोगिता, गीता के माध्यम से संपूर्ण मानव जगत, प्राणीजगत का कल्याणएवं मानव मूल्यों के संरक्षण में गीता का महत्व आदि पर महाराजश्री व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 23 मार्च को महाराजश्री प्रात: 8 बजे जिला कारागार में सनातन ग्रंथों एवं महापुरुषों के जीवन व्रत से कैदियों को संबोधित करेंगे तथा सायंकालीन प्रवचन में जीओ गीता से संबोधन करेंगे। 24 मार्च को प्रात: यज्ञ कर ज्ञान गंगा कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करेंगे। बैठक में सुरेंद्र अग्रवाल, अमरकांत गुप्ता एडवोकेट संरक्षक, अध्यक्ष कमल गोयल, महामंत्री अतुल कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष इंजी. लोकेश चंद्रा, आरके मलिक एड., डा. आरके सिंघल, आचार्य होतीलाल शर्मा, अजय गर्ग, शैलेंद्र किंगर, आलोक कुमार गर्ग, गोपाल मिततल, स्कंद पंवार, संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
भाजपा नेता की फेसबुक पर अश्लील वीडियो की धमकी
मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता की फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। अज्ञात आरोपी ने भाजपा नेता से पैसों की भी मांग की। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शहर के कलेक्ट्रेट कंपाउड निवासी भाजपा नेता विपुल त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसकी फेसबुक एकाउंट से छेड़छाड़ की। आरोपी ने फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। कुछ स्थानों पर इस वीडियो को भेजा भी गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा ने अज्ञात आरोपी से फोन पर बात की तो आरोपी ने वीडियो वायरल न करने की बात कहते हुए उससे पैसों की मांग की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच साइबर सैल को सौंपी गयी है। साइबर सैल ने अज्ञात आरोपी के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवायी है।
खतौली थाना क्षेत्र में दो बच्चों को हैवानियत, एक की मौत एक गंभीर
मुजफ्फरनगर । दो बच्चों से हैवानियत के मामले सामने आए हैं। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला दरअसल खतौली थाना क्षेत्र के गांव जसोला का है। जहां गांव के ही 2 बच्चों से हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव का है, जहां शनिवार को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। बता दें कि खेलने के दौरान गांव से लापता हुए दोनों मासूम बच्चों को गांव के ही रहने वाले आरोपी जबर और उसके दोस्तों ने जंगलों में ले जाकर उनके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद आरोपियों ने एक मासूम बच्के के हाथ पैर बांधने के बाद उसकी बेरहम तरीके से पिटाई की और उसके बाद फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी और दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। वही स्थानीय निवासियों ने दोनों मासूम बच्चों की तलाश की तो गांव के पास जंगल में खून से लथपथ हाथ पैर बंदा फांसी लगा हुआ 9 वर्षीय दीपांशु का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। जबकि दूसरा लापता 6 वर्षीय मासूम बच्चा अमन गंभीर हालत में जंगलों से मिला। जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी युवक जबर को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वही घटनास्थल पर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले में कड़ी कानूनी कार्यवाई करने का परिवार का आश्वासन दिया।इसकी जानकारी पुलिस को मिली सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी खतौली मौके पर पहुंचे। जैसे इसकी सूचना आलाअधिकारियों को मिली। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर मामले के जल्द खुलासे की बात कही साथ ही कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा साथ कड़ी कार्रवाई की बात कही।
सोमवार से लगेंगे होलाष्टक
मुजफ्फरनगर । रंगों का पर्व होली से पहले सोमवार से होलाष्टक शुरू होंगे।
मान्यता है कि होली के दिन दैत्य सम्राट हिरण्यकश्यपु ने भगवान विष्णु की भक्ति में लीन अपने पुत्र प्रहलाद को जलाकर मारने के लिए अग्नि स्नान का वरदान प्राप्त अपनी बहन होलिका की गोद में बैठा कर जिंदा जलाने का प्रयास किया था लेकिन प्रभु कृपा से प्रहलाद बच गए और होलिका जल गई थी। हास परिहास और रंगों के त्योहार होली से आठ दिन पूर्व फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूर्णिमा तिथि तक होलाष्टक लग जाते हैं। मान्यता है कि होलाष्टम में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य और घर वाहन व भूमि की खरीद नहीं की जाती है।
