शनिवार, 20 मार्च 2021

गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के व्याख्यान 22 मार्च से


मुजफ्फरनगर । मीनाक्षी चौक स्थित कोल्डस्टोरेज परिसर में जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार से जुडे पदाधिकारियों की एक बैठक कमल गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें पूज्यपालमहामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी के 22 मार्च को शुभागमन पर उनके प्रवचन तथा जिला कारागार में वहां के अधिकारियों के प्रति संबोधन पर चर्चा की गयी।

बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 मार्च की सांय साढे चार बजे मानव जीवन में गीता की उपयोगिता, गीता के माध्यम से संपूर्ण मानव जगत, प्राणीजगत का कल्याणएवं मानव मूल्यों के संरक्षण में गीता का महत्व आदि पर महाराजश्री व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 23 मार्च को महाराजश्री प्रात: 8 बजे जिला कारागार में सनातन ग्रंथों एवं महापुरुषों के जीवन व्रत से कैदियों को संबोधित करेंगे तथा सायंकालीन प्रवचन में जीओ गीता से संबोधन करेंगे। 24 मार्च को प्रात: यज्ञ कर ज्ञान गंगा कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करेंगे। बैठक में सुरेंद्र अग्रवाल, अमरकांत गुप्ता एडवोकेट संरक्षक, अध्यक्ष कमल गोयल, महामंत्री अतुल कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष इंजी. लोकेश चंद्रा, आरके मलिक एड., डा. आरके सिंघल, आचार्य होतीलाल शर्मा, अजय गर्ग, शैलेंद्र किंगर, आलोक कुमार गर्ग, गोपाल मिततल, स्कंद पंवार, संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...