शनिवार, 20 मार्च 2021

इस हफ्ते बारिश और ओलावृष्टि की आशंका


नई दिल्ली। इस सप्ताह मौसम फिर बिगड़ सकता है। उत्तर भारत के दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। 

भारतीय मौसम विभाग  ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि उत्तर भारत में 21 से 23 मार्च (रविवार से मंगलवार के बीच) तक कई राज्यों में बारिश होगी। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बर्फबारी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 21 से 24 मार्च के बीच बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 21 से 23 मार्च के दौरान गरज के साथ बारिश होगी।  21 मार्च और 22 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 22 मार्च को पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में 22 से 23 मार्च के बीच बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही आइएमडी ने महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र में शनिवार को ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...