महामृत्युंजय मिशन के संयोजक पंडित संजीव शंकर ने बताया कि होलिका दहन से आठ दिन पूर्व फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि से होलाष्टक प्रारंभ होते हैं। इस बार होलाष्टक 22 मार्च 2021 से 28 मार्च तक रहेंगे। हालांकि अष्टमी तिथि 21 मार्च को सुबह 7.10 बजे से आ जाएगी लेकिन उदयतिथि में अष्टमी 22 मार्च को होने के कारण उसी दिन से होलाष्टक का प्रारंभ रहेगा। होलिका दहन 28 मार्च को किया जाएगा और इसके बाद अगले दिन 29 मार्च को रंगों और गुलाल से होली खेली जाएगी। पंडित संजीव शंकर के अनुसार होलाष्टक के आठ दिन के समय में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य जैसे विवाह समारोह, नए मकान का मुर्हुत, गृहप्रवेश, किसी कार्य के लिए भूमि पूजन समेत अन्य मांगलिक कार्य नही किए जाते हैं। इसके अलावा नए वाहन आदि की खरीद को भी यदि इस अवधि में नही किया जाएं तो अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि होलाष्टक के आठ दिन के समय में दैत्य राजा हिरण्यकश्यपु ने अपने पुत्र प्रहलाद को यातनाएं दी थी। इसी कारण इन दिनों में मांगलिक कार्य नही होता है। पंडित संजीव शंकर के अनुसार फाल्गुन मास में भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है इसलिए होलाष्टक में भगवान की पूजा अर्चना करने से शुभ फल प्राप्त होता है। इसके अलावा हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की जानी चाहिए।
खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग से मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर । होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेषकर खोया, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड, चिप्स एवं नमकीन, अन्य पदार्थ- बेसन, मैदा आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु शनिवार को अभिहित अधिकारी, डॉ. चमन लाल के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डॉ. अनिल कुमार कौशल, अशोक कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मोहित कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रेम चन्द तथा कृष्ण कुमार व वारियाक्ष दीक्षित, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निर्माण स्थलों एवं विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
मंसूरपुर स्थित योगेन्द्र राठी की दुकान से अरहर की दाल, पुरबालियान स्थित निसार केयहां से भैंस का दूध, मेघराजपुर में सौरभ सिंह पोसवाल के यहां से हल्दी पाउडर, मैदान, लाल मिर्च पाउडर, शाहबुद्दीनपुर रोड उत्तरी रामपुरी स्थित दिनेश कुमार की दुकान से सरसों का तेल तथा रूडकी रोड स्थित मौ. शादाब की दुकान से सरसों का तेल के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। समस्त नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जिले में चार कोरोना पॉजिटिव केस पाए
मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के प्रकोप के बीच आज आई जाँच रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
सड़कों की गुणवत्ता और निर्माण की धीमी गति पर अंजू अग्रवाल ने ईओ से किया जवाब तलब
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता पर पालिका के ईओ को पत्र लिख कर जवाब मांगा है। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ को लिखे पत्र में कहा है कि 14 तथा 15वें वित्त आयोग के तहत जो कार्य कराए जा रहे हैं उनकी गति काफी धीमी है। उन्होंने इन कार्यों को जल्द से जल्द संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि उनके संबंध में रिपोर्ट 31 मार्च तक दी जानी है। पालिका अध्यक्ष ने मालवीय चौक से लेकर अंसारी रोड की ओर बनने वाली सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए इसके निरीक्षण के लिए कहा है। उन्होंने सीवर लाइन के ढक्कन सडक में दबाने पर भी आपत्ति जताई है।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कहा है कि वे बताया कि अभी तक उन्होंने कितने स्थानों का निरीक्षण किया है तथा कार्यों गुणवत्ता तथा उनकी गति को बढ़ाने के लिए क्या उपाय किए हैं।
खतौली में कैमिस्टों को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने केमिस्ट पदाधिकारियों के साथ जनपद के खतौली क्षेत्र में केमिस्टों को उनके हितों की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए संपर्क किया। सुभाष चौहान ने अपने केमिस्ट साथियों से आग्रह किया कि सभी दवा व्यापारी आम जन मानस को जाग्रत करें कि कोई भी ऑन लाइन दवा ना मंगाये।क्योंकि यदि आन लाईनद्वारा मँगाई गई दवाई से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट हो जाता है तो उसका जम्मेदार कोन होगा।क्योंकि आन लाइन द्वारा मँगाई गयी दवा की कोई विश्वसनीयता नहीं होती है।सुभाष चौहान ने कोरोना के पुनः खतरे को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनेटाइजर के नियमित उपयोग के लिए आग्रह किया।
सुभाष चोहान ने कहा कि प्रत्येक दवा व्यापारी को यह जानकारी कम से कम 20 लोगों को देनी चाहिए।,तभी इस विषय में लोग जागरूक हो पायेंगे।
सुभाष चौहान ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व लखनऊ में दवा व्यापार की सबसे बडी संस्था AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिन्दे ने देश के सभी दवा व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि कंपनियों से सम्बंधित ब्रेकेज़ , एक्सपायरी एवं कोई भी अन्य समस्या होगी तो उसका अति शीघ्र निदान किया जायेगा।
