शनिवार, 20 मार्च 2021

भाजपा नेता की फेसबुक पर अश्लील वीडियो की धमकी


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता की फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। अज्ञात आरोपी ने भाजपा नेता से पैसों की भी मांग की। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

शहर के कलेक्ट्रेट कंपाउड निवासी भाजपा नेता विपुल त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसकी फेसबुक एकाउंट से छेड़छाड़ की। आरोपी ने फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। कुछ स्थानों पर इस वीडियो को भेजा भी गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा ने अज्ञात आरोपी से फोन पर बात की तो आरोपी ने वीडियो वायरल न करने की बात कहते हुए उससे पैसों की मांग की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच साइबर सैल को सौंपी गयी है। साइबर सैल ने अज्ञात आरोपी के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...