शनिवार, 20 मार्च 2021

अफवाहबाजों और शरारती तत्वों पर होगी सख्ती : विजय वर्गीय



मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र  मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से  मुस्तैद है।पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में सहयोग की अपील कर रहे हैं। वही चेतावनी भी दी कि अफवाहबाजों व शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में  ग्रामीणों की शांति समिति की  बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर  अर्पित विजयवर्गी ने कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने एवं भ्रामक प्रचार करने वालों एवं किसी भी शरारती तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही किसी भी अवैध शराब की सूचना मिलने पर तत्काल ग्रामीण पुलिस को सूचना दें। शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सदर हेमन्त कुमार ने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी अवैध शराब का काम करते हुए नजर आया, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव एवं होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...