आज के जागरूकता अभियान में विपुल चौहान, विकास कुमार, अतुल कुमार, राहुल देव ठाकुर, आशीष कुमार, फहीम अहमद,रोबिन कुमार,सन्दीप कुमार, संजय गुप्ता, मुकेश सोम,सतीश तायल, संजीव वर्मा, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा एवं अरुण प्रताप सिंह आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।
चिकित्सक इस्तीफा मामले का पटाक्षेप ऐसे हुआ
मुजफ्फरनगर । जिले के चिकित्साधिकारियों द्वारा सामूहिक त्यागपत्र प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। डॉक्टरों ने बताया काम का बर्डन बढ़ने के कारण मानसिक तनाव में थे इसलिए त्यागपत्र दिया था।
शनिवार को दस चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सा अधिकारियों ने सामूहिक त्यागपत्र में बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ सीएचसी पर औचक निरीक्षण कर कई लापरवाही पकड़ी थी और सख्त लहजे में आगे से लापरवाही मिलने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी उसी से नाराज होकर कुछ डॉक्टरों ने त्यागपत्र दिया है। इस मामले में CMO एस के अग्रवाल ने सभी डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस दिया, लेकिन शाम ढलते ढलते त्यागपत्र देने वाले डॉक्टरों के सुर बदल गए और सभी ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर मीडिया के आगे जानकारी दी कि सारा मामला निपट चुका है, कुछ मुद्दे थे उनका निस्तारण हो गया है। त्यागपत्र देने वाले मेघा खेड़ी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महक सिंह ने बताया कि इस समय काम का बर्डन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है क्योंकि एकदम से सभी लोगों को वैक्सीनेट करना, ऊपर से जो कोविड-19 निकलना शुरू हो गए हैं, उनका दबाव कह लीजिए, या बहुत सारी योजनाएं हैं। एकदम से चल पड़ी, तो सभी लोग एक प्रेशर में आ गए थे, मानसिक तनाव महसूस कर रहे थे। सीएमओ डॉक्टर एस के अग्रवाल ने बताया कि कल हम लोगों की बैठकर बात हुई थी। सब ने तय किया था कि कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे इन लोगों ने त्यागपत्र दिया था मैंने उसे मंजूर नहीं किया, मेरा मानना है किसी प्रकार का काम का दबाव नहीं मानना चाहिए। सीएमओ एसके अग्रवाल से जब पूछा गया कि निरीक्षण में जो अनियमिताएं मिली थी क्या उन पर कार्यवाही होगी सीएमओ ने कहा कार्यवाही जरूर होगी। प्रेसवार्ता में सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल के साथ साथ 10 त्यागपत्र देने वाले डॉक्टरो की टीम भी मौजूद रही।
सोनिया लूथरा ने हैप्पीनेस शिविर में दिया प्रशिक्षण
रुड़की। रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज में ४० टीचर्स ने हैप्पीनेस शिविर में भाग लिया।
उत्तराखंड में योग शिक्षिका आज योग शिक्षिका सोनिया लूथरा ने रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज के अंदर कॉलेज के स्टाफ ४० टीचर्स के साथ हैप्पीनेस शिविर आयोजित किया। जिसमे उनके साथ सहारनपुर से योग शिक्षक शलभ अग्रवाल ने भी शिविर में भाग लिया।
चुनाव आते ही सरवट फाटक पर जल भराव को लेकर भिड़े दो दावेदार, देखे वीडियो
मुजफ्फरनगर l चुनाव आते ही सरवट फाटक पर जलभराव अपनी राजनीति चमकाने का अड्डा बन गया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य हरेंद्र शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई तो भीड़ लग गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी को ठंडे रहकर राजनीति करने की बात कही। इसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई। वहां खड़े मौजूद लोगों ने दोनों का बीज बचाव कराया l इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग बोले कि चुनाव आ गया है।
कुकर्म में विफल रहने पर किशोर की हत्या में उम्रकैद और जुर्माना
मुजफ्फरनगर । 14 वर्षीय बालक की कुकर्म में विफल होने पर हत्या के मामले में आरोपी सोहन को उम्र कैद व 95 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 6 जुलाई 2010 को थाना नई मंडी के ग्राम कूकड़ा में 14 वर्षीय रहीस की कुकर्म में विफल होने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपी सोहन उर्फ सोनू को उम्रकैद व 95 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडी जे 7 पूनम राजपूत की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ए डी जी सी पुष्पेन्द्रसिंह चौधरी ने 13 गवाह पेश कर कड़ी पैरवी की।
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 6 जुलाई 2010 को थाना नई मंडी के ग्राम कूकड़ा में 14 वर्षीय रहीस की कुकर्म करने में विफल होने पर गला दबा कर हत्या के बाद उसके शव को रजबाहे में डाल दिया था। पुलिस ने पीड़ित परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
केनरा बैंक के लोन मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर । केनरा बैंक खुदरा आस्ति केंद्र मुजफ्फरनगर द्वारा महा रिटेल लोन मेले का आयोजन किया गया।
