रविवार, 21 मार्च 2021

आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में हस्ताक्षर अभियान, केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र सौंपा

 मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग में चल रहे सीवरेज से जुडे आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में आज सैंकडों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया ओर बाद में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से मिलकर उन्हें हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र सौंपा। डॉ0 संजीव बालियान ने कहा है कि वह इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे।


कंपनी बाग में चल रहे सीवरेज से जुडे आईपीएस प्लांट के निर्माण कार्य के विरोध में आज सैंकडों लोगां ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। बाद में बडी संख्या में कंपनी बाग में भ्रमण करने वाले लोगां ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के निवास पर पहुंचकर उन्हें लोगां के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने कहा कि पूरे शहर में लोगां के पास भ्रमण तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए एकमात्र स्थान है, लेकिन आईपीएस प्लांट के निर्माण के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। यह हजारों लोगां के जीवन व स्वास्थ्य से जुडा सवाल है। नागरिकों ने लगातार सिमटते जा रहे कंपनी बाग के दायरे को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने पूरी गंभीरता से नागरिकों की बात सुनी। उन्होने कहा कि वह प्रदेश सरकार के मंत्री व शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का उचित समाधान कराएंगे। इस दौरान अमरीश चौधरी, जी आर खान, जितेन्द्र चौधरी, योगेश कुमार एडवोकेट, नवीन खाटियान सेठ, जगमेर सिंह पंवार, देवी दयाल शर्मा, अतुल हसन एडवोकेट, अनिल तायल, अनिल वर्मा, विजय माहेश्वरी, श्रवण कुच्छल, सरदार सिद्दीकी, राशिद अहमद, सरवर अली, मोहम्मद जीशान, सईद अहमद, मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, अनिल कुमार गुप्ता, राधेश्याम विश्वकर्मा, कन्हैया बंसल, पुनीत अग्रवाल, अजय कुमार, गोपाल कृष्ण, अनिमेष वर्मा, विनय वर्मा, संजय वर्मा, पुनीत वर्मा, अरविंद त्यागी, जयपाल वर्मा, सुरेश चंद जैन, दिवाकर शर्मा, नवाब सिंह, अंकित कुमार, ओम प्रकाश, शैलेंद्र मलिक, चेतन, डॉक्टर मुकेश आदि सहित बडी संख्या में कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...