आज केनरा बैंक के रिटेल असेट्स हब मुजफ्फरनगर के नये परिसर का उद्घाटन श्री एस वासुदेव शर्मा अंचल प्रमुख, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय आगरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महा रिटेल लोन मेले का आयोजन किया गया तथा 7.80 करोड़ रुपए के रिटेल ऋणों के स्वीकृति पत्र महाप्रबंधक द्वारा वितरित किए गए। अपने संबोधन में अंचल प्रमुख द्वारा रिटेल हब द्वारा दी जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही बताया कि रिटेल असेट्स हब का उद्देश्य शीघ्र से शीघ्र ऋण की स्वीकृति कर, ऋण वितरण करना है। रिटेल असेट्स हब से मुजफ्फरनगर के अलावा केनरा बैंक की शामली एवं सहारनपुर जिले की समस्त शाखाएं जुड़ी है। ऋण मेले में श्री संजय कुमार सिंह सहायक महाप्रबंधक अंचल कार्यालय आगरा द्वारा वाहन डीलरों, बिल्डरों तथा आगंतुक ग्राहकों से वार्तालाप किया गया। सभा में समस्त शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित थे। सभा में उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्री नरेश कुमार मंडल प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया तथा धन्यवाद श्री सुरेश बाबू मंडल प्रबंधक, रिटेल असेट्स हब मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।
नगर के प्रमुख उद्योगपति का निधन
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्योगपति व नई मंडी की प्रमुख फर्म कन्हैया लाल ओम प्रकाश के मालिक रामेश्वर प्रसाद गोयल का आज निधन हो गया है।
पेपर उद्योग से जुडे रामेश्वर प्रसाद गोयल अपने पीछे 2 पुत्र मुकेश गोयल और दीपक गोयल व भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अंतिम यात्रा रविवार सुबह 8रू00 बजे पटेल नगर रामलीला ग्राउंड के निकट स्थित निवास से नई मंडी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।
सम्भलहेड़ा पंचमुखी शिव मंदिर के विकास के लिए मिले 48.52 लाख
मुजफ्फरनगर। मीरापुर सम्भलहेड़ा पंचमुखी शिव मंदिर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंदिर के विकास और सौंदर्यकरण के लिए 48.52लाख की धनराशि प्रदान की गई आज के समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सैनी द्वारा मंदिर के सौंदर्यकरण का शिलान्यास किया। उन्होंने सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताई जैसे गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान प्रदेश की 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण 40 लाख से अधिक आवासीय निर्माण दो करोड़ 61 लाख सोचालय का निर्माण आदि अनेक योजनाओं को विस्तार पूर्वक वर्णन किया। सभा की अध्यक्षता संभलहेड़ा मंडल अध्यक्ष इंदर सिंह ने और संचालन और सतीश खटीक ने किया। सभा में मुख्य रूप से विकास पवार संजीव संगम जानसठ के एसडीएम तहसीलदार महोदय खंड विकास अधिकारी जानसठ सीओ जानसठ तथा पार्टी के नरेंद्र गर्ग कृष्ण पाल राजीव गुप्ता नजर सिंह मोहन सैनी सचिन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
पंचायत आरक्षण को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती से फिर खलबली
नई दिल्ली। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज जारी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को लेकर लखनऊ हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका दाखिल किए जाने से एक बार फिर दावेदारों में खलबली मच गई है।
उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश पर आरक्षण परिवर्तन के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2015 को आधार वर्ष मानने के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है। लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमित कुमार सिंह भदौरिया के मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की। नई सूची में आरक्षण में बडा उलटफेर होने के बाद आशंकित उम्मीदवारों की निगाह अब सुप्रीम कोर्ट पर जा टिकी है।
चंुनाव को लेकर जिन जिलों में आज सूची जारी की गई, उनमें बस्ती और लखीमपुर खीरी के अलावा रामपुर, अमरोहा, बलिया, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, वाराणसी, संभल, हापुड़, कानपुर फिरो जाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, मथुरा, आगरा, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, मुरादाबाद,हरदोई, औरैया, बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, उरई, अमेठी, उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद और कन्नौज आदि शामिल हैं। जिन जिलों में आज नहीं जारी हो पाएंगी, वहां रविवार को सूची जारी कर दी जाएगी।
दत्तात्रेय होसबोले नये संघ सरकार्यवाह
नागपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को अपना नया सरकार्यवाह चुना है। दत्तात्रेय होसबाले, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबोले के नाम पर मुहर लगी है। इससे पहले दत्तात्रेय होसबोले सह-सरकार्यवाह थे।
Featured Post
नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम
नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...